गोम्फ्रेना, जिसे ग्लोब ऐमारैंथ (Globe amaranth) भी कहा जाता है, यह एक वार्षिक फूल वाला पौधा है, जिसके तने के ऊपरी सिरे पर ग्लोब जैसे गोल आकार के फूल खिलते हैं। इन फूलों में कई सारी कागज़ के समान पतली पंखुड़ियाँ होती हैं, कई रंगों में खिलने वाले यह फूल नेक्टर (Nectar) और परागों से भरपूर होते हैं, जो गार्डन में कई सारे पोलिनेटर्स जैसे- मधुमक्खियों, तितलियों, भौरों आदि को आकर्षित करते हैं। इस फ्लावर प्लांट को न सिर्फ गार्डन में, बल्कि गमलों में भी उगाना बहुत आसान है। कम देखभाल वाला गोम्फ्रेना फूल का पौधा उगाने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, गमले में गोम्फ्रेना फूल के पौधे कब और कैसे उगाएं/लगाएं, इस पौधे के बीज लगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल करने के तरीके के बारे में।
गोम्फ्रेना का पौधा उगाने संबंधित जानकारी – Information Related To Growing Gomphrena Plant In Hindi
गमले में गोम्फ्रेना का पौधा उगाने के लिए निम्न जानकारी होनी आवश्यक है:-
- वानस्पतिक नाम – गोम्फ्रेना ग्लोबोसा (Gomphrena Globosa)
- सामान्य नाम – ग्लोब ऐमारैंथ (Globe amaranth)
- पौधे का प्रकार – वार्षिक पौधा
- बीज लगाने का समय – मार्च से जुलाई माह के बीच
- पौधा उगाने की विधि – बीज द्वारा, कटिंग द्वारा
- सीड जर्मिनेशन टाइम – 7-14 दिन
- पौधे के लिए सूर्य प्रकाश की जरूरत – 6 से 8 घंटे की धूप
- बेस्ट सॉइल – थोड़ी अम्लीय, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी
- फूल खिलने में लगा समय – बीज लगाने के 80 से 100 दिन बाद
- फूल का रंग – बैंगनी, लाल, नारंगी, सफेद, मैजेंटा, गुलाबी रंग
गोम्फ्रेना का पौधा कब उगाएं – When To Grow Gomphrena plant At Home In Hindi
यह गर्म तापमान में उगना पसंद करने वाला पौधा है, अतः इसके बीज आप मार्च से जुलाई माह के बीच लगा सकते हैं, तथा आखिरी ठंड के समय (जनवरी-फरवरी में) आप अपने घर के अंदर इसके बीज लगाकर पौधे तैयार कर सकते हैं।
(और पढ़ें: जनवरी गार्डन में लगाएं, यह बेहतरीन फूल वाले पौधे…)
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गोम्फ्रेना फूल का पौधा लगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Material Required For Planting Gomphrena Flower In Hindi
गोम्फ्रेना के बीज या कटिंग (Seed Or Cutting) – गोम्फ्रेना फूल का पौधा लगाने के लिए आपको सबसे पहले आवश्यकता होगी, गोम्फ्रेना के उत्तम क्वालिटी के बीज की, इन्हें आप किसी सीड स्टोर या नर्सरी से खरीद सकते हैं। यदि आपके पास गोम्फ्रेना का पुराना पौधा है, तो आप इसकी कटिंग से भी दूसरा पौधा उगा सकते हैं।
सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray) – पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आपको बीजों से पौधे तैयार करने होंगे जिसके लिए एक सीडलिंग ट्रे की आवश्यकता होगी, हालाँकि आप इसके बीजों एक छोटे ग्रो बैग या पॉट में भी लगा सकते हैं।
गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – बीज खरीदने के बाद आपको इसके पौधे लगाने के लिए एक अच्छी जल निकासी वाला गमला या ग्रो बैग खरीदना होगा, जिसकी साइज निम्न हो सकती है:
(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)
मिट्टी (Soil) – गोम्फ्रेना के बीज और पौधे को उगाने के लिए एक अच्छे पॉटिंग मिक्स की आवश्यकता होगी। आमतौर पर यह पौधा अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी को पसंद करता है अतः आप अपने घर पर गमले की मिट्टी तैयार करें या फिर आप रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल भी खरीद सकते हैं, जो बेहतर ड्रेनेज वाली तथा फ्लावर प्लांट लगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है।
वाटर कैन या पंप (Water Can) – बीज लगाने के बाद आपको एक पानी देने वाले कैन की आवश्यकता होगी।
आइए जानते हैं- गमले में गोम्फ्रेना फूल का पौधा कैसे लगाएं?
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गोम्फ्रेना (ग्लोब ऐमारैंथ) फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Gomphrena Flower Plant In Hindi
गमले में गोम्फ्रेना के बीजों को आप दो तरह से लगा सकते हैं- 1.) सीडलिंग तैयार करके, 2.) डायरेक्ट बीजों को ग्रो बैग गमले की मिट्टी में लगाकर। आइये जानते हैं, गोम्फ्रेना के बीज उगाने की विधि के बारे में, जो कि निम्न है:-
- सबसे पहले परफेक्ट साइज का गमला या ग्रो बैग लें।
- अब चुने हुए गमले में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।
- मिट्टी की ऊपरी सतह पर ⅓ इंच (0.5-1 सेंटीमीटर) गहराई में गोम्फ्रेना के बीज बोएं।
- इसके बाद गमले को अप्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश में रखें।
- बीज लगे हुए गमले में वाटर कैन की मदद से पानी दें।
- आदर्श तापमान 21 से 25 डिग्री सेल्सियस होने पर, यह बीज 7 से 14 दिनों में अंकुरित हो सकते हैं।
- यदि आपने एक साथ बहुत से बीजों को जर्मिनेट किया है, तो जब छोटे पौधे 6 से 8 इंच लम्बाई के हो जाएं, तब सीडलिंग को अलग-अलग गमले में 6 इंच की दूरी पर ट्रांसप्लांट करें और पौधों को पानी दें।
- ट्रांसप्लांट के कुछ दिनों बाद पौधे बढ़ना शुरू कर देते हैं, इसके बाद उनकी उचित देखभाल करनी होती है।
(और पढ़ें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल…)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गोम्फ्रेना फ्लावर प्लांट की देखभाल – How To Take Care Of Gomphrena Plant In Hindi
फ्लावर प्लांट गोम्फ्रेना या ग्लोब ऐमारैंथ (Globe amaranth) का पौधा लगाने के बाद, पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा लगातार फ्लावरिंग के लिए, आपको इसकी उचित देखभाल करनी होगी। गोम्फ्रेना फ्लावर प्लांट की देखभाल के तरीके निम्न हैं:-
पानी – Water For Growing Gomphrena Flower Plant In Hindi
गोम्फ्रेना को गर्म मौसम के दौरान गहराई से पानी दें। अत्याधिक गर्म मौसम में इसे दिन में दो बार पानी की आवश्यकता हो सकती है। एक बार पानी देने के बाद जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूख जाए, तभी दोबारा पानी देना चाहिए।
(और पढ़ें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां…)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
धूप – Sunlight For Growing Gomphrena Flower Plant In Hindi
गोम्फ्रेना का पौधा पूर्ण सूर्य प्रकाश में अच्छी ग्रोथ करता है। हालाँकि यह छाया में भी ग्रो कर सकता है, लेकिन लगातार छाया में रहने से पौधे कमजोर हो सकते हैं, अतः आप इन्हें प्रतिदिन 6 से 8 की धूप वाले स्थान पर लगाएं।
(और पढ़ें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)
तापमान – Temperature For Growing Gomphrena Flower Plant In Hindi
यह गर्म तापमान को पसंद करने वाला पौधा है, अतः गोम्फ्रेना की अच्छी वृद्धि के लिए 21 से 26 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेस्ट होता है।
खाद व उर्वरक – Fertilizer For Growing Gomphrena Flower Plant In Hindi
गोम्फ्रेना फ्लावर प्लांट को अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है, इसे लगाते समय मिट्टी में जैविक खाद जैसे गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक मिलाना अच्छा होता है, हालाँकि जरूरत पड़ने पर आप इसे टॉप ड्रेसिंग के रूप में खाद दे सकते हैं।
(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)
जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कीट व रोग – Insect And Disease Of Gomphrena Plant In Hindi
आमतौर पर यह पौधा कीट प्रतिरोधी होता है, लेकिन कुछ फंगल रोग जैसे- पाउडरी मिल्ड्यू, ग्रे मोल्ड और फंगल लीफ स्पॉट इस पौधे को संक्रमित कर सकते हैं, अतः गोम्फ्रेना प्लांट की नियमित रूप से जांच करें, यदि किसी रोग के लक्षण दिखाई देते हैं, तो पत्तियों पर नीम ऑयल तथा अन्य फंगीसाइड का स्प्रे करें।
(और पढ़ें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)
प्रूनिंग – Pruning Of Gomphrena Flower Plant In Hindi
आमतौर पर इस पौधे को प्रूनिंग की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन लगातार तथा अधिक मात्रा में फ्लावरिंग के लिए आप इसकी डेडहेडिंग कर सकते हैं। डेडहेडिंग के दौरान पौधे से सूखे हुए फूल तथा पत्तियों को हटाएं।
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गोम्फ्रेना की फ्लावरिंग – Flowering Of Gomphrena Flower Plant In Hindi
बीज लगाने के लगभग 85 से 100 दिन में गोम्फ्रेना के पौधे में फूल खिलना शुरू हो सकते हैं, इस पौधे में फूल समर सीजन से शुरूआती ठंड के बीच खिलते हैं, कई रंगों में खिलने वाले इन गोम्फ्रेना फ्लावर प्लांट को अपने गार्डन या घर की बालकनी में लगाएं।
इस लेख में आपने जाना, कि गमले में गोम्फ्रेना फूल या ग्लोब ऐमारैंथ (Globe amaranth) का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बीज लगाने विधि तथा फ्लावर प्लांट्स की देखभाल के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: