घर पर लगाएं तरबूज की यह बेहतरीन किस्में – Different Types Of Water Melon We Can Grow At Home In Hindi

गर्मियों में तरबूज कौन खाना पसंद नहीं करता, अक्सर हम इसे बाजार से लाकर खाते हैं, लेकिन आजकल इसे उगाने के लिए कई तरह के केमिकल का उपयोग किया जा रहा है, जिससे तरबूज आकार में तो बड़ा हो जाता है, लेकिन स्वाद में फीका और कम स्वादिष्ट लगता है, साथ ही इन केमिकल्स का स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। जबकि घर पर ऑर्गेनिक तरीके से उगाए गए तरबूज काफी स्वादिष्ट और फायदेमंद होते हैं। आज हम आपको तरबूज के प्रकार और सबसे अच्छी वैरायटी के बारे में बताने जा रहे हैं। इन वैरायटियों की ख़ास बात यह है कि आप इन्हें अपने घर पर पॉट या कंटेनर में भी उगा सकते हैं।

होम गार्डन में लगाई जाने वाली तरबूज की सबसे अच्छी किस्म या वैरायटी कौन सी हैं, तरबूज की किस्मों के नाम तथा अन्य जानकारी पाने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

होम गार्डन में लगाई जाने वाली तरबूज की वैरायटी – Common Variety Of Watermelon To Grow At Home In Hindi

होम गार्डन में लगाई जाने वाली तरबूज की वैरायटी - Common Variety Of Watermelon To Grow At Home In Hindi

गमले में लगाई जाने वाली तरबूज की किस्में निम्न हैं:-

No.
तरबूज की किस्में
आकार और रंग
1.
पीला तरबूज (Yellow Watermelon)
ओवल शेप, हरा और गूदा पीले रंग का
2.
राउंड ब्लैक तरबूज (Round Black Watermelon)
गोल, छिलका काले रंग का
3.
ओवल स्ट्रिप्ड तरबूज (Oval Striped Watermelon)
ओवल शेप, धारीदार हरा रंग
4.
सान्या तरबूज (Sanya Watermelon)
ओवल शेप, गहरा हरा
5.
डार्क ग्रीन तरबूज (Oval Dark Green Watermelon)
ओवल शेप, गहरा हरा
6.
आलम दक्ष वॉटरमेलन (Green Aalam Daksh Watermelon)
गोल, हल्का हरा रंग धारीदार
7.
शुगर बेबी तरबूज (Sugar Baby Watermelon)
गोल, छोटा और हरा रंग
8.
ट्रिपल ट्रीट वॉटरमेलन (Triple Treat Watermelon)
गोल, हरा, धारीदार
9.
एस्ट्रेला तरबूज (Estrella Watermelon)
ओवल शेप, हरा, धारीदार
10.
मून एंड स्टार्स वॉटरमेलन (Moon And Stars Watermelon)
गोल, हल्का और गहरा हरा, धब्बेदार
11.
मेलोडी तरबूज (Melody Watermelon)
ओवल शेप, गहरा हरा
12.
जुबली वाटरमेलन (Jubilee Watermelon)
लम्बा, ओवल शेप, धारीदार हरा
13.
ब्लैक डायमंड तरबूज (Black Diamond Watermelons)
गोल और ओवल शेप, काला रंग

(और पढ़ें: घर पर तरबूज के पौधे कैसे उगाएं…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

तरबूज लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Pot Size For Growing Different Types Of Watermelon In Hindi

तरबूज लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग - Pot Size For Growing Different Types Of Watermelon In Hindi

तरबूज का पौधा बेल के रूप में बढ़ता है, जिससे इसकी जड़ों को सहारा देने के लिए एक बड़े साइज के गमले या ग्रो बैग की जरूरत होती है, इसके अतिरिक्त गमला ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए, जिससे ओवरवाटरिंग का खतरा न हो।

आप तरबूज की विभिन्न किस्म को लगाने के लिए निम्न साइज के गमले खरीद सकते हैं:-

(और पढ़ें: फल वाले पेड़ पौधे लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गमले में तरबूज उगाने के टिप्स – Tips For Growing Watermelon Plant In Pot In Hindi

(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)

इस लेख में आपने गार्डन में लगाई जाने वाली तरबूज की वैरायटी या किस्मों के बारे में जाना, यदि आप तरबूज की विभिन्न किस्म को लगाना चाहते हैं, तो Organicbazar.Net वेबसाइट पर इनके बीज उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदकर बेहद आसानी से उगा सकते हैं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *