कम देखभाल वाले बेस्ट हेज प्लांट – Low Maintenance Hedge Plants For Home Garden In Hindi

क्या आप अपने गार्डन में ऐसे पौधे लगाना चाहते हैं, जिन्हें कम देख-रेख की जरूरत हो और उनसे आपके गार्डन की सुरक्षा भी हो जाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जहां आप कम केयर वाले हेज प्लांट कौन से हैं, के बारे में जानेंगे। हेजेज प्लांट्स क्या होते हैं, लो मेंटेनेंस हेज प्लांट या झाड़ी वाले पौधों के नाम तथा कम देखभाल वाले टॉप 10 हेज प्लांट के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। (Hedge Plants In Hindi)

हेज प्लांट क्या होते हैं – What Is Hedge Plant In Hindi

ऐसे झाड़ी वाले प्लांट्स, जिन्हें गार्डन में अधिक नजदीक लगाकर एक बाड़ (Fence) या बाउंड्री (Garden Boundary) के रूप में ग्रो किया जाता है, वे हेज प्लांट्स (Hedge Plants) कहलाते हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे हेजिंग प्लांट्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्हें आप अपने गार्डन में आसानी से और कम केयर के साथ ग्रो कर सकते हैं।

बेस्ट टॉप 10 लो मेंटेनेंस हेज प्लांट – Top 10 Easy To Care Hedges Plants In Hindi

आइये जानते हैं, कम देख-रेख में भी अच्छे से ग्रो होने वाले 10 प्रमुख झाड़ी (Hedges) वाले पौधों के बारें में।

  1. मोरपंखी का पौधा (Morpankhi or Thuja Plant)
  2. मधुकामिनी (murraya plant)
  3. टेकोमा/टिकोमा (Trumpetbushes)
  4. फोटोनिया हेज प्लांट (photinia hedge plants)
  5. इक्सोरा (Ixora Plant)
  6. तालिसपत्र (yew plants)
  7. गार्डेनिया (gardenia)
  8. बोगनविलिया या बोगनवेलिया (Bougainvillea)
  9. कनेर का पौधा (oleander plants)
  10. लैंटाना हेज प्लांट (lantana plant)

(यह भी जानें: बरसात में सजावटी पौधों की देखभाल कैसे करें…)

मोरपंखी प्लांट – Thuja Easiest Maintenance Hedge Plants In Hindi

मोरपंखी प्लांट - Thuja Easiest Maintenance Hedge Plants In Hindi

मोरपंखी के पौधे को थूजा या विद्या पौधे के नाम से भी जाना जाता है। थूजा सदाबहार पौधे को आप आसानी से पंक्तियों में हेज के रूप में ग्रो कर सकते हैं। इस पौधे के पत्ते मोर पंखों के समान दिखते हैं, इसीलिए इसे मोरपंखी का पौधा कहा जाता है। इस पौधे की ज्यादा केयर करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन समय-समय पर प्रूनिंग करते रहें, ताकि यह हेज या झाड़ी के रूप में तैयार हो सके।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका और अन्य बातें…)

मधुकामिनी का पौधा Murraya Low Maintenance Hedge Plants In Hindi

मधुकामिनी का पौधा - Murraya Low Maintenance Hedge Plants In Hindi

कामिनी के पौधे को गार्डन में एक सदाबहार हेज प्लांट के रूप में ग्रो किया जा सकता है, जो कम देखभाल में भी साल भर हरा-भरा रहता है। इस पौधे में छोटे, सफेद रंग के सुगंधित (Fragrant) फूल खिलते हैं। मधुकामिनी प्लांट को झाड़ीनुमा आकार देने के लिए समय-समय पर छंटाई करते रहें।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)

टेकोमाTrumpetbushes Easy Care Hedge Plant For Fence Gardening In Hindi

टेकोमा – Trumpetbushes Easy Care Hedge Plant For Fence Gardening In Hindi

कम देखभाल में भी अच्छे से उगने वाले हेज के पौधों में टेकोमा या टिकोमा प्लांट्स भी शामिल है। टेकोमा पौधे में पीले रंग के फूल, गुच्छे के रूप में खिलते हैं तथा इसमें साल भर पत्ते बने रहते हैं। टिकोमा के सुंदर, आकर्षक फूल तितलियों और मधुमखियों को अपनी और आकर्षित करते हैं।

फोटोनिया हेज प्लांट – Photinia Low Maintenance Hedge In Hindi

फोटोनिया हेज प्लांट – Photinia Low Maintenance Hedge In Hindi

फोटिनिया छोटे सदाबहार पेड़ों या झाड़ियों के रूप में गार्डन में लगाए जाते हैं, जिन्हें ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। इस पौधे में बसंत के मौसम में बड़ी संख्या में सफेद रंग के फूल खिलते हैं तथा इसके पत्ते चमकदार लाल होते हैं। अगर आप अधिक घने, सदाबहार झाड़ी वाले पौधे की तलाश कर रहे हैं, तो फोटिनिया एक बेस्ट ऑप्शन है।

गार्डनिंग के लिए जरूरी सामग्री यहाँ से खरीदें:

सीड
गमले या ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
नीम तेल
क्रीपर नेट
प्रूनर
स्प्रे पंप
वॉटर केन

इक्सोरा – Ixora Hedge Plant In Hindi

इक्सोरा – Ixora Hedge Plant In Hindi

एक्जोरा (Ixora) एक कम देख-रेख वाला हेज प्लांट है, जिसे आप अपने गार्डन में आसानी से ग्रो कर सकते हैं। इक्सोरा के पौधे में लाल, नारंगी और पीले रंग के फूल गुच्छों के रूप में खिलते हैं। पौधे को सही आकर देने के लिए उचित समय पर कटाई-छंटाई करते रहें।

(यह भी जानें: सुन्दर बेल वाले फूल के पौधे, जिन्हें घर पर उगाना है आसान…)

तालिसपत्र – Yew Low Caring Hedge Plant For Fence Garden In Hindi

तालिसपत्र – Yew Low Caring Hedge Plant For Fence Garden In Hindi

तालिसपत्र का पौधा कम रख-रखाव वाला हेजिंग प्लांट है, जिसकी साल में एक से दो बार छंटाई करके व्यवस्थित आकार (Shape) में रखा जा सकता है। इस पौधे में घने सदाबहार पत्ते होते हैं, जो बाहर रोड से आने वाले शोर (Noise) को कम करते हैं। तालिसपत्र कई सालों तक चलने वाले हेज के पौधे (Long Living Hedges) हैं। इतनी सारी खूबियों के कारण ही इसे गार्डन में एक बाड़ी (fence) के रूप में लगाया जाता है।

गार्डेनिया – Gardenia Hedge Plants In Hindi

गार्डेनिया – Gardenia Hedge Plants In Hindi

गार्डेनिया का पौधा गंधराज के नाम से भी जाना जाता है जो कि घने पौधे के रूप में बढ़ता है, इसीलिए इसे गार्डन में हेज प्लांट्स की तरह आसानी से ग्रो किया जा सकता है। गंधराज के पौधे में सफेद रंग के फ्लावर गुच्छों में खिलते हैं।

बोगनवेलिया प्लांट Bougainvillea Easy To Care Hedging Plants In Hindi

बोगनवेलिया प्लांट – Bougainvillea Easy To Care Hedging Plants In Hindi

बोगनविलिया के पौधे की सबसे अच्छी बात यह है कि, इसे हेज के रूप में लगाने के बाद आपको इसकी ज्यादा केयर करने की जरूरत नहीं होती है। यह पौधा हर तरह की बाहरी परिस्थितियों में आसानी से ग्रो कर सकता है। बोगनवेलिया के प्लांट को जब हेजिंग प्लांट के रूप में ग्रो किया जाता है, तब इसमें खिलने वाले गुलाबी और लाल रंग के फूल दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। अलग-अलग किस्मों के आधार पर इसके फूल सफेद, पीले और नारंगी रंग के होते हैं।

(यह भी जानें: सुगंधित फूलों और पौधों से महकाएं अपना गार्डन…)

कनेर का पौधा Oleander Low Maintenance Hedge Fence Plants In Hindi

कनेर का पौधा – Oleander Low Maintenance Hedge Fence Plants In Hindi

कनेर (Kaner) एक लो मैन्टीनेन्स वाला हेजिंग प्लांट है, जिसमें गुलाबी, सफेद, और पीले रंग के फूल खिलते हैं। गार्डन में कनेर के पौधों को बड़ी ही आसानी से उगाया जा सकता है तथा साल भर हरे-भरे रहने वाले इन पौधों को समय-समय पर छंटाई की आवश्यकता होती है।

लैंटाना – Lantana Most Low Maintenance Hedge In Hindi

लैंटाना – Lantana Most Low Maintenance Hedge In Hindi

कम केयर में भी अच्छे से ग्रोथ करने वाले हेज प्लांट्स की बात की जाए, तो लैंटाना उन्हीं में से एक है। इस पौधे में लाल, पीले, सफेद, और नारंगी रंग के फूल खिलते हैं। लैंटाना एक घनी झाड़ी के रूप में तेजी से बढ़ता है, इसीलिए हेज के रूप में तैयार करने के लिए इन प्लांट्स की प्रूनिंग करते रहना चाहिए।

(यह भी जानें: कम देखभाल वाले बेस्ट आउटडोर हैंगिंग प्लांट्स…)

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने कम देखरेख में भी अच्छे से उगने वाले झाड़ी या हेज प्लांट्स के बारे में जाना। यह लेख आपको कैसा लगा तथा इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Organicbazar.net पेज पर जाएं।

Leave a Comment