कम जगह में हर्बल गार्डन कैसे तैयार करें – How To Plant An Herb Garden In Limited Space In Hindi

यदि आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने गार्डन में हर्बल प्लांट को उगाना चाहते हैं, लेकिन आप ऐसे स्थान पर रहते हैं, जहाँ गार्डन बनाने के लिए खुली जगह नहीं है या फिर जगह की कमी है, तो चिंता न करें, आप अपने घर पर किचिन, बालकनी या फिर टेरेस की सीमित जगह में ही बहुत सारे हर्ब के पौधे लगाकर एक सुंदर हर्बल गार्डन तैयार कर सकते हैं। यदि आप अपना खुद का हर्बल गार्डन तैयार करना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख जरूर पढ़ें, इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि कम जगह या सीमित जगह में हर्बल गार्डन तैयार करने की टिप्स कौन-कौन सी हैं। इसके अलावा घर की कम जगह में एक अच्छा हर्बल गार्डन कहाँ तैयार करें, हर्ब गार्डन में कौन से पौधे लगाएं, तथा वर्टिकल गार्डन कैसे तैयार करें? इन सारे सवालों के जवाब भी जानेंगे।

हर्बल गार्डन तैयार करने की टॉप 5 टिप्स – Top 5 Tips For Prepare A Herbal Garden In Limited Space In Hindi

हर्बल गार्डन तैयार करने की टॉप 5 टिप्स - Top 5 Tips For Prepare A Herbal Garden In Limited Space In Hindi

यदि आप सीमित स्थान में हर्बल गार्डन तैयार करना चाहते हैं, तो हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिससे कि आप कम स्थान पर भी बहुत से हर्बल प्लांट्स को आसानी से उगा सकते हैं। आइए आगे जानते हैं, कम जगह में हर्ब गार्डन तैयार करने की टिप्स, जो कि निम्न हैं:-

  1. उचित स्थान का चुनाव करना।
  2. कंटेनर या पॉट में हर्ब प्लांट लगाना।
  3. हार्डी किस्मों और साथी-पौधे का चयन करना।
  4. वर्टिकली गार्डन तैयार करना।
  5. एक छोटे हर्बल गार्डन में लगाए जाने वाले हर्ब प्लांट।

(यह भी जानें: घर पर कम जगह में अधिक पौधे कैसे उगाएं….)

ग्रो बैग व पॉट खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

उचित स्थान का चुनाव करना – Choose The Right Place For Prepare Herb Garden In Hindi

यदि आप सीमित स्थान में हर्बल गार्डन तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर इनडोर (जैसे-खिड़की, रोशनदान) या फिर घर की बालकनी या आंगन वाले स्थान पर गमलों में गार्डनिंग करना एक बेहतर विकल्प है। यदि आपके घर की छत पर रेलिंग लगी हुई है, तो आप उस रेलिंग पर भी पॉट या बक्से लटकाकर हर्ब्स के पौधे लगा कर टेरेस गार्डनिंग कर सकते हैं, जिससे कि कम स्थान में भी आप बहुत से हर्बल प्लांट को आसानी से उगा सकते हैं।

गार्डन तैयार करने के लिए ऐसे स्थान को चुनें, जहाँ पर्याप्त सूर्य का प्रकाश आता हो, क्योंकि अधिकांश हर्बल प्लांट को उगने के लिए धूप कि आवश्यकता होती है। हालांकि कुछ हर्ब के पौधे ऐसे भी होते हैं, जो आंशिक छाया में उग जाते हैं, लेकिन हर्ब के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए आप धूप वाले स्थान या फिर खुली जगह पर हर्बल गार्डन तैयार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: घर पर जड़ी-बूटियां कैसे उगाएं….)

कंटेनर या पॉट में हर्ब प्लांट लगाना – Planting Herb In A Container Or Pot In Hindi

कंटेनर या पॉट में हर्ब प्लांट लगाना - Planting Herb In A Container Or Pot In Hindi

अपने घर के बालकनी गार्डन या किचिन गार्डन में बहुत से हर्ब के पौधे उगाने की सबसे बेहतरीन टिप्स है, पॉट या कंटेनर में पौधे उगाना। यदि आपकी बालकनी या घर पर पौधे उगाने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, तो आप छोटे-छोटे पॉट्स में अलग-अलग हर्ब्स के पौधे लगा सकते हैं। पॉट में पौधा लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि पॉट में लगे हुए पौधे को बड़ी आसानी से एक स्थान से (कम धूप से अधिक धूप) दूसरे स्थान पर ले जाया सकता है।

अधिकांश जड़ी-बूटियाँ के पौधे छोटे तथा उथली जड़ प्रणाली वाले होते हैं, जो कि छोटे आकार के पॉट या ग्रो बैग में आसानी से उगाए जा सकते हैं। पॉट या गमला लेते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखें, कि वह हर्ब लगाने के लिए उचित आकार का हो तथा उसमें पर्याप्त ड्रेनेज होल्स हों, जिससे हर्ब का पौधा अच्छी तरह से उग पाए।

(यह भी जानें: घर पर गमलों में जड़ी बूटियां उगाने की टिप्स….)

हर्ब्स के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

हार्डी किस्मों और साथी-पौधे का चयन करना – Choosing Hardy Varieties And Companion Plants In Hindi

कम जगह में हर्बल गार्डन तैयार करने की सबसे बेहतरीन टिप्स यह है कि, आप पॉट्स में जो भी हर्ब के पौधे उगाते हैं, उनकी हार्डी किस्मों को उगाएं, जिससे कि घर के अंदर उगाए गये पौधे पर मौसम के बदलाव के कारण जो भी प्रभाव पड़ा है, वह उसे आसानी से सहन कर सकें और इससे पौधे को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।

पौधे का चुनाव करते समय आप कम्पेनियन प्लांटिंग का भी ध्यान रखें। कुछ हर्ब के पौधों को एक-दूसरे के साथ उगाने से कीटों को रोकने, ग्रोथ को बढ़ावा देने और स्वाद में सुधार करने में भी मदद मिल सकती है, इसके विपरीत कुछ अन्य पौधों को एक-दूसरे के नजदीक लगाने से वह एक दूसरे की ग्रोथ को रोक सकते हैं, तथा कीट और रोग लगने का कारण बन सकते हैं।

(यह भी जानें: सर्दी के मौसम में हर्ब्स प्लांट को ठंड से कैसे बचाएं….)

वर्टिकली गार्डन तैयार करना – Prepare A Vertical Garden In Small Place In Hindi

वर्टिकली गार्डन तैयार करना - Prepare A Vertical Garden In Small Place In Hindi

कम जगह में हर्बल गार्डन तैयार करने का सबसे अच्छा उपाय है, वर्टिकली गार्डन तैयार करना। इस तरह की गार्डनिंग इनडोर या आउटडोर दोनों जगह के लिए बेस्ट होती है, जिसमें आप कम जगह में भी अधिक वैरायटी की हर्ब्स उगा सकते हैं। इस गार्डन की खास बात यह है कि इसमें हर्बल प्लांट्स को जमीन पर न उगाकर बाउंड्री वॉल या घर की दीवारों की सहायता से उगाया जाता है, जिससे कि आप कम स्थान में बहुत से हर्बल प्लांट्स को उगाकर अनुपयोगी जगह का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्टिकली गार्डन तैयार करने के लिए आप निम्न चीजों का उपयोग कर सकते हैं:-

  1. वॉल-माउंटेड प्लांटर्स
  2. वर्टिकल पॉकेट ग्रो बैग
  3. हैंगिंग पॉट

(यह भी जानें: वर्टिकल पॉकेट्स फैब्रिक ग्रो बैग का गार्डनिंग में उपयोग….)

वॉल-माउंटेड प्लांटर्स – Wall Mounted Planters In Hindi

यदि आपने अपने घर पर सीमित स्थान जैसे – बालकनी में हर्बल गार्डन तैयार किया है, तो आप उस गार्डन में वॉल-माउंटेड प्लांटर्स का उपयोग कर सकते हैं। यह प्लांटर्स दीवार का सहारा लेकर लटकाए जाते हैं तथा इनमें एक साथ कई औषधीय पौधों को उगाया जा सकता है।

वर्टिकल पॉकेट ग्रो बैग – Vertical Pocket Grow Bag In Hindi

वर्टिकल पॉकेट ग्रो बैग - Vertical Pocket Grow Bag In Hindi

वर्टिकल पॉकेट ग्रो बैग, जिन्हें पॉकेट वॉल प्लान्टर (Pocket Wall Planter) भी कहा जाता है, इस पॉकेट ग्रो बैग को घर की बालकनी या बाहर दीवार पर टांग कर उनमें बने हुए पॉकेट्स में हर्ब के पौधों को लगाया जाता है। वर्टिकल पॉकेट ग्रो बैग में पौधे उगाना काफी मजेदार और आसान है।

हैंगिंग पॉट – Hanging Pot In Hindi

हैंगिंग पॉट - Hanging Pot In Hindi

हैंगिंग पॉट्स वह होते हैं, जिन्हें रेलिंग या दीवार की मदद से लकड़ी या रस्सी से लटकाकर, उनमें हर्ब के पौधे लगा सकते हैं। हैंगिंग पॉट में पौधा लगाने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता नहीं होती है, साथ ही पौधा अत्यंत सुन्दर भी दिखाई देता है।

वर्टिकल गार्डन तैयार करने के लिए जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

एक छोटे हर्बल गार्डन में लगाए जाने वाले हर्ब प्लांट – Herb Plants To Be Planted In A Small Herbal Garden In Hindi

एक छोटे हर्बल गार्डन में लगाए जाने वाले हर्ब प्लांट - Herb Plants To Be Planted In A Small Herbal Garden In Hindi

कम स्थान में हर्बल गार्डन तैयार करने के लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा, कि आप गार्डन में जिन भी हर्बल प्लांट्स को उगाने जा रहे हैं, वह छोटी किस्म तथा कम स्थान में आसानी से उगाई जा सकती हो। आइये हम आपको बताते हैं, कुछ ऐसे हर्ब के पौधों के बारे में जिनके पौधे कम स्थान में आसानी से उगाए जा सकते हैं। सीमित जगह में या एक छोटे किचन गार्डन में उगाए जाने वाले हर्बल प्लांट्स निम्न हैं:-

  1. तुलसी (Basil)
  2. कैलेंडुला (Calendula)
  3. कैमोमाइल (Chamomile)
  4. जीरा (Cumin)
  5. डिल (Dill)
  6. सौंफ (Fennel)
  7. लैवेंडर (Lavender)
  8. लेमन बाम (Lemon Balm)
  9. मर्जोरम या मरजोरम (Marjoram)
  10. पुदीना (Mint)
  11. ओरिगैनो (Oregano)
  12. अजमोद (Parsley)
  13. रोजमैरी (Rosemary)
  14. स्टेविया (Stevia)
  15. सेलेरी के फूल (Celery)
  16. विंटर सेवरी (Winter Savory)

(यह भी जानें: गर्मियों में उगाई जाने वाली जड़ी बूटियां….)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना सीमित जगह में हर्बल गार्डन तैयार कैसे करें या कम जगह में हर्बल गार्डन तैयार करने कि टिप्स। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।

हर्ब्स के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment