जानें किस साइज के ग्रो बैग में कौन सी सब्जी लगा सकते हैं – Grow Bags Types & Uses For Vegetables In Gardening in Hindi

ग्रो बैग उन लोगों के लिए सबसे अच्छे विकल्प होते हैं, जो अपने टेरेस या बालकनी में  वेजिटेबल या फ्लावर को ग्रो करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ग्रो बैग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि, आप किस साइज के ग्रो बैग या गमले में कौन सी सब्जियां या फिर फलों के पेड़ों को लगाएं। ग्रो बैग सभी प्रकार की साइज़ में आसानी से मिल जाते हैं, जिसकी वजह से आप लंबाई व चौड़ाई के अनुसार सब्जियों के पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग साइज चुन सकते हैं। ग्रो बैग्स की कीमत गमले की अपेक्षा काफी कम होती है और साथ ही यह वजन में काफी हल्के भी होते हैं, जिसकी वजह से आप इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर सकते हैं।

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए उन्हें उचित आकार के ग्रो बैग में लगाना बहुत जरूरी है, ताकि हमें वेजिटेबल प्लांट्स से अधिक से अधिक फल प्राप्त हो सकें। आज के इस आर्टिकल में हम आपको सब्जी के पौधे लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग या पॉट कौन से हैं तथा पौधें के आकार के अनुसार सही ग्रो बैग की साइज के बारे में बताएंगें।

ग्रो बैग क्या है – What is Grow Bag in Hindi

टेरेस गार्डनिंग के लिए बेस्ट क्या है? गमला या ग्रो बैग – What is Best for Terrace Gardening? Pots Or Grow Bags in Hindi

यह ग्रो बैग एक प्लास्टिक बैग होता है, जो कई प्रकार के शेप और साइज में आता है। आमतौर पर इसका उपयोग टमाटर, मिर्च, धनियां व अन्य सब्जियों के साथ-साथ फलों और फूलों को उगाने के लिए अधिक किया जाता है। ग्रो बैग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसमें मिट्टी को भरा जाता है और फिर इसमें पौधे लगाएं जाते हैं। एचडीपीई (HDPE) ग्रो बैग 230 जीएसएम के होते हैं, जो पौधे लगाने के बाद धूप और बारिश में भी 5 से 7 साल तक आसानी से चल जाते हैं। इसका उपयोग आप अपने होम गार्डन, टेरेस गार्डनिंग, किचन गार्डनिंग, टैरेस पॉली हाउस गार्डनिंग और रूफ टॉप बालकनी गार्डनिंग के लिए कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…..)

ग्रो बैग्स के प्रकार और उसके उपयोग – Types of Grow Bags And Their Uses In Hindi

होम गार्डनिंग के लिए के लिए किस साइज के ग्रो बैग में कौन कौन सी सब्जियां लगा सकते हैं, आइये इसे विस्तार से जानते हैं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग के लिए 12 X 12 के ग्रो बैग – 12 X 12 Grow Bags for Gardening in Hindi

गार्डनिंग के लिए 12″ X 12″ के ग्रो बैग - 12″ X 12″ Grow Bags for Gardening in Hindi

एचडीपीई 12 X 12 इंच के ग्रो बैग्स सबसे छोटे साइज के होते है जिसमें इसकी ऊंचाई 12 इंच और चौड़ाई भी 12 इंच होती है। इस ग्रो बैग में आप छोटे आकार के पौधे को लगा सकते हैं। इस आकर के ग्रो बैग्स में आप निम्न प्रकार कि सब्जियों को लगा सकते हैं।

  1. टमाटर (tomato)
  2. बैंगन (brinjal)
  3. हरी मिर्च (green chilli)
  4. शिमला मिर्च (capsicum)
  5. फूल गोभी (cauliflower)
  6. पत्ता गोभी (cabbage)
  7. आलू (potato)
  8. अदरक (ginger)
  9. मूली (radish)
  10. लहसुन (garlic)
  11. अरबी (taro)
  12. प्याज (onion)
  13. चुकंदर (beetroot)
  14. सौंफ (Fennel)
  15. अजवाइन (carom plant)

आप इस साइज के ग्रो बैग में केवल एक ही पौधा लगा सकते हैं, इसके अलावा आप ध्यान रखें कि, 12 X 12 इंच के ग्रो बैग में बेल वाली सब्जियों को नहीं लगाना चाहिए।

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)

गार्डनिंग के लिए 12 X 15 के ग्रो बैग – 12 X 15 Grow Bags for Gardening in Hindi

टैरेस गार्डनिंग के लिए आप 12 X 15 इंच के ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस ग्रो बैग की ऊंचाई 12 इंच और चौड़ाई 15 इंच होती है। इसमें आप निम्न प्रकार की सब्जियों के पौधे लगा सकते हैं।

  1. टमाटर (tomato)
  2. बैंगन (brinjal)
  3. मिर्च (chilli)
  4. शिमला मिर्च (capsicum)

ऊपर दी गई सभी सब्जियों के आप दो-दो पौधे एक साथ इस ग्रो बैग में ग्रो कर सकते हैं।

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

टेरेस गार्डनिंग के लिए 15 X 15 के ग्रो बैग – 15 X 15 Grow Bags for Terrace Gardening in Hindi

टेरेस गार्डनिंग के लिए 15″ X 15″ के ग्रो बैग - 15″ X 15″ Grow Bags for Terrace Gardening in Hindi

अपने घर पर सब्जियों को ग्रो करने के लिए आप 15 X 15 इंच के ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं। इस ग्रो बैग में ऊंचाई 15 इंच और चौड़ाई भी 15 इंच होती है।

  1. करेला (bitter gourd)
  2. खीरा (cucumber)
  3. बैंगन (brinjal)
  4. टमाटर (tomato)
  5. हरी मिर्च (green chilli)
  6. शिमला मिर्च (capsicum)
  7. बरबटी (lobia)

(यह भी जानें: सब्जियां लगाने के लिए कौन सा समय है, सबसे अच्छा…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

किचन गार्डनिंग के लिए 18 X 18 के ग्रो बैग – 18 X 18 Grow Bags for Kitchen Gardening in Hindi

एचडीपीई 18 X 18 इंच के ग्रो बैग्स मीडियम साइज के होते हैं, जिसमें इसकी ऊंचाई 18 इंच और चौड़ाई भी 18 इंच होती है। इस ग्रो बैग में आप निम्न प्रकार की सब्जियों को लगा सकता हैं, जैसे:-

  1. गिलकी (Sponge Gourd)
  2. कद्दू (pumpkin)
  3. बैंगन (brinjal)
  4. हरी मिर्च (green chilli)
  5. टमाटर (tomato)
  6. भिंडी (okra)
  7. अदरक (ginger)
  8. शिमला मिर्च (capsicum)
  9. लौकी (bottle gourd)
  10. करेला (bitter gourd)
  11. बेल वाली सब्जियां (vine vegetables)
  12. फल वाले पौधे (fruiting plant)

(यह भी जानें: होम गार्डन में उगाने के लिए 10 शानदार फल देने वाले पेड़…..)

टेरेस गार्डनिंग के लिए 24 X 18 के ग्रो बैग – 24 X 18 Grow Bags for Terrace Gardening in Hindi

टेरेस गार्डनिंग के लिए 24″ X 18″ के ग्रो बैग - 24″ X 18″ Grow Bags for Terrace Gardening in Hindi

एचडीपीई 24 X 18 इंच के ग्रो बैग बड़े आकार के ग्रो बैग्स में आते हैं, इसकी ऊंचाई 18 और चौड़ाई 24 इंच होती है। बड़ा आकार होने के कारण इस साइज़ के ग्रो बैग में आप लगभग सभी प्रकार के पौधे लगा सकता हैं। 24″ X 18″ के ग्रो बैग में आप निम्न सब्जियों और फलों के पौधे को लगा सकते हैं।

  1. आम (mango)
  2. अमरूद (guava)
  3. अनार (Pomegranate)
  4. चीकू (Sapodilla)
  5. केला (banana)
  6. लौकी (bottle gourd)
  7. कद्दू (pumpkin)
  8. करेला (bitter gourd)
  9. गिलकी (sponge gourd)

इसके साथ ही आप उन सभी सब्जियों को भी इस ग्रो बैग में लगा सकते हैं, जो छोटे ग्रो बैग में होती हैं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

होम गार्डन के लिए 24 X 24 के ग्रो बैग – 24 X 24 Grow Bags for Home Garden in Hindi

बड़े आकार का एक और एचडीपीई ग्रो बैग जिसकी साइज 24 X 24 इंच होती है इस ग्रो बैग की ऊंचाई 24 इंच और चौड़ाई भी 24 इंच होती है। बड़े और चौड़े होने के कारण आप इसमें सभी प्रकार के फलों के पेड़ों को लगा सकते हैं, जैसे:-

  1. पपीता (papaya)
  2. मोरिंगा (Drumstick)
  3. मीठी नीम (Curry tree OR meethi neem)
  4. जामुन (Java Plum)
  5. आंवला (Indian gooseberry)
  6. अमरूद (guava)
  7. अनार (Pomegranate)
  8. आम (mango)
  9. केला (banana)

(यह भी जानें: लता या बेल वाली सब्जियां, जिन्हें गमले में उगाना है आसान…..)

बेस्ट ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

टेरेस गार्डनिंग के लिए 24 X 6 के ग्रो बैग – 24 X 6 Grow Bags for Terrace Gardening in Hindi

यदि आप ऐसे ग्रो बैग की तलाश में हैं, जो चौड़ाई में अधिक और ऊंचाई में कम हो तो आपके लिए 24 X 6 इंच का एचडीपीई ग्रो बैग सबसे बेस्ट है। इसकी ऊंचाई केवल 6 इंच होती है, लेकिन इसकी चौड़ाई 24 इंच होती है। आप इस प्रकार के ग्रो बैग में निम्न प्रकार की लीफी वेजिटेबल लगा सकते हैं।

  1. पालक (spinach)
  2. मेथी (Fenugreek)
  3. धनिया (Coriander)
  4. सरसों (mustard)
  5. चौलाई भाजी (green amaranth)
  6. लाल भाजी (red amaranth)
  7. बथुआ भाजी (bathua saag)

(यह भी जानें: अक्टूबर के महीने में लगाई जाने वाली सब्जियां…..)

किचन गार्डनिंग के लिए 24 X 9 के ग्रो बैग – 24 X 9 Grow Bags for Kitchen Garden in Hindi

किचन गार्डनिंग के लिए 24″ X 9″ के ग्रो बैग - 24″ X 9″ Grow Bags for Kitchen Garden in Hindi

24″ X 9″ के एचडीपीई ग्रो बैग विशेष रूप से पत्ते वाली सब्जियों के लिए उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के ग्रो बैग में लंबाई 9 इंच और चौड़ाई 24 इंच होती हैं। चौड़ाई अधिक होने के कारण भाजी वाली सब्जियों को ग्रो करने के लिए यह बेस्ट होते हैं। इस ग्रो बैग में उगाए जाने वाले पौधे निम्न हैं-

  1. धनिया (Coriander)
  2. पालक (spinach)
  3. सरसों (mustard)
  4. मेथी (Fenugreek)
  5. अदरक (ginger)
  6. प्याज (onion)
  7. बथुआ भाजी (bathua saag)
  8. चौलाई भाजी (green amaranth)
  9. लाल भाजी (red amaranth)

बालकनी गार्डनिंग के लिए 24 X 12 के ग्रो बैग – 24 X 12 Grow Bags for Balcony Garden in Hindi

बालकनी गार्डनिंग के लिए 24″ X 12″ के ग्रो बैग - 24″ X 12″ Grow Bags for Balcony Garden in Hindi

एचडीपीई 24 X 12 इंच के ग्रो बैग भी पत्तेदार सब्जियों के लिए सबसे अच्छे होते हैं, आप इसमें उन सब्जियों को भी लगा सकते हैं, जिस पौधे की जड़ें अधिक लंबी नहीं होती। इस ग्रो बैग में लंबाई 12 इंच और चौड़ाई 24 इंच होती है। इसमें लगाई जाने वाली सब्जियां निम्न हैं-

  1. अरबी (taro)
  2. हल्दी (turmeric)
  3. मेथी (Fenugreek)
  4. बथुआ भाजी (bathua saag)
  5. चौलाई भाजी (green amaranth)
  6. पालक (spinach)
  7. लाल भाजी (red amaranth)
  8. धनिया (Coriander)
  9. सरसों (mustard)

(यह भी जानें: मानसून के बाद होम गार्डन की देखभाल कैसे करें…..)

अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गार्डनिंग के लिए 24 X 36 के ग्रो बैग – 24 X 36 Grow Bags for Gardening in Hindi

गार्डनिंग के लिए 24″ X 36″ के ग्रो बैग - 24″ X 36″ Grow Bags for Gardening in Hindi

24″ X 36″ एचडीपीई ग्रो बैग काफी बड़ी साइज़ का ग्रो बैग है, जिसको फ्रूट ट्री ग्रो बैग भी कहा जाता है। इसका उपयोग अपने गार्डन में फलों के पेड़ को लगाने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के ग्रो बैग में लंबाई 24 इंच और चौड़ाई 36 इंच होती है। आप 24″ X 36″ इंच के ग्रो बैग में निम्न प्रकार के फलों के पेड़ ग्रो कर सकते हैं।

  1. अमरूद (guava)
  2. अनार (Pomegranate)
  3. आम (mango)
  4. पपीता (papaya)
  5. मोरिंगा या सहजन (Drumstick)
  6. मीठी नीम (meethi neem or curry tree)
  7. जामुन (java plum)
  8. आंवला (Indian gooseberry)
  9. केला (banana)

(यह भी जानें: स्प्रिंग गार्डन के लिए सर्दियों में लगाए जाने वाले पौधे…..)

इस आर्टिकल में टेरेस गार्डनिंग के लिए किस साइज के ग्रो बैग में कौन सी सब्जी या फलों के पौधे को लगाना चाहिए, इसकी जानकारी दी गई है। अगर आप अपने छत पर टेरेस गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो अपनी सब्जियों व फलों के पौधों के आकार के आधार पर सही साइज के ग्रो बैग का चयन करें। आप इन सभी ग्रो बैग्स को कम कीमत पर हमारे गार्डनिंग स्टोर से खरीद सकते हैं।

ग्रो बैग व गमले खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment