यह तो आप जानते ही होंगे कि, पौधों को जीवित रहने और बढ़ने के लिए सूर्यप्रकाश प्रकाश, पानी, हवा और एक माध्यम के रूप में मिट्टी की जरूरत होती है। लेकिन आपको बता दें कि, बहुत से पौधे ऐसे भी होते हैं जिन्हें ग्रो करने के लिए मिट्टी की नहीं, बल्कि पानी की आवश्यकता होती है, अतः आप कुछ पौधों को पानी में भी लगा सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि, पानी में पौधे कैसे लगाएं या कैसे लगाते हैं, पानी में उगने वाले पौधों (वाटर प्लांट्स) के नाम क्या हैं तथा बिना मिट्टी के पौधे कैसे उगाएं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। (Hydroponics Plants In Hindi)
घर पर पानी में पौधे कैसे लगाएं – How To Grow Plants In Water In Hindi
आप अपने घर पर उपयुक्त शीशी या बर्तन में बिना मिट्टी के पानी में भी पौधे उगा सकते हैं, पानी में पौधे ग्रो करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें, जैसे:
- आपको पानी में उगने वाले पौधे की ऐसी कटिंग को चुनना है, जिसमें 2 से 3 नोड हों साथ ही कलम या कटिंग में 3 से 5 पत्ती भी होना चाहिए।
- पौधे की कटिंग चुनने के बाद अब कटे हुए तने में नोड के नीचे कैंची या प्रूनर की मदद से लगभग 1/4 इंच का कट बनाएं।
- अब कलम को पानी से भरी कांच या अन्य बोतल में लगा दें।
- कटिंग की पत्तियां पानी में नहीं डूबना चाहिए, अन्यथा आपके पौधे खराब हो सकते हैं।
पानी में पौधों को उगाना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा पानी में लगाया गया पौधा अच्छे से पनप सके और तेजी से बढ़ सके, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जो नीचे बताई गई हैं।
(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)
पानी में पौधे ग्रो करने के लिए जरूरी सामग्री – Need Materials for Plants Grow in Water In Hindi
गार्डन में बर्तन या बोतल के पानी में पौधे ग्रो करने के लिए कुछ चीजों की जरुरत होती है, जो निम्न हैं:
कंटेनर – Pot for grow water plants in Hindi
पानी में पौधे उगाने के लिए आप किसी भी वाटर टाइट कंटेनर को ले सकते हैं, लेकिन अगर आप पौधों और पौधे की जड़ों को बढ़ते हुए देखना चाहते हैं, तो पौधों को कांच के बर्तन या बोतल में लगाएं।
(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…)
खाद या उर्वरक – Best Fertilizer For Hydroponic Plants In Hindi
पानी में उगने वाले पौधे केवल सादे पानी में जड़ें जमा लेते हैं, फिर भी उन्हें अंततः भोजन की आवश्यकता होती है। आमतौर पर जिन पौधों को पानी में उगाया जाता है, उन्हें मिट्टी में उगने वाले पौधों की तुलना में कम शक्ति वाले उर्वरक की आवश्कता होती है। आप पानी में लगे पौधों को खाद के रूप में तरल खाद (liquid fertilizer) का इस्तेमाल कर सकते हैं या ठोस खाद का घोल बनाकर पौधों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप या तो पौधे की पत्तियों पर तरल खाद का छिड़काव कर सकते हैं या फिर पौधे लगे पानी में उर्वरक का घोल बनाकर मिला सकते हैं।
(यह भी जानें: प्लांट ग्रोथ प्रमोटर फर्टिलाइजर से बढाएं पौधों की ग्रोथ…)
अच्छा पानी – Good Water For Grow Plants Hydroponically In Hindi
हाइड्रोपोनिक हाउसप्लांट के लिए बिना क्लोरीन वाला पानी सबसे अच्छा होता है। अच्छे परिणामों के लिए कमरे के तापमान वाले नल के स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। पानी में लगे पौधों की ग्रोथ के लिए आप निम्न टिप्स अपना सकते हैं, जैसे:
- पानी स्वस्छ और ताजा होना चाहिए।
- पॉट में भरे पानी को खराब होने पर बदलें।
- पौधों की नियमित रूप से देखभाल करते रहें।
(यह भी जानें: पौधों में पानी देने के नियम…)
सूर्यप्रकाश – Needed Sunlight For plants that grow in water In Hindi
आपको बता दें कि, पानी में उगने वाले पौधों यानी हाइड्रोपोनिक पौधों को भी ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में लगे पौधों की तरह ही प्रकाश की आवश्यकता होती है। बिना प्रकाश के पौधा प्रकाश संश्लेषण नहीं कर पायेगा और ऐसे में पौधे की ग्रोथ रुक सकती हैं। अतः पानी में लगे इंडोर पौधों को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पौधों को मध्यम अप्रत्यक्ष धूप मिलती रहे या रोशनी प्राप्त हो।
गार्डनिंग के लिए आवश्यक सामग्री यहाँ से खरीदें:
गमले या ग्रो बैग |
|
कैंची |
|
प्रूनर |
|
गोबर खाद |
|
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर (PGP) |
|
वर्मीकम्पोस्ट |
|
प्रोम (prom) |
पानी में उगने वाले पौधों के नाम – Top 8 plants that grow in water In Hindi
- मनी प्लांट (Money Plant)
- चायनीज एवरग्रीन (chinese evergreens)
- स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
- बेगोनिया (Begonia)
- कोलियस प्लांट (coleus)
- बेबी टीयर्स प्लांट (baby tears plant)
- लकी बम्बू (Lucky Bamboo)
- ड्रेसीना (Dracaena)
(यह भी जानें: गार्डन में उगाई जाने वाली टॉप -15 सजावटी घास…)
मनी प्लांट – Money Plant in Hindi
मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। आप इस पौधे को बड़ी ही आसानी से पानी में उगा सकते हैं। इसके साथ ही मनीप्लांट के लिए आपको ज्यादा रखरखाव (Maintenance) की आवश्यकता भी नहीं होती। मनी प्लांट को उगाने के लिए आप एक कंटेनर या फिर कांच की बोतल में पानी भरकर मनी प्लांट की 6 से 12 इंच लम्बी कटिंग का लगभग 1/2 हिस्सा पानी में डुबाकर रखें, आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपका मनी प्लांट का पौधा ग्रो करने लगेगा।
(यह भी जानें: मनी प्लांट को लंबा एवं घना कैसे बनाएं…)
चायनीज़ एवरग्रीन्स – chinese evergreens in Hindi
चायनीज़ एवरग्रीन्स एक ऐसा पौधा है जो दिखने में बेहद आकर्षक लगता है। आपको बता दें कि चायनीज़ एवरग्रीन्स (chinese evergreens) को घर पर पानी में उगान बेहद आसान है। चायनीज़ एवरग्रीन्स को डंब केन (Dumb canes) के रूप में भी जाना जाता है, जिसकी सबसे खास बात यह होती है, यह आपके आसपास के वातावरण को साफ़ करती है और इसे कम प्रकाश में भी आसानी से उगाया जा सकता है। इसके साथ ही चायनीज़ एवरग्रीन्स को कम देखरेख की आवश्यकता होती है। इसलिए आप अगर पानी में उगने वाले किसी आकर्षक पौधे को अपने घर में लगाना चाहते हैं, तो चायनीज़ एवरग्रीन्स पर विचार कर सकते हैं।
स्पाइडर प्लांट – Spider Plant in Hindi
स्पाइडर प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे हर कोई अपने घर में लगाना पसंद करता है। आप इस पौधे को पानी में बड़ी आसानी से उगा सकते हैं। स्पाइडर प्लांट (Spider Plant) ऐसा आकर्षक पौधा है जो मिट्टी में भी उगाया जा सकता है। इसके अलावा यह कई जहरीली गैसों को भी वातावरण से दूर कर हवा को साफ करता है। स्पाइडर प्लांट को पानी में लगाते समय आपको इस बात का अच्छी तरह से ध्यान रखना होगा कि भले ही यह पौधा पानी में उगाया जा सकता है लेकिन अगर इसकी पत्तियां पानी में डूब जाती है तो वे सूख जाती है। इसलिए ध्यान रहे कि जब भी आप इस पौधे को पानी में लगाएं, तो सिर्फ पौधे की जड़ों को ही पानी में डूबने दें।
बेगोनिया – Begonia plant in Hindi
बेगोनिया (Begonia) एक उष्णकटिबंधीय पौधा है जिसके फूल दिखने में बेहद आकर्षक होते हैं। आपको बता दें कि बेगोनिया प्लांट को बिना मिट्टी के पानी में आसानी से उगाया जा सकता है। इस पौधे को लोग अक्सर अपने घर में सजावटी पौधे के रूप में उगाते हैं। बता दें कि जब आप बेगोनिया (Begonia) को पानी में लगाते हैं तो आपको एक स्वस्थ स्टेम कटिंग को एक या एक से अधिक नोड के साथ लगाना होगा। पानी में बेगोनिया कटिंग लगाने के बाद पौधा विकसित होने में कई सप्ताह का समय लग सकता है। बेगोनिया लगाने के बाद आप पानी को नियमित रूप से प्रतिसप्ताह बदलते रहें।
(यह भी जानें: घर पर इंडोर लगाए जाने वाले खुशबूदार फूल…)
कोलियस – coleus in Hindi
कोलियस प्लांट दिखने में बेहद आकर्षक होता है, इसे आप पानी में बड़ी ही आसानी से लगा सकते है, क्योंकि यह पौधा पानी में अपनी जड़ों को जल्दी विकसित करता है। कोलियस (coleus) को पानी में लगाने के लिए आप इसकी 6 इंच की कटिंग लें और इसे पानी मे डालने से पहले पत्तियों को नीचे से तीन-चार इंच तक हटा दें। कोलियस प्लांट की कटिंग को पानी में लगाने के बाद इसे ऐसी जगह पर रखें जहाँ पर्याप्त धूप आती हो। इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए आप इसे महीने में एक बाद लिक्विड खाद दे सकते हैं। कोलियस (coleus) की पत्तियां रंग-बिरंगी और बेहद सुंदर होती है। यह पौधा अपनी सुन्दरता से हर किसी का मन मोह लेता हैं।
(यह भी जानें: बरसात के मौसम में उगाए जाने वाले फूल…)
बेबी टीयर्स प्लांट – Babytears in Hindi
बेबी टीयर्स प्लांट एक बेहद आकर्षक पौधा है जिसे आप पानी में आसानी से उगा सकते हैं। पौधे की सबसे खास बात यह है कि इसमें तने से बहुत सारी छोटी-छोटी खूबसूरत पत्तियां निकली होती है। बेबी टीयर्स प्लांट (Baby tears) को लगाने के लिए आप इस प्लांट के तने का छह इंच का टुकड़ा काट लें और पानी में डूबने वाले सभी पत्तियों को काट दें, नहीं तो पत्तियां सड़ जाएंगी और पानी खराब हो जाएगा। पानी में डूबी कटिंग के जिस जगह से आपने पत्तियों को हटाया है वहां से नई जड़ें निकलती हैं।
लकी बम्बू – Lucky Bamboo in Hindi
लकी बैम्बू एक ऐसा पौधा है जिसे आप बगैर मिट्टी के पानी के जार में लगा सकते हैं। यह पानी में उगाया जाने वाला बेहद खूबसूरत पौधा है, जिसे बढ़ने के लिए किसी ख़ास उर्वरक की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा लकी बैम्बू (Lucky Bamboo) को ज्यादा प्रकाश और देखभाल की जरूरत नहीं होती। बस इस पौधे को स्वस्थ रखने के लिए आपको समय -समय पर इसके पानी को बदलना और पत्तियों को हटाना पड़ता है।
(यह भी जानें: गर्मियों में कैसे करें गार्डन की देखभाल…)
ड्रेसीना – Dracaena in Hindi
ड्रेसीना एक ऐसा पौधा जिसे पानी में आसानी से उगाया जा सकता है। आपको बता दें कि यह पौधा दिखने में बेहद खूबसूरत होता है और इसके पत्ते हरे और पीले रंग के होते हैं। ड्रेसीना (Dracaena) प्लांट की सुंदर पत्तियां बेहद आकर्षक होती है जिसकी वजह से हर कोई इसे अपने घर में लगाना पसंद करता है। अगर आप ड्रेसीना के पौधे को लगाने जा रहें हैं तो बता दें कि यह एक इंडोर प्लांट है इसलिए इसे आपको बहुत ज्यादा धूप में नहीं रखना चाहिए।
(यह भी जानें: घर के अन्दर उगाए जाने वाले टॉप 10 डेजर्ट प्लांट्स…)
इस लेख में आपने जाना कि, पानी में उगने वाले पौधे कौन-कौन से हैं तथा पानी में पौध ग्रो करने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ेगी, और भी बहुत कुछ जाना। उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। गार्डनिंग से जुड़े और भी उपयोगी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं। इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।