घर पर गमले में मॉर्निंग ग्लोरी कैसे लगाएं – How To Grow Morning Glory In Pot In Hindi

मॉर्निंग ग्लोरी फ्लावर प्लांट तेजी से बढ़ने वाला एक वार्षिक पौधा है, जो बेल के रूप में बढ़ता है। इसे इपोमिया पुरपुरिया (Ipomoea purpurea) के नाम से भी जाना जाता है। मॉर्निंग ग्लोरी में चमकीले, तुरही के आकार के सफेद, लाल, नीले, बैंगनी, पीले, गुलाबी जैसे अलग-अलग रंगों के फूल खिलते हैं, जिनमें हल्की खुशबू होती है और ये पौधे आपके गार्डन में लाभकारी परागणकों जैसे तितलियों और चिड़ियों को आकर्षित करते हैं। यह घर के मुख्य दरवाजे और गार्डन की दीवारों को सजाने के लिए सबसे अच्छे फूलों में से एक है। आज हम आपको घर पर गमले में मोर्निंग ग्लोरी फूल के पौधे को कब और कैसे लगाएं, मोर्निंग ग्लोरी के बीज लगाने की विधि, इसकी देखभाल तथा फूल खिलने का समय इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएंगे।

मॉर्निंग ग्लोरी उगाने की सामान्य जानकारी – General Information About Morning Glory In Hindi

मॉर्निंग ग्लोरी उगाने की सामान्य जानकारी - General Information About Morning Glory In Hindi

  • सामान्य नाम – मॉर्निंग ग्लोरी (Morning Glory)
  • वानस्पतिक नाम – इपोमिया पुरपुरिया (Ipomoea purpurea)
  • पौधे का प्रकार – वार्षिक पौधा (Annual)
  • परिपक्व आकार – 6-10 फीट लंबा, 3-6 फीट चौड़ा
  • सूर्य प्रकाश की जरूरत – पूर्ण सूर्य
  • मिट्टी का प्रकार – नम लेकिन अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी
  • फूल खिलने का समय – गर्मियों के समय
  • फूल का रंग – बैंगनी, गुलाबी, नीला, सफेद इत्यादि।

 

मॉर्निंग ग्लोरी लगाने का सबसे अच्छा समय – Best Time To Plant Morning Glory In Hindi

घर पर गमले में मॉर्निंग ग्लोरी के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय शुरुआती वसंत (फरवरी-मार्च) का होता है। अगर आपके गार्डन एरिया का तापमान 17°C या इससे अधिक है, तो आप मोर्निंग ग्लोरी के बीज आउटडोर लगा सकते हैं। इसके अलावा घर के अंदर मोर्निंग ग्लोरी के सीड्स कभी भी उगाए जा सकते हैं।

नोट – मोर्निंग ग्लोरी के पौधे को गर्म जलवायु वाले स्थानों में बारहमासी फूल के पौधे के रूप में लगाया जाता है।

(यह भी जानें: नवंबर दिसंबर में अपने घर पर लगाएं यह खूबसूरत फूल….)

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मॉर्निंग ग्लोरी को लगाने के लिए जरूरी चीजें – Things Needed For Planting Morning Glory In Hindi

किसी भी पौधे को अगर सही समय पर और उसकी ग्रोइंग कंडीशन के अनुसार लगाया जाए, तो वह हेल्दी ग्रोथ करता है और प्रॉपर केयर मिलने पर तेजी से बढ़ता है। मोर्निंग ग्लोरी के पौधे को घर पर लगाने के लिए निम्न परिस्थितियां जरूरी होती हैं:

मॉर्निंग ग्लोरी के लिए बेस्ट कंटेनर साइज – Best Container Size For Morning Glory In Hindi

मॉर्निंग ग्लोरी के लिए बेस्ट कंटेनर साइज - Best Container Size For Morning Glory In Hindi

आप अपने घर पर मोर्निंग ग्लोरी सीड्स लगाने के लिए निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं:

  • 12 x 12 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  • 15 x 12 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  • 15 x 15 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  • 24 x 15 इंच (चौड़ाई x गहराई)

(यह भी जानें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी….)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मॉर्निंग ग्लोरी के लिए आवश्यक बीज – Seeds For Growing Morning Glory Plant In Hindi

इनडोर या आउटडोर गमले में मोर्निंग ग्लोरी प्लांट्स को बीज से आसानी से लगाया जा सकता है। आप मोर्निंग ग्लोरी के पौधे लगाने के लिए किसी नर्सरी या ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से बीज खरीद सकते हैं। अच्छी अंकुरण क्षमता वाले रंग बिरंगे एवं नीले मोर्निंग ग्लोरी सीड्स खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

मॉर्निंग ग्लोरी प्लांट के लिए आवश्यक मिट्टी – Soil Required for Morning Glory Plant In Hindi

मॉर्निंग ग्लोरी प्लांट के लिए आवश्यक मिट्टी - Soil Required for Morning Glory Plant In Hindi

घर पर गमले में मोर्निंग ग्लोरी के पौधे लगाने के लिए अच्छी जलनिकासी वाली एवं उच्च नमी धारण क्षमता वाली मिट्टी का उपयोग करना चाहिए। मोर्निंग ग्लोरी के पौधे शुरूआत में बिना पोषक तत्वों वाली मिट्टी में भी अच्छे से बढ़ते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी….)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मॉर्निंग ग्लोरी का पौधा कैसे लगाएं – How To Plant Morning Glory Plant In Hindi

मॉर्निंग ग्लोरी का पौधा कैसे लगाएं - How To Plant Morning Glory Plant In Hindi

आप अपने घर पर गमले में या आउटडोर गार्डन में मोर्निंग ग्लोरी के बीजों को डायरेक्ट और ट्रांसप्लांट दोनों विधि से लगा सकते हैं। हालाँकि जब मोर्निंग ग्लोरी सीड्स को सीधे मिट्टी में लगाया जाता है, तो वे बहुत अच्छे से ग्रो करते हैं। वसंत में तापमान 17°C हो जाने पर आप मोर्निंग ग्लोरी सीड्स को बाहर गार्डन में लगा सकते हैं।

मॉर्निंग ग्लोरी के बीज लगाने की विधि – Method of Planting Morning Glory Seeds In Hindi

घर पर मोर्निंग ग्लोरी सीड्स लगाने से पहले उनके कठोर बीज आवरण को नरम करना जरूरी होता है, ताकि बीज अच्छे से और तेजी से अंकुरित हो सके। बीजों के कठोर आवरण को नरम करने के लिए उन्हें रात भर गुनगुने पानी में भिगो रखें। उसके बाद सीडलिंग ट्रे या गमले में बीज लगाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • गमले या सीडलिंग ट्रे में अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी भरें।
  • अब मिट्टी में बीजों को लगभग 1/4 इंच गहरा और 6-8 इंच की दूरी पर लगाएं। सीडलिंग ट्रे की एक सेल में आप 2 बीज लगा सकते हैं।
  • बीज को मिट्टी से ढँककर अच्छी तरह से पानी दें और किसी गर्म स्थान पर रख दें।
  • जब तक बीज अंकुरित न हो जाएं, तब तक मिट्टी को नम रखें।
  • लगभग 10-21 दिन के अन्दर मोर्निंग ग्लोरी के बीज अंकुरित हो जायेंगे।

अगर आपने बीजों को इनडोर सीडलिंग ट्रे में लगाया हुआ है, तो सीड जर्मिनेशन के बाद जब सीडलिंग लगभग 4-6 इंच बड़ी हो जाए और ठंड का ख़तरा निकल जाए, तब आप अपनी मोर्निंग ग्लोरी सीडलिंग को आउटडोर किसी बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

(यह भी जानें: ऐसे करेंगे पौधों को रिपॉट तो नहीं मरेगा एक भी पौधा….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मॉर्निंग ग्लोरी पौधों की देखभाल के टिप्स – Morning Glory Plant Care Tips In Hindi

पानी – Watering Of Morning Glory Plant In Hindi

गमले में लगे हुए मॉर्निंग ग्लोरी की बेल को नियमित रूप से पानी देने पर वे गर्मियों के मध्य तक फूलना शुरू कर देती हैं।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है….)

गार्डनिंग उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

धूप – Morning Glory Required Sunlight In Hindi

मोर्निंग ग्लोरी की बेल पर केवल तब ही फूल खिलते हैं, जब वे प्रत्यक्ष धूप में रखे होते हैं। अधिक फूल खिलने को बढ़ावा देने के लिए अपने मॉर्निंग ग्लोरी प्लांट को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उन्हें रोजाना कम से कम 6-8 घंटे की धूप मिल सके।

(यह भी जानें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी….)

उर्वरक – Fertilizer For Morning Glory Plant In Hindi

उर्वरक - Fertilizer For Morning Glory Plant In Hindi

घर पर गमले या आउटडोर गार्डन में लगे हुए मोर्निंग ग्लोरी के पौधे को आप उनकी ग्रोइंग स्टेज में हर चार से पांच सप्ताह में कम नाइट्रोजन वाली खाद दे सकते हैं। इसके अलावा यदि आपकी मोर्निंग ग्लोरी की बेल पर अधिक फूल नहीं आते या फूल नहीं खिलते, तो आप फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए फॉस्फोरस रिच फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मल्चिंग – Morning Glory Plant Mulching In Hindi

गर्मियों के समय मिट्टी के बार-बार सूखने की अधिक सम्भावना होती है, चूँकि मोर्निंग ग्लोरी के पौधे नम मिट्टी में उगना पसंद करते हैं, इसीलिए गर्मियों के समय पौधों के आस-पास पर्याप्त नमी बनाये रखने के लिए मल्चिंग करें।

(यह भी जानें: होम गार्डन के लिए सबसे अच्छी मल्च और उसके प्रकार….)

कीट और रोग – Morning Glory Plant Pests and Diseases In Hindi

कीट और रोग - Morning Glory Plant Pests and Diseases In Hindi

आमतौर पर मॉर्निंग ग्लोरी की बेल को किसी प्रकार के कीट संक्रमित नहीं करते, लेकिन अगर पौधों के आस-पास बहुत अधिक नमी रहती है, तो पौधे कई तरह के फंगल इन्फेक्शन जैसे लीफ स्पॉट, स्टेम रोट, थ्रेड ब्लाइट (thread blight) इत्यादि रोगों से प्रभावित हो सकते हैं। अपने मोर्निंग ग्लोरी प्लांट्स को इन सभी समस्याओं से बचाने के लिए नमी नियंत्रित करें, पौधों को नीचे से और पर्याप्त पानी देना सुनिश्चित करें साथ ही ओवरवाटरिंग से बचें।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सपोर्ट – Support Your Morning Glory Plant In Hindi

मोर्निंग ग्लोरी के पौधे बेल के रूप में बढ़ते हैं, इसीलिए अपने इन फूल वाले पौधों की सुन्दरता को बनाये रखने और उनकी बेहतर ग्रोथ एवं अधिक फूल खिलने को प्रोत्साहित करने के लिए मोर्निंग ग्लोरी बेल को किसी मजबूत लकड़ी, रस्सी या क्रीपर नेट से सहारा दें।

मॉर्निंग ग्लोरी के फूल खिलने का समय – Morning Glory Flowering Season In India In Hindi

मॉर्निंग ग्लोरी के फूल खिलने का समय - Morning Glory Flowering Season In India In Hindi

मोर्निंग ग्लोरी की बेल पर फूल आमतौर पर मध्य गर्मियों से पतझड़ (सितम्बर-अक्टूबर) तक खिलते हैं। बीज लगाने के लगभग 2-3 महीने के अन्दर मोर्निंग ग्लोरी की बेल में फूल खिलने लगते हैं। मध्यम जलवायु में इसे बारहमासी पौधे के रूप में लगाया जाता है, जहाँ यह लम्बे समय तक रंग-बिरंगे फूलों से अपनी सुन्दरता को बनाए रखता है।

इस आर्टिकल में आपने मोर्निंग ग्लोरी का पौधा घर पर कैसे उगाएं, गमले में मोर्निंग ग्लोरी के बीज लगाने की विधि, तथा इसकी देखभाल करने के तरीके इत्यादि के बारे में जाना। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल और सुझाव हों, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *