लिली एक एवरग्रीन फ्लावर प्लांट है, जिसकी हरे रंग की पत्तियों के बीच लम्बी पंखुड़ियों वाले खुशबूदार फूल खिलते हैं। लिली का पौधा हवा शुद्ध करता है, साथ ही इसे पवित्रता का प्रतीक भी माना जाता है। इस खूबसूरत पौधे को सर्वाइव करने के लिए ज्यादा लाइट और पानी की आवश्यकता नहीं होती है, इसी कारण से गमले में लिली के पौधे को घर, बेडरूम, ऑफिस के अंदर आसानी से उगाया जा सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि अपने घर पर इस पवित्र और सुंदर फूल के पौधे को कैसे उगाएं? तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें आप जानेंगे, कि लिली फूल का पौधा कब और कैसे लगाया जाता है, लिली के बल्ब लगाने की विधि तथा देखभाल के तरीके के बारे में।
लिली फ्लावर प्लांट उगाने की आवश्यक जानकारी – Information Needed To Grow A Lily Flower Plant In Hindi
गार्डन में लिली फूल वाला पौधा उगाने के लिए आपको निम्न जानकारी होना आवश्यक है:-
- लगाने का समय – सितंबर से अप्रैल माह
- लगाने की विधि – बल्ब द्वारा, बीज द्वारा, रूट डिवीजन मेथड से
- दो पौधों के बीच दूरी – 6 से 8 इंच
- जर्मिनेशन टेम्परेचर – 18 से 22 डिग्री सेल्सियस
- सीड जर्मिनेशन टाइम – 21 से 45 दिन
- ब्लूमिंग टाइम – समर से फॉल सीजन (मार्च से नवंबर) के बीच
- फ्लावर कलर – किस्म के आधार पर सफेद, लाल, नारंगी, गुलाबी, और पीले रंग के फूल
लिली फूल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Lily Flower In Hindi
लिली का पौधा आप गर्मियों के मौसम के अलावा किसी भी मौसम (ठंड और बरसात) में उगा सकते हैं, लेकिन इसे लगाने का सबसे अच्छा समय पतझड़ से वसंत ऋतु अर्थात सितंबर से अप्रैल महीने के बीच का होता है।
(यह भी जानें: फ्लावर सीड्स उगाने के लिए फुल ग्रोइंग गाइड…..)
फूल के बल्ब खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
घर पर लिली का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Material Required To Grow Lily Plant At Home In Hindi
होम गार्डन में लिली के बल्ब लगाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-
- लिली के बल्ब
- गमला या ग्रो बैग
- मिट्टी और जैविक खाद, जैसे- वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की खाद, मस्टर्ड केक आदि
- वाटर कैन या स्प्रेयर
(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)
लिली का पौधा उगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Best Pot Size For Growing A Lily Plant In Hindi
लिली प्लांट के बल्ब को लगाने के लिए आप एक छोटे से छोटा लगभग 4 से 6 इंच की समान चौड़ाई और उंचाई वाला, ड्रेनेज होल युक्त गमला या ग्रो बैग इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे रिपॉट करने के लिए एक बड़े साइज के गमले या ग्रो बैग, जिसका साइज लगभग 9 से 10 इंच हो, की आवश्यकता होगी।
लिली के बल्ब को ग्रो करने के लिए गमला या पॉट:-
लिली का पौधा लगाने के लिए गमला या पॉट:-
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
लिली फूल का पौधा लगाने के लिए मिट्टी – Best Soil For Planting Lily Flower In Hindi
आमतौर पर लिली का पौधा साधारण मिट्टी में भी उगाया जा सकता है, लेकिन यह पौधा बेहतर जल निकासी और उचित वायु प्रवाह वाली मिट्टी में उगना पसंद करता है। आप घर पर गमले में लिली प्लांट लगाने के लिए निम्न चीजें मिलाकर एक अच्छी मिट्टी तैयार कर सकते हैं:-
- गार्डन की मिट्टी – 30%
- गोबर की खाद और कोकोपीट– 30%
- रेत या पर्लाइट – 20%
- वर्मी कम्पोस्ट – 20%
लिली के बल्ब ग्रो करने के लिए आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल को भी खरीद सकते हैं, यह मिट्टी भी पौधा लगाने के लिए आदर्श होती है।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
लिली फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Plant A Lily Flower Plant In Hindi
हमेशा हरा-भरा रहने वाला लिली फूल का पौधा लगाने की प्रमुख विधियाँ निम्न हैं:-
- बल्ब या ट्यूबलर द्वारा (By Bulb)
- बीज द्वारा (By Seed)
- रूट डिवीजन मेथड (Root Division Method)
बीज द्वारा उगाए गए पौधे की अपेक्षा बल्ब से उगने में कम समय लगता है, इसलिए बेहतर तथा जल्दी फ्लावरिंग के लिए आप लिली प्लांट को बल्ब द्वारा आसानी से ग्रो कर सकते हैं।
लिली के बल्ब लगाने की विधि – Method Of Planting Lily Bulb In Hindi
आइए जानते हैं, लिली के बल्ब कैसे लगाते हैं? इस पौधे के बल्ब लगाने की विधि निम्न है:-
- सबसे पहले ड्रेनेज होल युक्त गमले या ग्रो बैग खरीदें।
- अब गमले में पॉटिंग मिक्स या मिट्टी भरें।
- बल्ब लगाने से पहले सुनिश्चित करें, कि गमले की मिट्टी नम हो।
- अब बल्ब की प्लेन वाली सतह को नीचे रखते हुए, लगभग 2-3 इंच की गहराई में लगाएं।
- यदि पौधे तैयार करने के लिए आपने 4 इंच का पॉट लिया है, तो उसमें लिली का केवल एक बल्ब लगाएं, लेकिन 6 से 8 इंच के ग्रो बैग या पॉट में आप 2 से 3 बल्ब लगा सकते हैं।
- बल्ब लगाने के बाद गमले को पानी दें।
- इसके बाद गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ 6 से 8 घंटे की धूप आती हो।
- 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर, लिली के बल्ब से पौधा बनने में 21 से 45 दिन लग सकते हैं।
- इसके बाद पौधों को किसी उचित साइज़ के पॉट या गमले में रिपॉट कर दें, लेकिन यदि आपने बड़े गमले में लिली के पौधों को उगाया है, तो रिपॉट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
नोट:- अन्य बल्बों की तरह लिली के बल्ब अधिक समय तक स्टोर नहीं किए जा सकते हैं, क्योंकि वह जल्दी सूख जाते हैं, इसलिए खरीदने के बाद इन्हें जल्द से जल्द (लगभग 1 सप्ताह में) मिट्टी में लगा देना चाहिए।
(यह भी जानें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड……)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
लिली फ्लावर के पौधे की देखभाल कैसे करें – Lily Flower Plant Care Tips In Hindi
लिली के पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा जल्दी फूल खिलने के लिए इसकी उचित देखभाल करनी होगी। आइए जानते हैं लिली फ्लावर प्लांट केयर टिप्स के बारे में, जो कि निम्न हैं:-
पानी – Water For Growing Lily Flower Plant In Hindi
बल्ब लगाने के बाद, ग्रोइंग सीजन अर्थात वसंत ऋतु से गर्मी के मौसम तक नियमित रूप से पानी दें। बाकि सीजन में आप इसे 1 से 2 सप्ताह के अंतराल से पानी दे सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, कि जब गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखे, तभी पौधे को पानी देना चाहिए, अधिक समय तक गीली मिट्टी में रहने से पौधा खराब हो सकता है।
(यह भी जानें: सर्दियों में पेड़-पौधों को पानी देने के तरीके और टिप्स….)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Lily Flower Plant In Hindi
लगातार बहुत अधिक धूप लिली की पत्तियों को जला सकती है, लेकिन बहुत कम प्रकाश मिलने के कारण भी पत्तियां मुरझा सकती हैं, इसलिए इस पौधे को आप ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ कुछ समय के लिए आंशिक धूप तथा पर्याप्त सूर्य प्रकाश आता हो।
(यह भी जानें: जरूरत से ज्यादा धूप पड़ने पर पौधों में दिखाई देते हैं ये लक्षण…..)
तापमान – Temperature For Growing Lily Plant In Hindi
लिली के पौधे को इनडोर लगाना एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह पौधा अधिक गर्म तापमान को सहन नहीं कर पाता है। इस पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए 18 से 26 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेस्ट होता है।
(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…..)
उर्वरक – Fertilizer For Growing Lily Flower Plant In Hindi
बल्ब लगाने के लगभग एक सप्ताह बाद लिली के पौधे को नाइट्रोजन रिच ऑर्गेनिक खाद जैसे गोबर की खाद दें, तथा फ्लावरिंग टाइम पर आप इसे प्रति दो सप्ताह के अंतराल से जैविक खाद जैसे- मस्टर्ड केक, रॉक फास्फेट आदि दे सकते हैं।
(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)
बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
मल्चिंग – Mulching Of Lily Flower Plant In Hindi
बल्ब से पौधा बनने के बाद छोटे पौधे को अधिक ठंड या गर्मी से बचाने के लिए इसके गमले की मिट्टी को गीली घास से ढक दिया जाता है, जिसे मल्चिंग कहते हैं, मल्चिंग पौधे की मिट्टी में समान रूप से नमी बनाये रखेगी।
(यह भी जानें: होम गार्डन के लिए सबसे अच्छी मल्च और उसके प्रकार….)
डेडहेडिंग – Deadheading Of Lily Flower Plant In Hindi
फ्लावरिंग के बाद लिली के पौधे से सूखे फूल तथा पत्तियों को काटकर अलग कर दें, जिससे पौधा नई ग्रोथ और फ्लावरिंग के लिए तैयार हो सके।
(यह भी जानें: डेडहेडिंग क्या है और यह कैसे करें…..)
पौधे की कटाई-छटाई करने के लिए जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कीट व रोग – Pests And Diseases Of Lily Plant In Hindi
लिली का पौधा निम्न कीट से संक्रमित हो सकता है:-
- वाइन वीविल्स (Vine Weevils)
- लिली बीटल (Lily Beetle)
- स्लग और स्नेल्स (Slugs & Snails)
- मिलीबग (Mealy Bug)
इसके अतिरिक्त ड्रोपिंग ऑफ़ (Dropping Off) रोग और बेसल रोट (Basal Rot) रोग लिली के पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अतः इन कीटों व रोगों से अपने पौधे को बचाने के लिए पत्तियों की नियमित रूप से जाँच करें, तथा किसी कीट व रोग के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर जैविक कीटनाशक घोल या नीम ऑयल का स्प्रे करें।
(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
लिली के पौधे में फूल कब खिलते हैं – When Do Lilies Bloom In Hindi
लिली के पौधे में फूल खिलने का समय किस्मों के अनुसार अलग-अलग होता है। कुछ किस्में 3 से 4 महीने में फूल देना शुरू कर देती हैं तथा कुछ में 1 साल या उससे अधिक समय भी लग सकता है। अपने गार्डन या घर की बालकनी में इस सुंदर फूल के पौधे को जरूर लगाएं तथा अपने घर को सुगन्धयुक्त बनाएं।
इस लेख में आपने जाना, कि लिली फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, आशा करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी को पढ़कर आप बेहद आसानी से अपना खिलता हुआ लिली का पौधा तैयार कर पाएगें। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे जरूर शेयर करें तथा इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
फूल के बल्ब खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: