सब्जियां उगाने के लिए करें इन साइज के ग्रो बैग का यूज – Grow Bag Size Chart For Vegetables Gardening In Hindi

सब्जियां उगाने के लिए ग्रो बैग्स का इस्तेमाल आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं। ग्रो बैग्स, तिरपाल वाली प्लास्टिक (tarpaulin tirpal) या फैब्रिक (fabric) मटेरियल से बने कंटेनर होते हैं, जो घर की छत पर या बालकनी में सब्जियां या अन्य पौधों को उगाने के लिए बेहतर माने जाते हैं, क्योंकि ये वजन में हल्के और काफी टिकाऊ होते हैं। अक्सर नए गार्डनर को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती, कि घर की छत पर सब्जियां उगाने के किस साइज का ग्रो बैग (grow bag) सही रहता है। इसी समस्या को दूर करने के लिए हमने सब्जियों (vegetables) के लिए ग्रो बैग साइज चार्ट (grow bag size chart) बनाया है, ताकि आप आसानी से पता लगा सकें कि आपको कौन सी सब्जी के लिए कौन सा ग्रो बैग लेना चाहिए।

ग्रो बैग क्या है, सब्जियां उगाने के लिए ग्रो बैग्स का ही यूज क्यों करें, सब्जियों को किस साइज के ग्रो बैग में उगाए, सब्जी लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग की जानकारी पाने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग्स क्या होते हैं – What Are Grow Bags For Plants In Hindi

पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग्स क्या होते हैं - What Are Grow Bags For Plants In Hindi

फैब्रिक या तिरपाल वाली प्लास्टिक से बने कंटेनर, जिनका उपयोग पौधों को लगाने और बागवानी करने के लिए किया जाता है, ग्रो बैग्स कहलाते हैं। ग्रो बैग छोटी से लेकर बड़ी साइज में आते हैं, जिन्हें छत पर या बालकनी में रखकर उनमें लगभग सभी प्रकार की सब्जियों को उगाया जा सकता है। लेकिन एक ग्रो बैग में कितने सब्जी के पौधे लगा सकते हैं, इसकी जानकारी के लिए बीज के पैकेट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें। सीड्स के पैकेट पर लिखा रहता है कि उन्हें कितनी दूरी पर लगाने की आवश्यकता है। सब्जियों की प्लांटिंग स्पेस के आधार पर उन्हें ग्रो बैग में लगायें।

(यह भी जानें: ग्रो बैग का इस्तेमाल करने से पहले जान लें, यह महत्वपूर्ण बातें…..)

बागवानी उपकरण (gardening tools) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सब्जियां उगाने के लिए ग्रो बैग का उपयोग क्यों करें – Why Use Grow Bags For Vegetable Gardening In Hindi

अक्सर मिट्टी के गमलों में गार्डनिंग करते समय वे टूट जाते हैं और उनका वजन भी बहुत ज्यादा होता है, जिसकी वजह से उन्हें छत पर रख कर सब्जियां उगाने से छत पर काफी ज्यादा वजन पड़ता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने और कम जगह में सब्जी और अन्य पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग को बनाया गया है। सब्जियों को उगाने के लिए ग्रो बैग का उपयोग करना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि:

  1. ग्रो बैग्स काफी हल्के होते हैं जिस वजह से घर की छत पर सब्जियां उगाने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं। इनके इस्तेमाल से छत पर उतना वजन नहीं पड़ता है, जितना मिट्टी के गमलों को यूज करते समय पड़ता है।
  2. वजन में हल्के होने के कारण गार्डन की सफाई करते समय, सब्जी के पौधे लगे ग्रो बैग को एक जगह से दूसरी जगह रखने में काफी आसानी होती है।
  3. फैब्रिक मटेरियल से बने ग्रो बैग्स हवादार (Porous) होते हैं, जिस वजह से उनमें उगने वाली सब्जियों की जड़ों को, अच्छे से ग्रोथ करने के लिए ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मिलती रहती है।
  4. HDPE (तिरपाल प्लास्टिक) मटेरियल से बने ग्रो बैग्स तेज धूप या बारिश में रखे रहने पर भी खराब नहीं होते हैं और कई सालों (5-6 साल) तक आसानी से चल जाते हैं। इस वजह से इनका यूज कर कई बार सब्जियां उगाई जा सकती हैं।
  5. रैक्टेंगुलर जैसे बड़े आकार के ग्रो बैग में आप कई सारी सब्जियों को एक साथ उगा सकते हैं और एक बेहतरीन किचन गार्डन तैयार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: कम कीमत में टेरेस गार्डन तैयार करने की बेहतरीन टिप्स…..)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ग्रो बैग कितने प्रकार के होते हैं – Types Of Vegetable Grow Bags In Hindi

सब्जियां अच्छे से उगे इसके लिए सिर्फ ग्रो बैग का आकार ही नहीं बल्कि उसका मटेरियल, यानि ग्रो बैग जिस चीज से बना हुआ है, उसकी क्वालिटी का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। ऑनलाइन वेबसाइट पर मुख्य रूप से 2 प्रकार से बने ग्रो बैग्स ज्यादातर बेचे जाते हैं:

  1. फैब्रिक ग्रो बैग (Fabric Grow Bag)
  2. एचडीपीई ग्रो बैग (HDPE Grow Bag)

सब्जियां लगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग – Fabric Grow Bags For Kitchen Gardening In Hindi

सब्जियां लगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग - Fabric Grow Bags For Kitchen Gardening In Hindi

ये ग्रो बैग, जियो फैब्रिक मटेरियल से बने होते हैं, जिस वजह से ये काफी पोरस होते हैं और वजन में भी बहुत हल्के होते हैं। इन ग्रो बैग्स में सब्जी उगाने के मुख्य फायदे निम्न हैं:

  • हवादार (porous) होने के कारण इन ग्रो बैग्स में सब्जियों की जड़ों की ग्रोथ सबसे अच्छी तरह होती है।
  • इन ग्रो बैग्स में लगे सब्जी के पौधों में कभी भी ओवरवाटरिंग की समस्या नहीं होती है, क्योंकि पानी हवादार छेदों (porousness) से आसानी से बाहर निकल जाता है और मिट्टी में हवा लगते रहने से वह जल्दी सूख भी जाती है। हालांकि इन ग्रो बैग्स में लगे सब्जी के पौधों को पानी, अन्य गमलों की अपेक्षा अधिक बार देना होता है।

(यह भी जानें: गार्डनिंग में जियो फैब्रिक ग्रो बैग के उपयोग की जानकारी…..)

सब्जी लगाने के लिए एचडीपीई ग्रो बैग – HDPE Grow Bags For Vegetables In Hindi

सब्जी लगाने के लिए एचडीपीई ग्रो बैग - HDPE Grow Bags For Vegetables In Hindi

HDPE ग्रो बैग, तिरपाल बनाने में उपयोग की जाने वाली मजबूत प्लास्टिक से बने होते हैं, जिस वजह से ये ग्रो बैग सबसे अधिक टिकाऊ होते हैं। सब्जियां उगाने के लिए ज्यादातर गार्डनर इन ग्रो बैग्स का ही उपयोग करते हैं, क्योंकि ये यूज करने में आसान होते हैं और काफी सस्ते में भी मिल जाते हैं। HDPE ग्रो बैग छोटे (6×6 इंच) से लेकर बड़ी साइज (24×36 इंच) में आते हैं। क्यारीनुमा गार्डनिंग करने के लिए उपयोग किये जाने वाले HDPE ग्रो बैग को रैक्टेंगुलर ग्रो बैग कहा जाता है।

सब्जियां उगाने के लिए रैक्टेंगुलर ग्रो बैग – Rectangular Grow Bags For Vegetable Gardening In Hindi

सब्जियां उगाने के लिए रैक्टेंगुलर ग्रो बैग – Rectangular Grow Bags For Vegetable Gardening In Hindi

बड़ी साइज में आने वाले आयताकार HDPE ग्रो बैग्स को रैक्टेंगुलर ग्रो बैग कहा जाता है। इन ग्रो बैग्स में सभी प्रकार की सब्जियों जैसे पत्तेदार, गोभी वर्गीय या जड़ वाली आदि को उगाया जा सकता है वो भी एक साथ क्यारी के रूप में। कम्पेनियन प्लांटिंग के लिए रैक्टेंगुलर ग्रो बैग बेस्ट होते हैं। आप निम्न साइज के रैक्टेंगुलर ग्रो बैग में सभी प्रकार की सब्जियों को उगा सकते हैं:

  1. 3F X 2F X 1F
  2. 3F X 3F X 1F
  3. 4F X 2F X 1F
  4. 5F X 1F X 1F
  5. 60 X 15 X 15
  6. 6F X 3F X 1F

(यह भी जानें: रेज्ड बेड में उगाई जाने वाली सब्जियां और ग्रोइंग टिप्स…..)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सब्जियों को उगाने के लिए ग्रो बैग साइज चार्ट – Grow Bag Size Chart For Vegetables In Hindi

सब्जियों को उगाने के लिए ग्रो बैग साइज चार्ट - Grow Bag Size Chart For Vegetables In Hindi

सब्जियों को किस साइज के ग्रो बैग में उगाए, यह सवाल हर गार्डनर के मन में होता है। आप रैक्टेंगुलर ग्रो बैग में सभी प्रकार की सब्जियों को उगा सकते हैं। इसके अलावा आगे इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस सब्जी के पौधे को उगने के लिए कितने इंच गहराई और चौड़ाई वाले ग्रो बैग बेस्ट होते हैं।

पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग – What Size Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग - What Size Grow Bags For Leafy Vegetables In Hindi

घर की छत पर पत्तेदार सब्जियों को उगने के लिए ज्यादा गहराई वाले ग्रो बैग की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि उनकी जड़ें बहुत उथली होती हैं। इसी वजह से पत्तेदार सब्जियों के लिए ग्रो बैग जितना चौड़ा होगा, आप उसमें उतने ही ज्यादा बीज बो सकते हैं। आइये जानते हैं छोटी जड़ों वाली हरी पत्तेदार सब्जी ग्रो करने के लिए बेस्ट गमला या ग्रो बैग्स साइज:

सब्जियों के पौधे
ग्रो बैग साइज (चौड़ाई X ऊंचाई, इंच में)
पालक (Spinach)
धनिया (Coriander)
18×9, 24×9, 24×12
केल (Kale)
पोई (Malabar Spinach)
12×12, 12×15, 15×15, 15×12
मेथी भाजी (Fenugreek)
18×6, 24×6, 18×9, 24×9, 24×12
लेटस (Lettuce)
15×12, 24×12, 18×15
चौलाई भाजी (Green Amaranth)
18×15, 24×12, 24×15
सेलेरी (Celery)
9×9, 18×9, 24×9, 24×12
नोनिया साग (Noniya)
18×6, 24×6, 24×9, 24×12
लाल भाजी (Red Amaranth)
एंडीव (Endive)
24×12, 15×12, 24×9, 18×9
कोमात्सुना (Komatsuna)
मिजुना (Mizuna)
18×6, 24×6, 18×9, 24×9
तत्सोई (Tatsoi)
24×12, 15×12, 18×15
सोरेल (Sorrel)

गोभी वर्गीय (क्रूसिफेरस) सब्जियां उगाने के लिए ग्रो बैग – What Size Grow Bags For Cruciferous Vegetables In Hindi

आइये जानते हैं घर की छत पर गोभी वर्गीय सब्जियां लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग्स साइज के बारे में:

सब्जियों के पौधे
ग्रो बैग साइज (चौड़ाई X ऊंचाई, इंच में)
फूलगोभी (Cauliflower)
पत्‍ता गोभी (Cabbage)
ब्रोकली (Broccoli)
ब्रसेल्स स्प्राउट्स (Brussels Sprouts)
पाक चोई (Pak Choy)
18×9, 24×6, 24×9, 12×12
अरुगुला (Arugula)

जड़ वाली सब्जियां उगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग – Grow Bags Size Chart For Root Vegetables In Hindi

आइये जानते हैं, टेरेस गार्डन में रूट्स वेजिटेबल्स या जड़ वाली सब्जियों के लिए किस साइज का ग्रो बैग लेना चाहिए:

सब्जियों के पौधे
ग्रो बैग साइज (चौड़ाई X ऊंचाई, इंच में)
मूली (Radish)
गाजर (Carrot)
चुकंदर (Beetroot)
शलजम (Turnip)
कोहलबी (Kohlrabi)
स्विस चार्ड (Swiss Chard)
प्‍याज (Onions)
आलू (Potatoes)
अरबी (Taro)
लहसुन (Garlic)
18×9, 24×9, 12×12, 24×12
लीक (Leek)

बेल वाली सब्जियों के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज – Grow Bag Size Chart For Creeper/Climbing Vegetable In Hindi

आइये जानते हैं, होम गार्डन में बेल वाली सब्जियों को लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले बेस्ट ग्रो बैग्स:

सब्जियों के पौधे
ग्रो बैग साइज (चौड़ाई X ऊंचाई, इंच में)
कद्दू (Pumpkins)
सेम (Beans)
खीरा (Cucumber)
15×15, 18×18, 24×18
पोल बीन्स (Pole Beans)
15×15, 18×18, 24×15
तोरई (Ridge Gourd)
15×15, 18×18, 24×15
चिचिंडा (Snake Gourd)
15×15, 18×18, 24×15
गिलकी (Sponge Gourd)
15×15, 18×18, 24×15
करेला (Bitter Gourd)
15×15, 18×18, 18×15
लोबिया (Cowpea)
लौकी (Bottle Gourd)
15×15, 18×18, 24×15
टिंडा (Apple Gourd)
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
पेठा (Ash Gourd)
18×18, 21×21, 24×18
छप्पन कद्दू (Summer Squash)
15×15, 18×15, 24×15, 18×18
ककड़ी (Long Melon)
15×15, 18×15, 18×18
सेम फली (Sem Phali)

बुश सब्जियों के पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग – Grow Bag Size Chart For Bush Vegetables In Hindi

बुश सब्जियों के पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग - Grow Bag Size Chart For Bush Vegetables In Hindi

अपार्टमेंट या छोटे घरों में छत या बालकनी में ग्रो बैग का उपयोग कर झाड़ीदार सब्जियां (Bush Vegetables) भी आसानी से उगाई जा सकती हैं। आइये जानते हैं बुश सब्जियों के लिए बेस्ट ग्रो बैग्स के बारे में:

सब्जियों के पौधे
ग्रो बैग साइज (चौड़ाई Xऊंचाई, इंच में )
टमाटर (Tomato)
मटर (Peas)
शिमला मिर्च (Capsicums)
12×12, 15×15, 18×15
बैंगन (Eggplant)
जुकिनी (Zucchini)
15×15, 18×15
मिर्च (Chilli)
बुश बीन्स (Bush Beans)
15×15, 15×18, 18×18
ग्वार फली (Cluster Beans)
15×15, 18×18
भिंडी (Okra)
12×12, 15×12, 15×15, 18×15
आर्टीचोक (Artichoke)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि सब्जियों को किस साइज के ग्रो बैग में उगाए, उनके फायदे क्या हैं और छत पर सब्जियों की बागवानी करने के लिए बेस्ट ग्रो बैग्स (sabjiyon ke liye grow bag) कौन से हैं। उम्मीद करते हैं कि इस लेख ने आपको उन सब्जियों के लिए सही आकार के ग्रो बैग चुनने में मदद मिलेगी, जिन्हें आप अपने घर पर उगाने की योजना बना रहे हैं। यदि इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें।

बागवानी उपकरण (gardening tools) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment