गार्डन में दिसंबर माह में लगाए जाने वाले फूल – Flowers That Grow In December In Hindi

आमतौर पर दिसंबर माह की ठंडी हवाएं जहाँ एक ओर इंसान को आलसी बना देती है, वहीं दूसरी ओर इस समय गार्डन में लगे पेड़-पौधों का भी हाल अच्छा नहीं होता। लेकिन गार्डन की सुंदरता बनाए रखने के लिए कुछ ऐसे फूल के पौधे भी होते है, जो इस महीने बहुत अच्छे से ग्रो हो जाते है, बस इन्हें थोड़ी सी देखभाल की ज़रूरत होती है। आज इस लेख में हम आपको दिसंबर में उगने वाले फूल वाले पौधों (December Month Growing Flower In Hindi) की जानकारी देंगे, जिससे आप विंटर में भी आसानी से गार्डनिंग कर सकें। दिसम्बर महीने में कौन से फूल लगाएं, इन लगाए/उगाए जाने वाले फूल के पौधों की जानकारी के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। इसके अलावा आप यह भी जानेंगे, कि इन दिसंबर के फूलों के बीज कहाँ से खरीदें।

दिसंबर में लगाए जाने वाले फूल – Flowers To Plant In December In India In Hindi

दिसंबर में लगाए जाने वाले फूल - Flowers To Plant In December In India In Hindi

दिसंबर में शीत ऋतु अपने चरम पर होती है। इस समय की ठंडी हवाएं और तापमान कुछ फूल वाले पौधों के लिए अनुकूल ग्रोइंग कंडीशन  प्रदान करती है। आइए जानते हैं- दिसंबर में लगाए जाने वाले फूल कौन से हैं? जिन्हें आप घर पर गमलों में उगा सकते हैं।

दिसंबर महीने में उगने वाले फूलों की जानकारी नीचे लिस्ट में दी गई है:-

No.
फूलों के नाम
बीज़ कहाँ से खरीदें
1
गजानिया (Gazania)
2
जेरेनियम (Geranium)
3
स्टॉक (Stock)
4
वर्बेना (Verbena)
5
पेटूनिया (Petunia)
6
मैरीगोल्ड (Marigold)
7
पॉपी (Poppy)
8
नैस्टर्टियम (Nasturtium)
9
गुलदाउदी (Chrysanthemums)
10
डेहलिया (Dahlia)
11
पैंसी (Pansy)
12
डेजी (Daisy)
13
डायंथस (Dianthus)
14
कार्नेशन (Carnation)
15
फ्लॉक्स (Phlox)
16
वेनिडियम (Venidium)
17
कॉर्नफ्लावर (Cornflower)
18
कैलेंडुला (Calendula)
19
ओस्टियोस्पर्मम (Osteospermum)
20
एलिसम (Alyssum)
21
हॉलीहॉक (Hollyhock)
22
एस्टर (Asters)
23
क्लार्किया (Clarkia)
24
लार्कसपुर (Larkspur)
25
साल्विया (Salvia)
26
स्वीट पी (Sweet pea)
27
स्टेटिक फूल (Statice)
28
एमेरीलिस (Amaryllis)
29
क्रोकस (Crocus)
30
प्रिमरोज (Primrose)
उपलब्ध नहीं

फूलों के पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग साइज – Pot Size For Growing Flowers In Hindi 

फूलों के पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग साइज - Pot Size For Growing Flowers In Hindi 

फूलों के पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए सही ग्रो बैग की साइज चुनना महत्वपूर्ण है। गमले या ग्रो बैग का आकार आपके पौधों के स्वास्थ्य और विकास को प्रभावित करता है। इसके अतिरिक्त यह जड़ विकास, नमी बनाए रखने और ड्रेनेज सिस्टम जैसे कारकों को प्रभावित करता है। अतः ऐसे ग्रो बैग का चयन करें, जिसमें पौधे अच्छी तरह से उग सकें। ध्यान रखें, कि ग्रो बैग में जल निकासी के लिए पर्याप्त छिद्र हों।

होम गार्डन में फूल वाले पौधे उगाने के लिए आप निम्न साइज के ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं:-

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

दिसंबर में फूल के पौधे उगाने के टिप्स – Tips For Growing Flower Plants In December In Hindi

दिसंबर में फूल के पौधे उगाने के टिप्स - Tips For Growing Flower Plants In December In Hindi

  • सर्दियों अर्थात दिसंबर महीने में फूल के पौधे उगाना एक मुश्किल काम हो सकता है। लेकिन अगर आप सही देखभाल करते हैं, तो आपका गार्डन खिलता हुआ रह सकता है।
  • अधिकांश फूल के पौधे ट्रांसप्लांटिंग मेथड से उगाए जाते हैं इसलिए लगाने के लगभग 4 सप्ताह पहले घर के अंदर इनकी सीडलिंग तैयार करें।
  • अपने पौधों को लगाने के लिए अच्छी जल निकासी और एयरेशन वाला पॉटिंग मिक्स तैयार करें।
  • अत्यधिक ठंडे तापमान से जड़ों को बचाने के लिए अपने फूलों के पौधों के चारों ओर मल्चिंग करें।
  • आमतौर पर पौधों को हाइड्रेटेड रखना आवश्यक है, लेकिन अधिक पानी देने से बचें। ठंडी परिस्थितियों में ओवरवाटरिंग की स्थिति रूटरॉट का कारण बन सकती है।
  • नाजुक फूलों वाले पौधों को सर्दियों की ठंडी हवाओं से बचाएं, इसके लिए आप गार्डन में शेड नेट लगा सकते हैं।
  • अगर आप इनडोर या घर के अंदर फूल के पौधे लगाने जा रहे हैं, तो उन्हें धूप वाले स्थान जैसे खिड़की, बालकनी या पोर्च में लगाएं।
  • प्रूनिंग पौधों के आकार और स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकती है। मृत या क्षतिग्रस्त वृद्धि को हटा दें। ध्यान रहें, अधिक प्रूनिंग न करें क्योंकि इससे पौधे ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकते हैं।
  • इनडोर लगाए गये पौधे में आर्द्रता की कमी हो सकती है। अतः उपयुक्त वातावरण बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर का उपयोग करने या पौधों के पास पानी से भरी ट्रे रखें।

इस लेख में आपने जाना दिसम्बर में कौन से फूल लगाएं, इन लगाए/उगाए जाने वाले फूल के पौधों के बारे में। अगर आप इन दिसंबर में उगने वाले यह फूल अपने गार्डन में लगाना चाहते हैं, तो हमारे ऑनलाइन गार्डन स्टोर Organicbazar.net से इनके बीज खरीदें तथा गार्डन में लगाएं। लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *