घर पर पॉपी फ्लावर (पोस्ता फूल) कैसे उगाएं – How to Grow Poppy Flowers from Seeds at Home in Hindi

पॉपी अर्थात पोस्ता एक वार्षिक फूल का पौधा है, इसके फूल लाल, सफ़ेद, नीले, गुलाबी, पर्पल और द्विरंगी जैसे कई रंग के हो सकते हैं। पतली पंखुड़ियों वाले यह फूल मधुमक्खियों और अन्य पॉलीनेटर को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हालाँकि यह फूल कम समय के लिए खिलते हैं, लेकिन जिस समय यह खिलते हैं तो अधिक मात्रा में खिलकर पूरे गार्डन में अपनी सुंदरता को बिखेर देते हैं। खास बात यह है कि पॉपी फूल के पौधे उगाते समय कोई विशेष देखभाल की जरूरत नहीं होती है। अगर आप पॉपी अर्थात पोस्ता फूल के पौधे को घर पर उगाना चाहते हैं, तो पॉपी फ्लावर प्लांट्स कब और कैसे लगाएं/उगाएं (When and How to plant poppy flower in Hindi), गमले में पोस्ता फूल के पौधे उगाने की विधि और पौधे की देखभाल के तरीके जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

पॉपी फ्लावर के बीज लगाने की सामान्य जानकारी – Poppy Flower Planting Information in Hindi

पॉपी फ्लावर के बीज लगाने की सामान्य जानकारी - Poppy Flower Planting Information in Hindi

  • बीज लगाने का समय – ठंडा मौसम (सितंबर से फरवरी)
  • बीज लगाने के लिए मिट्टी का तापमान – 12-21°C
  • बीज लगाने की विधि – डायरेक्ट सीड सोइंग मेथड
  • पौधों के लिए सूर्य प्रकाश – कम से कम 6 घंटे की धूप जरूरी
  • पॉपी के फूल खिलने में लगने वाला समय – बीज लगाने के लगभग 2-3 महीने बाद।

घर पर पॉपी फ्लावर प्लांट को कब लगाएं – When to Plant Poppy Flower Seeds at Home in Hindi

घर पर पॉपी फ्लावर प्लांट को कब लगाएं - When to Plant Poppy Flower Seeds at Home in Hindi

चूंकि पॉपी फ्लावर प्लांट्स ठंड को सहन कर सकते हैं, इसलिए आप शरद ऋतु से वसंत ऋतु तक (अगस्त से फरवरी के महीने तक) इसके बीजों को लगा सकते हैं। पॉपी के बीज ठंडे मौसम और ठंडी मिट्टी में अच्छी तरह अंकुरित होते हैं। कभी-कभी मौसम पर्याप्त ठंडा न होने पर बीज अंकुरित नहीं हो पाते हैं।

घर पर पॉपी फ्लावर उगाने के लिए बेस्ट किस्में – Best Varieties to Grow Poppy Flowers at Home in Hindi

S.No.
पॉपी फ्लावर की किस्में
बीज खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें
1
कैलिफ़ोर्निया पोस्ता (California poppy)
2
पियोनी पॉपी (Peony Poppy)
बीज उपलब्ध नहीं
3
शर्ली पॉपी (Shirley poppy)
4
आइसलैंड पॉपी (Iceland Poppy)

घर पर पॉपी के फूल उगाने के लिए गमला – Pot Size For Growing Poppies Flower At Home In Hindi

पोस्ता फूल के पौधे को अच्छी जल निकासी वाले मीडियम साइज के गमलों या ग्रो बैग में उगाया जा सकता है। पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए गमला कम से कम 9 से 12 इंच गहरा होना चाहिए। आप पॉपी फूल को लगाने के लिए निम्न साइज़ के गमले या ग्रो बैग को खरीद सकते हैं:

पॉपी फ्लावर उगाने के लिए मिट्टी – Best Soil To Grow Poppy Flowers In Pot In Hindi

पॉपी फ्लावर उगाने के लिए मिट्टी - Best Soil To Grow Poppy Flowers In Pot In Hindi

लगभग किसी भी प्रकार की मिट्टी में पॉपी के बीज लगाए जा सकते हैं, बस उस मिट्टी में निम्न विशेषताएं होनी चाहिए:

  • अच्छी जल निकासी हो
  • उपजाऊ और ढीली मिट्टी हो

घर पर गमले में पॉपी फ्लावर के बीज कैसे उगाएं – How to Grow Poppy Flower Seeds at Home in Hindi

पॉपी अर्थात पोस्ता के फूल उगाने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अच्छी जल निकासी वाला गमला, मिट्टी और धूप वाली जगह चुनें।
  • उचित साइज के गमले में मिट्टी को भरकर बीजों को छिड़के। सुनिश्चित करें कि बीज अधिक पास-पास न लगाएं।
  • बीज अंकुरण में 7-21 दिनों का समय लग सकता है, इस दौरान मिट्टी को नम रखें।
  • बीज अंकुरण के बाद जब पौधे 4 से 6 इंच बड़े हो जाएं, तो सीडलिंग थिनिंग प्रक्रिया को अपनाते हुए पौधे के बीच 9 से 12 इंच की दूरी रखें।
  • पॉपी फ्लावर सीड्स लगाए गए गमले की मिट्टी को सूखने न दें।

पॉपी फ्लावर उगाने की टिप्स – Top Tips For Growing Poppies At Home in Hindi

पॉपी फ्लावर उगाने की टिप्स - Top Tips For Growing Poppies At Home in Hindi

जब मिट्टी का तापमान लगभग 12-21°C तक गर्म हो तब आप सीधे अपने गार्डन के गमलों में पॉपी फ्लावर के बीज लगाएं। बीज लगाते समय ध्यान रखें कि मिट्टी में कुछ अतिरिक्त बीजों को लगाएं और अधिक मिट्टी से न ढकें, क्योंकि पॉपी फूल के बीजों को अंकुरित होने के लिए प्रकाश की आवश्यकता होती है। उगने वाले पौधों के बीच 9 से 12 इंच की दूरी रखकर आप सफ़ेद फफूंदी (powdery mildew) रोग और गार्डन कीट से पॉपी फूल के पौधों की रक्षा कर सकते हैं। डेडहेडिंग द्वारा सूखे फूलों को पौधे से हटाकर अधिक फूल खिलने के पौधे को प्रोत्साहित करें।

पॉपी फ्लावर प्लांट की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Poppy Flower Plants In Hindi

अंकुरण के लिए उपजाऊ मिट्टी और पर्याप्त पानी प्रदान करें, इसके बाद उगने वाले पॉपी या पोस्ता फूल के पौधे की देखभाल करना अपेक्षाकृत आसान होता है। आइये जानते है घर पर पॉपी फूल के पौधे को उगाते समय देखभाल करने के तरीके के बारे में:

पानी – Water For Growing Poppies Flower In Pot In Hindi

यदि आपने बीज लगाए हैं और अंकुर छोटे हैं, तो पानी सावधानीपूर्वक देना चाहिए। जब तक पॉपी के बीज अंकुरित न हो जाएं, तब तक मिट्टी को हमेशा नम रखने के लिए बार-बार पानी का स्प्रे करना चाहिए। आप दिन में 2 बार और अधिकतम 3 बार पोस्ता अर्थात पॉपी के पौधों को पानी दे सकते हैं। एक बार जब पौधे बड़े हो जाते हैं, तब आपको हर दिन पानी देने की आवश्यकता नहीं है। गमले की मिट्टी सूखी होने पर ही पानी देना चाहिए।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Poppies Flower In Pot In Hindi

पॉपी फ्लावर प्लांट्स को बेहद कम खाद देने की जरूरत होती है। बिना खाद या उर्वरक दिए प्राकृतिक रूप से लाल मिट्टी में पॉपी के पौधे उगाने से अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आप बीज लगाने से पहले गमले की मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए उसमें गोबर खाद, वर्मी कम्पोस्ट और अन्य जैविक उर्वरक मिलाएं। इसके बाद पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण दिखाई देने पर ही खाद डालें।

पॉपी के पौधे में फूल कब खिलेगें – How Long do Poppies Bloom in Hindi

पॉपी के पौधे में फूल कब खिलेगें - How Long do Poppies Bloom in Hindi

बीज लगाने के लगभग 2-3 महीने बाद पॉपी के फूल खिलने शुरू हो सकते हैं। फूल आमतौर पर 1-2 दिनों तक खिले रह सकते हैं, हालांकि कुछ 3 दिनों तक जीवित रह सकते हैं। अतः फूल के मुरझाने पर उनको पौधे से तोड़कर अलग कर दें।

FAQ Related to Poppy Flower Plants in HIndi

पॉपी फ्लावर को बीज से उगने में कितना समय लगता है?

बीज लगाने के लगभग 7 से 21 दिन तक अंकुरण संभव है और 2 से 3 महीने बाद पॉपी के पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

किस महीने में पॉपी फूल के बीज लगा सकते हैं?

आप भारत में सितंबर से फरवरी महीने तक अपने घर पर बीजों को लगा सकते हैं।

क्या पॉपी के फूल बारहमासी होते हैं?

पॉपी फ्लावर की अधिकांश किस्में वार्षिक होती हैं।

क्या गमले में पॉपी फ्लावर प्लांट्स को लगा सकते हैं?

हाँ। यदि आप गमले में पॉपी फूल के पौधे को उगाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें मिट्टी उचित जल निकासी वाली और खाद में भरपूर हो।

क्या पॉपी एक खरपतवार है?

ऐसा पौधा, जो बगैर बीज लगाए गलत जगह पर उग आता हो उसे खरपतवार कहते हैं, तो इस हिसाब से पॉपी को भी एक तरह की खरपतवार माना जा सकता है। कारण यह है कि पॉपी के पौधे से बीज गार्डन की मिट्टी में आसानी से गिर जाते हैं और मिट्टी में लंबे समय तक जीवित रहकर अनुकूल परिस्थितियों में उगने लगते हैं। लेकिन यदि आप इन्हें खरपतवार की तरह उगने से रोकना चाहते हैं, तो बीज बनने से पहले पौधे को उखाड़कर फेंक दें या फिर गमले में पौधे उगाएं।

इस लेख में आपने जाना, कि पॉपी फ्लावर प्लांट अर्थात पोस्ता फूल के पौधे कब और कैसे उगाएं/लगाएं (When and How to plant poppy flower in Hindi) तथा पॉपी फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें? आशा करते हैं, यह लेख आपको पसंद आया हो, लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *