सर्दियों में खिलने वाले दुर्लभ फूल, जिन्हें घर पर उगाना है बेहद आसान – Rare Flowers You Can Grow This Winter At Home In Hindi

दुर्लभ फूलों का मतलब यह नहीं है कि इन्हें उगने में कई वर्षों का समय लगता होगा या किसी विशेष जगह पर ही उगते होंगे, बल्कि दुर्लभ फूलों का मतलब है कि बहुत से लोग इनके बारे में नहीं जानते हैं। होम गार्डन में हमेशा गुलाब, गेंदा या अन्य कॉमन फूल उगाना थोडा उबाऊ या बोरिंग लग सकता है। अगर आप भी अपने बगीचे में कॉमन फूलों को उगाकर उब गए हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए सर्दियों के दुर्लभ फूलों को उगाकर सुंदर फूलों का गार्डन बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सर्दी के समय उगने और खिलने वाले उन फूलों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनको शायद आपने नॉर्मली अपने आसपास न देखा हो। सर्दियों में उगने वाले दुर्लभ फूल कौन से हैं, सर्दी में खिलने वाले दुर्लभ फूल कैसे उगाएं? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

सर्दी में उगने वाले टॉप 10 खूबसूरत और दुर्लभ फूल – 10 Most Beautiful And Rare Winter In Flowers Hindi

आगे कुछ प्रमुख दुर्लभ फूल के बारे में बताया गया है, जो दिखने में बिल्कुल अनोखे हैं। आइये जानते हैं सर्दी के मौसम में उगने वाले 10 प्रमुख दुर्लभ फूल और उन्हें उगाने की जानकारी:

दुर्लभ फूलों के नाम (Rare Winter Flowers)
पौधे की उंचाई
बीज उगाने की विधि
प्लांटिंग डिस्टेंस
बीज अंकुरण समय
फूल खिलने का समय
हॉलीहॉक फूल (Hollyhock Flower)
70 सेमी
सीडलिंग मेथड
40 सेमी
10 से 21 दिन
120 दिन बाद
एस्टर फूल (Aster Flower)
25 सेमी
सीडलिंग मेथड
30 सेमी
07 से 21 दिन
3 महीने बाद
कैलेंडुला फूल (Calendula Flower)
30 सेमी
डायरेक्ट/सीडलिंग
60 सेमी
07 से 21 दिन
2 महीने बाद
पिटूनिया फ्लावर (Petunia Flower)
40 सेमी
सीडलिंग मेथड
30 सेमी
07 से 10 दिन
50 दिन बाद
वर्बेना (Verbena)
30 सेमी
डायरेक्ट सोइंग
20 सेमी
10 से 21 दिन
50 दिन बाद
डायनथस फ्लावर (Dianthus Flower)
35 सेमी
सीडलिंग मेथड
30 सेमी
07 से 21 दिन
3 से 4 महीने बाद
स्वीट एलाइसम (Sweet Alyssum)
25 सेमी
सीडलिंग मेथड
15 सेमी
05 से 14 दिन
60 से 70 दिन बाद
लार्कसपूर (Larkspur/Delphinium)
70 सेमी
डायरेक्ट/सीडलिंग
30 सेमी
14 से 28 दिन
70 से 90 दिन बाद
डहेलिया (Dahlias)
150 सेमी
सीडलिंग मेथड
30 सेमी
05 से 14 दिन
3 से 4 महीने बाद
पैन्सी (Pansy)
30 सेमी
सीडलिंग मेथड
20 सेमी
07 से 21 दिन
2 महीने बाद

सर्दी के दुर्लभ फूल उगाने का सही समय – Best Time To Grow Winter Rare Flowers In Hindi

आप इन दुर्लभ फूलों के बीजों को सर्दी की शुरुआत से पहले सितंबर-अक्टूबर के महीने में लगा सकते हैं। इन बीजों को उनकी ग्रोइंग कंडीशन के आधार पर सीडलिंग ट्रे में या फिर सीधे गमले या ग्रो बैग में लगाया जा सकता है।

(यह भी जानें: डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट विधि, जानें फ्लावर सीड्स उगाने के लिए क्या है बेस्ट…..)

दुर्लभ सर्दी के फूल उगाने के लिए ग्रो बैग साइज – Pot Size For Rare Winter Flowers In Hindi

दुर्लभ सर्दी के फूल उगाने के लिए ग्रो बैग साइज – Pot Size For Rare Winter Flowers In Hindi

आप निम्न साइज के ग्रो बैग या गमलों में सर्दी के इन दुर्लभ फूलों को ग्रो कर सकते हैं:

  • 9 x 9 इंच (चौड़ाई x उंचाई)
  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई x उंचाई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई x उंचाई)
  • 15 x 15 इंच (चौड़ाई x उंचाई)

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सर्दियों में खिलने वाले दुर्लभ फूल के पौधे – Rare Flowers That Bloom Well In Winter In Hindi

यदि आप सर्दी के समय इन दुर्लभ फूल के पौधों को बीज से उगाते हैं या नर्सरी से खरीदकर लाते हैं, तो आपको पौधों की ग्रोथ के लिए तापमान और धूप की आवश्यकता के बारे में पता होना चाहिए। आइये जानते हैं ठंड के मौसम में उगाये जाने वाले तथा अच्छी तरह खिलने वाले दुर्लभ फूलों के बारे में थोड़े विस्तार से जानते हैं:

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

हॉलीहॉक फूलHollyhock Rare Winter Flowering Plant In Hindi

हॉलीहॉक फूल - Hollyhock Rare Winter Flowering Plant In Hindi

हॉलीहॉक एक दुर्लभ पौधा है, जिसमें गर्मी (mid-summer) के समय जून-अगस्त के महीनों में नीले, गुलाबी, लाल, सफेद, बैंगनी और पीले रंग के सुंदर फूल खिलते हैं। ये फूल होम गार्डन में तितलियों, चिड़ियों और मधुमक्खियों को आकर्षित करते हैं। इस पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए पर्याप्त धूप और 10-21°C तापमान की जरूरत होती है।

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)

एस्टर फूलAster Rare Beautiful Winter Flower In Hindi

एस्टर फूल - Aster Rare Beautiful Winter Flower In Hindi

एस्टर मुख्य रूप से सर्दी के मौसम में उगने वाला दुर्लभ फूल का पौधा है। इस पौधे में सफेद, बैंगनी, नीले और गुलाबी रंग के सुन्दर फूल बसंत और गर्मी के समय खिलते हैं। इस पौधे को अच्छे से ग्रोथ करने के लिए हर दिन कम से कम 3 से 4 घंटे सीधी धूप की आवश्यकता होती है। इसके अलावा 15 से 20°C तापमान में एस्टर का पौधा अच्छी तरह बढ़ता है। होम गार्डन में पोलिनेटर्स को आकर्षित करने के लिए एस्टर के फूल को लोग अपने घर पर लगाना काफी पसंद करते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में लगाए जाने वाले टॉप 20 हाउस प्लांट्स…..)

पिटूनिया फ्लावर Petunia Rare Flower Grow In India In Hindi

पिटूनिया फ्लावर - Petunia Rare Flower Grow In India In Hindi

पिटूनिया आसानी से उगने वाले दुर्लभ फूलों में से एक है। इस पौधे में वसंत के समय नीले, लाल, नारंगी रंगों के फूल खिलते हैं। सर्दियों के मौसम में इस पौधे को अच्छी तरह खिलने और ग्रोथ करने के लिए ऐसी जगह पर रखें, जहाँ रोजाना इस पर 5-6 घंटे की धूप पड़ती रहे। पिटूनिया फूल का पौधा 15 से 21°C तापमान में अच्छे से बढ़ता है।

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

वर्बेना Verbena Rare Winter Flower Plant In Hindi

वर्बेना - Verbena Rare Winter Flower Plant In Hindi

वर्बेना सर्दियों में उगने वाले दुर्लभ फूल के पौधों में से एक है, जिसमें वसंत के मौसम में नीले, लाल, बैंगनी और गुलाबी रंग के फूल खिलते हैं। आप इस फूल के पौधे को हैंगिंग पॉट्स या बास्केट में भी उगा सकते हैं। इसे ग्रोथ करने के लिए पूर्ण सूर्यप्रकाश और 20 से 28°C तापमान की आवश्यकता होती है।

(यह भी जानें: टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे…..)

डायनथस फ्लावर Dianthus Rare Winter Flower In Hindi

डायनथस फ्लावर - Dianthus Rare Winter Flower In Hindi

डायनथस एक छोटा पोधा है, जिसमें अंतिम सर्दियों या वसंत के समय फूल खिलते हैं। इस पौधे में खिलने वाले फूलों का रंग गुलाबी, बैंगनी, लाल, सफेद और पीला होता है। इस फूल के पौधे को अच्छे से ग्रोथ करने के लिए रोजाना 3 से 4 घंटे धूप की आवश्यकता होती है। 15 से 21°C तापमान होने पर डायनथस तेजी से बढ़ता है।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…..)

स्वीट एलाइसम Sweet Alyssum Rare Winter Flower In Hindi

स्वीट एलाइसम - Sweet Alyssum Rare Winter Flower In Hindi

यह ठण्ड के समय उगने वाला एक दुर्लभ पौधा है जिसमें सफेद, बैंगनी, लाल और गुलाबी रंग के चमकीले फूल खिलते हैं। स्वीट एलाइसम पौधे को बढ़ने के लिए 13 से 21°C तापमान की आवश्यकता होती है। यदि रोजाना 4 से 6 घंटे की धूप मिलती रहे तो वसंत की शुरुआत तक एलाइसम के पौधे में फूल लगने लगते हैं।

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

डहेलिया Dahlia Rare Flower Grow Well In Winter In Hindi

डहेलिया – Dahlia Rare Flower Grow Well In Winter In Hindi

सफेद, पीले, नारंगी, लाल, गुलाबी और बैंगनी रंग के शानदार रंगों में आने वाले दुर्लभ डहलिया को घर पर उगाना बहुत आसान है। सर्दियों में उगाने पर इस पौधे में जनवरी के लास्ट तक फूल खिलने लगते हैं जो कि अप्रैल तक खिलते रहते हैं। डहलिया फूल के पौधे को अच्छे से ग्रोथ करने के लिए रोजाना 4 से 5 घंटे धूप की आवश्यकता होती है।

(यह भी जानें: मानसून के बाद गार्डन में जरूर करें ये काम…..)

पैन्सी – Pansy Winter Flowering Plant In Hindi

पैन्सी – Pansy Winter Flowering Plant In Hindi

पैन्सी एक बहुत ही सुन्दर, आकर्षक और सुगंधित फूल वाला पौधा है। इस पौधे में लाल, बैंगनी, नीले, गुलाबी, पीले, सफेद और नारंगी रंग के फूल जनवरी तक खिलने लगते हैं और अप्रैल तक खिलते रहते हैं। ये फूल तितली के जैसे दिखते हैं। पैन्सी के पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए रोजाना 4 से 6 घंटे धूप की आवश्यकता होती है।

(यह भी जानें: सर्दियों के मौसम में गार्डन की देखभाल कैसे करें…..)

कैलेंडुला फूलCalendula Beautiful Rare Flower In Hindi

कैलेंडुला फूल - Calendula Beautiful Rare Flower In Hindi

कैलेंडुला अपने चमकीले पीले और नारंगी फूलों के लिए फेमस है। इस फूल को पॉट मेरीगोल्ड (pot marigold) के नाम से भी जाना जाता है। यदि इस पौधे को रोजाना 3 से 4 घंटे धूप मिलती रहे, तो इसमें वसंत के समय तक फूल खिलने लगते हैं।

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

लार्कसपूर Larkspur Rare Flower Grow Well In Winter In Hindi

लार्कसपूर – Larkspur Rare Flower Grow Well In Winter In Hindi

लार्कसपूर फूल वाले पौधे में लाल, गुलाबी, नीले, बैंगनी और सफेद फूल खिलते हैं। इस पौधे को रोजाना 6-8 घंटे धूप की जरूरत होती है। लार्कसपूर पौधे में फूल वसंत और गर्मी (जून-जुलाई) के समय खिलते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…..)

इस आर्टिकल में ठंड के मौसम में उगने वाले दुर्लभ फूलों के बारे में जानकारी दी गयी है। इन पौधों को पतझड़ के समय लगा दिया जाता है और इनमें वसंत और गर्मी तक फूल खिलने लगते हैं। यदि इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment