गर्मियों की तेज धूप में भी लगाए जा सकते हैं यह पौधे – Summer Season Plants for Garden In Hindi

प्रत्येक गार्डनर हर एक सीजन में अपने गार्डन में नए-नए फल, फूल, सब्जियां तथा हर्ब्स प्लांट लगाते हैं, फिर चाहे वह मौसम ठंड का हो, गर्मी या बरसात का। बरसात और ठंड में धूप और तापमान तो कम रहता है, लेकिन गर्मी में पड़ने वाली तेज धूप पौधों को जला देती है, जिससे वह मुरझा जाते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में सबसे पहले मन में यह सवाल आता है, कि गर्मियों में कौन से पौधे लगाएं, जो कि तेज धूप को भी सहन कर सकें। आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बतायेंगे, जो गर्मियों में भी तेजी से ग्रोथ करते हैं। गर्मियों में लगाए जाने वाले या लगने/उगने वाले पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियां और हर्बल प्लांट्स कौन-कौन से जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें। (Plants to be planted in Summer In Hindi)

गर्मियों में लगाए जाने वाले पौधे – Plants To Be Planted In Summer Season In Hindi 

वैसे तो गर्मी के मौसम की जलवायु अधिकांश पौधों को लगाने के लिए अनुकूल होती है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जो इस सीजन में बेहद ही अच्छी ग्रोथ करते हैं, उन पौधों के बारे में जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें, जिसमें बताए गए हैं, गर्मी के मौसम में उगाए जाने वाले पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियां तथा हर्बल प्लांट्स के बारे में।

आइए जानते हैं- कि गर्मियों में कौन से पौधे लगाएं?

गर्मी में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Plant In Summer In India In Hindi

गर्मियों में लगाए जाने वाले फूल - Flowers To Plant In Summer In India In Hindi

आमतौर पर फूल वाले पौधे गार्डन की शोभा बढ़ाते हैं, जिससे अधिकांश लोग इन्हें अपने गार्डन में लगाना पसंद करते हैं। गर्मियों के गार्डन में लगाए जाने वाले फूल के पौधे निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
गेंदा (Marigold)
2.
गुलाब (Rose)
उपलब्ध नहीं
3.
सूरजमुखी (Sunflower)
4.
अमरंथस (Amaranthus)
5.
गुलबहार (Daisy)
6.
गुड़हल (Hibiscus)
7.
लिली (Lily)
8.
गैलार्डिया (Gaillardia)
9.
गोम्फ्रेना (Gomphrena)
10.
पोर्टुलाका (Portulaca)
11.
बेगोनिया (Begonia)
उपलब्ध नहीं
12.
कोलियस (Coleus)
13.
कोनफ्लावर (Coneflower)
उपलब्ध नहीं
14.
बोगनविलिया (Bougainvillea)
उपलब्ध नहीं
15.
कॉसमॉस (Cosmos)
16.
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
17.
जीनिया (Zinnia)
18.
विनका (Vinca)
19.
पेटुनिया (Petunia Flower)
20.
ग्लेडियोलस (Gladiolus Flower)
21.
कॉक्सकॉम्ब फ्लावर (Cockscomb)
22.
सेलोसिया (Celosia)
23.
डेल्फीनियम (Delphinium)
24.
डैफोडिल फ्लावर (Daffodil)
25.
कार्नेशन फ्लावर (Carnation)
26.
मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory Flower)
27.
पैंसी फ्लावर (Pansy)
28.
स्वीट पी फ्लावर (Sweet Pea)
29.
जेरेनियम फ्लावर (Geranium)
30
वियोला फ्लावर (Viola Flower)
उपलब्ध नहीं
31.
डेहलिया फ्लावर (Dahlia)
32.
साल्विया फ्लावर (Salvia)
33.
गुलदाउदी फूल (Chrysanthemum)

(और पढ़ें: होम गार्डन में फ्लावर सीड्स उगाने के लिए फुल गाइड….)

गर्मी के मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Plant In Summer In India In Hindi

गर्मियों में उगाई जाने वाली सब्जियां - Vegetables To Plant In Summer In India In Hindi

अगर आप गार्डन में ऑर्गेनिक सब्जियां उगाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं- गर्मी अर्थात समर सीजन में लगाई जाने वाली सब्जियां, जो कि निम्न हैं:-

No.
सब्जियों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
टमाटर (Tomato)
2.
बैंगन (eggplant)
3.
जुकिनी (Zucchini)
4.
मिर्च (Chili)
5.
तोरई (Ridge Gourd)
6
कद्दू (Pumpkin)
7.
खीरा (Cucumber)
8.
लौकी (Bottle Gourd)
9.
भिंडी (Lady Finger)
10.
चौलाई भाजी (Amaranth)
11.
हरी सेम (Green Beans)
12.
हरा मटर (Green Peas)
13.
पालक (Spinach)
14.
करेला (Bitter Gourd)
15.
गाजर (Carrots)
16.
स्क्वैश (Squash)
17.
शकरकंद (Sweet Potato)
उपलब्ध नहीं
18.
चिचिण्डा (Snake Gourd)
19.
मूली (Radish)
20.
लेट्यूस (Lettuce)
21.
शिमला मिर्च (Capsicum)
22.
पत्तागोभी (Cabbage)
23.
चुकन्दर (Beetroot)
24.
ब्रोकली (Broccoli)
25.
धनिया (Coriander)
26.
बरबटी (Lobia)
27.
ग्वार फली (Guar Or Cluster Bean)
28.
फ्रेंच बीन्स (French Beans)
29.
गिलकी (Sponge Gourd)
30.
टिंडा (Tinda (Apple Gourd))

(और पढ़ें: जानें गर्मियों में सब्जियों की देखभाल करने के आसान टिप्स….)

गर्मियों में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट – Herbal Plants To Be Planted In Summer Season In Hindi 

गर्मियों में लगाए जाने वाले हर्बल प्लांट - Herbal Plants To Be Planted In Summer Season In Hindi 

हर्बल प्लांट्स गार्डन के लिए फायदेमंद पौधे होते हैं, इन्हें गमले या ग्रो बैग्स में लगाना सबसे अच्छा होता है। आइए जानते हैं- गर्मी के मौसम में लगाई जाने वाली हर्ब्स कौन-कौन सी हैं:-

No.
हर्ब्स के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
ओरिगैनो (Oregano)
2.
लैवेंडर (Lavender)
3.
अजमोद (Parsley)
4.
कैमोमाइल (Chamomile)
5.
रेड शिसो (Red Shiso)
उपलब्ध नहीं
6.
तुलसी (Basil)
7.
लेमन बेसिल (Lemon Basil)
8.
लेमन बाम (Lemon Balm)
9.
थाइम (Thyme)
10.
पेपरमिंट (Peppermint)
11.
डिल (Dill)
12.
सेज (Sage)
13.
चाइव्स (Chives)
14
रोजमैरी (Rosemary)
15.
लेमन ग्रास (Lemongrass)
16.
अजवाइन (Carom (Ajwain))
उपलब्ध नहीं
17.
डंडेलियन (Dandelion Leaves)
18.
मर्जोरम (Marjoram)
19.
यारो (Yarrow Leaves)
उपलब्ध नहीं
20.
क्लीवर (Cleaver)
उपलब्ध नहीं
21.
चिकवीड (Chickweed)
उपलब्ध नहीं
22.
कंडाली या नेटल (Nettle)
उपलब्ध नहीं
23.
सौंफ (Fennel)
24.
चेरविल (Chervil)
25.
एनीस (Anise)
26.
स्टेविया (Stevia)
27.
समर सेवरी (Summer Savory)
28.
अनिथ (Anith)

(और पढ़ें: गर्मियों में गार्डन के पौधों को रखें स्वस्थ, ऐसे करें देखभाल….)

गर्मी के मौसम में लगाए जाने वाले फ्रूट प्लांट – Fruit Plants To Be Planted Summer Season In Hindi 

गर्मियों में लगाए जाने वाले फ्रूट प्लांट - Fruit Plants To Be Planted Summer Season In Hindi 

स्वादिष्ट और मीठे-मीठे फलों को खाना और उगाना किसे पसंद नहीं होता और जब बात ऑर्गेनिक फल की हो तो और ही अलग बात होती है। आइए अब जानते हैं- गार्डन में लगाए जाने फल के पेड़,  जिनके नाम निम्न हैं:-

  • तरबूज (Watermelon)
  • स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
  • अमरुद (Guava)
  • पपीता (Papaya)
  • अंजीर (Fig)
  • खीरा (Cucumber)
  • आम (Mango)
  • संतरा (Orange)
  • खरबूजा (Muskmelon)
  • चीकू (Chikoo)
  • प्लम (Plum)
  • सेब (Apple)
  • नींबू (Lemon)
  • चेरी (Cherry)
  • अनार (Pomegranate)
  • केला (Banana)

(और पढ़ें: गर्मियों के समय पौधों को समर हीट से कैसे बचाएं…)

अब आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा, कि गर्मियों में कौन से पौधे लगाएं? यदि आप समर सीजन अर्थात गर्मियों में लगाए जाने वाले या लगने/उगने वाले पौधे के बीज खरीदना चाहते हैं, तो ऊपर दी गई खरीदें की लिंक पर क्लिक करें, तथा लेख के संबंध में आपके सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment