हाइड्रेंजिया एक लोकप्रिय सजावटी पौधा है, जिसमें नीले, सफेद व गुलाबी रंग के लैवेंडर जैसे दिखने वाले फूल और सुगन्धित पत्तियां होती हैं। यह मैक्रोफिला परिवार (Macrophylla) के बारहमासी फूलों की एक प्रजाति है, जिसका पौधा झाड़ीदार होता है। एक बेहतर फ्लावर गार्डन तैयार करने के लिए पॉट में हाइड्रेंजिया फूल के पौधे को लगाना एक अच्छा विकल्प है। आप अपने घर पर हाइड्रेंजिया के रंग-बिरंगे फूल को जरूर लगाएं और घर सुगन्धयुक्त बनाएं। अपने घर या गार्डन में हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट को उगाने के लिए हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, इस लेख में आप जानेंगे कि घर पर गमले में हाइड्रेंजिया फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा हाइड्रेंजिया के पौधे की देखभाल कैसे करें।
हाइड्रेंजिया के पौधे को उगाने सम्बंधित जानकारी – Information About Growing Hydrangea Plant In Hindi
घर पर हाइड्रेंजिया के पौधे को उगाने सम्बंधित जानकारी निम्न है:-
- अन्य नाम – हाइड्रेंजस, हाइड्रेंजिया
- पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
- लगाने की विधि – बीज द्वारा, कटिंग द्वारा
- बीज लगाने का समय – शरद ऋतु (सितंबर-दिसंबर) और वसंत ऋतु (फरवरी-मार्च)
- अंकुरण तापमान – 20 से 25 डिग्री सेल्सियस
- अंकुरण समय – 14 दिन
- सूर्य प्रकाश – आंशिक छाया तथा पूर्ण सूर्य प्रकाश
- ब्लूमिंग टाइम – बीज द्वारा 14 महीने, कटिंग द्वारा 4 से 8 सप्ताह
हाइड्रेंजिया के बीज कब लगाएं – When To Plant Hydrangea Seeds In Hindi
हाइड्रेंजिया के पौधे सर्दियों को पसंद करते हैं, अतः इस पौधे के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय शरद ऋतु (सितंबर-दिसंबर) और वसंत ऋतु का समय (फरवरी-मार्च का महीना) होता है। जब अत्यधिक ठंड का खतरा दूर हो जाए, तब इस पौधे को वसंत ऋतु में गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
(यह भी जानें: हल्की ठंड पसंद करने वाले और बेहतर खिलने वाले फूल…..)
फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
घर पर हाइड्रेंजिया के पौधे को उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Materials Required For Growing Hydrangea Plant In Hindi
होम गार्डन में हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट उगाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-
- हाइड्रेंजिया के बीज
- सीडलिंग ट्रे या ग्रो बैग
- पॉटिंग मिक्स
- जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट
- वाटर कैन
- गार्डनिंग टूल्स
(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी….)
हाइड्रेंजिया का पौधा लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Pot Or Grow Bag For Planting Hydrangea Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया फूल का पौधा झाड़ियों के रूप में विकसित होता है, अतः इस पौधे को उगाने के लिए आप 18 इंच की उंचाई और चौड़ाई वाला गमला ले सकते हैं। घर पर हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट को उगाने के लिए आप निम्न साइज के ग्रो बैग का चुनाव कर सकते हैं:-
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गमले में हाइड्रेंजिया फूल उगाने के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें – How To Prepare Soil For Growing Hydrangea Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया के बीज कार्बनिक पदार्थों से युक्त, अधिक नमी वाली मिट्टी में अच्छी तरह से उगते हैं। यदि आपके गार्डन में इस तरह की मिट्टी उपलब्ध नहीं है, तो आप सामान्य मिट्टी में खाद, चूना, पीट मॉस या कोकोपीट को मिलाकर पोषक तत्वों से युक्त मिट्टी तैयार कर सकते हैं या फिर आप गमले के लिए रेडिमेड पॉटिंग सॉइल खरीदकर भी उसमें हाइड्रेंजिया फूल का पौधा लगा सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)
उपजाऊ मिट्टी व कोकोपीट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
गमले में हाइड्रेंजिया फूल का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Hydrangea Flowers In Pot In Hindi
गमले में हाइड्रेंजिया फूल का पौधा उगाने की विधियाँ निम्न हैं:-
- बीज द्वारा
- कटिंग द्वारा
बीज से हाइड्रेंजिया फूल का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Hydrangea From Seeds In Hindi
घर पर पॉट या गमले में हाइड्रेंजिया फूल के बीज को दो तरीकों से लगाया जाता है- डायरेक्ट या ट्रांसप्लांटिंग। डायरेक्ट मेथड में आप इसके बीज सीधे गमले में लगा सकते हैं तथा ट्रांसप्लांट विधि में बीज की सीडलिंग तैयार कर पौधों को ट्रांसप्लांट किया जाता है। बीज से हाइड्रेंजिया का पौधा उगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले हाइड्रेंजिया की अच्छी किस्म के बीज चुनें।
- अब सीडलिंग ट्रे या किसी छोटे पॉट में पॉटिंग मिक्स भरें।
- बीज लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि मिट्टी अर्थात पॉटिंग मिक्स नम हो।
- इसके बाद सीडलिंग ट्रे या ट्रे में हाइड्रेंजिया के बीजों को बिछाएं तथा हल्की मिट्टी या खाद से दबाएँ, बीज लगाते समय यह ध्यान रहे, कि अधिक गहराई में बीज न लगाएं, क्योंकि इन्हें उगने के लिए सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है।
- अब मिट्टी को वाटर कैन की मदद से पानी दें।
- बीज लगे हुए गमले या सीडलिंग ट्रे को धूप वाले स्थान पर रखें, और नमी बनाए रखने के समय समय पर पानी का छिडकाव करते रहें।
- आदर्श तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस पर बीज 14 दिनों में अंकुरित हो जायेंगे।
- जब पौधे लगभग 6 इंच लम्बाई के हो जाते हैं, तब आप इन्हें किसी बड़े गमले या गार्डन की मिट्टी में कम से कम 3 फीट या उससे अधिक दूरी पर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…)
हाइड्रेंजिया फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Hydrangeas Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट की देखभाल के तरीके निम्न हैं:-
पानी – Water For Growing Hydrangeas Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया फूल के पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए गर्मियों के समय सप्ताह में 3 बार गहराई से पानी देना चाहिए, लेकिन पानी देते समय इस बात का ध्यान रहे, कि गमले की मिट्टी में पानी भरा न रहे। ठंड के समय मिट्टी सूखी दिखने पर ही हाइड्रेंजिया के पौधे को पानी दें, क्योंकि अधिक समय तक इसकी जड़ें गीली मिट्टी में रहने से ख़राब हो सकती हैं तथा इससे पौधे में कई रोग भी लग सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
सूर्य प्रकाश – Sunlight For Growing Hydrangeas Plant In Hindi
आमतौर पर हाइड्रेंजिया के पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है, लेकिन यह पौधा अधिक समय तक तेज़ धूप को सहन नहीं कर पाता, इसलिए दोपहर के समय आप इसे आंशिक छाया प्रदान कर सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…)
तापमान – Temperature For Growing Hydrangeas Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया सर्दियों को पसंद करने वाला पौधा है, जो मध्यम तापमान में अच्छी तरह उगता है। इस पौधे को तेज़ी से वृद्धि करने और अधिक फूल खिलने के लिए 15 से 22 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे अच्छा होता है।
उर्वरक – Fertilizer For Growing Hydrangeas Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया फूल के पौधे पोषक तत्वों से युक्त मिट्टी में उगना पसंद करते हैं, इसलिए मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बनाये रखने के लिए, आप कुछ समयांतराल से गमले की मिट्टी में जैविक खाद, जैसे- वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद या कम्पोस्ट टी डाल सकते हैं।
(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)
बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
कीट व रोग – Insect And Disease Of Hydrangeas Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया के पौधे की तनावग्रस्त स्थिति में एफिड्स, लीफ टियर और रेड स्पाइडर माइट्स जैसे कीट इस पर हमला कर सकते हैं। इन कीटों से बचाने के पौधे की पत्तियों पर जैविक कीटनाशक जैसे – नीम के तेल का स्प्रे करें। कभी-कभी हाइड्रेंजस के पौधे की पत्तियों पर धब्बे (Leaf Spots), बाइट (Bites), विल्ट (Wilt) और पाउडर फफूंदी (Powdery Mildew) जैसे रोग दिखाई दे सकते हैं, इन रोगों से बचने के लिए आप हाइड्रेंजिया पौधे की रोग प्रतिरोधी किस्म को लगाएं तथा पौधे की नियमित रूप से जाँच करें।
(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
प्रूनिंग – Pruning Of Hydrangeas Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया की नई शाखाओं पर फूल खिलते हैं, इसलिए पौधे से अधिक पुरानी शाखाओं को प्रूनर की मदद से काट कर अलग कर देना चाहिए, जिससे कि पौधे की नई वृद्धि और विकास को बढ़ावा मिले। फ्लावरिंग के तुरंत बाद आप इस पौधे से सूखे तथा मुरझाए हुए पत्तों और फूलों को काट कर अलग कर सकते हैं।
(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)
पौधों की छटाई करने के लिए प्रूनर खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
मल्चिंग – Mulching Of Hydrangeas Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया के पौधे को पर्याप्त नमी प्रदान करने के लिए गमले की मिट्टी की सतह पर पौधे के तने से कुछ दूरी पर गीली घास बिछा सकते हैं। यह नमी बनाये रखने के साथ पौधे के आसपास उगने वाली खरपतवार को भी कम करेगी। आप इस पौधे की मल्चिंग, टॉप ड्रेसिंग के बाद भी कर सकते हैं।
हाइड्रेंजिया के फूल खिलने में कितना समय लगता है – When Do Hydrangeas Start To Bloom In Hindi
बीज से लगाए गये हाइड्रेंजिया के नए पौधे में लगभग 14 महीने में फूल खिलने शुरू हो सकते हैं। हाइड्रेंजिया के पौधे में सबसे अधिक फूल गर्मी के मौसम से खिलते हैं। अपने घर की बालकनी या किचन गार्डन में इस सुन्दर फूल को अवश्य लगाएं और अपने घर को सुगन्धयुक्त बनाएं।
अब आप समझ गये होंगे, कि घर पर पॉट में हाइड्रेंजिया का पौधा कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा हाइड्रेंजिया के पौधे की देखभाल कैसे करें? उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।