सर्दियां आते ही लगाएं इन पौधों को और करें विंटर गार्डन तैयार – Plants That Grow In Winter In India In Hindi 

क्या आप सर्दियों के लिए एक सुंदर गार्डन तैयार करना चाहते हैं अगर हाँ, तो इसकी शुरुआत के लिए आपको सर्दियों में लगने वाले पेड़ पौधों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। वैसे तो अधिकांश पौधे विंटर सीजन के दौरान अपनी वृद्धि को धीमा कर देते हैं, लेकिन फिर भी कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो सर्दी के मौसम के दौरान भी उग सकते हैं और अच्छी तरह बढ़ सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं, कि सर्दियों में कौन से पौधे लगाए जाते हैं या लगने वाले पौधे कौन से हैं? तो हमारा यह लेख आपके काम आने वाला है, जिसमें हम आपको विंटर सीजन अर्थात सर्दियों में लगाए/उगाए जाने वाले पौधे (Plants Planted In Winter In India In Hindi) अर्थात फल, फूल, सब्जियां, हर्ब्स और शो प्लांट्स की जानकारी देंगे।

सर्दियों में लगाए जाने वाले पौधे – Plants to be Planted In Winter In Hindi

भारत के अधिकांश हिस्सों में सर्दी का मौसम अपेक्षाकृत ठंडा होता है। हालांकि निकलने वाली तेज धूप सर्दियों के मौसम को पौधे उगाने के अनुकूल बनाती है। आगे हम आपको सर्दियों में लगने वाले पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियों और अन्य पौधों की जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आप अपना विंटर गार्डन तैयार कर सकते है। आइए जानते हैं-सर्दियों में उगने वाले पौधों के बारे में।

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…)

सर्दियों में लगने वाली सब्जियां – Vegetable Plants That Grow In India In Hindi

सर्दियों में लगने वाली सब्जियां - Vegetable Plants That Grow In India In Hindi

अगर आप अपने विंटर गार्डन में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाना चाहते हैं, तो हम आपको सर्दियों में उगाए जाने वाले कुछ सब्जियों के पौधे की जानकारी देंगे, जिन्हें लगाकर आप अपना वेजिटेबल गार्डन तैयार कर सकें। सर्दियों में लगाई जाने वाली सब्जियां निम्न हैं:-

S.No.
सब्जियों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
गाजर (Carrot)
2
शिमला मिर्च (Capsicum)
3
पालक (Spinach)
4
टमाटर (Tomato)
5
अदरक (Ginger)
6
पत्तागोभी (Cabbage)
7
बीन्स (Beans)
8
प्याज (Onion)
9
मटर (Peas)
10
लहसुन (Garlic)
उपलब्ध नहीं
11
लौकी (Bottle Gourd)
12
मूली (Radish)
13
फूलगोभी (Cauliflower)
14
भिन्डी (Okra)
15
सरसों का साग (Mustard Green)
16
स्विस चार्ड (Swiss Chard)
17
केल (Kale)
18
लेट्यूस (Lettuce)
19
धनिया (Coriander)
20
बैंगन (Brinjal)
21
करेला (Bitter Gourd)
22
चुकंदर (Beetroot)
23
कद्दू (Pumpkins)
24
मिर्च (Chilli)
25
ब्रोकली (Broccoli)
26
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
27
स्क्वैश (Squash)
28
खीरा (Cucumbers)
29
शलजम (Turnip)
30
मेथी (Fenugreek )

(यह भी जानें: सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें….)

सर्दियों में उगने वाले फूल के पौधे – Winter Flowers In India In Hindi 

सर्दियों में लगाए जाने वाले फूल के पौधे - Winter Flowers In India In Hindi 

विंटर गार्डन में उगाए जाने वाले कुछ फूल के पौधे निम्न हैं:-

S.No.
फूलों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
हॉलीहॉक (Hollyhock)
2
फ्लॉक्स (Phlox)
3
स्वीट पी (Sweet Pea)
4
पिटूनिया (Petunia)
5
गजानिया (Gazania)
6
डेजी (Daisy)
7
कैलेंडुला (Calendula)
8
एलिसम (Alyssum)
9
एस्टर (Aster)
10
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
11
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos)
12
डिमोर्फोथेका (Dimorphotheca)
13
पैंसी (Pansy)
14
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
15
गैलार्डिया (Gaillardia)
16
जिप्सोफिला (Gypsophila)
17
डेल्फीनियम (Delphinium)
18
गेंदा (Marigold)
19
स्टॉक (Stock Flower)
20
वर्बेना (Verbena)
21
साल्विया (Salvia)
22
जीनिया (Zinnia)
23
डायन्थस (Dianthus)
24
डहेलिया (Dahlia)
25
अगेरेटम (Ageratum)
26
वैनेडियम (Vanadium)
27
गुलदाउदी (Chrysanthemum)

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक….)

सर्दियों में लगने वाली हर्ब के पौधे – Herbal Plants Planted In Winter In India In Hindi

सर्दियों में लगने वाली हर्ब के पौधे - Herbal Plants Planted In Winter In India

हर्बल प्लांट्स गार्डन के फायदेमंद पौधों में से एक हैं, जो आपको कई तरह की बीमारियों और तनाव से राहत दिलाते हैं। आइए जानते हैं- सर्दियों में उगाए जाने वाले हर्ब के पौधे के बारे में, जिनकी जानकारी नीचे लिस्ट में दी गई है:-

S.No.
हर्ब्स के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1
सेज (Sage)
2
रोजमेरी (Rosemary)
3
कैमोमाइल (Chamomile)
4
ओरिगैनो (Oregano)
5
तुलसी (Basil)
6
लैवेंडर (Lavender)
7
लेमन बाम (Lemon Balm)
8
पुदीना (Mint)
9
सॉरेल (Sorrel)
10
डिल (Dill)
11
बोरेज (Borage)
12
सेलेरी (Celery)
13
स्टेविया (Stevia)
14
अश्वगंधा (Ashwagandha)
15
चाइव्स (Chives)

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके….)

सर्दियों में लगाए जाने वाले फल के पौधे – Fruits That Are Grown In Winter In India

सर्दियों में लगाए जाने वाले फल के पौधे - Fruits That Are Grown In Winter In India

विंटर गार्डन में उगाए जाने वाले फल के पौधे निम्न हैं:-

(यह भी जानें: सर्दियों में गमलों में गार्डनिंग करने की टिप्स….)

सर्दियों में लगाए जाने वाले हाउस प्लांट्स – House Plants To Be Planted In Winter In Hindi 

सर्दियों में लगाए जाने वाले हाउस प्लांट्स - House Plants To Be Planted In Winter In Hindi 

अगर आप अपने घर या होम गार्डन को खूबसूरत पौधों से सजाना चाहते हैं, तो विंटर में लगाए जाने वाले कुछ हाउसप्लांट्स की जानकारी नीचे दी गई है:-

(यह भी जानें: हाउस प्लांट्स के लिए गमले खरीदते समय ध्यान रखें यह बातें…)

इस लेख में आपने जाना सर्दियों में कौन से पौधे लगाए जाते हैं, ठंड में लगाए/उगाए जाने वाले पौधे के बारे में। अगर आप अपने विंटर गार्डन में इन सर्दियों में लगने वाले पौधे को लगाना चाहते हैं, तो हमारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Organicbazar.Net से इनके बीज खरीदें और अपने गार्डन में लगाएं। इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *