पत्तेदार सब्जी, हर्ब्स और फूलों के पौधे उगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग्स – Best Grow Bags For Growing Leafy, Herb And Flower Plants In Hindi

गार्डनिंग शुरू करने के लिए ग्रो बैग सबसे बेस्ट माने जाते हैं, क्योंकि जैसा इनका नाम है वैसा ही इनका काम है। इन ऑल पर्पस ग्रो बैग का यूज़ सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्रों में किया जाता है, क्योंकि वहां गार्डन के लिए जगह की भारी कमी देखी जा सकती है। यदि आपके पास गार्डन के लिए जमीन नहीं है और आप गार्डनिंग करना चाहते हैं तो यह मजबूत ग्रो बैग एक बहुत ही बढ़िया समाधान है। गार्डन में पौधे लगाने के लिए यह ग्रो बैग हर साइज में अवेलेबल हैं। यदि आप अपने गार्डन में लीफी, हर्ब, फ्लावर प्लांट को लगाने के लिए विभिन्न साइज के ग्रो बैग्स न खरीदकर, एक कॉमन या यूनिक साइज (हरफनमौला) के ग्रो बैग्स खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें जिसमें आप जानेगें कि इन लीफी वेजिटेबल, हर्ब्स एवं फूलों (LHF प्लांट) को उगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग्स कौन-कौन से हैं?

लीफ, हर्बल और फ्लावर प्लांट्स के लिए कॉमन ग्रो बैग्स – Common Grow Bags for Leafy, Herb and Flower Plants in Hindi

लीफ, हर्बल और फ्लावर प्लांट्स के लिए कॉमन ग्रो बैग्स - Common Grow Bags for Leafy, Herb and Flower Plants in Hindi

ग्रो बैग की सबसे अच्छी बात यह है कि यह मजबूत होने के साथ-साथ काफी लम्बे समय तक चलते हैं और इनको दोबारा यूज़ भी किया जा सकता हैं। यदि आप एक ऐसे ग्रो बैग की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आप एक सीजन में लीफी वेजिटेबल लगाने के बाद अब हर्ब्स या फ्लावर प्लांट लगाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही हरफनमौला LHF (लीफी, हर्ब्स, फ्लावर) HDPE राउंड और रेक्टंगुलर ग्रो बैग्स के विषय में जानकारी देते हैं:

(यह भी जानें: HDPE ग्रो बैग क्या होते हैं, जानें इनकी विशेषताएं…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

9 x 9 इंच HDPE ग्रो बैग – HDPE 9×9 Inch LHF Grow Bag in Hindi

9X9 इंच के ग्रो बैग का उपयोग आप सभी प्रकार की पत्तेदार सब्जियों, हर्ब्स और फूलों को उगाने के लिए कर सकते हैं। यह ग्रो बैग 9 इंच चौड़ा और 9 इंच ऊँचा होता है। यह 9X9 इंच ग्रो बैग किचन गार्डन के लिए एक आदर्श है।

(यह भी जानें: ऑनलाइन ग्रो बैग कहाँ से खरीदें…..)

12 x 9 इंच ग्रो बैग – 12×9 Inch HDPE Grow Bags for LHF Plants in Hindi

इस 12X9 इंच के ग्रो बैग का उपयोग भी आप LHF (Leafy, Herb, Flower) को उगाने के लिए कर सकते हैं। यह ग्रो बैग 12 इंच चौड़ा और 9 इंच ऊँचा होता है।

(यह भी जानें: ग्रो बैग का इस्तेमाल करने से पहले जान लें, यह महत्वपूर्ण बातें…..)

12 x 12 इंच ग्रो बैग – 12×12 Inch All Purpose Grow Bag in Hindi

12 x 12 इंच ग्रो बैग - 12x12 Inch All Purpose Grow Bag in Hindi

इस मजबूत 12×12 इंच ग्रो बैग को बालकनी में काफी सरलता से और बहुत ही कम जगह में यूज़ किया जा सकता है। इस ग्रो बैग की चौड़ाई और ऊँचाई दोनों ही 12 इंच होती है।

ग्रो बैग व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

15 x 12 इंच ग्रो बैग – 15×12 Inch LHF Grow Bag in Hindi

15 x 12 इंच ग्रो बैग - 15x12 Inch LHF Grow Bag in Hindi

LHF (लीफी वेजिटेबल, हर्ब्स एवं फ्लावर) प्लांट को उगाने के लिए यह राउंड शेप प्रीमियम क्वालिटी का ग्रो बैग होम गार्डनर के लिए काफी अच्छा विकल्प है। यह ग्रो बैग 15 इंच चौड़ा एवं 12 इंच ऊँचा होने के कारण LHF ग्रो बैग्स में अपनी एक अलग पहचान रखता है।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…..)

18 x 9 इंच ग्रो बैग – 18×9 Inch Grow Bag For Leafy, Herb And Flower Plants in Hindi

18 x 9 इंच ग्रो बैग - 18x9 Inch Grow Bag For Leafy, Herb And Flower Plants in Hindi

इस प्रीमियम ग्रो बैग में आप पालक, ऑरेगैनो एवं डेज़ी जैसे LHF प्लांट्स को काफी सरलता से अपने टेरेस गार्डन में ग्रो कर पाएंगे। इस बेस्ट क्वालिटी के ग्रो बैग की चौड़ाई 18 इंच एवं ऊँचाई 9 इंच होती है।

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को बीमारियों से कैसे बचाएं…..)

18 x 15 इंच ग्रो बैग – HDPE 18×15 Inch LHF Grow Bag in Hindi

18X15 इंच के ग्रो बैग का उपयोग आप सभी प्रकार की पत्तेदार सब्जियों, हर्ब्स और फूलों को उगाने के लिए कर सकते हैं, यह ग्रो बैग 18 इंच चौड़ा और 15 इंच ऊँचा होता है। 18X15 इंच के इस कॉमन ग्रो बैग को होम गार्डन के लिए एक आदर्श ग्रो बैग माना जाता है।

बेस्ट ग्रो बैग व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

24 x 9 इंच ग्रो बैग – 24×9 Inch HDPE Grow Bag For LHF Plant in Hindi

24 x 9 इंच ग्रो बैग - 24x9 Inch HDPE Grow Bag For LHF Plant in Hindi

इस मजबूत और प्रीमियम ग्रो बैग में आप लीफ़ी वेजिटेबल, सभी प्रकार की हर्ब एवं फ्लावर प्लांट्स को काफी सरलता से अपने टेरेस गार्डन में ग्रो कर सकते हैं, इस मल्टी-पर्पस ग्रो बैग की चौड़ाई 24 इंच एवं ऊँचाई 9 इंच होती है, जिसमें आप अधिक मात्रा में पौधे ग्रो कर सकते हैं।

(यह भी जानें: मानसून के बाद होम गार्डन की देखभाल कैसे करें…..)

24 x 15 इंच ग्रो बैग – HDPE 24×15 Inch Grow Bag For LHF in Hindi

24X15 इंच के ग्रो बैग का उपयोग आप सभी प्रकार की पत्तेदार सब्जियों, हर्ब्स और फूल के पौधे उगाने के लिए कर सकते हैं। यह ग्रो बैग 24 इंच चौड़ा और 15 इंच ऊँचा होता है। यह LHF ग्रो बैग किचन गार्डन के लिए एक आल राउंडर प्लान्टर है।

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)

24 x 12 इंच ग्रो बैग –  24×12 Inch Common Size HDPE Grow Bag in Hindi

24 x 12 इंच ग्रो बैग -  24x12 Inch Common Size HDPE Grow Bag in Hindi

इस 24X12 इंच के ग्रो बैग का उपयोग भी आप LHF (पत्तेदार सब्जियां, हर्ब्स और फूलों) को उगाने के लिए कर सकते हैं। यह ग्रो बैग 24 इंच चौड़ा और 12 इंच ऊँचा होता है। इसमें LHF प्लांट्स को काफी सरलता से ग्रो किया जा सकता है।

ग्रो बैग व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

HDPE आयताकार ग्रो बैग – HDPE Rectangular Grow Bags For Gardening In Hindi

HDPE आयताकार ग्रो बैग - HDPE Rectangular Grow Bags For Gardening In Hindi

ये तो हमें पता है कि मिट्टी, प्लास्टिक और सीमेंट की तुलना में HDPE ग्रो बैग काफी ज्यादा सुविधाजनक एवं बेहतर होते हैं। ऐसे में आयताकार ग्रो बैग या रेज्ड बेड ज्यादा लीफी सब्जियाँ, हर्ब्स एवं फ्लावर प्लांट उगाने के लिए बेस्ट होते हैं। इन LHF प्लांट्स को अलग अलग या एक साथ भी रेक्टंगुलर ग्रो बैग्स में उगाया जा सकता है। इन आयताकार ग्रो बैग या रेज्ड बेड की कम से कम 12 इंच की गहराई होती है। यह सभी टाइप के LHF (लीफी वेजिटेबल, हर्ब्स एवं फ्लावर) उगाने के लिए सबसे आदर्श ग्रो बैग हैं। कुछ प्रमुख LHF आयताकार ग्रो बैग्स नीचे दिए गए हैं:

  1. 36x24x12 इंच
  2. 48x24x12 इंच
  3. 36x36x12 इंच
  4. 60x12x12 इंच
  5. 60x15x15 इंच
  6. 72x36x12 इंच

(यह भी जानें: रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी…..)

रेक्टेंगुलर ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment