पौधों के लिए संतरे के छिलके से खाद कैसे बनाएं, जानिए – How To Make Orange Peel Fertilizer In Hindi

संतरे के छिलकों से खाद कैसे बनाएं: आमतौर पर आप संतरा खाकर इसके छिलकों को डस्टबिन में डाल देते हैं या फिर यूं ही फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरे के छिलके का उपयोग करके बेहद ही उपयोगी जैविक खाद बनाया जा सकता है। संतरे के छिलके की खाद या ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर आपके गार्डन के पौधों को हरा भरा कर सकता है और पौधों की ग्रोथ भी बेहतर हो सकती है। गार्डनिंग में संतरे के छिलके की खाद का उपयोग करके पौधों में पोटेशियम, फास्फोरस और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों की कमी को पूरा किया जा सकता है। बता दें कि संतरे के छिलके का उपयोग करके आप पाउडर और लिक्विड दोनों तरह के फर्टिलाइजर बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि संतरे के छिलके से ऑर्गेनिक खाद कैसे बनाएं (How To Make Orange Peel Fertilizer In Hindi) और इसका उपयोग कैसे करें? तो आइए जानते है संतरे के छिलके से खाद बनाने तरीका/विधि के बारें में।

संतरे के छिलके से खाद बनाने तरीका या विधि- Method Of Making Organic Fertilizer From Orange Peel In Hindi

संतरे के छिलके - orange peel

संतरे के छिलके से खाद बनाना बेहद आसान होता है और गार्डन के पौधे पर इसका इस्तेमाल करना ओर भी आसान होता है। बता दें कि संतरे के छिलकों से खाद दो तरीके से बनाया जा सकता है। आप चाहे तो संतरे के छिलके का पाउडर बना सकते हैं या फिर लिक्विड बनाकर पौधों पर उपयोग कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले संतरे के छिलकों से पाउडर बनाकर पौधों पर इसका उपयोग करना बताते हैं।

(यह भी पढ़िए – चाय पत्ती से खाद कैसे बनाएं)

संतरा के छिलकों से खाद बनाने के लिए सामग्री – Material For Making Compost From Orange Peels In Hindi

  • ताजा संतरे के छिलके
  • कैंची
  • पानी
  • ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर
  • कंटेनर या जार

संतरे के छिलके से जैविक खाद कैसे बनाएं – How To Make Organic Fertilizer From Orange Peel in Hindi

  • सबसे पहले आप संतरे के छिलकों को इकट्ठा करें और इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में कट कर लें।
  • छोटे टुकड़े करने के लिए आप कैंची का उपयोग कर सकते हैं।
  • इन टुकड़ों को 1-2 दिन के लिए धूप में सूखने के लिए रख दें।
  • जब छिलके अच्छी तरह से सूख जाएं तो इन्हें इकट्ठा कर लें।
  • अब आप मिक्सी का उपयोग करके संतरे के छिलकों को बारीक पीस लें।
  • इस तरह से आपका संतरे का खाद पाउडर के रूप में बन जाएगा।

(यह भी पढ़िए – नारियल के छिलके या कोकोपीट से खाद कैसे बनाएं? जानें सही तरीका)

संतरे के छिलके (पाउडर) का खाद उपयोग कैसे करें – How To Use Orange Peel (Powder) Fertilizer in Hindi

ऑरेंज पील फर्टिलाइजर को आप ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में डाल दें और मिट्टी की गुड़ाई कर दें। प्रति पौधा आप 1 चम्मच पाउडर का उपयोग कर सकते है। मिट्टी में संतरे के छिलके का पाउडर डालकर आप पानी जरूर डाल दें ताकि संतरे के छिलके की खाद में उपस्थित आवश्यक पोषक तत्व पौधे की जड़ तक पहुँच सकें।

संतरे के छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर कैसे बनाएं – How To Make Liquid Fertilizer From Orange Peel

  • ऑरेंज पील लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने के लिए आप दुबारा से संतरे के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
  • इसके बाद इन छिलकों को पानी की एक बोतल में रख दें। या पाउडर बनाकर भी आप पानी की बोतल में डाल सकते हैं।
  • कम से कम 2-3 दिन तक छांव वाली जगह पर रखा रहने दें। इतने समय में संतरे के छिलकों में उपस्थित पोटेशियम, मिनरल्स, फास्फोरस और अन्य पोषक तत्व पानी में मिल जाएंगे।
  • अब आप छिलकों के मिश्रण वाले पानी को अच्छे से छान लें।
  • इस तरह से आपका लिक्विड फर्टिलाइजर बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका उपयोग आप अपने गार्डन में लगे फूल, फल व सब्जी वाले पौधों पर कर सकते हैं।

(यह भी पढ़िए – प्याज के छिलकों से जैविक खाद कैसे बनाएं)

संतरे से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का पौधों पर उपयोग कैसे करे – How To Use Liquid Fertilizer Made From Orange On Plants

बता दें कि संतरे के लिक्विड फर्टिलाइजर को आप दो तरह से गार्डन के पौधों में उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इससे पहले आप अपने लिक्विड फर्टिलाइजर में दुगना पानी मिला लें ताकि यह फर्टिलाइजर संतुलित हो जाए। तो आइए जानते हैं, इन दोनों तरीकों के बारें में।

पौधों पर स्प्रे करें – Spray it On Plants

नीम के पानी का स्प्रे इंडोर प्लांट्स से कीड़ों को हटाने के लिए - Neem water spray to remove insects from indoor plants in Hindi

संतरे के छिलके से बनी लिक्विड फर्टिलाइजर को आप किसी स्प्रे बोतल में भरकर पौधों पर स्प्रे कर सकते हैं। गार्डन के पौधों की पत्तियों पर इसका स्प्रे करना बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन ध्यान रहे कि आप ठन्डे मौसम के दौरान (सुबह-शाम) ही इसका उपयोग करें। अन्यथा धूप की वजह से पौधों को नुकसान भी हो सकता है।

गमले की मिट्टी में डालकर – Putting In Potting Soil

दूसरा तरीका यह है कि आप लिक्विड फर्टिलाइजर को सीधे गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में डाल सकते हैं। मिट्टी में डालने से यह पौधों की जड़ तक पहुँच जाता है और पॉट में लगे पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

(यह भी पढ़िए – सब्जियों के छिलकों से जैविक खाद कैसे बनाएं)

इस लेख में हमने बताया हैं कि संतरे के छिलके से खाद कैसे बनाएं ? आपको हमारा लेख कैसा लगा और लेख से सम्बंधित कोई सुझाव आपके पास है तो हमारे साथ जरूर साझा करें, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *