बगैर रिपॉटिंग के एक ही गमले में सालों लगे रहते हैं ये पौधे – Plants That Don’t Require Repotting Every Year In Hindi

अगर आप ये सोचें कि पौधे को एक गमले में लगा दिया जाये और फिर सालों तक गमला बदलना न पड़े तो कितनी अच्छी बात हो जाएगी। यदि आप ऐसे पौधों के बारे में जानना चाहते हैं, जिन्हें हर साल नए गमले में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है, तो आप एकदम सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। पीस लिली, सुकुलेंट कुछ ऐसे ही पौधे हैं, जो सालों तक एक ही गमले में लगे रह सकते हैं और अच्छे से ग्रोथ भी करते रहते हैं। इन पौधों को रूट बाउंड (Root Bound Plant) या पॉट बाउंड प्लांट (Pot Bound Plant) कहते हैं।

इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि कौन से पौधे रूट बाउंड पसंद करते हैं और एक ही गमले में कई साल तक लगे रहने वाले पौधे कौन से हैं, जिन्हें बार बार नए गमले में नहीं लगाते हैं। एक ही गमले में लगे रहने वाले पौधे की जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें।

पौधे में रूट बाउंड होने का क्या मतलब होता है – What Does Root Bound Mean In Hindi

पौधे में रूट बाउंड होने का क्या मतलब होता है - What Does Root Bound Mean In Hindi

जब पौधा छोटे गमले में लगा होता है तब जैसे-जैसे पौधा बढ़ता जाता है, उसकी जड़ों को फैलने के लिए जगह की कमी होती जाती है। जड़ों को फैलने के लिए जगह न मिल पाने से वे आपस में बंधती या उलझती जाती है, इस स्थिति को ही पौधे की जड़ों का उलझना या रूट बाउंड (Root Bound) कहा जाता है। वैसे तो रूट बाउंड होने से ज्यादातर पौधों की ग्रोथ रुक जाती है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिनमें रूट बाउंड होने पर भी वे अच्छे से ग्रोथ करते रहते हैं और उन्हें बड़े गमले में लगाने की जरूरत नहीं होती है। पीस लिली, स्नेक प्लांट कुछ ऐसे ही पौधे हैं, जिन्हें हर साल नए गमले में नहीं लगाना पड़ता है।

(और पढ़ें: उलझी जड़ वाले पौधे की रूट प्रूनिंग कैसे करें…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

कई पौधे रूट बाउंड होना क्यों पसंद करते हैं – Why Do Not Need To Repot Plants Every Year In Hindi

कुछ पौधे, जड़ों के उलझने पर भी ग्रोथ क्यों करते रहते हैं? और पौधे को एक ही गमले में क्यों लगे रहने दिया जाता है? इसका उत्तर पता करने से पहले यह जानना ज्यादा जरूरी है कि आखिर जड़े उलझती ही क्यों है यानि रूट, बाउंड क्यों होती हैं।

रूट बाउंड होने का कारण –

मुख्य रूप से जड़ें पानी और पोषक तत्वों की खोज में आगे बढती हैं। इन तत्वों के मिलने से ही जड़े और ज्यादा बढ़ती रहती हैं। लेकिन जब गमला छोटा होता है तब जड़ें अधिक संख्या में होने के कारण वे गमले के अंदर चारो ओर गोलाकार रूप में बढती रहती हैं और उलझती रहती हैं। इसे ही रूट बाउंड (root bound) कहा जाता है। इसके कारण पानी और पोषक तत्वों को जड़ें ठीक से ग्रहण नहीं कर पाती हैं और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। अब जिन पौधों को पानी और पोषक तत्वों की अधिक जरूरत होती है वे ग्रोथ करना बंद कर देते हैं।

जबकि पीस लिली और सुकुलेंट जैसे अन्य पौधों को ज्यादा मात्रा में पानी और पोषक तत्व की जरूरत नहीं होती है, इस कारण से रूट बाउंड हो जाने पर भी उनकी ग्रोथ होती रहती है, तथा उन्हें हर साल नए गमले में लगाने की जरूरत नहीं होती है।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

20 पौधे जिन्हें बार-बार नए गमले में लगाने की जरूरत नहीं होती – 20 Plants That Don’t Need To Repot Every Year In Hindi

20 पौधे जिन्हें बार-बार नए गमले में लगाने की जरूरत नहीं होती - 20 Plants That Don't Need To Repot Every Year In Hindi

आगे कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें कई साल तक नए गमले में लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है जैसे:

  1. ब्लू स्टार फर्न (Blue Star Fern)
  2. पांडा प्लांट (Panda Plant)
  3. चाइनीज मनी प्लांट (Chinese Money Plant)
  4. लीनियर होया प्लांट (Linear Hoya Plant)
  5. हवाईन पाम प्लांट (Hawaiian Palm)
  6. अम्ब्रेला प्लांट (Umbrella Plant)
  7. फिलोडेंड्रॉन (Philodendron Imperial Red)
  8. ड्रेसिना प्लांट (Dracaena)
  9. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  10. रैवेन प्लांट (Raven Plant)
  11. कैंडेलब्रा कैक्टस (Candelabra Cactus)
  12. पीस लिली (Peace Lily)
  13. सुकुलेंट (Succulents)
  14. कैक्टस पौधे (Cacti)
  15. जेड प्लांट (Jade Plant)
  16. एलोवेरा (Aloe Vera)
  17. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
  18. फिकस प्लांट (Ficus Plant)
  19. अफ्रीकन वायलेट (African Violets)
  20. प्रिमरोज (Primrose)

(नोट – इन पौधों को तभी रिपॉट करने की जरूरत पड़ती है जब जड़ें मिट्टी के ऊपर ज्यादा ही नजर आने लगती हैं।)

आज के इस लेख में आपने जाना कि रूट बाउंड या जड़ों का उलझना क्या होता है, कौन से पौधे रूट बाउंड होना पसंद करते हैं और एक ही गमले में लगे रहने वाले पौधे के नाम भी जानें। एक ही गमले में कई साल तक लगे रहने वाले पौधे से जुड़ा यह लेख आपको कैसा लगा, इसकी प्रतिक्रिया या इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट करके जरूर बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *