कम पानी मिलने पर भी हरे भरे रहते हैं ये पौधे, सूखने का नहीं रहता डर – Drought Tolerant Plants That Grow In Less Water In Hindi 

कई लोगों को घर पर पौधे लगाने का शौक होता है, लेकिन व्यस्त जीवनशैली के कारण पौधों की देखभाल करने का समय नहीं मिल पाता है। व्यस्तता या किसी अन्य कारण से कई बार पौधों को पानी देना भूल जाते हैं और पौधे सूख जाते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या कुछ ऐसे भी पौधे होते हैं, जिन्हें कम पानी की जरूरत होती है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलोवेरा, कैक्टस, सकुलेंट्स आदि कम पानी में होने वाले पेड़ पौधे हैं। इन पौधों को अगर कुछ दिनों (लगभग 1 से 1.5 हप्ते) तक पानी न भी मिले तो भी ये सूखते नहीं है। आपको इन्हीं कम पानी की जरूरत वाले पौधे उगाना चाहिए। कम पानी में उगने वाले पौधे कौन कौन से हैं? इसकी पूरी जानकारी के लिए यह लेख पूरा जरूर पढ़ें।

कम पानी में उगने वाले पौधे – Plants Which Require Less Water In India In Hindi 

कम पानी में उगने वाले पौधे - Plants Which Require Less Water In India In Hindi 

ऐसे कई पौधे हैं जो कम पानी में भी अच्छे से पनप सकते हैं। यहाँ कुछ पौधे बताये गये हैं, जिन्हें कम पानी की आवश्यकता होती है और वे भारत के विभिन्न भागों में उगाए जा सकते हैं। पौधे जो कम पानी में उगते हैं, उनमें शामिल हैं (drought tolerant plants in india in hindi):

  • एलोवेरा (Aloe Vera)
  • कैक्टस (Cactus)
  • सकुलेंट्स (Succulents)
  • कनेर (Oleander)
  • जेड प्लांट (Jade Plant)
  • स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  • जेडजेड प्लांट (Zz Plant)
  • स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
  • पीस लिली (Peace Lily)
  • स्ट्रिंग ऑफ पर्ल (String Of Pearls)
  • इंग्लिश आइवी (English Ivy)
  • लैंटाना (Lantana)
  • बोगनविलिया (Bougainvillea)
  • रामबांस (Agave)
  • बोस्टन फर्न (Boston Fern)
  • फिलॉडेंड्रॉन (Philodendron)
  • पोथोस (Pothos)
  • चाइनीज सदाबहार (Chinese Evergreen)
  • मनी प्लांट (Money Plant)
  • बम्बू पाम  (Bamboo Palm)
  • एरिका पाम (Areca Palm)
  • रबर प्लांट (Rubber Plant)
  • फिडल लीफ फिग (Fiddle Leaf Fig)
  • क्रोटोन (Croton)
  • ड्रैकैना (Dracaena)
  • कलोंचे (Kalanchoe)
  • पोनिटेल पाम (Ponytail Palm)
  • एडेनियम (Adenium)
  • एचेवेरिया (Echeveria)
  • ग्रेप्टोपेटलम (Graptopetalum)
  • लिथोप्स (Lithops)
  • सीडम (Sedum)
  • पोर्टुलाका (Portulaca)
  • जरबेरा डेज़ी (Gerbera Daisy)
  • चमेली (Jasmine)
  • गुडहल (Hibiscus)
  • कोनफ्लावर (Coneflower)
  • कॉसमॉस (Cosmos)
  • जीनिया (Zinnia)
  • गोम्फ्रेना (Gomphrena)
  • गैलार्डिया (Gaillardia)
  • सेलोसिया (Celosia)
  • साल्विया (Salvia)
  • वर्बेना (Verbena)
  • ट्रम्पेट वाइन (Trumpet Vine)
  • सेज (Sage)
  • लैवेंडर (Lavender)

(यह भी पढ़ें: घर पर बिना मिट्टी के पानी में पौधे कैसे लगाएं…)

पौधों में बार बार पानी डालने से बचने की टिप्स – Tips For A Drought Tolerant Garden In Hindi 

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन तो है, लेकिन पौधों को बार बार पानी देने की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो आगे आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स बताई गई हैं जैसे:

पौधों की मल्चिंग करें – Mulching Drought Tolerant Plants In Hindi

पौधों की मल्चिंग करें - Mulching Drought Tolerant Plants In Hindi

गीली घास, पुआल, कोकोपीट, सूखे पत्ते आदि चीजों से पौधों की मिट्टी को ढकने से मिट्टी में अधिक समय तक नमी बनी रहती है और आपको बार-बार पानी डालने की आवश्यकता नहीं होती है।

(यह भी पढ़ें: घर के अंदर सिर्फ पानी में भी उगाए जा सकते हैं, यह 15 पौधे…)

ड्रिप सिस्टम का इस्तेमाल करें – Use Drip Irrigation System In Garden In Hindi

अगर आपके गार्डन में ज्यादा पौधे लगे हैं, तो उन पौधों में ड्रिप इरीगेशन सिस्टम लगाकर आप पानी देने में होने वाली परेशानी से बच सकते हैं।

वाटरिंग ग्लोब का उपयोग करें – Use Watering Globe In Garden In Hindi 

वाटरिंग ग्लोब का उपयोग करें - Use Watering Globe In Garden In Hindi 

पौधे जो कम पानी में उगते हैं, उनके लिए वाटरिंग ग्लोब एक नया गार्डन टूल है, जिसमें पानी भरकर उसे उल्टा मिट्टी में लगा दिया जाता है। इस टूल में से पानी बूंद बूंद करके निकलता रहता है और इस तरह अपने आप पौधों की मिट्टी को पानी मिलता रहता है।

वाटर क्रिस्टल का यूज करें – Use Water Crystal In Plants In Hindi 

वाटर क्रिस्टल रंग बिरंगी जैली होती हैं, जिनमें पानी अवशोषित करने की अच्छी क्षमता होती है। इन्हें मिट्टी में मिला दिया जाता है। जैसे ही मिट्टी में पानी दिया जाता है, तो इससे ये जेली पानी को अवशोषित कर लेती हैं और धीरे धीरे मिट्टी को देती रहती है।

(यह भी पढ़ें: छुट्टियों पर जा रहे हैं तो कैसे दें पौधों को पानी, जानिए आसान टिप्स…)

इस लेख में कम पानी की जरूरत वाले पौधों के नाम और उन्हें उगाने की कुछ टिप्स के बारे बताया गया है। इस लेख को पढ़ने के बाद आपके कई सवाल जैसे कि कौन से पौधे कम पानी में उगते है, किन पौधों को सबसे कम पानी चाहिए, कम पानी में होने वाले पेड़ पौधे कौन से हैं? के जबाव मिल जायेंगे। अगर यह लेख आपके काम आया हो तो इसे अपने अन्य गार्डनिंग करने वाले दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।

Leave a Comment