बड़े पौधों को रिपॉट कैसे करें, जानें आसान टिप्स – How To Repot A Large Plant In Hindi

होम गार्डन में कंटेनर गार्डनिंग के दौरान बड़े बारहमासी पौधों को उगाने और उनकी अच्छी ग्रोथ पाने के लिए पौधों को अक्सर एक निश्चित समय पर रि-पॉट करने की आवश्यकता होती है। लेकिन बड़े पौधों को रिपॉट करना आसान नहीं होता और गलत या छोटे आकार के गमले में पौधे ट्रांसफर करने से आपको अपने पौधों को कई बार रिपॉट करना पड़ सकता है, जिससे आपके पौधे मर भी सकते हैं। दरअसल बड़े पौधों को पूर्ण विकसित होने से पहले ज्यादा से ज्यादा 3 बार रिपॉट किया जा सकता है, उसके बाद इसे रिपॉट करना अपने पौधे को जान-बूझकर मारने जैसा काम है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बड़े पौधों को रिपॉट कैसे करें, से सम्बंधित जानकारी विस्तार से देंगे। गमले में लगे हुए बड़े पौधों को रिपॉट क्यों करना चाहिए, पौधों को गमले में ट्रांसफर करने के तरीके व टिप्स जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

क्यों करें बड़े पौधों को रिपॉट – Why Repot Large Plants In Hindi

जब हम अपने होम गार्डन में किसी फल वाले पेड़ या बड़े पौधे को उगाते हैं, तो शुरुआत में पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए अक्सर उसे छोटे गमले या ग्रो बैग में लगाते हैं। जैसे-जैसे वह पेड़ बढ़ता है उसकी जड़ों को विकसित होने के लिए अधिक जगह की आवश्यकता होती है, इसीलिए पौधे की हेल्दी ग्रोथ को बनाये रखने के लिए उसे बड़े आकार के गमले या ग्रो बैग में रिपॉट (ट्रांसफर) किया जाता है।

बड़े पौधों को रिपॉट कब करें – When To Repot A Large Plants In Hindi

गार्डनर्स का अक्सर ये सवाल होता है कि कैसे पहचाने की बड़े पौधे को रिपॉट कब करना है, तो हम आपको बता दें कि होम गार्डन में लगे हुए अधिकांश पौधों को वर्ष के किसी भी समय दोबारा लगाया या रिपॉट किया जा सकता है, लेकिन प्लांट्स को बेवजह रिपॉट करने या दूसरे गमले में लगाने से पौधों को काफी नुकसान हो सकता है, इसीलिए निम्न लक्षण दिखाई देने पर ही अपने बड़े पौधों या फलदार पेड़ को रिपॉट करना चाहिए:

  1. ग्रोइंग सीजन में पौधों की ग्रोथ रुकी हुई दिखाई देने पर
  2. पेड़ में फल व फूल न आने पर
  3. गमले के जल निकासी छेद से जड़ें बाहर निकली हुई दिखाई देने पर
  4. बड़े पौधे को पानी देने के बाद भी पौधा मुरझाया हुआ दिखाई देने पर
  5. मिट्टी में ओवरवाटरिंग की समस्या होने पर

(यह भी जानें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा….)

रिपॉटिंग के लिए गमला कैसे चुनें – Choose A Pot For Repot A Large Plant In Hindi

रिपॉटिंग के लिए गमला कैसे चुनें - Choose A Pot For Repot A Large Plant In Hindi

जैसा कि हमने आपको बताया बड़े पौधों को बार-बार रिपॉट करने से उन्हें हानि हो सकती है, इसीलिए पौधा रिपॉट करते समय उसे सही आकार के गमले या ग्रो बैग में लगाना चाहिए। रिपोटिंग के लिए हमेशा पुराने गमले से 2-4 इंच बड़े गमले या ग्रो बैग का उपयोग करना चाहिए और गमले में बेहतर जलनिकासी के लिए ड्रेनेज होल्स होना सुनिश्चित करें।

(यह भी जानें: फल वाले पेड़ पौधे लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग साइज….)

प्लांट्स रिपॉटिंग के लिए मिट्टी कैसी होनी चाहिए – Best Soil For Repotting Large Plant In Hindi

प्लांट्स रिपॉटिंग के लिए मिट्टी कैसी होनी चाहिए - Best Soil For Repotting Large Plant In Hindi

प्लांट रिपॉटिंग के समय केवल बड़े साइज के गमले में पौधा लगाना रिपॉटिंग का उद्देश्य नहीं होता, बल्कि पोषक तत्वों से भरपूर, अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी का उपयोग करना भी होता है। दरअसल पौधा लम्बे समय तक एक ही ग्रोइंग मीडियम से पोषक तत्व ग्रहण करता है, तो उस मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, इसके अतिरिक्त पुरानी हो चुकी मिट्टी में वायु का संचार भी ठीक तरीके से नहीं हो पाता और ओवरवाटरिंग जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसीलिए पौधे को दोबारा गमले में लगाने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का उपयोग करना चाहिए। प्लांट रिपॉटिंग के दौरान पौधा लगाने के लिए आप पॉटिंग मिक्स अपने घर पर तैयार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी….)

बड़े पौधे को रिपॉट करने की विधि – Method Of Repotting A Large Plant In Hindi

बड़े पौधे को रिपॉट करने की विधि - Method Of Repotting A Large Plant In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए बड़े पौधों को सफलतापूर्वक रिपॉट करने या पौधे को दूसरे गमले में दोबारा लगाने अर्थात् बड़े पौधों को रिपॉट करने की विधि निम्न है :

  1. गमले में मिट्टी को भरकर गमला तैयार करें
  2. अब पुराने पॉट से पौधे को सावधानीपूर्वक निकालें
  3. पौधे की रूट बॉल को साफ़ करें
  4. तैयार गमले में पौधे को लगाएं
  5. रिपॉट किये गये पौधे को तुरंत पानी दें
  6. रिपोटिंग के बाद पौधे को सीधी धूप में न रखें

रिपॉटिंग के लिए गमला तैयार करें – Prepare The Pot By Filling The Soil In The Pot In Hindi

बड़े पौधे को रिपॉट करने के लिए सबसे पहले चुनें हुए गमले या ग्रो बैग में तैयार की गई कुछ मिट्टी भरें, और ध्यान रखें कि रिपॉट किये जा रहे पौधे की जड़ें (अर्थात रूट बॉल का ऊपरी हिस्सा) गमले में लगभग 1 इंच की गहराई पर स्थित हो।

रिपोटिंग के लिए पौधे को गमले से बाहर निकालें – Remove The Plant Carefully From The Old Pot For Repotting In Hindi

अब बड़े पौधे को रिपॉट करने के लिए पुराने गमले से धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक बाहर निकालें ताकि पौधे की जड़ों को कोई नुकसान न हो। अगर पौधे की जड़ें गमले में बुरी तरह फसी हुई हैं तो किसी चाक़ू की मदद से गमले की किनारे की मिट्टी को ढीला करें, ड्रेनेज होल्स से बाहर निकली हुई जड़ों को प्रूनर की मदद से काट दें और पॉट से पौधा बाहर निकाल लें।

(यह भी जानें: प्लांट रिपॉटिंग के दौरान न करें यह गलतियाँ, मर सकता है पौधा….)

रिपॉट करने से पहले पौधे की रूट बॉल को साफ़ करें – Clean The Root Ball Of The Plant Before Reporting In Hindi

चाहे आप छोटे पौधे को रिपॉट करें या बड़े पौधे को, पुराने पॉट या गमले से निकालने के बाद पौधे की जड़ों या रूट बॉल (plant root ball) को साफ़ कर लेना चाहिए अर्थात् पौधे की सड़ी-गली हुयी काली और कमजोर जड़ों को गार्डनिंग टूल जैसे- प्रूनर्स, की मदद से काटकर अलग कर देना चाहिए और जड़ों में चिपकी हुयी अतिरिक्त मिट्टी को हटाते हुए जड़ों को ढ़ीला करना चाहिए, लेकिन ध्यान रखें जड़ों को साफ़ करते समय मिट्टी को पूरी तरह जड़ों से अलग न करें।

बड़े पौधे को रिपॉट करें – Report Large Plant In A Pot In Hindi

अब तैयार किये गये गमले या ग्रो बैग में पौधे को बीचों-बीच रखकर शेष बची हुयी मिट्टी गमले में भर दें ताकि पौधे की जड़ें अच्छी तरह ढँक जाएं और पौधा मिट्टी में स्थापित हो जाए। बड़े पौधे को रिपॉट करने के बाद इसे तुरंत पानी दें ताकि पौधे की जड़ें मिट्टी के सम्पर्क में आ जाए और मजबूती से मिट्टी में स्थापित हो जाए।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है….)

रिपॉटिंग के बाद पौधे को अप्रत्यक्ष धूप में रखें – Place the plant in indirect sunlight after Repot In Hindi

बड़े पौधों को रिपॉट करने के बाद तेज धूप में रखने से ट्रांसप्लांट शॉक लगने की सम्भावना रहती है जिसके कारण पौधे मर सकते हैं, इसीलिए रिपोटिंग के बाद बड़े पौधों को कम से कम 2 सप्ताह तक सीधी धूप या दोपहर की धूप से बचाने के लिए छाया करनी होगी। आप दोबारा लगाए हुए पौधे को पूर्ण छाया में न रखें, बल्कि उसे अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान में रखें, ताकि उसे प्रकाश संश्लेषण के लिए पर्याप्त धूप भी मिल सके और वह सुरक्षित रहें।

बड़े पौधे को रिपॉट करते समय रखी जाने वाली सावधानियां – Precautions To Be Taken While Repotting A Large Plant In Hindi

अपने पॉटेड प्लांट्स को दोबारा लगाते समय या रिपॉट करते समय गार्डनर्स अक्सर कुछ गलतियाँ करते हैं, जिसके कारण उनके द्वारा रिपॉट किये हुए पौधे को फायदे कि जगह नुकसान होने लगता है, इसीलिए आपको अपने बड़े पौधों को रिपॉट करते समय निम्न सावधानियां रखनी चाहिए:

  1. बड़े पौधों को अधिक ठंड या गर्मी वाले दिनों में रिपॉट न करें।
  2. अपने पॉटेड प्लांट्स को रिपॉट करने से 2 दिन पहले पौधों को पानी देना बंद कर दें।
  3. बड़े पौधे को रिपॉट करने के लिए ड्रेनेज होल्स वाले तथा पुराने गमले से कम से कम 2-4 इंच अधिक बड़े आकार के गमले या ग्रो बैग का उपयोग करें।
  4. पौधों को उनके फ्लावरिंग या फ्रूटिंग सीजन के दौरान रिपॉट न करें।
  5. बड़े पौधे को रिपॉट करने के लिए पुराने गमले से पौधे को धीरे-धीरे निकालना चाहिए, ताकि जड़ों को कोई नुकसान न हो। पौधा निकालते समय कठिनाई होने पर आप मिट्टी को गीला कर सकते हैं।
  6. प्लांट रिपॉटिंग के समय रूट बॉल से पुरानी मिट्टी को पूरी तरह नहीं हटाना चाहिए।
  7. रिपॉटिंग के तुरंत बाद पौधे को पर्याप्त मात्रा में पानी देना चाहिए।
  8. बड़े पौधे को दूसरे गमले में लगाने के तुरंत बाद सीधी धूप में रखने से बचना चाहिए।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, कंटेनर गार्डनिंग के दौरान बड़े पौधे को दूसरे गमले में कैसे लगाएं अर्थात् बड़े पौधे को रिपॉट कैसे करें, बड़े पौधे को रिपोट करने के टिप्स व तरीके तथा बड़े पौधों को रिपॉट करते समय रखी जाने वाली सावधानियां आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। आशा है कि, इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। होम गार्डनिंग से जुड़े हुए और भी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं। इस लेख से संबंधित आपके जो भी सुझाव या सवाल हैं, उन्हें  कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment