गर्मियों के समय पौधों को समर हीट से कैसे बचाएं – How to protect plants from summer heat in Hindi

गर्मियों का समय पेड़-पौधों की देखभाल के लिए एक चुनौती पूर्ण समय होता है। जैसे-जैसे गर्मियों का समय निकलता है पौधों को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत महसूस होने लगती है, ताकि वे समर हीट में भी अपने आप को जीवित रख सकें। अप्रैल के अंत व मई के शुरूआती समय में पौधों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए व पौधों को मई की तपती धूप में लू से बचाने के लिए इस आर्टिकल में कुछ आसान सी टिप्स बताई जा रही हैं, जिनको फॉलो कर आप अपने होमगार्डन में गमलों में लगे हुए पौधों को समर हीट से बचा सकते हैं और गर्मी के सीजन में पौधों को तरोताजा रख सकते हैं।

समर हीट से पौधों को बचाने के लिए टिप्स – Tips for protect plants from summer heat in Hindi

  • रोज सुबह जल्दी पौधों को पानी दें।
  • दिन के मध्य में अपने पौधों की पत्तियों को गीला करने से बचें।
  • पौधों को गर्मी से बचाने के लिए शेड नेट का इस्तेमाल करें।
  • पौधों को समर हीट से बचाने के लिए जड़ों के आस पास मल्चिंग करें।
  • पोटेड प्लांट्स को पास-पास बड़े पेड़ की छाया में रखें ।
  • पौधों को वायुरोधी कवर (जैसे- कपड़े) से ढकें।
  • तेज गर्मियों से अपने पौधों को सुरक्षित रखने के लिए छंटाई (pruning) करने से बचें। पौधों को स्वतंत्र रूप से बढ़ने दें और मौसम ठंडा होने पर छंटाई करें।
  • समर हीट से सुरक्षित रखने के लिए पौधों को नाइट्रोजन युक्त उर्वरक देने से बचें। क्योंकि पौधों का रूट सिस्टम उच्च गर्मी से पीड़ित होता है, इस स्थिति में पौधों द्वारा उर्वरक को अवशोषित करने से उन्हें नुकसान हो सकता है।

रोज सुबह जल्दी पौधों को पानी दें – Water the plants early in the morning in Hindi

रोज सुबह जल्दी पौधों को पानी दें - Water the plants early in the morning in Hindi

गर्मियों के समय पौधों को अधिक पानी देने की जरूरत होती है, क्योंकि गर्मियों में तेज धूप के कारण मिट्टी जल्दी सूख जाती है जिससे आपके होमगार्डन में गमले या ग्रो बैग में लगे पौधों को नुकसान पहुँच सकता है। गर्मियों के समय समर हीट से होने वाले नुकसान से पौधों को बचाने के लिए:

  • पौधों को दिन में 2 बार (सुबह तथा शाम) पानी दें।
  • तेज गर्मियों के दौरान पौधों को गहराई से पानी दें, ताकि पानी पौधों की जड़ों तक पहुंच जाए।
  • हफ्ते में 2 बार शाम के समय पौधों की पत्तियों व शाखाओं पर भी पानी का छिड़काव करें, ताकि वे हरे-भरे बने रहें।

नोट :- दोपहर के समय पौधों में पानी देने से बचें।

दिन के मध्य में अपने पौधों की पत्तियों को गीला करने से बचें। क्योंकि पानी की बूंदें पौधों की पत्तियों पर मिनी मैग्निफाइंग ग्लास (mini magnifying glasses) में बदल जाती हैं और पौधों को अधिक नुकसान पहुंचाती हैं। हालांकि कुछ गार्डनर गर्मियों के समय पौधों को ठंडा करने के लिए पानी का छिड़काव करने की सलाह देते हैं, लेकिन ऐसा शाम के समय सूरज डूबने के बाद ही करना चाहिए।

(और पढ़ें: ग्रो बैग में पौधे कैसे उगाएं, जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

पौधों को गर्मी से बचाने के लिए करें शेड नेट का इस्तेमाल – Use shade net to protect plants from heat in Hindi

धों को गर्मी से बचाने के लिए करें शेड नेट का इस्तेमाल - Use shade net to protect plants from heat in Hindi

गर्मियों के समय तेज धूप व गर्म हवाओ से पौधों को नुकसान हो सकता है। पौधों को समर हीट व गर्म हवाओं (लू) से बचाने के लिए आप पौधों के ऊपर छायादार कपड़ा या शेड नेट लगाकर छाया कर सकते हैं। इसके लिए आप हल्के हरे या सफ़ेद रंग के शेड नेट या कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट – छाया करने के लिए किसी गहरे या काले रंग के कपड़े का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वे अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं।

(और पढ़ें: गर्मियों में गार्डन कैसे तैयार करें…)

पौधों को समर हीट से बचाने करें मल्चिंग – Mulching to save plants from summer heat in Hindi

पौधों को समर हीट से बचाने करें मल्चिंग - Mulching to save plants from summer heat in Hindi

गर्मियों के समय में पौधों को ठण्डा रखने व समर हीट से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है मल्चिंग करना। मल्चिंग की क्रिया खरपतवार को रोकने, मिट्टी में नमी बनाए रखने और पोषक तत्वों की मात्रा को गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में बनाए रखने में मदद करती है। मल्चिंग करने के लिए पौधों के आस-पास 2-3 इंच मोटी घास की परत बिछाते हैं तथा इसके तुरंत बाद पानी देने से पौधों के आस-पास लम्बे समय तक ठंडक बनी रहती है, जो पौधों को तपती धूप व समर हीट से बचाने में मदद करती है। पौधों के आस पास की मिट्टी और जड़ों को ढकने के लिए निम्न चीजों का इस्तेमाल कर आप मल्चिंग कर सकते हैं, जैसे:

  • पौधों के आस-पास गीली घास व कटे हुए पत्ते बिछाकर।
  • लकड़ीकी छीलन या बारीक बुरादे का इस्तेमाल कर।
  • पुरानी खाद, अखबार, कार्डबोर्ड या प्लास्टिक शीटिंग के इस्तेमाल से।

पोटेड प्लांट्स को रखें बड़े पेड़ की छाया में – Keep potting plants in the shade of a big tree in Hindi

पोटेड प्लांट्स को रखें बड़े पेड़ की छाया में - Keep potting plants in the shade of a big tree in Hindi

होम गार्डन में गमले या ग्रो बैग में लगे हुए पौधों को बड़े पेड़ की छाया के नीचे रखकर भी समर हीट से बचाया जा सकता है। अपने पौधों में ठंडक बनाए रखने का यह एक बेहद आसान सा तरीका है। गमले में लगे पौधों को (पोटेड प्लांट्स) को बड़े पेड़ की छाया के नीचे रखकर आप उन्हें गर्मियों के समय तेज धूप के साथ-साथ गर्म हवाओं से भी बचा सकते हैं। इसके अलावा आप पौधे लगे हुए गमलों को अधिक पास-पास रखकर भी पौधों को तेज गर्मी (समर हीट) के प्रभाव के बचा सकते हैं।

पौधों को वायुरोधी कवर से ढकें – Cover plants with Windbreak in Hindi

पौधों को वायुरोधी कवर से ढकें - Cover plants with Windbreak in Hindi

गर्मियों के बढ़ने पर गर्म वातावरण के साथ-साथ दोपहर के समय चलने वाली गर्म हवाओ, लू इत्यादि से भी पौधों को भारी नुकसान हो सकता है। इस नुकसान से पौधों को बचाने के लिए आप अपने होमगार्डन में गमले या ग्रो बैग में लगे हुए पौधों को दोपहर के समय किसी वायुरोधी कवर (Windbreak cover) या फिर छायादार कपड़ा सामग्री (शेड क्लॉथ) से ढंक सकते हैं या इस स्थिति में आप पोटेड प्लांट को उठाकर किसी ऐसी जगह रख सकते हैं जहाँ पौधों को गर्म हवाओं, लू इत्यादि से बचाया जा सकें।

(और पढ़ें: गर्मियों के मौसम में घर पर लगाए जाने वाले फल…)

निष्कर्ष – Conclusion 

इस लेख में आपने जाना कि आप गर्मियों के समय अपने होमगार्डन में या गमले तथा ग्रो बैग में लगे हुए पौधों को गर्म वातावरण,गर्म हवाओं व समर हीट से कैसे बचाएं ।हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए organicbazar.net पर विजिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *