यदि आपने घर या गार्डन में फलों के पौधे लगाए हैं, तो पौधों को तेजी से बढ़ने और अच्छे फल लगने के लिए, उन्हें स्वस्थ रखना होगा, जिसके लिए आवश्यक है कि उन पौधो की देखभाल अच्छी तरह से की जाये। अधिकांशतः देखा गया है कि उचित देखभाल करने पर भी फलों के पेड़ में कुछ कीट लग जाते हैं, जो पौधे तथा फलों दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं। फलों में लगने वाले कीट पौधों की ग्रोथ रुकने, फलों का उत्पादन कम होने का कारण बन सकते हैं, इसलिए इन कीटों की पहचान और समय पर उपचार किया जाना आवश्यक होता है। इस आर्टिकल में आप जानेगें, फल वाले पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कुछ सामान्य कीट कौन कौन से हैं और उन्हें लगने से रोकने या पौधों को कीड़ों से बचाने के उपाय क्या हैं, आइये जानते हैं फलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट के नाम और उनसे बचाव।
फल वाले पेड़ों में लगने वाले कीट और उनसे बचने के उपाय – Pests In Fruit Trees And Ways To Avoid Them In Hindi
आइए आगे जानते हैं कि फलों के पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीट कौन–कौन से है, ये कीट किस प्रकार फलों को नुकसान पहुंचाते हैं और उन कीटों से बचने के उपाय क्या हैं। फल वाले पेड़ में लगने वाले कीट निम्न हैं:
- एफिड्स (ब्लैकफ्लाई, ग्रीनफ्लाई और अन्य) (Aphids)
- ब्राउन स्केल (Brown scale)
- ग्लासहाउस रेड स्पाइडर माइट (Glasshouse red spider mite)
- ग्लासहाउस व्हाइटफ्लाई (Glasshouse whitefly)
- सॉफ्लाई (Sawfly)
- रास्पबेरी बीटल (Raspberry beetle)
- स्केल कीड़े (Scale insects)
- स्लग्स (Slugs)
- स्नेल (Snails)
- वाइन वीविल (Vine weevil)
- विंटर मोथ कैटरपिलर (Winter moth caterpillars)
एफिड्स – Aphids Pest Of Fruit Trees In Hindi
एफिड्स छोटे–छोटे आकार के कीट जैसे- ब्लैकफ्लाई (blackfly), ग्रीनफ्लाई (greenfly) और अन्य होते हैं, जो फलों के पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एफिड्स पौधों मे फूलों और पत्तियों के रस को चूसते हैं, जिसके कारण पत्तियां घुमावदार होने लगती हैं साथ ही एफिड्स पत्तियों पर काले रंग के चिपचिपे पदार्थ को उत्सर्जित करते हैं, जिसके कारण उन फ्रूट ट्री का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता है।
प्रभावित होने वाले फलों के पौधे – संतरा, सेब और अधिकांश पौधे अतिसंवेदनशील होते हैं।
फलों को एफिड्स से बचाने के उपाय –
- पौधे पर जैविक कीटनाशक साबुन के घोल का छिड़काव करें।
- पौधे की पत्तियों पर नीम तेल का स्प्रे करें।
- एफिड्स प्रभावित पत्तियों की प्रूनिंग (pruning) अर्थात् छटाई कर दें। फलों के पौधों को कीटों से बचाने के लिए नीम तेल (neem oil) खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ब्राउन स्केल – Fruit Tree Pests Brown Scale In Hindi
ब्राउन स्केल एक अंडाकार कीट है, जो ब्राउन रंग का होता है। ब्राउन स्केल नामक कीट फलों को बहुत अधिक प्रभावित करता है, जो कि फल वाले पौधों के तनों और पत्तियों से रस को चूसता है। इसके प्रभावित पौधों पर काले रंग की परत विकसित हो जाती है, जिसके कारण फल वाले पौधे ठीक तरह से वृद्धि नहीं कर पाते हैं।
प्रभावित होने वाले पौधे – अंगूर की बेल, आड़ू (Peaches) और नेकटरीन (nectarine) पौधे
फल वाले पौधों को ब्राउन स्केल से बचने के उपाय –
- पौधे पर जैविक कीटनाशकों का छिड़काव करें।
- कार्बनिक स्प्रे, जैसे प्राकृतिक पाइरेथ्रम (जैसे फलों और सब्जियों के लिए बग क्लियर गन, न्यूडॉर्फ बग फ्री बग और लार्वा किलर), फैटी एसिड (जैसे डॉफ ग्रीनफ्लाई और ब्लैकफ्लाई किलर) या प्लांट ऑयल का स्प्रे करें।
- पौधे की बाहरी छाल को छील कर अलग कर दें।
(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)
ग्लासहाउस व्हाइटफ्लाई – Glasshouse whitefly in Hindi
यह एक प्रकार के छोटे सफ़ेद पंख वाले कीट है, जो फल वाले पेड़ की पत्तियों की निचली सतह से रस को चूसते है और एक चिपचिपा काले रंग का शहद जैसा पदार्थ पत्तियों पर छोड़ जाते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप फल वाले पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और उन पर काले रंग के धब्बे आ जाते हैं। ग्लासहाउस व्हाइटफ्लाई के कारण पौधों में फंगस या फफूंदी भी लग सकती है।
प्रभावित होने वाले पौधे – अंगूर तथा इनडोर और ग्रीन हाउस प्लांट्स
व्हाइटफ्लाई से पौधों को सुरक्षित रखने के उपाय –
- पौधों के पास स्टिकी ट्रैप लगाएं, स्टिकी ट्रैप खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- फल वाले पौधों पर जैविक कीटनाशक साबुन और नीम तेल के घोल का छिड़काव करें।
- कीट रिपेलिंग प्लांट्स या कम्पैनियन प्लांट्स लगाएं।
- पौधे से संक्रमित हिस्से को काट कर अलग कर दें।
(यह भी जानें: बरसात में पेड़-पौधों को कीट लगने से कैसे बचाएं…)
रास्पबेरी बीटल – Fruit Tree Pests Raspberry Beetle In Hindi
रास्पबेरी बीटल एक छोटा कीट होता है, जो अपने लार्वा से फलों के पोधों और फलों को प्रभावित करता है। रास्पबेरी बीटल अपना लार्वा फलों के डंठल पर छोड़ता है, जिससे कि डंठल के सिरे पर भूरे-भूरे रंग के सूखे धब्बे पाए जाते हैं। यह लगभग ¼ इंच फलों के अन्दर पाया जा सकता है और गर्मियों के समय अधिक प्रभावी होता है।
प्रभावित होने वाले पौधे – रास्पबेरी, ब्लैकबेरी, टेबेरी (Tayberry), लोगनबेरी (Loganberry)
पौधों से रास्पबेरी बीटल हटाने के उपाय –
- फलों वाले पौधों पर नीम ऑइल का छिड़काव करें।
- गार्डन में साफ सफाई बनाए रखें।
- रास्पबेरी बीटल के प्राकृतिक शत्रुओं अर्थात इन्हें अपना भोजन बनाने वाले पक्षियों, हेजहोग (Hedgehog) और ग्राउंड बीटल (Ground beetle) को गार्डन में आकर्षित करें।
(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)
स्केल कीड़े – Scale Insect Pest In Fruit Trees In Hindi
स्केल कीड़े की कई अलग-अलग प्रजातियां हैं, जो फलों के पौधों के रस को चूसती हैं। इन कीटों का आकार 1mm से लेकर 1cm व्यास से अधिक होता है। यह पौधों के तनों तथा पत्तियों की निचली सतह से रस चूसते हैं और उन पर एक चिपचिपा, मीठा पदार्थ, हनीड्यू का उत्सर्जन करती हैं। जो ऊपरी पत्ती की सतहों पर जमा हो जाती हैं। जिससे पौधे पर काले रंग का कवक लग सकता है, ये कीट गर्मियों के समय अपने अंडे देते हैं, जिससे यह उस समय अधिक प्रभावी होते हैं।
प्रभावित होने वाले पौधे – कई ग्रीनहाउस और गार्डन के फल वाले पौधे और सजावटी पौधे
पौधों से स्केल कीड़ों को दूर करने के उपाय –
- पौधे की पत्तियों व तनों पर जैविक कीटनाशक का स्प्रे करें।
- गार्डन में कुछ पोलिनेटर्स जैसे, परजीवी ततैया को आकर्षित करें।
- पौधों से स्केल कीड़े के अंडो को नष्ट कर दें।
गोस्बेरी सॉफ्लाई – Fruit pest Gooseberry Sawfly In Hindi
ये कीट आकार में लगभग 1 सेमी और वयस्क कीट का आकार 2 सेमी से अधिक हो सकता है। वयस्क होने पर इनकी कुछ प्रजातियों में पंख आ जाते हैं। गोस्बेरी सॉफ्लाई फल वाले पौधे की पत्तियों और बाकि हिस्सों का सेवन करती हैं, जिससे पौधे पूर्णतः विकसित नहीं हो पाते और कम फल लगते हैं।
प्रभावित होने वाले पौधे : आंवला और अन्य फल वाले पौधे
फलों को सॉफ्लाई से बचाने के उपाय –
- अन्य प्राकृतिक पक्षी और ग्राउंड बीटल (Ground beetle) को गार्डन में आकर्षित करें।
- नियमित रूप से पौधे की जाँच करें।
- पौधे पर जैविक कीटनाशक (organic pesticide) का स्प्रे करें।
(यह भी जानें: बेल वाली सब्जियों में लगने वाले कीट और रोग एवं बचाव के तरीके…)
ऊपर बताए गए कीट फलों में अधिकांशतः लगने वाले कुछ सामान्य कीट हैं जिनको दूर करने के उपाय के बारे में भी आपने इस आर्टिकल में जाना। यदि इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, उन्हें कमेंट में जरूर बताएं।