पौधों को सनबर्न (धूप में झुलसने) से कैसे बचाएं – How To Protect Plants From Sunburn In Hindi

गर्मियों के समय समर हीट एवं तेज धूप के कारण पौधे की पत्तियां किनारों पर या पूरी तरह जली हुई एवं सूखी दिखाई देने लगती हैं, जिसे सनबर्न (लीफ स्कॉर्च) या तेज धूप से झुलसना कहा जाता है। समर सीजन में अगर पौधों की प्रॉपर केयर न की जाए, तो पौधों को समर हीट के प्रभाव से काफी नुकसान हो सकता है, और इससे प्रभावित कुछ पौधों में फलना-फूलना भी कम हो जाता है। तेज धूप से पौधों को झुलसने और पत्तियों को जलने से बचाने के लिए आपको सही उपाय अपनाने होंगे। आज हम आपको पौधों को सनबर्न से बचाने की टिप्स व तरीके बताएंगे। प्लांट सनबर्न क्या है, इसके लक्षण, पौधों को तेज धूप में जलने या झुलसने से बचाने के उपाय तथा जले हुए पौधों को ठीक कैसे करें? आदि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

प्लांट सनबर्न क्या है – What Is Plant Sunburn In Hindi

गर्मियों के समय पौधों को उनकी आवश्यकता से अधिक तापमान मिलने पर तथा वातावारण का तापमान 32°C या इससे अधिक होने पर, जो पौधे सूर्यप्रकाश के सीधे सम्पर्क में आते हैं, अक्सर उन पौधे की पत्तियां तेज धूप से झुलस जाती हैं अर्थात् जल जाती हैं, जिसे प्लांट सनबर्न (Plant Sunburn) या लीफ स्कॉर्च (Leaf Scorch) कहा जाता है। प्लांट सनबर्न के अनेक कारण हो सकते हैं।

गर्मियों के समय पौधों को सही से पानी न देने या पोषक तत्वों की कमी के कारण भी पत्तियां आसानी से सनबर्न से प्रभावित हो सकती हैं अर्थात् धूप से झुलस सकती हैं।

यहां तक ​​कि वातावारण का तापमान 32°C या इससे अधिक होने पर समर हीट के प्रभाव से वे पौधे भी सनबर्न से प्रभावित हो सकते हैं, जो गर्मी और धूप में उगना पसंद करते हैं। उदहारण के लिए टमाटर और मिर्च जैसे अधिक गर्मी और धूप पसंद करने वाले पौधे सनबर्न से प्रभावित होकर फलों का उत्पादन करना बंद कर सकते हैं।

(और पढ़ें: बिना धूप के उगने वाले 12 इंडोर प्लांट्स….)

प्लांट सनबर्न के लक्षण – Symptoms Of Plant Sunburn In Hindi

प्लांट सनबर्न के लक्षण - Symptoms Of Plant Sunburn In Hindi

गर्मियों के समय जब पौधे सनबर्न से प्रभावित होते हैं, तो उनमें आपको निम्न लक्षण दिखाई देंगे:

  • सनबर्न से ग्रसित पत्तियों का रंग पीला या काला हो जाता है।
  • गंभीर रूप से प्रभावित पत्तियों के किनारे ब्राउन रंग के होने लगते हैं और पत्तियां सूखने लगती हैं।

अब सवाल यह उठता है कि कई बार होम गार्डन में लगे हुए पौधे की पत्तियों का रंग, पौधे को अधिक पानी देने या पर्याप्त सूर्यप्रकाश न मिलने से भी बदल सकता है, तो ऐसे में कैसे पता करें कि इसका कारण सनबर्न है? तो हम आपको बता दें कि सनबर्न के कारण पौधे के उस विशेष हिस्से या उन पत्तियों का रंग परिवर्तित होता है, जहाँ डायरेक्ट सूर्य की तेज रोशनी पड़ती है। जब आप पौधों में सनबर्न का निदान कर लेते हैं, तो अब बात आती हैं कि धूप से झुलसे पौधे को कैसे ठीक करें? आइये जानते हैं सनबर्न और हीट स्ट्रेस (Heat Stress) से पौधों को बचाने के तरीके के बारे में:

(और पढ़ें: जरूरत से ज्यादा धूप पड़ने पर पौधों में दिखाई देते हैं ये लक्षण…)

पौधों को सनबर्न से बचाने के तरीके – Ways To Protect Plants From Sunburn In Hindi

गर्मियों के समय अत्यधिक तेज धूप के कारण पौधे कुछ ही घंटों में सनबर्न से इफेक्टेड हो सकते हैं। लेकिन आप अपने पौधों की धूप एवं अन्य देखभाल सम्बन्धी जरूरतों को जानकर उन्हें सनबर्न से बचा सकते हैं। समर सीजन में अपने टेरेस गार्डन या आउटडोर गार्डन में लगे हुए विभिन्न पौधों को सनबर्न से बचाने के लिए निम्न तरीके अपनाएं:

  • पौधों की धूप की आवश्यकताओं को जानें
  • नियमित रूप से अपने पौधों को पानी दें
  • मल्चिंग का प्रयोग करें
  • अपने पौधों को शेड नेट से कवर करें

पौधों के लिए धूप की आवश्यकता जानें – Know The Sunlight Requirements To Prevent Leaf Sunscald In Hindi

टेरेस गार्डन या आउटडोर गार्डन में लगे हुए पौधों में सनबर्न या हीट स्ट्रेस तब होता है, जब वातारवरणीय तापमान सामान्य से अधिक होने पर पौधे सीधे तेज धूप के सम्पर्क में आते हैं या अत्यधिक गर्मी में उनको आवश्यकता से अधिक धूप में रखा जाता है। इसीलिए गर्मियों के समय अपने इनडोर या आउटडोर लगे हुए पौधों को तेज धूप में झुलसने से बचाने के लिए ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उन्हें जरूरत के अनुसार धूप प्राप्त हो तथा गर्म हवाओं से बचे रहें।

नियमित रूप से अपने पौधों को पानी दें – Water Your Plants Regularly To Prevent Leaf Scorch In Hindi

नियमित रूप से अपने पौधों को पानी दें - Water Your Plants Regularly To Prevent Leaf Scorch In Hindi

अन्य मौसमों की अपेक्षा गर्मियों के समय पौधों को अधिक पानी की जरूरत होती है, ताकि वे हरे भरे रह सकें। कई बार पानी की कमी के कारण पौधे की पत्तियां तेज धूप (सनबर्न) से आसानी से झुलस सकती हैं। अपने हाउसप्लांट्स को या गार्डन में लगे हुए पौधों को सनबर्न से बचाने के लिए उन्हें सही समय पर नियमित रूप से पर्याप्त पानी देना चाहिए। पानी देते समय ध्यान रखें, पौधों को सप्ताह में एक बार इतना पानी दें, जब तक कि पानी गमले के जलनिकासी छिद्र से बाहर न आ जाए। तथा प्रतिदिन पौधों की मिट्टी में नमी बनाए रखें।

(यह भी जानें: पौधों में पानी देने के नियम…..)

मल्चिंग का प्रयोग करें – Use Mulching To Save Sunburned Plant In Hindi

मल्चिंग का प्रयोग करें - Use Mulching To Save Sunburned Plant In Hindi

गर्मियों के मौसम में समर हीट और तेज धूप के कारण पानी का वाष्पीकरण तेजी से होता है, फलस्वरूप गमले की मिट्टी बहुत जल्द सूख जाती है, जिससे सनबर्न होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इस समय गार्डन के गमलों में लगे हुए पौधों को अतिरिक्त पानी और आसपास नमी की आवश्यकता होती है। अपने पौधों की पत्तियों को तेज धूप में झुलसने से बचाने के लिए पौधों के आस-पास मल्चिंग करें, ताकि मिट्टी में आवश्यक नमी बनी रहे।

अपने पौधों को शेड नेट से कवर करें – Use Shade Net To Protect Plant From Sunburn In Hindi

अपने पौधों को शेड नेट से कवर करें - Use Shade Net To Protect Plant From Sunburn In Hindi

पौधों में सनबर्न की समस्या विशेष रूप से वसंत और गर्मियों के समय तब देखी जाती है, जब वातावारणीय तापमान अधिक बढ़ जाता है। इस समय आपके पौधों की पानी और धूप सम्बन्धी आदतों में परिवर्तन होता है। गर्मियों में अपने आउटडोर गार्डन या टेरेस गार्डन में लगे हुए पौधों को सूरज की डायरेक्ट तेज रोशनी से बचाने के लिए आपको कपड़े या शेडनेट से छाया प्रदान करनी होगी, ताकि उन्हें धूप से झुलसने अर्थात् सनबर्न जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें….)

धूप से झुलसे पौधों का इलाज कैसे करें – How To Treat Sunburned Plants In Hindi

एक बार जब आपके पौधे की पत्तियां धूप से झुलस जाती हैं या सनबर्न से ग्रसित हो जाती हैं, तब उन्हें ठीक करना या वापिस सामान्य रंग में लाना नामुमकिन है, इसीलिए उन ग्रसित पत्तियों की कटाई-छंटाई अर्थात् प्रूनिंग टूल्स की मदद से काट कर अलग करना एक अच्छा विकल्प है। अपने धूप से झुलसे हुए पौधे का इलाज करने के लिए जली और सूख चुकी पत्तियों को काटकर अलग कर दें और पौधे को किसी आंशिक छाया वाले स्थान पर ले जाकर रख दें।

(और पढ़ें: गर्मियों में गार्डन के पौधों को रखें स्वस्थ, ऐसे करें देखभाल….)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि प्लांट सनबर्न क्या है, पौधे की पत्तियां जब धूप में झुलस जाती हैं या सनबर्न से प्रभावित होती हैं तो उनमें दिखाई देने वाले लक्षण कौन से हैं तथा धूप से झुलसे पौधे को कैसे ठीक करें, इत्यादि के बारे में भी। आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Comment