जानें गमले की मिट्टी में क्या मिलाएं, जिससे पौधे की हो अच्छी ग्रोथ – What To Add In Potting Soil For Plant Growth In Hindi

आमतौर पर पौधों के स्वस्थ विकास के लिए मिट्टी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मिट्टी के माध्यम से उन्हें कई सारे पोषक तत्व प्रदान किए जाते हैं, जिससे वह अच्छी ग्रोथ करते हैं, हालाँकि पोषक तत्वों के अलावा भी पौधों को अच्छी तरह बढ़ने के लिए बहुत सी परिस्थितियां जैसे बेहतर एयरेशन, ड्रेनेज, नमी धारण क्षमता आदि जरूरी होती है। यदि आप गमले या ग्रो बैग में गार्डनिंग करते हैं, तो हम आपको बता दें, कि गमले की मिट्टी में सुधार करने के लिए उसमें कई चीजों को मिलाया जाता है, जिससे पौधों को उगने के लिए अनुकूल वातावरण प्राप्त हो सके। आज इस लेख में हम आपको पौधों को उगाने तथा उनकी अच्छी वृद्धि और विकास के लिए गमले की मिट्टी में क्या मिलाएं/डालें, इसकी जानकारी देंगे।

पौधों की वृद्धि के लिए मिट्टी में क्या मिलाएं – What To Mix In Soil For Plant Growth In Hindi

पौधों की वृद्धि के लिए मिट्टी में क्या मिलाएं - What To Mix In Soil For Plant Growth In Hindi

आमतौर पर एक अच्छे पॉटिंग मिक्स में बेहतर एयरेशन, जल निकासी, पोषक तत्व, उच्च नमी धारण क्षमता आदि गुण होने चाहिए। यदि आप गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाने जा रहे हैं या फिर पौधे लगे गमले की मिट्टी में सुधार करने जा रहे हैं, दोनों ही स्थितियों में मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आप निम्न चीजें मिला सकते हैं:-

  • जैविक खाद (Organic Manure)
  • उर्वरक (Fertilizer)
  • कोकोपीट (Cocopeat)
  • रेत/पर्लाइट/वर्मीकुलाइट(Sand Or Perlite Or Vermiculite)

जैविक खाद – Add Organic Manure To Prepare Potting Soil In Hindi

जैविक खाद - Add Organic Manure To Prepare Potting Soil In Hindi

जैविक खाद प्राकृतिक चीजों से बनाई जाती है, जो कंटेनर गार्डनिंग के लिए बहुत उपयोगी होती है। यह खाद मिट्टी में धीमी गति से रिलीज होती है, जो मिट्टी को लम्बे समय तक पोषक तत्व प्रदान करती है। इसके अलावा जैविक खाद मिट्टी को हल्का तथा झरझरा भी बनाती है, जिससे उसके एयरेशन सिस्टम में सुधार होता है। यदि आप टेरेस पर गार्डनिंग करते हैं, तो वजनदार मिट्टी को हल्का तथा कार्बनिक पदार्थों से युक्त बनाने के लिए आप उसमें जैविक खाद को जरूर मिलाएं।

गमले की मिट्टी में मिलाई जाने वाली जैविक खाद के नाम निम्न हैं:-

  • गोबर खाद (Cow dung manure)
  • वर्मीकम्पोस्ट(Vermicompost)
  • कम्पोस्ट खाद (compost manure)

उर्वरक – Add Fertilizer In Potting Soil For Plant Growth In Hindi

उर्वरक - Add Fertilizer In Potting Soil For Plant Growth In Hindi

यदि आपने अपने होम गार्डन के गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाए हैं, तो हम आपको बता दें, कि जमीन पर बने गार्डन की अपेक्षा गमले के पौधों को कुछ अतिरिक्त पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जिनकी पूर्ति के लिए मिट्टी में जैविक फर्टिलाइजर को मिलाया जाता है। आइए जानते हैं- गमले की मिट्टी में मिलाए जाने वाले उर्वरक, जो कि निम्न हैं:-

कोकोपीट या पीट मॉस – Add Coco Peat Or Peat Moss In Potted Soil In Hindi 

कोकोपीट या पीट मॉस - Add Coco Peat Or Peat Moss In Potted Soil For Growing Plants In Hindi 

आमतौर पर गमले या ग्रो बैग में लगे पौधे की मिट्टी धूप पड़ने पर तेजी से सूखती है, इसलिए इनमें लगे पौधों को अधिक पानी देने की आवश्यकता होती है। अतः इस समस्या को कम करने के लिए होम गार्डन में मिट्टी की जल तथा नमी धारण क्षमता में सुधार किया जाता है।

गमले की मिट्टी की नमी धारण क्षमता बढ़ाने के लिए कोकोपीट या पीट मॉस का उपयोग करना एक उत्कृष्ट विकल्प है। इनकी जल तथा नमी धारण क्षमता उच्च होती है। यदि आप इन्हें गमले की मिट्टी में मिलाते हैं, तो उसमें लंबे समय तक नमी बनी रहती है, इसके अलावा यह मिट्टी को कॉम्पैक्ट होने से रोकता है, तथा मिट्टी को हल्का बनाता है।

(और पढ़ें: गमले में लगे पौधों की मिट्टी में नमी कैसे बनाए रखें, जानें कुछ नए तरीके…)

रेत, पर्लाइट या वर्मीकुलाइट – Mix Sand, Perlite Or Vermiculite In Potting Soil For Plant Growth In Hindi

रेत, पर्लाइट या वर्मीकुलाइट - Add Sand, Perlite Or Vermiculite In Potting Mix For Plant Growth In Hindi

वाटर होल्डिंग कैपेसिटी के बाद अब बात करते हैं, मिट्टी की जल निकासी क्षमता की। आमतौर पर गमले की मिट्टी के ड्रेनेज में सुधार करने के लिए आप उसमें निम्न चीजें मिला सकते हैं:-

  • रेत (Sand) – आप गमले की मिट्टी में रेत मिलाकर उसकी जल निकासी में सुधार कर सकते हैं और मिट्टी को कॉम्पेक्ट होने से रोक सकते हैं।
  • पर्लाइट (Perlite) – गमले की मिट्टी के एयरेशन और ड्रेनेज क्षमता में सुधार के लिए पर्लाइट का उपयोग किया जाता है। यह वजन में रेत से काफी हल्का होता हैं, जिसका उपयोग आप टेरेस गार्डन की मिट्टी के लिए भी कर सकते हैं।
  • वर्मीकुलाइट (Vermiculite) – मिट्टी में वर्मीक्यूलाइट मिलाना पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है। वर्मीकुलाईट वजन में हल्का होता है, जो मिट्टी के एयरेशन सिस्टम और नमी धारण करने की क्षमता बढ़ाता है। इसके अतिरिक्त इसमें कुछ मात्रा में पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो पौधे के बेहतर विकास में मदद करते हैं।

इस लेख में आपने जाना पौधे उगाने के लिए तथा उन पौधों की वृद्धि और विकास के लिए गमले की मिट्टी में क्या मिलाएं या डालें? यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को शेयर करें तथा लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Leave a Comment