गार्डन में कई तरह के पौधे उगाए जाते हैं, जिनमें से कुछ मजबूत तने वाले होते हैं, इन्हें बिना किसी सहारे के उगाया जाता हैं, लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिनके तने लचीले होते हैं, अतः इन पौधों को बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है। हालाँकि कुछ सॉफ्ट तने वाले झाड़ीदार पौधे जैसे- टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च आदि की लंबाई 4 से 5 फीट तक होती है, अतः इन्हें लकड़ी या रस्सी का सहारा देकर उगा सकते हैं, लेकिन कुछ बेल वाले पौधे 5 फीट से भी अधिक लंबाई में वृद्धि करते हैं, जिन्हें उगाने के लिए आपको क्रीपर नेट का सहारा देना पड़ता है। आज हम बात करेंगे, क्रीपर नेट के सहारे बढ़ने वाले पौधों के बारे में। क्रीपर नेट प्लांट अर्थात क्रीपर नेट किन पौधों के लिए जरूरी है, क्रीपर नेट पर बढ़ने वाली बेल वाले पौधे के नाम जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
पौधों के लिए क्रीपर नेट क्यों जरूरी है – Why Is Creeper Net Important For Plants In Hindi
कुछ पौधे बड़े आकार अर्थात पेड़ के रूप में बढ़ते हैं, तथा कुछ झाड़ी के रूप में, वहीं कुछ बेल के रूप में बढ़ते हैं। झाड़ीदार पेड़-पौधों के तने तो कठोर होते हैं, जिससे वे बिना किसी सहारे के सीधे खड़े रहते हैं, लेकिन बेल वाले ऐसे पौधे होते हैं, जिनका तना तो बहुत लंबा होता हैं, लेकिन लचीला और सॉफ्ट होता है, जिससे यह उन पौधों को सीधे खड़े रहने के पर्याप्त सहारा नहीं दे पाता है, इसलिए बेल के रूप में बढ़ने वाले पौधों के लिए हमें जाली या क्रीपर नेट का सहारा देना पड़ता है। यदि हम इन्हें सहारा नहीं देते हैं, तो बेले जमीन के स्पर्श में रहने से रोगग्रस्त हो सकती हैं।
इसके अलावा आप चाहते हैं कि आपके गार्डन में लगे बेल वाले पौधे में पर्याप्त फूल खिले और उनमें पोलिनेशन ठीक तरह से हो सके, तब इसके लिए आपको क्रीपर नेट का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है।
(यह भी जानें: एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट क्या है, इसका उपयोग कब और कैसे करें….)
क्रीपर नेट के सहारे बढ़ने वाले पौधे – Plants That Grow Support With Creeper Net In Hindi
वह बेल वाले पौधे जिनकी लंबाई लगभग 5 फीट से अधिक होती है, उन्हें आप क्रीपर नेट का सहारा देकर उगा सकते हैं। क्रीपर नेट का उपयोग अधिकांशतः बेल वाली सब्जियां उगाने के लिए किया जाता है, लेकिन कुछ फूल वाले पौधे भी ऐसे होते हैं, जिन्हें बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है।
आइये जानते हैं- क्रीपर नेट किन पौधों के लिए जरूरी है?
क्रीपर नेट के लिए सब्जियों के पौधे – Vegetable Plants For Creeper Net In Hindi
गार्डन में क्रीपर नेट पर बढ़ने वाली सब्जियां अर्थात बेल वाली सब्जियां निम्न हैं:-
- तोरई (Ridge Gourd)
- चिचिंडा (Snake Gourd)
- गिलकी (Sponge Gourd)
- लौकी (Bottle Gourd)
- करेला (Bitter Gourd)
- छप्पन कद्दू (Chappan Kaddu)
- टिंडा (Tinda)
- चायोटे (Chayote)
- पेठा (Ash Gourd)
- सेम (Lima Beans)
- ककोरा (Spine Gourd)
- लोबिया (Lobia Beans Or Cowpea)
- कद्दू (Pumpkin)
- मालाबार पालक (Malabar Spinach)
- परवल (Pointed Gourd)
- कुंदरू (Little Gourd), इत्यादि।
(यह भी जानें: बेल पर लगने वाली स्वादिष्ट गॉर्ड सब्जियों की संपूर्ण जानकारी…)
क्रीपर नेट में बढ़ने वाले फल के पौधे – Fruit Plants Growing In Creeper Net In Hindi
अधिकांशतः फल के पेड़ बड़े आकार के होते हैं, लेकिन कुछ फल जिनके पौधे बेल के रूप में बढ़ते हैं और इन्हें उगाने के लिए क्रीपर नेट के सपोर्ट की आवश्यकता होती है। इन फलों के नाम नीचे दिए गए हैं:-
- पेशन फ्रूट (Passion Fruit)
- खीरा (Cucumber)
- अंगूर की बेल (Grapes Vine)
- खरबूज (Muskmelon)
- तरबूज (Watermelon)
- कीवी फल (Kiwi Fruit), इत्यादि।
(यह भी जानें: टेरिस गार्डन के लिए शेड नेट के उपयोग और फायदे…)
क्रीपर नेट के सहारे बढ़ने वाले फूल के पौधे – Flower Plants Growing On Creeper Net In Hindi
सहारा लेकर बढ़ने वाली सब्जियों तथा फल के बाद, आइये जानते हैं- क्रीपर नेट फ्लावर प्लांट के बारे में अर्थात क्रीपर नेट के सहारे बढ़ने वाले फूल के पौधे, जो कि इस प्रकार हैं:-
- हनीसकल (Honeysuckle)
- मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
- बोगनविलिया (Bougainvillea)
- मधुमालती (Madhumalati)
- स्टार चमेली (Star Jasmine)
- फ्लेम वाइन (Flame Vine)
- बंगाल क्लॉक वाइन (Bengal Clock Wine)
- इंग्लिश आइवी (English Ivy)
- अपराजिता (Aparajita (Butterfly Pea))
- पेशन फ्लावर (Passion Flower)।
(यह भी जानें: बेल वाली सब्जियां उगाने के लिए, किस साइज के ग्रो बैग हैं बेस्ट…)
उपरोक्त लेख में आपने जाना क्रीपर नेट किन पौधों के लिए जरूरी है, क्रीपर नेट प्लांट अर्थात क्रीपर नेट के सहारे बढ़ने वाले पौधे या बढ़ने वाली बेल कौन-कौन सी हैं। उम्मीद है यह लेख आपके काम आया होगा, लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।