बगैर मिट्टी के उगा सकते हैं, यह पौधे अपने घर पर – Plants That Grow Without Soil At Home In Hindi

मिट्टी में उगने वाले पौधों के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप बिना मिट्टी के भी ग्रो कर सकते हैं। जी हाँ, इन पौधों को आप मिट्टी के बगैर हवा और पानी या फिर मिट्टीरहित मीडियम (जैसे- कोकोपीट, रेत) में भी ग्रो करते हैं। आज इस लेख हम आपको बताने जा रहे हैं, बिना मिट्टी के उगने वाले पौधों के बारे में, जिन्हें आप अपने घर पर भी आसानी से लगा सकते हैं। बगैर मिट्टी के अर्थात हवा, पानी, कोकोपीट या अन्य माध्यम में उगने/लगने वाले या उगाए जाने वाले पौधे कौन-कौन से हैं, नाम तथा मिट्टी के बिना पौधा उगाने की विधि, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

बिना मिट्टी के उगने वाले पौधों के नाम – Soilless Plants Name And Growing Methods In Hindi

मिट्टी के बगैर पौधा उगाने के कुछ अन्य तरीके भी हैं, आइये जानते हैं बिना मिट्टी के उगने वाले पौधे के नाम और उनकी जानकारी के बारे में:

हवा में उगने वाले पौधे – Plants That Grow In Air In Hindi

हवा में उगने वाले पौधे - Plants That Grow In Air In Hindi

कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें उगने के लिए कोई विशेष मीडियम की आवश्यकता नहीं होती है। इन पौधों को आप सप्ताह में एक या दो बार पानी का छिड़काव करके लगा सकते हैं। दरअसल इन पौधों में जड़ प्रणाली नहीं होती है, वे अपनी पत्तियों के माध्यम से पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित करते हैं, इसलिए इन्हें बिल्कुल भी मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है। हवा में उगने वाले इन पौधों को एयर प्लांट्स (Air Plants) या टिलैंडसिया (Tillandsia) कहा जाता है। आप इन्हें अपने घर पर गमले, जार या तार के माध्यम से लटका भी सकते हैं।

हवा में उगने वाले कुछ पौधों के नाम निम्न हैं:-

  1. टिलैंडसिया आयनंथा (Tillandsia Ionantha)
  2. टिलैंडसिया सेलेरियाना (Tillandsia Seleriana)
  3. एयर प्लांट बल्बोसा (Tillandsia Bulbosa)
  4. टिलैंडसिया सायनिया (Tillandsia Cyanea)

(और पढ़ें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…)

गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पानी में उगने वाले पौधे – Plants That Grow In Water In Hindi

पानी में उगने वाले पौधे - Plants That Grow In Water In Hindi

पानी में उगने वाले इन पौधों को हाइड्रोपोनिक प्लांट कहा जाता है। इन पौधों की जड़ों को पानी में डुबाया जाता है, तथा पानी में मिलाकर ही पोषक तत्वों की पूर्ती की जाती है। हालाँकि इस विधि में कुछ पौधों को माध्यम (medium) की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आप रेत, महीन बजरी, पर्लाइट, कपड़े का उपयोग कर सकते हैं। इन पौधों को आप अपने घर पर पानी से भरी बोतल में भी उगा सकते हैं।

पानी में उगने वाले कुछ पौधों के नाम निम्न हैं:-

  1. शो प्लांट – मनी प्लांट, बैम्बू प्लांट, एंथुरियम
  2. फ्लावर प्लांट – कार्डिनल फ्लावर, कमल, वॉटर लिली, ब्लू आइरिस
  3. वेजिटेबल प्लांट – लेट्यूस, शिमला मिर्च, टमाटर
  4. अन्य पौधे – सिंघाड़ा

(और पढ़ें: घर पर बिना मिट्टी के पानी में पौधे कैसे लगाएं…)

कोकोपीट में उगने वाले पौधे – Plants That Grow In Coco Peat In Hindi

कोकोपीट में उगने वाले पौधे - Plants That Grow In Coco Peat In Hindi

यदि आप बिना मिट्टी के पौधे उगाना चाहते हैं, तो हम आपको बतायेंगे, एक अलग माध्यम कोकोपीट के बारे में। कोकोपीट नारियल जटाओं से बनाया गया माध्यम होता है, जिसमें नमी धारण करने की क्षमता बहुत अधिक होती है। आप इस मीडियम में नमी को पसंद करने वाले पौधों को लगा सकते हैं। हालाँकि इसमें पोषक तत्व नहीं पाए जाते हैं, अतः आप पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद मिलाकर अतिरिक्त पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं। कोकोपीट के मिश्रण में न सिर्फ पौधे, बल्कि बीज भी तेजी से अंकुरित हो जाते हैं।

कोकोपीट के मिश्रण में आप निम्न पौधों को उगा सकते हैं:-

  1. फ़र्न (Fern)
  2. ब्रोमेलियाड (Bromeliad)
  3. एंथुरियम (Anthurium)
  4. ऑर्किड (Orchid)
  5. बोनसाई (Bonsai)
  6. लिली (Lily)
  7. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  8. विभिन्न प्रकार के कैक्टस

(और पढ़ें: गार्डनिंग के लिए कोकोपीट के लाभ और सम्पूर्ण जानकारी…)

कोकोपीट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

अन्य माध्यम में उगने वाले पौधे – Plants That Grow In Other Medium In Hindi

कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप मिट्टी के बिना पानी तथा कुछ पोषक तत्वों से युक्त माध्यम में भी ग्रो कर सकते हैं। दरअसल इन पौधों के अंतर्गत मांसल पत्तियों वाले कुछ सकुलेंट्स प्लांट आते हैं, जिन्हें आप रेत या चट्टानों से प्राप्त मीडियम में उगा सकते हैं। इन रेगिस्तानी पौधों को न सिर्फ मिट्टी, बल्कि पानी की भी बहुत कम आवश्यकता होती है, आप इन्हें सप्ताह में एक बार पानी देकर उगा सकते हैं।

कुछ सकुलेंट पौधों के नाम निम्न हैं, जिन्हें आप बिना मिट्टी के रेत, बजरी, परलाईट में लगा सकते हैं:-

  1. एचेवेरिया (Echeveria)
  2. पिनकुशन कैक्टस (Pincushion Cactus)
  3. ब्यूरो टेल प्लांट (Burro’s Tail)
  4. जेब्रा प्लांट (Zebra Plant)

हालाँकि ऊपर बताई गई मिट्टी के बिना पौधा उगाने की विधि के अलावा भी आप मिट्टी रहित पॉटिंग मिक्स तैयार करके पौधे लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए क्या है जरूरी…)

इस लेख में आपने जाना, कि बिना मिट्टी के अर्थात हवा, पानी, कोकोपीट और अन्य माध्यम (Medium) में उगने वाले पौधे कौन-कौन से हैं, तथा मिट्टी के बिना पौधा उगाने की विधि, के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया हो, लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment