होम गार्डनिंग शुरू करने के टॉप 13 टिप्स – Top 13 Tips For Home Gardening In Hindi

अपने आस पास सुंदर और मन मोहक पौधे तथा फूल सभी को भाते हैं, इसीलिए आजकल होम गार्डनिंग में रुचि रखने वाले सभी लोग अपने घरों में प्यारा सा गार्डन बनाना चाहते हैं, लेकिन सही जानकारी के अभाव में गार्डनिंग शुरू नहीं कर पाते, यदि आप अपने घर पर बागवानी या होम गार्डनिंग करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है, जहां आप जानेंगे, होमगार्डनिंग शुरू कैसे करें, होम गार्डन के लिए सही जगह क्या है और गार्डनिंग से जुड़े टिप्स या आइडियाज क्या हैं, तथा होम गार्डन से सम्बंधित सीक्रेट और ट्रिक्स जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

होम गार्डनिंग शुरू करने के बेहतरीन तरीके – Best Way To Start Home Gardening In Hindi

आप घर पर ही गमले या ग्रो बैग में गार्डनिंग शुरू कर सकते हैं, यहाँ आप जानेंगे गार्डनिंग स्टार्ट करने के सरल और आसान तरीकों के बारे में। होम गार्डनिंग शुरू करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स निम्न हैं:

घर पर गार्डन बनाने के लिए उचित स्थान – Best Place For Home Gardening In Hindi

गार्डनिंग या बागवानी शुरू करने के लिए जरूरी है अच्छी जगह का चयन करना, जहाँ गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगे पौधों को अनुकूल वातावरण मिल सके। आइये जानते हैं होम गार्डन के लिए सही स्थान क्या है।

  • ऐसी जगह, जहां पौधे लगे गमले या ग्रो बैग को रखा जा सके तथा पौधों को रोजाना 5 से 6 घंटे की धूप मिले।
  • पौधों के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो।
  • गार्डन में लगे पौधों के चारों ओर पर्याप्त जगह हो, जिससे की गमले में लगे पौधों को पानी आसानी से दिया जा सके।
  • गमले के पौधे का तेज हवाओं और गर्मी के समय तेज धूप से बचाव हो सके, क्योंकि तेज हवाओं और तेज धूप से पौधे नष्ट हो सकते हैं।

होम गार्डन में लगाने के लिए अच्छे बीज खरीदें – Buy Good Quality Seeds For Home Gardening In Hindi

घर में गार्डनिंग करने के लिए जगह का चयन करने के बाद, आपको पौधे लगाने के लिए अच्छी किस्म के बीजों का चुनाव करना होगा, ताकि आपको भविष्य में अच्छे और स्वस्थ्य पौधे प्राप्त हो सकें। सब्जी, फूल और अन्य पौधों के बीज आप अपनी नजदीकी बीज की दुकान या ऑनलाइन Organicbazar.net से आर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं।

होम गार्डनिंग के दौरान गमले में उगाए पौधे – Best Pots For Home Gardening In Hindi

होम गार्डनिंग के दौरान गमले में उगाए पौधे - Best Pots For Home Gardening In Hindi

अगर आप अपने घर पर गार्डनिंग या बागवानी की शुरूआत कर रहे हैं तो आप पौधों के आकार के आधार पर गमले या ग्रो बैग में पौधे लगा सकते हैं। इसके अलावा गमले में पौधे लगाने से हमें निम्न प्रॉफिट होते हैं:

  • ग्रो बैग या गमले वजन में काफी हल्के होते हैं, तथा इन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है।
  • आप कम मूल्य में अच्छे और मजबूत ग्रो बैग खरीद सकते हैं।

(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…)

होम गार्डनिंग को आसान बनाने वाले गार्डनिंग टूल्स – Best Popular Gardening Tools For Home Gardening In Hindi

होम गार्डनिंग को आसान बनाने वाले गार्डनिंग टूल्स - Best Popular Gardening Tools For Home Gardening In Hindi

आप अपने घर पर गार्डन में पौधे लगाते समय, पौधों की प्रूनिंग करने के दौरान तथा होम गार्डन में कई उपयोगी कार्यो को करने के लिए गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके काम को और भी आसान बनाएंगे। आइये जानते हैं कुछ जरूरी गार्डनिंग टूल के बारे में।

  • प्रुनेर (pruner) – इसका उपयोग पौधों की टहनियों, क्षतिग्रस्त भागों को हटाने के लिए किया जाता है।
  • ट्रोवल (Trowel) – पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय इसका इस्तेमाल मिट्टी खोदने के लिए किया जाता है, इसे खुरपी भी कहते हैं।
  • वाटर केन (Water can) – घर पर गमले या ग्रो बैग में लगे पौधों को पानी देने के लिए वॉटर केन का इस्तेमाल करते हैं।
  • स्प्रे पंप (spray pump) – जब पौधों को स्प्रे के रूप में पानी देना होता है, तो आप स्प्रे पंप का उपयोग कर सकते हैं।
  • सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray) – कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें सीधे बीज से न लगाकर बीजों को अंकुरित या छोटे छोटे पौधे तैयार करके लगाया जाता है, छोटे पौधे तैयार करने या बीज अंकुरित करने के लिए सीडलिंग ट्रे का इस्तेमाल किया जाता है तथा इसके इस्तेमाल से बीज खराब भी नहीं होते, सीड जर्मीनेट होने के बाद आप इन्हें गमले या गार्डन की मिट्टी में लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)

गार्डन में पौधों की ग्रोथ के लिए मिट्टी – Best Soil For Grow Plant In Home Garden In Hindi

गार्डन में पौधों की ग्रोथ के लिए मिट्टी - Best Soil For Grow Plant In Home Garden In Hindi

उपजाऊ और उर्वरा शक्ति वाली मिट्टी में ही पौधों का विकास तेजी से होता है, इसीलिए सबसे अच्छी मिट्टी या पॉटिंग मिक्स (potting soil) में पौधे लगाएं। यदि आप अपने गार्डन या गमले में पौधे लगाने के लिए हार्ड या चिपचिपी मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पौधों का विकास रुक सकता है। पौधे लगाने के लिए मिट्टी निम्न प्रकार होनी चाहिए।

  • पौधे लगाने के लिए सबसे आदर्श मिट्टी दोमट मिट्टी होती है जो लगभग हर पौधे को उगाने के लिए सही होती है, फिर भी पौधे के अनुसार उचित मिट्टी का चयन करें।
  • मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आप मिट्टी में गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, रॉक फॉस्फेट और अन्य जैविक उर्वरक मिला सकते हैं।
  • गमले या गार्डन की मिट्टी में जल व वायु की निकासी आसानी से हो।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

होम गार्डन के गमले में पौधे लगाने का सही तरीका – Best Method To Grow Plants In Pots At Home Garden In Hindi

यदि आप हरे भरे पौधे प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में बीज या सीडलिंग ट्रे में तैयार किये गये पौधों को लगाने के सही तरीके के बारे में पता होना चाहिए, चलिए जानते हैं मिट्टी में बीज या पौधे लगाने के सही तरीके के बारे में।

  • गमले या ग्रो बैग की तली में अतिरिक्त जल निकासी छिद्र होना चाहिए।
  • पॉट में मिट्टी भरते समय, पॉट को ऊपर से 2 से 3 इंच खाली छोड़ें, जिससे की पौधों को पानी देते समय मिट्टी बाहर न बहे।
  • मिट्टी में बीज को उसके डायमीटर की दुगुनी गहराई पर लगाएं।
  • गमले की मिट्टी में बीज लगाने के बाद स्प्रे पंप की मदद से पानी दें।

होम गार्डनिंग में पौधों को सही समय पर दें पानी – Best Time To Water For Plants In Home Garden In Hindi

होम गार्डनिंग में पौधों को सही समय पर दें पानी - Best Time To Water For Plants In Home Garden In Hindi

गार्डन या गमले में लगे पौधों को पानी देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो निम्न प्रकार हैं।

  • हर एक से दो दिन में पौधे लगे गमले की मिट्टी को चेक करें, ताकि पानी की कमी होने पर पौधों को पानी दिया जा सके।
  • जब पौधे छोटे हों तो उन्हें नियमित रूप से पानी दें, जिससे की पौधों की जड़ों का विकास अच्छे से हो।
  • गमले या ग्रो बैग की मिट्टी सूखी दिखाई देने पर पौधों को पानी दें, तथा मिट्टी में उचित मात्रा में नमी बनाए रखें।
  • पौधों को पानी देने का सही समय सुबह का होता है, क्योंकि इस समय पौधे पानी को अच्छी तरह से सोख लेते हैं। अतः पौधों को सुबह के समय पानी दें।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…)

होम गार्डन में करें मल्चिंग – Mulching To Grow Plants In Home Gardening In Hindi

होम गार्डन में करें मल्चिंग - Mulching To Grow Plants In Home Gardening In Hindi

पौधे लगे गमले की मिट्टी की नमी तथा उपजाऊ क्षमता बनाए रखने के लिए मिट्टी की सतह को घास फूंस, पुआल आदि से ढकना मल्चिंग कहलाता है। आइये जानते हैं मल्चिंग के बारे में।

  • घांस की कतरन, पुआल, पेड़ की सूखी पत्तियों और छोटे कंकड़ आदि को मल्चिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • मल्चिंग से मिट्टी की नमी बनी रहती है, आदि।

(यह भी जानें: मल्चिंग क्या है? अपने गार्डन को मल्च कैसे करें…)

घर पर गार्डन में पौधों को बढ़ाने के लिए जैविक खाद – Homemade Fertilizer To Grow Plants In Home Garden In Hindi

पौधों में आर्गेनिक उर्वरक का उपयोग कर आप हरे भरे पौधे प्राप्त कर सकते हैं। पौधों को दिए जाने वाले ऑर्गनिक फर्टीलाईजर निम्न हैं:

(यह भी जानें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)

होम गार्डन में पौधों की छंटाई – Pruning Of Plants In Home Gardening In Hindi

होम गार्डन में पौधों की छंटाई - Pruning Of Plants In Home Gardening In Hindi

पौधों के विकास व वृद्धि के लिए पौधे से क्षतिग्रस्त भाग जैसे पत्ते, तने आदि को हटाना प्रूनिंग (pruning) कहलाती है। प्रूनिंग से निम्न लाभ होते हैं, जैसे:

  • पौध से डैमेज भाग अलग हो जाते हैं, जिससे पौधी की ग्रोथ जल्दी से बढ़ती है।
  • गार्डन या गमले में लगे पौधे हेल्दी होते हैं।
  • छंटाई से पौधों को सुन्दर आकार दिया जा सकता है।

नोट – प्रूनिंग पौधे की ग्रोइंग सीजन से ठीक पहले कर लेनी चाहिए तथा जरुरत से ज्यादा पौधों की कटिंग न करें।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका…)

गार्डनिंग में पौधों के लिए सबसे अच्छा जैविक कीटनाशक – Uses Of Pesticides In Home Garden In Hindi

गार्डनिंग में पौधों के लिए सबसे अच्छा जैविक कीटनाशक - Uses Of Pesticides In Home Garden In Hindi

घर या गार्डन में लगे पौधों में कई प्रकार के कीट लगा जाते हैं जो पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इन कीटों से छुटकारा पाने के लिए प्राकृतिक कीटनाशकों का उपयोग किया जा सकता है और प्लांट को कीटों से बचाया जा सकता है जैसे:

  • 1 लीटर पानी में एक टेबल स्पून नीम के तेल को मिलाकर इस मिश्रण को पौधों पर स्प्रे करके पौधों से कीटों को दूर किया जा सकता है, इस मिश्रण का इस्तेमाल आप 15 – 20 दिनों में एक बार कर सकते हैं।
  • नमक के घोल का उपयोग भी कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।

(यह भी जानें: पौधों से एफिड्स कैसे निकालें…)

होम गार्डनिंग में खरपतवार नियंत्रण के तरीके – Best Way To Weed Control In Home Gardening In Hindi

कभी कभी पौधे के आस पास अनावश्यक रूप से पौधे उग आते हैं, जो मुख्य पौधे के विकास को बाधित करते हैं। इन अनावश्यक पौधों को अलग कर देने पर ही मुख्य पौधा तेजी से बढ़ पाता है। आप निम्न तरीके से खरपतवार को रोक सकते हैं:

  • खरपतवार की वृद्धि रोकने के लिए जैविक खाद का उपयोग करें।
  • मिट्टी को मल्च करें।
  • समय समय पर पौधों की निराई करें।

पौधे को कीटों से बचाने के लिए लगाएं साथी पौधे – Companion Planting And Insect Pest Control In Hindi

होम गार्डन में लगे मुख्य पौधे के आस पास कई प्रकार के पौधे लगाएं जाते हैं, जिससे कि मुख्य पौधे को हानिकारक कीटों से बचाया जा सके। मुख्य पौधे के आस पास लगाएं गए पौधों को साथी पौधे (Companion plant) कहते हैं। इनसे निम्न लाभ हो सकते हैं:

  • मुख्य पौधे को कीटों से बचाया जा सकता है, जैसे कपास के पौधों को कीटों से सुरक्षति रखने के लिए इसके चारों ओर भिंडी के पौधे लगाए जाते हैं, जिससे कीट भिंडी के पौधों पर आकार बैठ जाते हैं और कपास के पौधे कीटों से सुरक्षित रहते हैं।
  • साथ ही कम जगह मे अधिक पौधे उगाये जा सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में आपने घर पर प्लांट्स उगाना शुरू करने की गार्डनिंग टिप्स व होम गार्डन की जानकारी को डिटेल में समझा। यदि आप होम गार्डनिंग से सम्बंधित और भी पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो Organicbazar.net साईट पर विजिट कर सकते हैं। इस आर्टिकल से रिलेटेड आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेंट में जरूर बताएं। उम्मीद है यह लेख आपको अच्छा लगा होगा।

1 thought on “होम गार्डनिंग शुरू करने के टॉप 13 टिप्स – Top 13 Tips For Home Gardening In Hindi”

Leave a Comment