गुलाब के फूल की तरह दिखने वाला रैननकुलस फूल, होम गार्डन की सुन्दरता में चार चांद लगा सकता है। इस फूल को बटरकप (buttercup flower) के नाम से भी जाना जाता है। इस सुन्दर फूल वाले पौधे को बीज या बल्ब दोनों तरीकों से उगाया जा सकता है, लेकिन बल्ब से लगाने पर रैननकुलस का पौधा तेजी से ग्रोथ करता है और उसमें फूल भी जल्दी खिलने लगते हैं। इसके सुन्दर फूल 10 दिनों तक ताजा रह सकते हैं जिस वजह से उन्हें गुलदस्ता बनाने और घरों या ऑफिस में फूलदान (flower pot) में रखने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। होम गार्डन में रैननकुलस या बटरकप फूल के बल्ब को कैसे उगाएं, बल्ब लगाने का तरीका क्या है और इस पौधे की देखभाल कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। रेननकुलस फ्लावर बल्ब उगाने की जानकारी से जुड़ा यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।
रेननकुलस बल्ब उगाने की सामान्य जानकारी – Best Growing Conditions For Ranunculus Bulb In Hindi
आइये जानते हैं रैननकुलस या बटरकप बल्ब को उगाने से संबंधित कुछ प्रमुख जानकारियों के बारे में:
- पौधे की ऊंचाई (Plant Height) – 8 से 18 इंच
- पौधे का प्रकार (Plant Type) – बारहमासी (Perennial)
- फूलों का रंग (flower color) – पीला, गुलाबी, लाल, बैंगनी
- सूर्यप्रकाश की आवश्यकता (Sunlight Requirement) – पूर्ण सूर्यप्रकाश (रोजाना 6 से 7 घंटे की धूप) जरूरी
- पानी (Water Requirement) – मीडियम मात्रा में।
- मिट्टी (Soil Requirement) – ऐसी मिट्टी जो भुरभुरी हो और जिसमें पानी न ठहरता हो (Well Draining Soil)
- प्लांटिंग टेम्प्रेचर (Planting Temperature) – 12-16°C
- ग्रोइंग टेम्प्रेचर (Growing Temperature) – 15-24°C
- कम्पेनियन प्लांट्स (Companion Plants) – प्रिमरोज (Primrose), पैन्सी (Pansy), लार्कसपूर (Larkspur or Delphinium)
होम गार्डन में रेननकुलस बल्ब कब लगाएं – When To Plant Ranunculus Bulbs In Hindi
रैननकुलस ठंडे मौसम में उगाये जाने वाला फूल का पौधा है। इस फ्लावर बल्ब को लगाने का सबसे सही समय पतझड़ (सितंबर से अक्टूबर) और वसंत (फरवरी से मार्च) का मौसम होता है। सितंबर में लगाई गयी बल्ब में दिसंबर या जनवरी तक फूल खिलने लगते हैं और फरवरी में लगाई गयी बल्ब में मई या जून में फूल खिलते हैं।
(यह भी जानें: वसंत के लिए सर्दियों में बल्ब से लगाए जाने वाले पौधे…..)
फूलों के बल्ब खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रेननकुलस बल्ब उगाने के लिए जरूरी चीजें क्या हैं – Things Needed To Grow Ranunculus Bulbs In Hindi
घर पर रैननकुलस फूल के पौधे को उगाने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी:
- हेल्दी रैननकुलस बल्ब्स
- ग्रो बैग या गमला
- मिट्टी
- गार्डन टूल्स (ट्रॉवेल, वाटरिंग कैन)
(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)
रैननकुलस फूल की बल्ब कहां से खरीदें – Where To Buy Ranunculus Bulbs Online In Hindi
Organicbazar.Net साईट से आप रैननकुलस बल्ब को काफी सही प्राइस पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अन्य फूलों के बल्ब, सीड्स, गार्डन टूल्स और ग्रो बैग की भी आप इस ऑनलाइन साईट से खरीदकर अपने घर प्राप्त कर सकते हैं।
(यह भी जानें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…..)
रैननकुलस बल्ब उगाने के लिए ग्रो बैग की साइज – Grow Bag Size For Planting Ranunculus Bulbs In Hindi
होम गार्डन या घर पर रैननकुलस या बटरकप बल्ब को लगाने (उगाने) के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग बेस्ट होते हैं:
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रैननकुलस (बटरकप) बल्ब उगाने के लिए मिट्टी – Potting Soil For Planting Ranunculus Bulb In Pot In Hindi
बटरकप या रैननकुलस बल्ब को लगाने के लिए उपजाऊ और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी बनाना आसान है। इसके लिए 50% मिट्टी लें और उसमें 30% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर खाद और 20% कोकोपीट मिलाएं। कोकोपीट के साथ आप कुछ मात्रा में रेत भी मिला सकते हैं लेकिन रेत, कोकोपीट की तुलना में थोड़ी ज्यादा भारी होती है, जिससे पॉटिंग मिक्स का वजन बढ़ जाता है। सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करने के बाद रैननकुलस बल्ब लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार है।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गमले में रेननकुलस बल्ब कैसे लगाएं – How To Plant Ranunculus Bulbs In Pots In Hindi
पतझड़ (सितंबर-नवंबर) या वसंत (जनवरी-फरवरी) के महीनों में जब तापमान 12-16°C हो तब गमले/ग्रो बैग या गार्डन की मिट्टी में रैननकुलस (बटरकप) बल्ब को लगाया जा सकता है। आइये जानते हैं रैननकुलस बल्ब या कंद (Ranunculus Corms) को मिट्टी में लगाने का तरीका:
- सबसे पहले रैननकुलस बल्ब उगाने के लिए सही साइज का गमला या ग्रो बैग लें।
- ट्रॉवेल की मदद से ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरें।
- इसके बाद बल्ब लें और उसकी कलियों के नुकीले सिरे वाले हिस्से को मिट्टी में नीचे की तरफ लगाएं। बल्ब का समतल दिखने वाला हिस्सा ऊपर की तरफ और बल्ब के नुकीले सिरे नीचे की तरफ होने चाहिए।
- बल्ब को 2 इंच गहराई में और दूसरी बल्ब से 4 इंच दूरी पर लगाना चाहिए।
- इसके बाद बल्ब को मिट्टी से कवर कर दें।
- मिट्टी में बल्ब लगाने के बाद वाटरिंग कैन से पानी का छिड़काव करें।
- इसके बाद ग्रो बैग को धूप में रख सकते हैं।
- लगभग 15 दिनों बाद रेननकुलस बल्ब अंकुरित (Sprouting) हो जाती है, और 2 से 3 महीने बाद पौधे में फूल खिलने लगते हैं।
(यह भी जानें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रैननकुलस पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Care For Ranunculus Plant In Hindi
आइये जानते हैं रेननकुलस पौधे की देखभाल करने के तरीकों के बारे में:
पानी – How Often To Water Ranunculus Bulbs In Hindi
इस पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। रैननकुलस प्लांट में सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही, जब मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दिया जाना चाहिए।
(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
धूप – Ranunculus Needs Plenty Of Sunlight To Grow Well In Hindi
रैननकुलस या बटरकप फ्लावर प्लांट को ऐसी जगह पर रखना सही रहता है, जहाँ उसे रोजाना 6 से 7 घंटे की धूप मिलती रहे। पर्याप्त धूप मिलती रहने से पौधा हेल्दी रहता है और तेजी से ग्रोथ करता है।
(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…..)
कीट – Pest Control In Ranunculus Plant In Hindi
इस पौधे में स्लग और एफिड्स कीट लगने का खतरा रहता है। रैननकुलस के पौधे में ये कीट लगने पर आप नीम तेल का छिड़काव कर सकते हैं। 3-4 ml नीम ऑइल को 1 लीटर पानी में घोलकर उसमें 1 ml लिक्विड शॉप मिलाकर, घोल बनाएं और पौधे के प्रत्येक भाग पर अच्छी तरह स्प्रे करें।
(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
मल्चिंग – Ranunculus Plant Mulching In Hindi
गर्मी के समय रैननकुलस प्लांट के आधार में घास, पुआल या पत्तियों को बिछाने (मल्चिंग) से मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे मिट्टी को ठंडा रखने में भी मदद मिलती है।
(यह भी जानें: होम गार्डन के लिए सबसे अच्छी मल्च और उसके प्रकार…..)
रैननकुलस पौधे में फर्टिलाइजर – Best Fertilizer For Ranunculus Plants In Hindi
गमले में उगाये गए रैननकुलस पौधे में फ्लावरिंग शुरू होने से पहले लिक्विड फर्टिलाइजर डालने की जरूरत होती है। आप इस पौधे में निम्न तरल जैव उर्वरकों (Organic Liquid Fertilizers) को डाल सकते हैं:
- बायो एनपीके फर्टिलाइजर (Bio Npk Fertilizer)
- प्लांट ग्रोथ प्रमोटर (Plant Growth Promoter)
- सरसों की खली (mustard cake)
(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…..)
बेस्ट जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रैननकुलस प्लांट की डेडहैडिंग – Deadheading Ranunculus Plant In Hindi
पौधे के सूख चुके फूलों और टहनियों को हटाने से पौधा हेल्दी रहता है और उसमें ज्यादा फूल खिलने लगते हैं। इसी वजह से रैननकुलस फूल के पौधे की डेडहेडिंग करना सही रहता है।
(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…..)
पौधे की कटाई-छटाई करने के लिए बेस्ट टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
रैननकुलस पौधे में फूल खिलने का समय – Ranunculus Blooming Time In Hindi
मिट्टी में रेननकुलस बल्ब को लगाने के लगभग 2 से 3 महीनों के बाद पौधे में फूल खिलने लगते हैं। पतझड़ (सितंबर-नवंबर) में लगाई गयी बल्ब में शुरूआती वसंत के समय और वसंत के समय लगाई गयी बल्ब में गर्मी के आखरी दिनों में फूल खिलते हैं। इसके फूल 4 से 6 हप्ते तक खिलते रहते हैं। ग्रोइंग सीजन ख़त्म होने के बाद रैननकुलस प्लांट में फूल आना लगभग बंद हो जाता है। यह पौधे का डोरमेंट पीरियड (dormant period) होता है। ग्रोइंग सीजन आते ही पौधे में फिर से फूल खिलने लगते हैं।
इस आर्टिकल में आपने जाना कि रैननकुलस या बटरकप फ्लावर बल्ब कहाँ से खरीदें, इसे मिट्टी में कैसे लगाएं और इसके पौधों की देखभाल कैसे करें। रैननकुलस फूल को उगाने से सम्बंधित जानकारी आपको यूजफुल लगी हो, तो इसे शेयर जरूर करें। अगर इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी के बारे में आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो उसे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं।
फूलों के बल्ब खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: