थर्मोफॉर्म पॉट्स का उपयोग कर पौधा कैसे ग्रो करें – Thermoform Pot Use In The Gardening In Hindi

क्या आप पेड़-पौधे ग्रो करने के लिए सस्ते गमलों की तलाश कर रहें हैं? आमतौर पर गार्डनिंग में सीडलिंग ट्रे में तैयार कई सारी सीडलिंग को या नर्सरी से खरीदे गए पौधों को सीधे गार्डन या बड़े गमले में लगाने से पहले, छोटे गमलों में लगाया जाता है, ताकि वे अच्छे से परिपक्व हो सकें। इस समय पौधों को लगाने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि अन्य पॉट्स की तुलना में काफी सस्ते और हल्के होते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि थर्मोफॉर्म पॉट्स क्या हैं? इन पॉट्स के फायदे क्या हैं? गार्डनिंग में पेड़-पौधे लगाने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग कैसे करें? तो इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

थर्मोफॉर्म पॉट्स क्या होते हैं – What Are Thermoformed Pots In Hindi

थर्मोफॉर्म पॉट्स क्या होते हैं - What Are Thermoformed Pots In Hindi

थर्मोफॉर्मिंग पॉट्स, प्लास्टिक के अत्यधिक हल्के (lightweight) और लचीले (flexible) पॉट्स होते हैं। अन्य पॉट्स की तुलना में थर्मोफॉर्म पॉट्स में ड्रेनेज होल्स की संख्या अधिक (8 ड्रेनेज होल) होती है और ये बहुत सस्ते भी होते हैं। सबसे विशेष बात यह है, कि इन गमलों में नीचे ड्रेनेज स्टैंड बना होता है। इस वजह से ड्रेन होल्स जमीन से थोड़े ऊपर रहते हैं, जिसके कारण उनमें से पानी अच्छे से निकलता रहता है। इन थर्मोफॉर्मिंग गमलों का उपयोग फूल, सब्जी, हर्ब्स, सुकुलेंट पौधों को उगाने के लिए किया जाता है। आप इन गमलों का उपयोग इनडोर पौधे लगाने में भी कर सकते हैं, घर के अन्दर ये गमले इंटीरियर डेकोरेशन की तरह काम करते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग तथा फायदे….)

पौधे लगाने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग में थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग कैसे करें – How To Use Thermoform Pot In The Gardening In Hindi

गार्डनिंग में थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग कैसे करें – How To Use Thermoform Pot In The Gardening In Hindi

यदि आपने थर्मोफॉर्म पॉट्स को खरीद लिया है, तो अब इनका उपयोग बालकनी, या टेरेस गार्डन में पौधों को उगाने के लिए कर सकते हैं। थर्मोफॉर्म पॉट्स में पौधे को लगाने या ट्रांसप्लांट करने के लिए नीचे दी गयीं स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. थर्मोफॉर्म पॉट के अन्दर ड्रेन होल पर टाइल्स के टुकडें रखें
  2. पॉटिंग मिक्स से गमले को आधा भरें
  3. पौधे को गमले के बीचों-बीच रखें
  4. पौधे की जड़ों को पॉटिंग मिक्स से कवर करें
  5. पानी का छिडकाव करें

(यह भी जानें: इस तरीके से गमले में लगाएं पौधे, होगी अच्छी ग्रोथ….)

पॉट के अंदर ड्रेनेज होल पर टाइल्स के टुकड़े रखें – Place Pieces Of Tiles Over The Drainage Hole In Pot In Hindi

सबसे पहले थर्मोफॉर्म पॉट के अन्दर तली में ड्रेनेज होल के ऊपर कुछ छोटे-छोटे टाइल्स के टुकड़े (1 इंच साइज के) रखें, ताकि मिट्टी इन ड्रेनेज होल्स में फंस न पाएं। ऐसा करने से मिट्टी, ड्रेनेज होल में से बाहर भी नहीं निकल पाती है।

पॉटिंग मिक्स से थर्मोफॉर्म पॉट को आधा भरें – Fill The Thermoform Pot Half With Potting Mix In Hindi

अब इस थर्मोफॉर्म गमले के आधे हिस्से को पॉटिंग मिक्स या मिट्टी से भरें, और मिट्टी को अपने हाथों से अच्छे से नीचे की तरफ दबा दें। गमले को आधा इसीलिए भरना है, क्योंकि पौधे को गमले में रखने के बाद उसकी जड़ों को भी मिट्टी में कवर करना होता है।

अच्छी क्वालिटी की पॉटिंग सॉइल (मिट्टी) व वर्मीकम्पोस्ट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गमले के अन्दर पौधे को केंद्र में रखें – Place The Plant In Center In Thermoform Pot In Hindi

अब नर्सरी से लाये हुए पौधे को या जिस भी पौधे या सीडलिंग को ट्रांसप्लांट करना है, उसे थर्मोफॉर्म गमले के अन्दर बिल्कुल सेण्टर में रखें। सेण्टर में रखने से पौधे की जड़ें गमले में चारों ओर अच्छे से ग्रोथ कर पाती हैं।

पौधे की जड़ों को पॉटिंग मिक्स से कवर करें – Cover The Roots Of The Plant With Potting Mix In Hindi

पौधे को थर्मोफॉर्म गमले में रखनें के बाद पॉटिंग मिक्स या मिट्टी से पौधे की जड़ों को कवर कर दें और मिट्टी को उँगलियों की मदद से अच्छे से दबा दें।

मिट्टी में पानी का छिड़काव करें – Water Plants After Transplanting Them In Hindi

थर्मोफॉर्म पॉट में पौधे की जड़ों को मिट्टी से कवर करने के बाद उस मिट्टी में वाटर कैन या स्प्रे पंप की मदद से पानी का छिडकाव करें, ताकि पौधा पॉट के अन्दर अच्छे से एस्टेब्लिश (स्थापित) हो सके। पौधा लगाने के बाद पानी का छिड़काव तब तक करें, जब तक पानी पॉट के ड्रेन होल्स से बाहर न निकलने लगे। अतः इस तरह आप थर्मोफॉर्म पॉट में पौधे को लगाकर उसकी उचित देखभाल कर सकते हैं और जब आपका पौधा अधिक बड़ा हो जाता है तो उसे किसी बड़े गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल….)

स्प्रे पंप व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

थर्मोफॉर्म पॉट में लगे पौधे को रिपॉट कैसे करें – How To Repot A Plant From Thermoform Pot In Hindi

इस पॉट में लगा पौधा जब बड़ा हो जाए, तो उसे बड़े गमले या गार्डन में ट्रांसफर करने की जरूरत होती है। पौधे को बड़े गमले या गार्डन में रिपॉट करने के कुछ घंटे पहले पौधे की मिट्टी में पानी डालें, जिससे मिट्टी अच्छे से नम हो जाए। ऐसा करना इसीलिए जरूरी है क्योंकि नम मिट्टी, गमले में से आसानी से बाहर निकल जाती है। जब मिट्टी नम हो जाए तो पौधे को रिपॉट करने के लिए निम्न स्टेप्स अपनाएं:

  1. थर्मोफॉर्म पॉट के अन्दर के किनारों पर चाकू फेरें, ताकि गमले से चिपकी हुई मिट्टी गमले से अलग हो सके।
  2. इसके बाद एक हाथ से पौधे के तने को पकड़ें और दूसरे हाथ से गमले को उल्टा कर पौधे को बाहर निकालें।
  3. पौधे को गमले में से बाहर निकालने के बाद उसे बड़े गमले, ग्रो बैग या गार्डन की मिट्टी में लगा दें।
  4. पौधे को लगाने के बाद पानी का छिडकाव जरूर करें।

(यह भी जानें: प्लांट रिपॉटिंग के दौरान न करें यह गलतियाँ, मर सकता है पौधा….)

उम्मीद करते हैं आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा कि थर्मोफॉर्म पॉट्स का इस्तेमाल कैसे करें? यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो या इस आर्टिकल से सम्बन्धित आपके कोई सवाल या सुझाव हों, तो उन्हें कमेन्ट में जरूर बताएं।

पौधे लगाने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment