जानें डेज़ी प्लांट की देखभाल करने के खास टिप्स – How To Care For Daisy Flower Plant In Hindi

डेजी फूल का पौधा, एस्टरेसिया (Asteraceae) परिवार का एक पौधा है, जिसका वैज्ञानिक नाम बेलिस पेरेनिस (Bellis perennis) है। डेज़ी को गुलबहार (Gulbahar Flowers) के नाम से भी जाना जाता है। डेजी प्लांट की लगभग 4000 से ज्यादा प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जो रंगों व आकार में अलग हो सकती हैं तथा अफ्रीकी डेज़ी, पॉम डेज़ी (pom daisy) इसकी लोकप्रिय किस्में हैं। अगर आपने सजावट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डेज़ी पौधे को घर के अंदर या बाहर गमले की मिट्टी में लगाया है, तो आपको उनमें सुंदर और आकर्षक फूल खिलने के लिए देखभाल करने की जरुरत होगी। अतः आपको डेज़ी प्लांट केयर टिप्स के बारे में पता होना चाहिए। इस लेख में हम आपको डेज़ी प्लांट या गुलबहार की देखभाल कैसे करें, डेज़ी पौधे की देखभाल के टिप्स और केयर करने के तरीके के बारे में बताएंगे। (Daisy Flower Plant Caring Tips In Hindi)

टॉप 8 डेजी प्लांट केयर टिप्स – Top 8 Daisy Plant Care Tips At Home In Hindi

घर पर गमले या गार्डन की मिट्टी में डेजी के पौधे को बीज या कटिंग से उगाना आसान है। डेजी (गुलबहार) के प्लांट्स गर्म जलवायु में बारहमासी के रूप में लगाए जाते हैं, लेकिन ठण्डे क्षेत्रों में इन्हें वार्षिक पौधे के रूप में उगाया जाता है। गमले की मिट्टी में लगे आउटडोर डेजी प्लांट की तुलना में, इनडोर डेजी (गुलबहार) के पौधे की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। चलिए जानते हैं, पॉट या गार्डन में लगे डेजी प्लांट की देखभाल के बारे में।

  1. डेजी फ्लावर प्लांट को नियमित रूप से पानी देकर
  2. फ्लावर प्लांट डेजी को उचित स्थान पर रखकर
  3. डेजी फूल के पौधे को उचित जलवायु की स्थिति प्रदान कर
  4. फूल खिलने को बढ़ावा देने के लिए सही समय पर खाद व उर्वरक देकर
  5. डेजी में लगने वाले कीट व रोगों के नियंत्रण के उपाय अपनाकर
  6. उचित आकार के गमले व गुणवत्ता पूर्ण मिट्टी के उपयोग से
  7. डेजी की नियमित प्रूनिंग से
  8. पौधों को उचित दूरी पर व्यवस्थित करके

(यह भी जानें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

डेजी प्लांट को नियमित रूप से पानी दें – Water Requirements For Daisy Plant In Hindi

गुलबहार अर्थात् डेजी फ्लावर प्लांट को अत्यधिक पानी देने से इनमें जड़ सड़न (root rot) और पाउडरी मिल्ड्यू (powdery mildew) रोग होने की सम्भावना होती है, इसीलिए डेज़ी प्लांट को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक कर लेना चाहिए। अगर डेजी के पौधे लगे गमले या गार्डन की मिट्टी नम है, तो थोड़ा रुक जाएँ और मिट्टी शुष्क होने पर गुलबहार (डेजी) के पौधे को पानी दें। मौसम के अनुसार, वसंत व गर्मियों के समय डेज़ी के फूल खिलने पर इन्हें नियमित रूप से पानी की आवश्यकता होती है तथा सर्दियों के महीनों के दौरान डेज़ी प्लांट्स को बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस समय पौधे सुप्तावस्था में होते हैं। पौधों को पानी देने के लिए आप वॉटर केन या स्प्रे पंप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…)

आवश्यक धूप वाले स्थान पर लगाए डेज़ी प्लांट – Daisy Plant Light Requirements In Garden In Hindi

आवश्यक धूप वाले स्थान पर लगाए डेज़ी प्लांट - Daisy Plant Light Requirements In Garden In Hindi

डेज़ी फ्लावर प्लांट्स की विभिन्न किस्मों के आधार पर वे आंशिक या पूर्ण सूर्यप्रकाश में अच्छी तरह ग्रो कर सकती हैं। डेज़ी फूल के पौधों को गमले की मिट्टी में लगाते समय उनकी धूप की जरूरतों का पता लगाकर, उचित स्थान पर रोपना चाहिए, ताकि पौधों को पर्याप्त धूप मिल सके। गुलबहार के पौधे अत्यधिक ठण्ड व गर्मी के प्रति संवेदनशील होते हैं। इसीलिए अधिक ठंड के समय पौधों को घर के अन्दर ले जाना चाहिए तथा पौधों को गर्मी के समय दोपहर की तेज धूप से बचाने के लिए आप शेडनेट से पौधों को छाया प्रदान कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गर्मियों में लगाए जाने वाले टॉप 10 फूलों के पौधे…)

डेज़ी प्लांट के लिए आवश्यक तापमान – Daisy Flower Plant Growing Temperature In Hindi

गुलबहार (डेज़ी प्लांट्स) के पौधे अत्यधिक ठण्ड व भीषण गर्मी को सहन नहीं कर पाते। डेज़ी प्लांट्स के लिए 15°C-23°C के बीच का तापमान आदर्श होता है तथा इसकी कुछ किस्में 4-12°C के बीच तापमान होने पर भी ग्रो सकती हैं। डेज़ी प्लांट्स को गर्म तापमान से बचाने के लिए आप पौधे की मिट्टी को मल्च कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…)

डेज़ी प्लांट के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर – Best Fertilizer To Grow Daisy Plant In Hindi

डेज़ी प्लांट के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर - Best Fertilizer To Grow Daisy Plant In Hindi

वसंत ऋतु व गर्मियों के समय जब डेज़ी प्लांट्स में सुंदर फूल खिलते हैं, तब नियमित रूप से पौधों को खाद देने से फूलों की उपज व खिलने को प्रोत्साहन मिलता है। डेज़ी प्लांट्स में फूल खिलने के (blooming season) समय महीने में एक बार पौधों को पोटेशियम युक्त खाद देना चाहिए, इसके लिए आप पोटाश फर्टिलाइजर, पुरानी गोबर खाद और केले के छिलकों से बनी जैविक खाद का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें कि, पौधे में फूल खिलने की समाप्ति के बाद या सर्दियों के समय गुलबहार के पौधों को खाद और उर्वरक नहीं देना चाहिए या कम देना चाहिए।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

डेज़ी प्लांट का कीट व रोगों से करें बचाव – Prevent Daisy Plant From Pests And Diseases In Hindi

गुलबहार या डेज़ी फ्लावर प्लांट्स आमतौर पर एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज़, थ्रिप्स और स्पाइडर माइट्स जैसे कीटों तथा रूट रोट व पाउडरी मिल्ड्यू रोग के शिकार हो जाते हैं। अतः कीटों और रोगों से पौधों को बचाने के लिए उचित पेस्टीसाइड और फंगीसाइड का इस्तेमाल करें। गुलबहार पौधों में कीट नियंत्रण के लिए आप नीम तेल या कीट नाशक साबुन का स्प्रे कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों से एफिड्स कैसे निकालें…)

डेजी पौधे के लिए अच्छी मिट्टी और गमले – Best Soil For Daisy In Pots In Hindi

डेजी पौधे के लिए अच्छी मिट्टी और गमले - Best Soil For Daisy In Pots In Hindi

डेज़ी प्लांट्स पोषक तत्वों से भरपूर जैविक खाद युक्त एवं बेहतर जल निकासी वाली मिट्टी में तेजी से ग्रो करते हैं। इन पौधों के लिए 5.5-6.5 पीएच मान वाली रेतीली मिट्टी आदर्श होती है। गमले में डेजी प्लांट लगाने के लिए आप पॉटिंग मिक्स का उपयोग भी कर सकते हैं। गुलबहार या डेजी के पौधे लगाने के लिए कम से कम 8 इंच गहराई वाला गमला या ग्रो बैग लेना चाहिए तथा गमले में अतिरिक्त जल निकासी की उचित व्यवस्था हो।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…)

डेज़ी प्लांट प्रूनिंग – Daisy Plants Pruning In Garden In Hindi

डेज़ी प्लांट प्रूनिंग - Daisy Plants Pruning In Garden In Hindi

प्रूनिंग अर्थात् पौधे की कटाई छंटाई डेजी प्लांट्स में नई वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए की जाती है। गुलबहार या डेज़ी के सूखे व मुरझाये हुए फूलों को हटाने से पौधे में अधिक फूल खिलने को प्रोत्साहन मिलता है तथा कीट व रोगग्रस्त पत्तियों व तनों को भी प्रूनिंग के माध्यम से हटाया जा सकता है।

गार्डनिंग के लिए आवश्यक सामग्री यहाँ से खरीदें:

गमले या ग्रो बैग
एप्सम सॉल्ट
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर
प्रोम
गोबर खाद
वर्मीकम्पोस्ट
रॉक फास्फेट
नीम तेल
स्प्रे पंप
शेड नेट
प्रूनर

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…)

डेज़ी प्लांट को रखें व्यवस्थित – Arranging Daisy Plants Proper Distance In Home Garden In Hindi

पौधों को बढ़ने तथा बेहतर वायु परिसंचरण के लिए डेज़ी प्लांट्स को व्यवस्थित रूप से लगाना चाहिए। अगर आप गार्डन की मिट्टी या बड़े आकार के गमले में अधिक डेज़ी प्लांट्स लगाते हैं, तो पौधों को 12-18 इंच की दूरी पर लगाना चाहिए, जिससे पौधों में वायु का प्रवाह अच्छे से हो सके। बढ़ते डेज़ी प्लांट्स को अधिक स्थान की आवश्यकता होती है, अतः अगर आपके पौधे छोटे गमले या ग्रो बैग में लगे हुए हैं, तो उन्हें उचित आकार के गमले या ग्रो बैग में रिपॉट करें।

(यह भी जानें: पौधे को रिपॉट कैसे करें…)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, डेज़ी फ्लावर प्लांट की विभिन्न किस्मों को बीज या कटिंग से लगाने के बाद उनकी देखभाल कैसे करना चाहिए, तो आप भी अपने डेज़ी प्लांट्स की केयर करने के लिए ऊपर बताए हुए, टिप्स व तरीके अपनाइए और स्वस्थ व सुन्दर डेज़ी प्लांट्स गार्डन में पाइए। गार्डनिंग से रिलेटेड उपयोगी लेख पढ़ने के लिए Organibazar.net पेज पर जाएं। इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में में जरूर बताएं।

Leave a Comment