यदि आपके पास गार्डन बनाने के लिए एक अच्छी जगह, पर्याप्त धूप, पानी और मिट्टी जैसी सभी आवश्यक चीजें मौजूद हैं तब अच्छी गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री (Planting Materials) जैसे – बीज, पौध (Seedling), कॉर्म या स्टेम कटिंग होना सबसे महत्वपूर्ण है, ताकि आप एक स्वस्थ और सुन्दर गार्डन तैयार कर सकें। यदि आप सही रोपण सामग्री का चयन नहीं करते हैं, तो आपको अपने गार्डन में उतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिल पाता। इसीलिए गार्डन तैयार करने एवं बेहतर परिणाम पाने के लिए आपको अच्छी गुणवत्ता वाली रोपण सामग्री या बीजों का चयन करना होगा। पौधे किन चीजों से उग सकते हैं, बेस्ट क्वालिटी की रोपण सामग्री कैसे चुनें (How to choose the best quality planting material In Hindi), टिप्स व तरीके जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
गार्डन में उपयोग की जाने वाली रोपण सामग्री – Planting Materials Used In Garden In Hindi
पौधे लगाने के लिए हम जिन सामग्री अर्थात् बीज, स्टेम कटिंग या बल्ब इत्यादि का उपयोग करते हैं, उन्हें रोपण सामग्री या प्लांटिंग मटेरियल कहा जाता है। गार्डन में पौधे किन चीजों से उग सकते हैं? इसका जवाब जानने के लिए नीचे दिए गए कुछ प्रमुख प्लांटिंग मटेरियल से मिल जाएगा, जैसे:
- बीज (Seeds)
- सीडलिंग या पौध (Seedling)
- बल्ब (Bulbs)
- कॉर्म (Corms)
- स्टेम कटिंग (Stem Cutting)
- सकर्स (Suckers)
(और पढ़ें: होम गार्डनिंग शुरू करने के टॉप 13 टिप्स…)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रोपण के लिए अच्छे बीज कैसे चुनें – How To Choose Good Seeds For Planting In Hindi
गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए अच्छे बीजों का चयन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो हेल्दी प्लांटिंग और पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए जरूरी है। अपने गार्डन में हमेशा अच्छी गुणवत्ता वाले बीज लगाना सुनिश्चित करें। बीज लगाने से पहले जांच लें कि उन्हें उपचारित किया गया है या नहीं, एवं हमेशा विश्वसनीय दुकानों से ही बीज खरीदें। होम गार्डनिंग के लिए बीज खरीदते समय निम्न बातों का ध्यान रखें:
- उच्च गुणवत्ता वाले वायरल रोगों से मुक्त एवं उच्च रोग प्रतिरोधी किस्म के बीज खरीदें।
- आपके गार्डन एरिया या मौसमी जलवायु के अनुसार अंकुरित होने वाले बीज ही खरीदें।
- बीज खरीदते समय उनकी अंकुरण क्षमता पर जरूर विचार करें और 90% से अधिक अंकुरण दर वाले बीजों का ही चयन करें।
- टूटे-फूटे या डैमेज बीजों को खरीदने से बचें।
- हाइब्रिड बीज रोग प्रतिरोधी होते हैं एवं अधिक उत्पादन देते हैं, इसीलिए आप रोपण सामग्री का चुनाव करते समय हाइब्रिड बीज खरीद सकते हैं।
नोट- Organicbazar ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर से आप उच्च अंकुरण क्षमता वाले फल, फूल, सब्जियों एवं हर्ब्स इत्यादि के बीज खरीद सकते हैं।
(और पढ़ें: बीज अंकुरित होगा या नहीं इसकी जांच कैसे करें…)
रोपण के लिए अच्छी पौध (सीडलिंग) कैसे चुनें – How To Choose Good Seedling For Planting In Hindi
अगर आप पौधे लगाने के लिए बीज से सीडलिंग तैयार कर रहे हैं या मार्केट से पौध खरीदकर अपने गार्डन में रोपण (transplant) करना चाहते हैं, तो हेल्दी पौधा ग्रो करने के लिए अच्छी सीडलिंग का चुनाव जरूरी है। अपने गार्डन के लिए एक स्वस्थ सीडलिंग या पौध का चुनाव करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- गार्डन में पौध (Seedling) से पौधा उगाने के लिए हमेशा छोटे, अधिक कोमल, ताजे हरे पत्ते वाली स्वस्थ सीडलिंग का चुनाव करें, वुडी और शख्त पौध का उपयोग करने से बचें।
- रोपण के लिए एक अच्छी सीडलिंग चुनते समय या नर्सरी से पौधा खरीदते समय हमेशा स्वस्थ और बिना टूटे हुए पौध को चुनें।
- भूरे या पीले रंग की पत्तियों वाले पौधे या सीडलिंग का रोपण करने से बचें।
- रोपण के लिए किसी भी रोगग्रस्त पौधा या मुरझाई हुई सीडलिंग को न चुनें।
(और पढ़ें: सीडलिंग को डंपिंग ऑफ रोग से कैसे बचाएं…)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रोपण के लिए अच्छे बल्ब और कॉर्म कैसे चुनें – How To Choose Good Bulbs Or Corms For Planting In Hindi
आमतौर पर होम गार्डन में कंद वाली सब्जियां और फूल वाले पौधे लगाने के लिए बल्ब और कॉर्म का उपयोग किया जाता है। बल्ब दो प्रकार के होते हैं स्प्रिंग फ्लावरिंग बल्ब और समर फ्लावरिंग बल्ब। अगर आप प्लांटिंग के लिए बल्ब या कॉर्म खरीदते हैं या घर पर उपलब्ध बल्ब का चुनाव करते हैं, तो आपको निम्न बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए:
- पौधे उगाने के लिए प्लांटिंग मटेरियल बल्ब या कॉर्म चुनते समय ध्यान रखें, कि स्वस्थ पौधे की ग्रोथ के लिए बड़े बल्ब सबसे बेस्ट होते हैं।
- बल्ब खरीदते समय उन्हें हल्के हाथों से दबाएं, यदि वे नरम हैं, तो उनका उपयोग करने से बचें।
- खराब या चोट लगे हुए बल्ब या कॉर्म का उपयोग न करें।
- बल्ब चुनते समय ध्यान रखें कि जिस सिरे से जड़ें उगती हैं, वह हमेशा कठोर या शख्त होना चाहिए, न कि नरम या गूदेदार।
- अपने गार्डन एरिया की जलवायु और मौसम के अनुसार प्लांटिंग के लिए बल्ब या कॉर्म का चुनाव करें।
(और पढ़ें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड…)
रोपण के लिए अच्छे सकर्स कैसे चुनें – How To Choose Good Suckers For Planting In Hindi
पौधे के जड़ वाले हिस्से के पास से निकले हुए अन्य छोटे-छोटे पौधे को सकर्स (Suckers) कहा जाता है। इन सकर्स का उपयोग कर आप अपने गार्डन में पौधों की संख्या बढ़ा सकते हैं। प्लांटेशन के लिए सकर्स का चुनाव करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- रोपण के लिए छोटे सकर्स का उपयोग न करें।
- रोग ग्रस्त सकर्स का उपयोग करने से बचें, अन्यथा ये आपके गार्डन में लगे हुए अन्य पौधों में भी रोग फैला सकते हैं।
- चौड़े पत्ते वाले सकर्स की जगह लम्बी, पतली पत्तियों वाले सकर्स को चुनें, ये तेजी से बढ़ते हैं और इनसे अधिक उपज आने की सम्भावना अधिक होती है।
- बहुत छोटे सकर्स जिन्हें पीपर्स (Peepers) कहा जाता है ये देर से और खराब गुणवत्ता वाले फल-फूल पैदा करते हैं, इसीलिए प्लांटिंग मटेरियल चुनते समय पीपर्स का उपयोग करने से बचें।
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रोपण के लिए अच्छी कलम (कटिंग) कैसे चुनें – How To Choose Good Cutting For Planting In Hindi
अधिकांश हाउसप्लांट्स या गार्डन प्लांट्स को स्टेम कटिंग द्वारा आसानी से लगाया जा सकता है, लेकिन कटिंग द्वारा लगाए हुए पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए हेल्दी कटिंग चुनना बहुत जरूरी होता है। प्लांटेशन के लिए स्टेम कटिंग लेते समय आपको निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- किसी भी पौधे की कटिंग लेते समय सुनिश्चित करें, कि वह पौधा स्वस्थ हो। रोगग्रस्त या मुरझाए हुए कमजोर पौधे से कटिंग न लें, वरना लगाया हुआ पौधा या तो कमजोर होगा या उसकी ग्रोथ नहीं होगी।
- कटिंग हरे मुलायम नॉन-वुडी तनों से लेनी चाहिए, न की वुडी तनों से, क्योंकि वुडी तनों से जड़ें निकलने की सम्भावनाएं बहुत कम होती हैं।
- कटिंग लेते समय उस स्टेम को चुनें, जिसमें फूल न हो केवल पत्तियां हों, क्योंकि फूलों वाली स्टेम कटिंग जड़ ग्रोथ की बजाय अपनी एनर्जी फूलों के बेहतर ग्रोथ में लगाएगी, जिससे कुछ समय बाद न तो कटिंग बचेगी और न ही फूल।
- आमतौर पर 4-6 इंच लम्बी कटिंग पर्याप्त होती है, लेकिन इससे लम्बी कटिंग को ग्रोइंग मीडियम में लगाने पर कई बार कटिंग सूखने लगती है।
- प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के लिए कटिंग में कुछ पत्तियों का होना जरूरी हैं, इसीलिए ऐसी कटिंग चुनें, जिसके ऊपरी हिस्से में कम से कम 4 पत्तियां हों।
(और पढ़ें: कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन…)
आप अपने गार्डन में हेल्दी पौधे ग्रो करने के लिए ऊपर बताए हुए प्लांटिंग मटेरियल जैसे- बीज, पौध, बल्ब, कॉर्म, कटिंग या सकर्स इत्यादि को चुन सकते हैं और इन्हें लगाकर आप अपना एक अच्छा स्वस्थ गार्डन तैयार कर सकते हैं। उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल होगी। अगर इससे सम्बन्धित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: