6 संकेत जो बताते हैं कि आपके पौधे ओवर फर्टिलाइज हैं – Signs Of Over Fertilization In Plants In Hindi

होम गार्डन के गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगे पौधों को स्वस्थ रहने के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिनकी पूर्ति के लिए पौधों की मिट्टी में विभिन्न तरह की खाद या उर्वरक का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, आवश्यकता से अधिक फर्टिलाइजर आपके पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप भी अपने गार्डन में लगे पौधों में बहुत अधिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि जब भी पौधों को ओवर फर्टिलाइज किया जाता है, तो पौधों में गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। पौधों में बहुत अधिक खाद या उर्वरक देने से कौन कौन से लक्षण देखे जा सकते हैं, जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें, जहां आप जानेंगे कि पौधे में अधिक खाद या उर्वरक के संकेत क्या हैं तथा पौधों को ओवर फर्टिलाइजर से कैसे बचाएं।

पौधों के लिए अधिक खाद देना क्यों अच्छा नहीं है – Why Over Fertilization Is Not Good For Plants In Hindi

यदि आप गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे पौधों को जरूरत से ज्यादा उर्वरक देते हैं, तो इससे आपके पौधे जल भी सकते हैं, क्योंकि खाद में उच्च मात्रा में विभिन्न साल्ट होते हैं। यदि पौधे लगे गमले की मिट्टी में साल्ट की मात्रा पौधे की आवश्यकता से अधिक हो जाती है तो ऐसे में रिवर्स ऑस्मोसिस (reverse osmosis) या विपरीत परासरण होता है, जिससे पौधे में पानी की मात्रा कम होती है और पौधे के जलने का खतरा अधिक होता है। पौधों में अधिक उर्वरक के इस्तेमाल से सबसे ज्यादा नुकसान पौधों की जड़ों को होता है, क्योंकि फर्टीलाइजर में अतिरिक्त साल्ट जड़ों को “जला” सकता है, पौधे की जड़ें कमजोर होने पर पौधे को मिट्टी से पानी अवशोषित करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में पौधा मर भी सकता है।

पौधे में ओवर फर्टिलाइज के संकेत या लक्षण – Symptoms And Signs Of Over-fertilization In Plants In Hindi

जिस प्रकार मानव शरीर में विटामिन और खनिज की अधिकता नुकसान पहुंचा सकती है, उसी प्रकार पोषक तत्वों की अधिकता भी पौधों को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए गार्डन के पौधों के लिए संतुलित मात्रा में खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। आइये जानते हैं पौधों में अधिक उर्वरक देने के कौन कौन से संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं:

(और पढ़ें: पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और उपाय…)

अधिक खाद से मिट्टी की सतह पर परत का बनना – Crust Of Fertilizer On Soil Surface In Home Garden In Hindi

अगर पौधे लगे गमले की मिट्टी सूखी हुई है और मिट्टी के ऊपर खाद या उर्वरक की पपड़ी बनी हुई है, तो इसका मतलब यह है कि, आपका पौधा खनिजों और पोषक तत्वों को अवशोषित नहीं कर रहा है, इसलिए वे मिट्टी की सतह पर दिखाई दे रहे हैं।

पौधे की पत्तियों का पीला पड़ना और मुरझाना – Yellowing Plant Leaves Due To Over-fertilization In Hindi

पौधे की पत्तियों का पीला पड़ना और मुरझाना - Yellowing Plant Leaves Due To Over-fertilization In Hindi

ओवर फर्टिलाइजेशन या अधिक खाद देने से होम गार्डन में लगे पौधे की पत्तियां पीली और मुरझा सकती हैं। पौधों की पत्तियों का पीला पड़ना, पौधे की मिट्टी में जरूरत से अधिक पानी डालने से और पौधे को पर्याप्त प्रकाश न मिलने के कारण भी हो सकता है। इसलिए अगर आपके पौधे के पत्ते पीले पड़ रहें हैं या मुरझा रहें हैं, तो ऐसे में सटीक कारण निर्धारित करने के बाद ही कोई उपाय करें। आप मिट्टी में पोषक तत्वों की अधिकता की जाँच करा सकते हैं, और पत्तियों के पीले पड़ने तथा मुरझाने के कारण का निर्धारण कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों में पानी देने के नियम…)

अधिक खाद से पौधे की जड़ों का ब्राउन या काला होना – Damage Plant Roots Due To Over-fertilization In Hindi

अधिक खाद से पौधे की जड़ों का ब्राउन या काला होना - Damage Plant Roots Due To Over-fertilization In Hindi

आवश्यकता से अधिक उर्वरक गार्डन या टेरिस गार्डन में लगे पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है या उन्हें नष्ट भी कर सकता है। कई बार ज्यादा उर्वरक देने से पौधे की जड़े जलने लगती है और उनका रंग ब्राउन या काला हो जाता है।

जरूरत से ज्यादा खाद देने से पौधों से पत्तों का गिरना – Signs of Over Fertilizing Plant Leaves Drop In Hindi

गार्डन में लगे पौधों को बहुत अधिक मात्रा में खाद और उर्वरक के रूप में पोषक तत्व देने से पौधे में पतझड़ (पौधे से पत्तों का गिरना) देखने को भी मिल सकता है, इसलिए पौधे की मिट्टी में उचित मात्रा में जैविक खाद मिलाएं। कभी-कभी पौधों को सही समय पर पानी न देने या कम ज्यादा पानी देने से भी पौधे से पत्ते झड़ सकते हैं।

पोषक तत्वों की अधिकता से पौधों में कम मात्रा में फूल लगना – Less Flowering In Plants Due To Over Fertilizer In Hindi

कई बार ओवर फर्टिलाइजेशन (over fertilization) की वजह से सब्जियों, फूल और हर्ब्स के पौधों में कम फूल लगते हैं और उत्पादन भी कम होता है, हालांकि प्लांट्स को कम खाद देने से भी पौधे की ग्रोथ रुक जाती हैं। अतः पौधों को उचित मात्रा में जैविक खाद या उर्वरक दें।

(और पढ़ें: पौधों से फूल क्यों गिरते हैं और इसे कैसे रोकें…)

ज्यादा खाद देने से पौधे की ग्रोथ रुकना – Over Fertilization Symptoms Plant Growth Retardation In Hindi

ज्यादा खाद देने से पौधे की ग्रोथ रुकना - Over Fertilization Symptoms Plant Growth Retardation In Hindi

गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे पौधों के विकास और पौधे की ऊर्जा निर्माण (मेटाबॉलिज्म) के लिए पोषक तत्वों के सही संतुलन की आवश्यकता होती है। इसलिए अगर आपके पौधे की ग्रोथ रुकी हुई है, तो इसका मुख्य कारण है कि मिट्टी से पौधों को पोषक तत्व सही से नहीं मिल पा रहें हैं, जो कि एक ओवर फर्टिलाइज पौधे का संकेत हो सकता है।

ओवर फर्टिलाइजेशन से पौधों को कैसे बचाएं – How To Treat Over Fertilized Plants In Garden In Hindi

ओवर फर्टिलाइजेशन से पौधों को कैसे बचाएं - How To Treat Over Fertilized Plants In Garden In Hindi

अगर आपके पौधे में इस लेख में बताये गए पोषक तत्वों की अधिकता के लक्षण दिखाई देते हैं या फिर आपने जांच में यह पाया कि आपके पौधे ओवर फर्टिलाइज हैं, तो ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने पौधों की केयर करके उन्हें फिर से पहले जैसा बना सकते हैं। आइये जानते हैं ओवर फर्टिलाइज पौधों को बचाने के तरीके के बारे में:

  • अगर आपके पौधे बहुत अधिक खाद देने की वजह से ख़राब हो रहें हैं, तो सबसे पहले जितना संभव हो उतना अतिरिक्त उर्वरक हटा दें या पौधों को कम मात्रा में उर्वरक दें।
  • आप अतिरिक्त खाद या उर्वरक को सिंचाई करके या अधिक पानी देकर भी मिट्टी से बाहर निकाल सकते हैं। सिचाई के बाद गमले या ग्रो बैग के जल निकासी छेद से पानी निकलने दें। आप ऐसा 3-4 बार करेंगे तो अतिरिक्त उर्वरक गमले की मिट्टी या पौधों की जड़ों से बाहर निकल जाएगा।
  • अगर पौधे लगे गमले या गार्डन की मिट्टी की सतह पर उर्वरक की पपड़ी है, तो इसे सावधानी से निकालने के लिए गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल करें।
  • आपके पौधे में जो भी पत्तियां ख़राब हो चुकी हैं या मुरझा गई हैं, उन्हें प्रूनर की मदद से हटा दें।
  • उर्वरक को बाहर निकलने के बाद अब कम से कम एक महीने तक पौधों में कोई भी उर्वरक न डालें।
  • यदि आपके पौधे ओवर फर्टिलाइजेशन की वजह से ख़राब हो रहें हैं, तो इन तरीकों से उर्वरक को हटाने के बाद वे जल्दी ही फिर से बढ़ना शुरू कर देगें।

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि, पौधों को अधिक खाद देने से कौन कौन से लक्षण देखने को मिलते हैं तथा पौधों में अधिक उर्वरक तथा अधिक पोषक तत्वों के प्रभाव को कैसे कम करें। यदि ओवर फर्टिलाइजर प्लांट से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment