गार्डन के पौधों को हरा-भरा देखकर जितनी ख़ुशी होती हैं, उतनी ही निराशा तब होती है, जब हम उन पौधों को मरता (सूखता) हुआ देखते हैं। वास्तव में यह सूखे हुए पौधे हमारे मन को बहुत दुखी करते हैं। हालाँकि इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, जैसे- अधिक पानी देना, कम पानी देना, अपर्याप्त धूप और कीट (कीड़े) व रोग आदि। लेकिन ज़रा सोचिए, यदि हम इन पौधे को मृत होने से किसी तरह बचा लेते हैं, तो कितना अच्छा होगा। आज इस लेख में हम बात करेंगे, पौधों को मरने तथा सूखने से बचाने/रोकने के तरीके या उपाय के बारे में, जिनके अनुसार आप अपने मृत पौधों में दोबारा जान डाल सकते हैं। गार्डन के पौधों को मरने व सूखने से कैसे बचाएं, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।
पौधे को सूखने से बचाने के तरीके – 12 Ways To Save The Plant From Drying Out In Hindi
होम गार्डन या घर पर लगे पौधों को मरने और सूखने से रोकने के तरीके या उपाय निम्न हैं:-
- पौधे की अच्छी तरह जाँच करें।
- पौधों के मृत हिस्से की प्रूनिंग करें।
- ओवरवाटरिंग की जाँच करें।
- कम पानी की जाँच करें।
- पौधे को पर्याप्त धूप प्रदान करें।
- पौधे के आसपास आर्द्रता का स्तर बनाए रखें।
- अपने पौधे को खाद या उर्वरक दें।
- आवश्यकतानुसार पौधे को रिपॉट करें।
- पौधों को फिल्टर्ड पानी दें।
- गमले की मिट्टी बदलें।
- कीट व रोग लगे हुए हिस्से को हटाएं।
- पौधों को ठीक होने का समय दें।
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
पौधे की अच्छी तरह जाँच करें – Check The Plant Thoroughly To Save From Dead In Hindi
अपने सूखे हुए पौधे की अच्छी तरह जाँच करें, कि वह जीवित है या नहीं। कभी-कभी पौधे की पत्तियां और तना ब्राउन होकर सूख जाता है, लेकिन शाखा को तोड़ने पर अंदर से हरी-भरी होती है, इसका मतलब है, आपका पौधा अभी पूरी तरह से मृत नहीं हुआ है, इसे आप फिर से नई ग्रोथ के लिए तैयार कर सकते हैं।
पौधों के मृत हिस्से की प्रूनिंग करें – Pruning Dead Plant Parts To Save Them In Hindi
अपने पौधे को सूखने से बचाने/रोकने के लिए सबसे पहले उसके सभी मृत व क्षतिग्रस्त हिस्से को प्रूनर की मदद से काट दें। यदि पौधे का तना भी पूरी तरह से सूख चुका है और जड़ें अभी भी जीवित हैं, तो जमीन से 5 सेमी ऊपर तक तने को छोड़कर बाकी हिस्से को पूरी तरह काटकर अलग कर दें।
(और पढ़ें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका…)
ओवरवाटरिंग की जाँच करें – Check Overwatering In Plants To Save From Dead In Hindi
आमतौर पर पौधों को जीवित रहने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी भी पौधे के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए पानी देने से पहले पौधे की अच्छी तरह जाँच करें। यदि मिट्टी अधिक गीली तथा पौधा पीला दिखाई देता है, तो कुछ दिनों तक सीधी धूप से दूर रखें। जब मिट्टी सूख जाए, तब आप उसे धूप में रख सकते हैं।
(और पढ़ें: पौधों में ओवरवाटरिंग के लक्षण व बचाने के तरीके…)
पौधे लगाने के लिए बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कम पानी की जाँच करें – Check Low Water In Plants To Save From Drying Out In Hindi
पानी की कमी पौधे के मरने और सूखने का एक प्रमुख कारण है। यदि आप देखते हैं, कि गमले की ऊपरी मिट्टी सूखी हुई है और उसमें दरारें आ गई हैं, तो इसका मतलब है, कि पौधे में पानी की कमी है, अतः उसे सूखने से बचाने और स्वस्थ रखने के लिए तब तक पानी दें, जब तक कि ड्रेनेज होल्स से पानी बाहर न आ जाए।
पौधे को पर्याप्त धूप प्रदान करें – Provide The Plant With Enough Sunlight To Protect From Drying Out In Hindi
सूर्यप्रकाश की कमी भी पौधे के स्वास्थ को प्रभावित कर सकती है। यदि आपके पौधे की पत्तियां पीली तथा तना कमजोर हो जाता है, तो इसका मुख्य कारण पर्याप्त धूप न मिलना है, इसकी पूर्ती के लिए अपने पौधे को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उसे 4-6 घंटे की सीधी धूप मिल सके।
(और पढ़ें: जरूरत से ज्यादा धूप पड़ने पर पौधों में दिखाई देते हैं ये लक्षण…)
पौधे के आसपास आर्द्रता का स्तर बनाए रखें – Maintain Humidity Level Around The Plant To Save In Hindi
गर्म क्षेत्रों के पौधों को अधिक नमी की आवश्यकता होती है। यदि आपका पौधा मुरझाया हुआ, तथा पत्तियों का रंग बदलकर ब्राउन हो गया है, तो इसकी एक वजह नमी की कमी हो सकती है। इस स्थिति में आप अपने पौधे को गर्म स्थान से दूर नमी वाले स्थान पर रख सकते हैं या फिर आप ट्रे में पानी भरकर उसमें कंकड़ या बजरी की परत बिछाकर अपने पॉटेड प्लांट को रखकर नमी और आर्द्रता प्रदान कर सकते हैं।
अपने पौधे को खाद या उर्वरक दें – Fertilize Your Plant To Save From Drying Out In Hindi
कुछ अतिरिक्त उर्वरकों के उपयोग से भी पौधों को सूखने और मरने से बचाया जा सकता है। आपके पौधे को कभी-कभी अतिरिक्त पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, तथा इनकी कमी से पौधा कमजोर हो जाता है, जिससे वह सूखने लगता है, अतः पोषक तत्वों की कमी की पूर्ती के लिए आप मिट्टी में जैविक खाद व उर्वरक मिलाएं।
पौधों के लिए कुछ प्रमुख जैविक फर्टिलाइजर निम्न हैं:-
(और पढ़ें: घर पर जैविक खाद कैसे बनाएं, जानें आसान तरीके…)
जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
आवश्यकतानुसार पौधे को रिपॉट करें – Repot The Plant As Needed To Save From Drying Out In Hindi
एक छोटे साइज के गमले में पौधे की जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है, जिससे वह ऑक्सीजन अवशोषित नहीं कर पाते और उनकी ग्रोथ रुक जाती है, इसलिए गमले की जांच करें, यदि गमले में पर्याप्त जगह नहीं है, और ड्रेनेज होल से जड़ें बाहर आती दिखाई दे रही हैं, तो पौधे को बड़े साइज के गमले में रिपॉट करना उसे सूखने से बचाने का एक अच्छा विकल्प है।
(और पढ़ें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा…)
पौधों को फिल्टर्ड पानी दें – Give Filtered Water To Drying Plants In Hindi
नॉर्मल पानी में फ्लोराइड्स और क्लोरीन पाया जाता है, जो कभी-कभी पौधों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आप सूखे हुए मृत पौधों को जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें फ़िल्टर्ड पानी (Filtered Water) दें, यह पानी पूरी तरह से शुद्ध होता है, जिससे पौधों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है।
गमले की मिट्टी बदलें – Change The Soil Of Pot To Save From Dead Plant In Hindi
लगातार पानी देने से गमले में लगे पौधों की मिट्टी में पोषक तत्वों और कार्बनिक पदार्थों की कमी होने लगती है, जिससे पौधा सूखने लगता है। अतः रिपॉट करते समय जैविक पदार्थों से युक्त ताजा पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल करें। यदि आप पौधे को रिपॉट नहीं करना चाहते हैं, तो गमले के ऊपर की मिट्टी को निकालकर उसमें नई मिट्टी भी भर सकते हैं।
(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
कीट व रोग लगे हुए हिस्से को हटाएं – Remove Insect And Disease Affected Parts To Save Dead Plant In Hindi
यदि आपके पौधे में कीट व रोग के संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो इन्फेक्शन अधिक फ़ैलाने पर पौधा सूखकर मर भी सकता है, अतः कीटों के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर जैविक कीटनाशक और नीम ऑयल का स्प्रे करें तथा कीट और रोग संक्रमित हिस्से को काटकर अलग कर दें।
(और पढ़ें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)
पौधों को ठीक होने का समय दें – Give Plants Time To Recover To Save In Hindi
यदि आपका पौधा सूख गया है, तो उपचार करने के बाद उसे ठीक होने में समय लग सकता है, अतः पौधों को रिकवर (Recover) होने के लिए पर्याप्त समय दें।
ऊपर बताए गए उपाय और तरीके अपनाकर आप अपने पौधे को सूखने व मरने से बचा सकते हैं। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें तथा लेख से संबंधित आपके सवाल व सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: