अप्रैल में गार्डन की शोभा बढ़ाएंगे, यह शानदार फूल वाले पौधे – Flower Plants To Be Planted In April Month In Hindi

विंटर के बाद स्प्रिंग सीजन में गार्डन खिला-खिला सा रहता है, लेकिन यह सुंदरता गार्डन में सिर्फ कुछ समय के लिए होती है। जैसे ही गर्मियों की शुरुआत होती है, तो इस समय की तेज धूप और अधिक तापमान से अधिकांश फ्लावर प्लांट मुरझाकर खिलना बंद कर देते हैं और अपनी रंगत खो देते हैं। हालाँकि कुछ फूल के पौधे ऐसे भी होते हैं, जो तेज धूप में भी खिलकर गार्डन में अपनी खुशबू बिखेरते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अप्रैल के महीने में आप अपने गार्डन के गमलों में लगा सकते हैं, यह फूल पूरी गर्मी भर आपके गार्डन को कई रंगों से सजा सकते हैं। अप्रैल माह में लगाए जाने वाले या लगने/उगने वाले फूल कौन-कौन से हैं, तथा इनके बीज खरीदने की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। (Flowers That Can Be Planted In April In Hindi)

अप्रैल माह में उगाए जाने वाले फूल – Flowers To Grow In April In India In Hindi 

अप्रैल माह में उगाए जाने वाले फूल - Flowers To Grow In April In India In Hindi 

समर सीजन की शुरूआत अर्थात अप्रैल के महीने में लगाए जाने वाले फूल निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
विंका (Periwinkle)
2.
कॉसमॉस (Cosmos)
3.
बी बाम (Bee Balm)
उपलब्ध नहीं
4.
स्नैपड्रैगन (Snapdragon)
5.
एग्रेटम (Ageratum)
6.
रॉकेट लार्कसपुर (Rocket Larkspur)
7.
गेंदा (Marigold)
8.
पिटूनिया (Petunia)
9.
पैंसी (Pansy)
10.
डेहलिया (Dahlia)
11.
पॉपी (Poppy Seed)
12.
मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
13.
क्रोकस (Crocus)
उपलब्ध नहीं
14.
एलियम (Allium)
उपलब्ध नहीं
15.
जेरेनियम (Geranium)
16.
गुलदाउदी (Chrysanthemum)
17.
डेलिली (Daylilies)
उपलब्ध नहीं
18.
डेज़ी (Daisies)
19.
गैलार्डिया (Gaillardia)
20.
ग्लोब फ्लॉवर (Globe Flower)
21.
एस्टर (Aster)
22.
एलाइसम (Alyssum)
23.
जीनिया (Zinnia)
24.
साल्विया (Salvia)
25.
गोम्फ्रेना (Gomphrena)
26.
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
27.
बालसम (Balsam)
28.
गुड़हल (Hibiscus)
29.
सूरजमुखी (Sunflower)
30.
अपराजिता (Aparajita Flower)
उपलब्ध नहीं

फूल वाले पौधे लगाने के लिए गमले – Pot For Planting April Flower Plant In Hindi

आमतौर पर फूल वाले पौधे लगाने के लिए आप प्लास्टिक, सिरेमिक या अन्य धातुओं से बने गमले का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन यह गमले वजन में भारी होते हैं, जिससे घर के अंदर पौधे लगाने के लिए तो यह सही हैं, लेकिन बालकनी या टेरेस पर इनके गिरकर टूटने का खतरा अधिक होता है। यदि आप इन्हें HDPE या फैब्रिक ग्रो बैग में लगाते हैं, तो यह वजन में काफी हल्के होते हैं, जिससे इन्हें मूव करना काफी आसान है और इनके टूटने-फूटने का खतरा नहीं होता है। आप इन फूल के पौधों को लगाने के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

(यह भी जानें: पौधे उगाने के लिए मीडियम साइज के ग्रो बैग या गमले ….)

गमलों में फूल के पौधे कैसे लगाएं – How To Plant Flower Plants In April Garden In Hindi 

गमलों में फूल के पौधे कैसे लगाएं - How To Plant Flower Plants In April Garden In Hindi 

गार्डन के गमले में फूल के पौधे फ्लावर प्लांट्स लगाने के लिए निम्न टिप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले फूलों की अच्छी क्वालिटी के बीजों को खरीदें।
  • इसके बाद बीज लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें, आप सामान्य मिट्टी में जैविक खाद जैसे- गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक, नीम केक आदि मिलाकर भी मिट्टी तैयार कर सकते हैं या फिर इन्हें लगाने के लिए आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब इन बीजों को सीडलिंग ट्रे में लगाकर वाटर कैन से पानी दें।
  • अब आप बीज ट्रे को फिल्टर्ड धूप वाले स्थान पर रखें।
  • जब आपके बीज अंकुरित हो जाते हैं तथा अंकुर मिट्टी के ऊपर दिखने लगें, तब आप उस ट्रे को धूप वाले स्थान पर रखें।
  • जब पौधे 4 से 6 इंच लंबाई के हो जाते हैं, तब उन पौधों को बड़े गमले या ग्रो बैग में लगाएं।
  • छोटे-नन्हें पौधों को ट्रांसप्लांट करने के बाद लगभग एक सप्ताह तक तेज धूप से दूर रखें।
  • एक सप्ताह बाद आप इन्हें सीधी धूप में रख सकते हैं।

(यह भी जानें: फूलों के पौधों की देखभाल कैसे करें, जानें 10 बेहतरीन टिप्स)

इस लेख में आपने जाना, अप्रैल में लगाए जाने वाले या लगने/उगने वाले फूल कौन-कौन से हैं, फूल वाले पौधे लगाने के लिए गमले तथा इन पौधों को कैसे लगाएं। यदि आप इन फूलों के बीज खरीदना चाहते हैं, तो ऊपर दी गई खरीदें की लिंक पर क्लिक करें, तथा लेख से संबंधित सुझाव हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *