जरबेरा, जिसे जरबेरा डेज़ी, ट्रांसवाल डेज़ी और बार्बर्टन डेज़ी आदि अन्य नामों से भी जाना जाता है, यह एस्टरेसिया परिवार(Asteraceae Family) के सजावटी फूल के पौधों की एक प्रजाति है। जरबेरा डेज़ी एक लंबे समय तक खिलने वाले बारहमासी फूल का पौधा है, जिसके फूल लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी और सफेद रंग के होते हैं। यदि आप फ्लावर प्लांट्स लगाने के शौकीन हैं, तो जरबेरा डेजी के लंबे समय तक खिलने वाले सुन्दर और सुगन्धयुक्त फूल अपने घर पर जरूर लगाएं। इस फूल के पौधे को उगाने के लिए इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि घर पर जरबेरा डेज़ी फूल का पौधा कैसे और कब उगाएं, बीज से जरबेरा का पौधा लगाने की विधि और जरबेरा डेज़ी के फूल की देखभाल कैसे करें? जरबेरा फूल उगाने से सम्बंधित जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।
गार्डन में जरबेरा फूल का पौधा उगाने से संबंधित जानकारी – Information About Growing Gerbera Flower Plant In Hindi
- अन्य नाम – जरबेरा डेज़ी, ट्रांसवाल डेज़ी (Transvaal Daisy) और बार्बर्टन डेज़ी (Barberton Daisy)
- पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
- बीज लगाने का समय – जनवरी-मार्च और जून-जुलाई
- पौधे की उंचाई – 10-18 इंच लंबा, 9-12 इंच चौड़ा
- ग्रोइंग तापमान – 10-21 डिग्री सेल्सियस
- सूर्य का प्रकाश – पूर्ण, आंशिक सूर्य प्रकाश
- अंकुरण समय – 7-14 दिन
- फूल का रंग – लाल, पीला, नारंगी, गुलाबी, सफेद
- ब्लूमिंग टाइम – 3-6 महीने
जरबेरा डेज़ी के बीज कब लगाएं – When To Plant Gerbera Seeds In Hindi
गर्म वातावरण में जरबेरा डेज़ी के बीज अच्छी तरह उगते हैं, अतः आप इस पौधे के बीज को वसंत ऋतु या ग्रीष्म ऋतु के बाद लगा सकते हैं। इसके अलावा ठंड के समय आप जरबेरा फ्लावर के बीज अपने घर के अन्दर लगाकर मौसम गर्म होने पर गार्डन में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। जरबेरा डेज़ी के पौधे को उगाने का सबसे अच्छा समय जनवरी-मार्च और जून-जुलाई महीने के बीच का होता है।
फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
जरबेरा फूल का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Required Material For Growing Gerbera Flower Plant In Hindi
घर पर या होम गार्डन में इस सजावटी फूल का पौधा उगाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-
- जरबेरा फ्लावर सीड्स
- गमला या ग्रो बैग
- पॉटिंग सॉइल
- जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट
- वाटर कैन
- गार्डनिंग टूल्स
(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी….)
जरबेरा डेज़ी का पौधा उगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Pot or Grow Bag For Growing Gerbera Flower Plant In Hindi
जरबेरा फूल का पौधा अधिक ऊंचाई तक नहीं बढ़ता है, जिससे कि इस पौधे की जड़ प्रणाली उथली होती है, इसलिए घर पर यह पौधा छोटे साइज़ के पॉट या ग्रो बैग में भी आसानी से उगाया जा सकता है। घर पर जरबेरा डेज़ी फूल का पौधा उगाने के लिए अच्छी जल निकासी वाला कम से कम 9 इंच की समान चौड़ाई व गहराई का पॉट आदर्श होगा। अपने घर पर जरबेरा डेज़ी फूल का पौधा उगाने के लिए आप निम्न साइज के ग्रो बैग यूज़ कर सकते हैं:-
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)
पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए select option पर क्लिक करें:
घर पर जरबेरा बीज लगाने के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें – How To Prepare Soil For Growing Gerbera Plant In Hindi
जरबेरा डेज़ी फ्लावर प्लांट पोषक तत्वों से युक्त अच्छी जल निकासी वाली अम्लीय मिट्टी, जिसका PH 5.5 से 6.5 हो, में ठीक तरह से उगता है। यदि आपके पास इस तरह की उपजाऊ मिट्टी उपलब्ध नहीं है, तो आप सामान्य मिट्टी में रेत, वर्मीकुलाइट और पीट मॉस या कोकोपीट मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं या फिर आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का भी उपयोग कर सकते हैं, यह मिट्टी भी जैविक खाद युक्त होती है।
(यह भी जानें: गमले की मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाएं….)
उर्वरा शक्ति वाली मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
जरबेरा डेज़ी का पौधा कैसे उगाए – How To Grow Gerbera Plant In Hindi
गार्डन में जरबेरा का पौधा उगाने की दो प्रमुख विधियाँ है- डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट। डायरेक्ट विधि में आप सीधे जरबेरा के बीज को किसी पॉट या ग्रो बैग में लगाया जाता है तथा ट्रांसप्लांट विधि में पौधे की सीडलिंग तैयार करके, जब पौधे 4-6 लम्बाई के हो जाते हैं, तब उन्हें किसी दूसरे पॉट या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट किया जाता है। जरबेरा डेज़ी के पौधे को बीज से सीधे गमले में उगाना सबसे अच्छा होता है। आइये आगे जानते हैं गमले में जरबेरा फूल के बीज कैसे लगाएं।
जरबेरा डेज़ी फूल के बीज लगाने की विधि – Seed Sowing Method Of Gerbera Flower Plant In Hindi
यदि आप अपने घर पर या गार्डन में जरबेरा फ्लावर प्लांट को उगाना चाहते हैं, तो अब हम जानेंगे गमले में जरबेरा के बीज लगाने की विधि, जो कि निम्न है:-
- सबसे पहले जरबेरा की अच्छी किस्म के बीजों को चुनें।
- अब चुने हुए गमले या ग्रो बैग में पॉटिंग मिक्स भरें, पॉटिंग मिक्स भरते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि, ग्रो बैग ऊपर से 2-3 इंच खाली हो।
- बीज बोने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि मिट्टी नम हो।
- मिट्टी की ऊपरी सतह पर जरबेरा के बीज फैलाएं तथा खाद या वर्मीकम्पोस्ट की हल्की परत से उन बीजों को ढक दें। जरबेरा के बीज को अंकुरित होने के लिए सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है, इसलिए उन्हें अधिक गहराई में न लगाएं।
- बीज लगे हुए गमले को पानी दें, पानी देते समय इस बात का विशेष ध्यान रहे, कि पानी वाटर कैन या स्प्रे पंप की मदद से ही डालें, क्योंकि जरबेरा डेज़ी के बीज आकार में छोटे होते हैं, जो तेज धार या सीधे पानी डालने से मिट्टी के ऊपर या अधिक गहराई में जा सकते हैं।
- पानी देने के बाद गमले को धूप वाले स्थान पर रखें, और मिट्टी को नम बनाए रखें।
- आदर्श तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस पर जरबेरा डेज़ी के बीज 7-14 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं।
- जरबेरा डेज़ी के दो पौधों के बीच दूरी 12-18 इंच होनी चाहिए, यदि आपके पौधे अधिक पास-पास लगे हुए हैं, तो आप इन्हें किसी दूसरे गमले या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते है।
(यह भी जानें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा….)
जरबेरा डेज़ी के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Gerbera Daisy Plant In Hindi
गार्डन या गमले में उगाए हुए जरबेरा डेज़ी के पौधे की देखभाल के तरीके निम्न हैं:-
पानी – Water For Growing Gerbera Daisy Flower Plant In Hindi
जरबेरा डेज़ी को नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होती है, इसलिए जब गमले की मिट्टी सूखी दिखने लगे, तब पौधों को पानी देना चाहिए। हालांकि गर्म तथा शुष्क मौसम में इस पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता हो सकती है, लेकिन सर्दियों के दौरान इस पौधे को अधिक पानी न दें, क्योंकि ओवरविन्टर के कारण यह पौधा निष्क्रिय हो जाता है, जिससे इसे उस महीने के दौरान कम पानी की आवश्यकता होती है।
(यह भी जानें: सर्दियों में पेड़-पौधों को पानी देने के तरीके और टिप्स….)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Gerbera Daisy In Hindi
जरबेरा डेज़ी का पौधा पूर्ण सूर्य के प्रकाश में अच्छी ग्रोथ करता है, लेकिन अधिक गर्मी पड़ने पर यह आंशिक छाया को पसंद करता है। यदि आपने इस पौधे को अपने घर पर उगाया है, तो गर्मी के मौसम में आप इसे दोपहर की छाया वाले स्थान जैसे-अपने घर की बालकनी में रख सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास….)
तापमान – Temperature For Growing Gerbera Plant In Hindi
जरबेरा डेज़ी के पौधे सर्दियों के तापमान को पसंद करते हैं, लेकिन अधिक ठंडे तापमान को नहीं कर पाते, इसलिए अधिक ठंड पड़ने पर आप इसे अपने घर के अन्दर रख सकते हैं। इस फ्लावर प्लांट को अच्छी तरह उगने और अधिक फूल खिलने के लिए 10-21 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे अच्छा होता है। जरबेरा डेज़ी के पौधे को नमी की कोई विशेष आवश्यकता नहीं होती है।
पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए शेड नेट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
उर्वरक – Fertilizer For Growing Gerbera Daisy Flower Plant In Hindi
यदि आपने जरबेरा डेज़ी फूल का पौधा खाद से भरपूर मिट्टी में उगाया है, तो इसे अधिक उर्वरक की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन फ्लावरिंग के समय अधिक फूल खिलने के लिए आप गमले की मिट्टी में जैविक तरल उर्वरक जैसे- PROM, मस्टर्ड केक का घोल इत्यादि डाल सकते हैं।
(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)
खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
प्रूनिंग – Pruning Of Gerbera Daisy Flower Plant In Hindi
जरबेरा फूल के पौधे को साफ-सुथरा रखने के लिए और नई पत्ती तथा अधिक फूल खिलने के लिए आपको ठंड से पहले इस पौधे की प्रूनिंग करनी चाहिए। प्रूनिंग के दौरान आप पौधे से मुरझाई हुई और सूखी हुई पत्तियों तथा फूलों को प्रूनर की मदद से काट कर पौधे से अलग कर दें, जिससे कि पौधे की नई ग्रोथ को बढ़ावा मिल सके।
पौधों की कटाई-छटाई करने के लिए टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
ओवरविन्टरिंग – How To Protect Gerbera Daisy From Over Winter In Hindi
यदि आपने जरबेरा डेज़ी प्लांट को गार्डन में उगाया है, तो अधिक ठंड पड़ने पर इस पौधे को ओवर विंटर के प्रभाव से बचाने के लिए अपने घर के अन्दर रख सकते हैं। यदि आपने गर्म क्षेत्र में इस पौधे को उगाया है, तो अधिक गर्म मौसम में भी समान रूप से नमी बनाये रखने के लिए आप इस पौधे की गीली घास से मल्चिंग कर सकते हैं।
कीट और रोग – Insect And Disease Of Gerbera Flower Plant In Hindi
एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज़, स्पाइडर माइट्स और थ्रिप्स जैसे कीटों से यह पौधा प्रभावित हो सकता है, आमतौर पर यह कीट तनावग्रस्त या कमजोर पौधों पर अधिक आकर्षित होते हैं इसलिए पौधों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखें। यदि जरबेरा के पौधे पर इन कीटों का प्रभाव दिखाई दे, तो आप पौधे पर कीटनाशक साबुन या नीम के तेल का स्प्रे कर सकते हैं ।
लीफमाइनर्स रोग जरबेरा फूल के पौधों की पत्तियों को संक्रमित कर सकता हैं, इस रोग के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर आप पौधों से संक्रमित पत्तियों को हटा दें। जरबेरा के पौधे ख़स्ता फफूंदी (Powdery Mildew), क्राउन और रूट रॉट जैसे रोगों से भी प्रभावित हो सकते हैं। यह रोग पौधे की मिट्टी अधिक समय तक गीली बनी रहने के कारण होते हैं, अतः इनसे बचाव के लिए गमले की मिट्टी को सूखने का पर्याप्त समय देना चाहिए, या फिर पौधों को तभी पानी दें, जब गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखने लगे।
(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय….)
पौधों को कीट व रोगों से बचाने व अन्य जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
जरबेरा के पौधे में फूल खिलने का समय – Gerbera Daisy Blooming Time In Hindi
बीज लगाने के लगभग 3 से 6 महीने बाद जरबेरा डेज़ी के पौधे में फूल खिलने लगते हैं, ग्रीष्म ऋतु की शुरुआतसे ही इस पौधे में फूल खिलना शुरू हो जाते हैं और शरद ऋतु तक खिलते रहते हैं। जरबेरा के सुन्दर और आकर्षक दिखने वाले फूलों को अपने घर की बालकनी में लगाएं और लंबे समय तक खिलने वाले इन फूलों का भरपूर आनंद उठाएं।
फूल के पौधे लगाने के लिए छोटे पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: