पर्लाइट और वर्मीकुलाइट में क्या है अंतर, जानें कौन है बेस्ट – Perlite Vs Vermiculite For Plants In Hindi

गार्डनिंग में पर्लाइट और वर्मीकुलाइट दोनों का उपयोग मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए किया जाता है। इन दोनों पदार्थों के एक जैसे ही फायदे दिखाई देते हैं। जैसे मिट्टी को हल्का बनाना, पानी और पोषक तत्वों को स्टोर करके रखना, और जल निकासी सुगम बनाना। यदि ये दोनों इतने समान हैं तो आपके मन में सवाल होगा कि मिट्टी तैयार करने में दोनों की आवश्यकता क्यों हैं? क्या किसी एक के इस्तेमाल से भी काम चल सकता है? आप यह जान लें कि पर्लाइट और वर्मीकुलाइट में अंतर होता है, इन दोनों में से कौन बेहतर है, यह पौधों की जरूरतों पर निर्भर करता है। पर्लाइट और वर्मीकुलाइट क्या हैं? इनके फायदे और नुकसान क्या हैं? परलाइट और वर्मीकुलाईट में क्या अंतर है? पर्लाइट और वर्मीकुलाइट का उपयोग कब और क्यों करना चाहिए? इन सभी जानकरियों के लिए ब्लॉग को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

पर्लाइट क्या है – What Is Perlite In Hindi

पर्लाइट क्या है – What Is Perlite In Hindi

पर्लाइट सफेद रंग का हल्का और गंध रहित पदार्थ है। इसका मुख्य उपयोग पॉटिंग मिक्स की जल निकासी क्षमता को बढ़ाने में किया जाता है। इस पदार्थ में रेत के समान ही गुण (जल निकासी) पाए जाते हैं, बस अंतर इतना है कि यह वजन में रेत से काफी हल्का होता है। इन विशेषताओं के अलावा पर्लाइट अपने वजन से 3 से 4 गुना पानी को अवशोषित भी कर सकता है। परलाइट का निर्माण (Perlite Made Of) ज्वालामुखीय चट्टान (Volcanic rocks) के टुकड़ों को गर्म करके किया जाता है।

(यह भी जानें: गमले की मिट्टी को उपजाऊ कैसे बनाएं…..)

पर्लाइट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डन में परलाइट के फायदे Benefits Of Perlite For Plants In Hindi

होम गार्डनिंग में पर्लाइट का उपयोग करने के निम्न फायदे हैं:

  • पर्लाइट की जल निकासी क्षमता बहुत ज्यादा अच्छी होती है। इसके इस्तेमाल से पॉटिंग मिक्स में पानी का भराव नहीं होता है, तुरंत जल निकासी छेद से पानी बाहर निकल जाता है।
  • यह पॉटिंग मिक्स के अन्दर आवश्यक नमी और वायु प्रवाह दोनों को बनाए रखता है।
  • क्ले या कॉम्पैक्ट मिट्टी (सघन मिट्टी) को पोरस और हल्का बनाने के लिए पर्लाइट बेहद उपयोगी है।
  • सीडलिंग या अन्य पौधे को ट्रांसप्लांट करते समय मिट्टी बनाने के लिए परलाइट का इस्तेमाल किया जाता है।
  • कम पानी में पनपने वाले पौधों (जैसे एलोवेरा आदि) या अन्य हाउसप्लांट्स के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय भी पर्लाइट का उपयोग किया जाता है।

गार्डन में पर्लाइट के नुकसान – Disadvantages Of Perlite In Hindi

सकुलेंट पौधों या जिन पौधों को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी (Well Draining Soil) चाहिए होती है, उनके लिए तो पर्लाइट बहुत अच्छा है, लेकिन यह उन पौधों (जैसे अरबी) के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है, जिनको लगातार नम मिट्टी की आवश्यकता होती है। इसके अलावा परलाइट बेहद हल्का होता है, यदि इसे मिट्टी में अच्छे से न मिलाया जाये, तो यह मिट्टी के ऊपर आ जाता है और कई बार तेज हवा चलने से उड़ जाता है।

(यह भी जानें: इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ…..)

वर्मीकुलाईट क्या है – What Is Vermiculite In Hindi

वर्मीकुलाईट क्या है – What Is Vermiculite In Hindi

वर्मीकुलाइट एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला नेचुरल खनिज (एल्युमीनियम-सिलिकेट) पदार्थ है। इसे जमीन के अंदर से Mining करके निकाला जाता है, और निकालने के बाद इसे Process किया जाता है। इसके बाद ही गार्डनिंग में इसका इस्तेमाल पॉटिंग मिक्स बनाने में किया जाता है। यह मिट्टी में लम्बे समय तक नमी बनाये रखता है और साथ ही मिट्टी में कुछ पोषक तत्व भी जोड़ता है।

वर्मीकुलाइट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग में वर्मीकुलाइट के फायदे Benefits Of Vermiculite In Soil In Hindi

गार्डनिंग में वर्मीकुलाइट का इस्तेमाल करने के निम्न फायदे हैं:

  • पर्लाइट की तुलना में वर्मीकुलाइट अधिक पानी को सोखता है। इसी वजह से यह मिट्टी को लम्बे समय तक नम बनाये रखता है।
  • यह उन पौधों के लिए बहुत अच्छा है, जो नम मिट्टी में उगना पसंद करते हैं, उदाहरण के लिए हाइड्रेंजिया और फर्न।
  • बीज लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय कुछ मात्रा में वर्मीक्यूलाइट को पॉटिंग मिक्स में मिलाया जाता है।
  • संकुचित मिट्टी (Compact Soil) को पोरस बनाने और उसमें वायु प्रवाह बनाये रखने के लिए वर्मीकुलाइट को मिट्टी में मिलाना फायदेमंद है।
  • जो लोग आउटडोर गमलों या ग्रो बैग में गार्डनिंग करते हैं, उन्हें पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय उसमें वर्मीकुलाइट जरूर मिलाना चाहिए, क्योंकि यह बाहर रखे गमलों के पॉटिंग मिक्स को जल्दी सूखने से बचाता है।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…..)

गार्डन में वर्मीकुलाइट के नुकसान – Disadvantages Of Vermiculite In Hindi

चूंकि वर्मीक्यूलाइट के कणों को सूखने में लंबा समय लगता है, इसलिए अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से पॉटिंग मिक्स में नमी लम्बे समय तक बनी रहती है। ऐसी स्थिति में पॉटिंग मिक्स या मिट्टी में बैक्टीरिया और फंगस लगने का खतरा रहता है। यह समय के साथ संकुचित भी होता है, जिसके कारण पॉटिंग मिक्स में हवा का प्रवाह और जल निकासी की क्षमता भी धीरे-धीरे कम हो जाती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए पॉटिंग मिक्स में वर्मीक्यूलाइट का इस्तेमाल एक उचित मात्रा (लगभग 25%) में करें।

(यह भी जानें: पौधे की मिट्टी में फंगल संक्रमण है, तो अपनाएं ये नेचुरल फंगीसाइड…..)

परलाइट और वर्मीकुलाइट के बीच क्या अंतर है – Difference Between Perlite And Vermiculite In Hindi

इन दोनों पदार्थों की बनावट अलग होती है, और इनके गुण भी अलग-अलग होते हैं। आइये जानते हैं पर्लाइट और वर्मीकुलाइट के बीच अंतर:

अंतर

पर्लाइट

वर्मीकुलाईट

जल धारण क्षमता
अच्छी
बहुत अच्छी
जल निकासी क्षमता
बहुत अच्छी
अच्छी
मिट्टी में वायु प्रवाह के लिए
बहुत अच्छा
अच्छा
पोषक तत्व
मौजूद नहीं
पोटेशियम, मैग्नेशियम और कैल्शियम की कुछ मात्रा
मिट्टी को पोरस बनाने के लिए
बहुत अच्छा
अच्छा
उपयोग
संकुचित मिट्टी को पोरस (ढीला) बनाना हो, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी बनाना हो और ठण्ड के समय मिट्टी को जल्दी सूखने योग्य बनाने के लिए
बीज अंकुरित करने के लिए पॉटिंग मिक्स बनाना हो, अच्छी जल धारण क्षमता वाली मिट्टी बनाना हो और गर्मी के समय मिट्टी को अधिक समय तक नम रहने योग्य बनाने के लिए
कलर
सफेद
ब्राउन
पीएच
6.6-7.5
7.0-7.5
आर्गेनिक गार्डनिंग के लिए
बेस्ट
बेस्ट
मिट्टी में अपघटित
नहीं होता
नहीं होता

परलाइट और वर्मीकुलाइट की जल धारण क्षमता  – Perlite Vs Vermiculite Water Holding Capacity In Hindi

वर्मीकुलाइट एक स्पंज की तरह काम करता है अर्थात इसमें डाले गए अधिकांश पानी को यह अवशोषित कर लेता है और बहुत कम पानी को बाहर निकालता है। जबकी पर्लाइट रेत की तरह काम करता है, अर्थात इसमें डाले गए अधिकांश पानी को यह बाहर निकाल देता है और कम पानी को अवशोषित करता है। वर्मीकुलाइट में नमी को लम्बे समय तक बनाये रखने की क्षमता अधिक होती है, जबकि पर्लाइट केवल कुछ समय तक ही नमी बनाये रख सकता है।

(यह भी जानें: सर्दियों में पेड़-पौधों को पानी देने के तरीके और टिप्स…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

परलाइट और वर्मीकुलाइट की जल निकासी क्षमता Perlite Vs Vermiculite Water Drainage Capacity In Hindi

वर्मीकुलाइट की जल निकासी क्षमता पर्लाइट जितनी अच्छी नहीं होती है, यानि यह लम्बे समय तक नम रहता है और देर से सूखता है, जबकि पर्लाइट की जल निकासी क्षमता बहुत अच्छी होती है, यानि यह तुरंत पानी को बाहर निकाल देता है और जल्दी सूख जाता है। इसी वजह से वर्मीकुलाइट उन पौधों के लिए आदर्श है, जिनको उगने के लिए बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है और पर्लाइट उन पौधों के लिए आदर्श है, जिन्हें ग्रोथ करने के लिए सूखी मिट्टी की आवश्यकता होती है।

पर्लाइट और वर्मीकुलाइट में पाए जाने वाले पोषक तत्व – Perlite Vs Vermiculite Nutrient Content In Hindi

परलाइट पौधों को कोई भी पोषक तत्व नहीं देता है, जबकि वर्मीकुलाईट पौधों को कुछ मात्रा में पोटेशियम और मैग्नीशियम प्रदान करता है। पर्लाइट और वर्मीकुलाईट दोनों का इस्तेमाल केवल मिट्टी को सुधारने (Soil Improvement) के लिए किया जाता है।

(यह भी जानें: पौधों में पोषक तत्वों (प्लांट न्यूट्रिएंट्स) के कार्य और कमी के लक्षण…..)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

FAQ

प्रश्न (1) मिट्टी में पर्लाइट का उपयोग कब करें – When To Use Perlite In Soil In Hindi

 उत्तर – जब आप मिट्टी में बेहतर जल निकासी और उचित वायु का प्रवाह चाहते हैं, तब पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय perlite का उपयोग करें।

प्रश्न (2) मिट्टी में वर्मीकुलाइट का उपयोग कब करें – When To Use Vermiculite In Soil In Hindi

उत्तर – जब आप मिट्टी में अधिक समय तक नमी बनाए रखना चाहते हैं, तब पॉटिंग मिक्स में वर्मीकुलाइट का प्रयोग करें।

प्रश्न (3) क्या पर्लाइट और वर्मीकुलाइट दोनों को मिला सकते हैं – Can I Use Vermiculite And Perlite Together In Hindi

उत्तर हाँ, आप सीड-स्टार्टिंग मिक्स या पॉटिंग मिक्स में पर्लाइट और वर्मीकुलाइट दोनों को एक साथ मिला सकते हैं। पर्लाइट मिक्स में वायु प्रवाह को बनाये रखता है और वर्मीकुलाइट आवश्यक नमी को बनाये रखता है।

प्रश्न (4) पर्लाइट और वर्मीकुलाइट कहाँ से खरीदें – Where To Buy Perlite And Vermiculite In Hindi

उत्तर आप organicbazar.net साईट से काफी सस्ते दामों में पर्लाइट और वर्मीकुलाइट दोनों को घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

प्रश्न (5) क्या सिर्फ वर्मीकुलाइट में बीज उगा सकते हैं – Can You Grow Seeds In Just Vermiculite In Hindi

उत्तर हाँ, आप केवल वर्मीकुलाइट का उपयोग कर उसमें बीज अंकुरित कर सकते हैं, क्योंकि इसमें लम्बे समय तक नमी बनी रहती है, जो की बीजों को अंकुरित होने के लिए आदर्श स्थिति है।

प्रश्न (6) क्या पर्लाइट और वर्मीकुलाइट विघटित होते हैं – Do Perlite And Vermiculite Decomposes In Hindi

उत्तर – नहीं, ये दोनों पदार्थ विघटित या अपघटित (Decompose) नहीं होते हैं और मिट्टी में लम्बे समय तक बने रहते हैं। लेकिन पर्लाइट और वर्मीकुलाइट मिट्टी में कोई रासायनिक क्रिया नहीं करते हैं, इसीलिए लम्बे समय तक मिट्टी में बने रहने से भी कोई नुकसान नहीं होता है।

प्रश्न (7) पर्लाइट और वर्मीकुलाइट के बीच क्या समानताएं है – Similarities Between Perlite And Vermiculite In Hindi

उत्तर – दोनों पदार्थों का Ph लगभग न्यूट्रल होता है और दोनों पॉटिंग मिक्स में आवश्यक नमी और वायु प्रवाह को बनाये रखते हैं।

इस आर्टिकल में पर्लाइट और वर्मीकुलाइट के बीच क्या अंतर है? इस बारे में बताया गया है। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो या इससे सम्बन्धित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो, तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Comment