Spring Season शुरू होने से पहले गार्डन में जरूर करें ये 10 काम – 10 Ways And Tips To Get Your Garden Ready For Spring In Hindi

जनवरी के लास्ट हप्ते से वसंत के मौसम की शुरुआत (early spring) हो जाती है। इस समय गार्डन में कई काम किये जाते हैं। जैसे नए पौधे उगाने के लिए बीज बोये जाते हैं, डोर्मेंट पौधों में खाद पानी देना होता है, क्षतिग्रस्त टहनियों की कटाई करनी होती है और पहले से लगे बीज की पौध (seedling) को बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करना होता है। आज के इस लेख में हम आपको वसंत के मौसम (spring season) के लिए गार्डन तैयार करने की 10 प्रमुख टिप्स के बारे में बताने वाले हैं।

शुरूआती वसंत यानि जनवरी के अंत में गार्डन में किये जाने वाले काम कौन-कौन से हैं या स्प्रिंग गार्डन कैसे तैयार करें, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। स्प्रिंग गार्डन तैयार करने की टिप्स को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

स्प्रिंग गार्डनिंग करने के लिए किये जाने वाले 10 काम – Top 10 Early Spring Gardening Tips In Hindi

सर्दियों का आखिरी समय अर्थात जनवरी के महीने में आप अपने गार्डन में निम्न काम कर सकते हैं:-

1. गार्डन की सफाई करें – How To Clean Up Garden For Spring In Hindi

गार्डन की सफाई करें - How To Clean Up Garden For Spring In Hindi

होम गार्डन में पहले से लगे पौधों से सूखकर गिरे पत्तों या अन्य कचरे को झाड़ कर इकठ्ठा कर लें। आप इस कार्बनिक कचरे को कम्पोस्ट बनाने या पौधों की मल्चिंग करने में इस्तेमाल कर सकते हैं। जो वार्षिक पौधे सूख चुके हैं और अब उनसे पैदावार नहीं मिल रही है, तो उनको उखाड़कर अलग कर दें और गमले या ग्रो बैग्स को खाली कर अंदर और बाहर से अच्छी तरह साफ कर लें। पौधों की मिट्टी में उगी खरपतवार को भी उखाड़ कर अलग फेंक दें। इस तरह स्प्रिंग सीजन के लिए गार्डन की साफ-सफाई कर लें।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

2. गार्डन से कीटों को दूर भगाएं – Eliminate/Remove Garden Pests For Spring Garden In Hindi

गार्डन से कीटों को दूर भगाएं - Eliminate/Remove Garden Pests For Spring Garden In Hindi

पहले से लगे बारहमासी (Perennial Plants) पौधों को नजदीक से देखें, अगर आपको एफिड्स, स्लग, स्नेल या अन्य कीट का प्रकोप दिखाई दे, तो उसका उपचार करें। कीटों को दूर भगाने के लिए आप नीम तेल या अन्य कीट भगाने वाले ऑर्गेनिक कीटनाशक का उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें: नीम तेल के फायदे और गुण जो बनाते हैं पौधों को बेहतर…)

3. गार्डन टूल्स की धार को तेज करें –Clean And Sharpen Gardening Tools For Spring Use In Hindi 

स्प्रिंग सीजन के दौरान गार्डन में कई काम करने के लिए बहुत से टूल जैसे प्रूनर आदि की जरूरत पड़ती हैं। इसी वजह से अगर आपके पास पहले से ये टूल रखे हैं, तो उनकी सफाई और धार तेज कर लें। इससे कटिंग लेने या पौधों की कटाई-छटाई करने में आसानी होती है।

(और पढ़ें: जानें गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स…)

4. बारहमासी पौधों की छटाई करें – Prune Perennial Plants In Spring Season In Hindi

बारहमासी पौधों की छटाई करें - Prune Perennial Plants In Spring Season In Hindi

स्प्रिंग सीजन यानि फरवरी-मार्च के समय बारहमासी पौधों में नई पत्तियां और टहनियां आती हैं। इस वजह से शुरुआती वसंत यानि जनवरी महीने के अंत में ही बारहमासी पौधों की पुरानी सूख चुकी या डैमेज शखाओं की कटाई-छटाई कर दी जाती है। इससे नई टहनियां निकलती हैं और उनमें ज्यादा फल-फूल लगते हैं।

(और पढ़ें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट टूल्स…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

5. बारहमासी पौधों में खाद डालें – Fertilizing Perennial Plants In Early Spring In Hindi

बारहमासी पौधों में खाद डालें - Fertilizing Perennial Plants In Early Spring In Hindi

जो बारहमासी पौधे होते हैं, उनमें शुरुआती वसंत यानि लास्ट जनवरी से लेकर फरवरी के शुरुआती सप्ताह में खाद डाली जाती है। ऐसा इसीलिए क्योंकि बारहमासी पौधों में इस समय नई ग्रोथ होती है। इस समय पौधों में गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद, बोनमील, सीवीड उर्वरक डालें।

(और पढ़ें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…)

6. कम्पोस्ट खाद तैयार करें – Start Composting For Spring Gardening In Hindi

स्प्रिंग सीजन (फरवरी) में लगाए गये पौधों को कुछ समय बाद अच्छी ग्रोथ के लिए खाद देने की जरूरत होती है। अतः आप जनवरी के महीने में ही घर से निकलने वाले जैविक कचरे जैसे सब्जियों के छिलके, पौधों की सूखी पत्तियां आदि से कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं। इससे आपको पौधों के लिए अच्छी फ्री की खाद मिल जाएगी।

(और पढ़ें: घर पर किचन वेस्ट से कम्पोस्ट खाद कैसे बनाएं…)

7. ग्रो बैग और अन्य गार्डन सामग्री खरीदें – Buy Grow Bags For Spring Planting In Hindi

ग्रो बैग और अन्य गार्डन सामग्री खरीदें - Buy Grow Bags For Spring Planting In Hindi 

यदि आप एक नए गार्डनर हैं और पहली बार पौधे उगाने जा रहे हैं, तो निम्न चीजें आपको स्प्रिंग गार्डन तैयार करने में बहुत काम आयेंगी:

  • ग्रो बैग्स – ये एक तरह के मजबूत पॉलीथीन या फैब्रिक मटेरियल से बने प्लान्टर या गमले होते हैं।
  • ट्रॉवेल – मिट्टी की खुदाई या ग्रो बैग में मिट्टी भरते समय ट्रॉवेल एक बहुत काम का गार्डन टूल है।
  • गार्डन ग्लव्स – मिट्टी में हाथ गंदे न हों, इसके लिए गार्डन ग्लव्स ले सकते हैं।
  • बीज या बल्ब – जिन फल, फूल, सब्जी या हर्ब के पौधे आप उगाना चाहते हैं, उनके बीज या बल्ब आप ऑनलाइन Organicbazar.Net साईट से खरीद सकते हैं।

(और पढ़ें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

8. मिट्टी तैयार करें – Prepare Garden Soil For Spring Planting In Hindi

मिट्टी तैयार करें - Prepare Garden Soil For Spring Planting In Hindi

फरवरी-मार्च में पौधे लगाने के लिए अच्छी मिट्टी की जरूरत पड़ेगी। इसी वजह से जनवरी के अंतिम सप्ताह से ही मिट्टी को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए। छत पर गार्डनिंग करने के लिए किसी नजदीकी खेत या गार्डन से मिट्टी ले आयें। मिट्टी को धूप में कुछ दिन के लिए रखा रहने दें और फिर उसमें बराबर मात्रा में खाद, कोकोपीट मिला लें। इस तैयार मिट्टी को ग्रो बैग में भरकर पौधे लगाने के लिए उपयोग करें।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें….)

9. पौधों के बीज लगाएं – Sow Summer Flowering And Fruiting Plants Seeds And Bulbs In Hindi

पौधों के बीज लगाएं - Sow Summer Flowering And Fruiting Plants Seeds And Bulbs In Hindi

जनवरी-फरवरी को शुरूआती वसंत का समय माना जाता है। इस समय उन फूलों (Summer-Flowering Bulbs And Seeds), फलों (Fruits), सब्जियों (Vegetables), हर्ब्स (Herbs) के बीजों या बल्ब्स को लगाया जाता है, जो गर्मी तक या उसके बाद तक हार्वेस्टिंग करने लायक हो जाते हैं। बीजों को सीडलिंग ट्रे में लगा दें, ताकि वे कुछ समय बाद बाहर ट्रांसप्लांट करने लायक हो सके। अगर आपके यहाँ पहले से कोई बल्ब वाला पौधा लगा है, तो उसकी बल्ब को निकालकर भी आप उससे और नए पौधे बना सकते हैं। स्प्रिंग सीजन (सर्दियों के अंत) में कौन से पौधे लगाए जा सकते हैं, इसकी जानकारी के लिए नीचे दिए गये लेख की लिंक पर क्लिक करें।

(और पढ़ें: स्प्रिंग गार्डन के लिए सर्दियों में लगाए जाने वाले पौधे…)

10. पौधों को ट्रांसप्लांट करें – Early Spring Is The Best Time To Transplant Seedlings In Hindi

पौधों को ट्रांसप्लांट करें - Early Spring Is The Best Time To Transplant Seedlings In Hindi

अगर आपने दिसंबर के महीने में पहले से ही घर के अंदर बीज लगा रखे थे, तो स्प्रिंग सीजन (फरवरी) के समय उनकी पौध (seedling) को घर के बाहर गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: प्लांट रिपॉटिंग के दौरान न करें यह गलतियाँ, मर सकता है पौधा…)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि वसंत के मौसम (स्प्रिंग सीजन) के लिए गार्डन को कैसे तैयार करें और इसके लिए क्या काम करने होंगे। हमने आपको इस लेख में स्प्रिंग गार्डन तैयार करने की प्रमुख 10 टिप्स बताई हैं। स्प्रिंग यानि लास्ट जनवरी से मार्च के माह में गार्डन में किये जाने वाले काम को लेकर अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment