टमाटर के साथ कौन से पौधे लगाने चाहिए – Best Companion Plants To Grow With Tomatoes In Hindi

कई सारे ऐसे पौधे हैं जिनको यदि आप टमाटर के पौधे के नजदीक लगाते हैं, तो इससे टमाटर के पौधों को बढ़ने और अधिक फल पैदा करने में मदद मिलती है। टमाटर के पौधे के साथ तुलसी, गेंदा जैसे और भी कई पौधों को लगाने से हानिकारक कीड़े (Insect) टमाटर के पौधों से दूर रहते हैं, परागणक (Pollinator) आकर्षित होते हैं, और टमाटर के स्वाद में भी सुधार होता है। यदि आप टमाटर उगा रहे हैं और आप चाहते हैं कि टमाटर में कोई रोग न लगे और उनकी पैदावार अच्छी हो, तो आप इन पौधों को टमाटर के साथ उगा सकते हैं। टमाटर (Tomato) के साथी पौधे (Companion Plants) कौन से हैं, टमाटर के साथ किन पौधों को लगाना चाहिए और किन को नहीं, इसकी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। टमाटर के साथ कम्पेनियन प्लांट्स को उगाने से जुड़ा यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।

टमाटर के साथ दूसरे पौधे लगाने के फायदे – Benefits Of Companion Planting With Tomato In Hindi

टमाटर के साथ दूसरे पौधे लगाने के फायदे – Benefits Of Companion Planting With Tomato In Hindi

वे पौधे जो टमाटर (Tomato) के पौधे के नजदीक लगे होने पर टमाटर को कीड़े से सुरक्षित रखते हैं और उसकी पैदावार बढाने में मदद करते हैं, साथी पौधे (Companion Plants) कहलाते हैं। टमाटर के साथ इन साथी पौधों को (Tomato Companion Plants) लगाने से निम्न फायदे होते हैं:

  1. कम्पेनियन प्लांट्स, उन कीटों को दूर भगाते हैं जो टमाटर के पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं।
  2. साथी पौधे, उन फायदेमंद कीड़ों को आकर्षित करते हैं, जो टमाटर के पौधे में परागण (Pollination) करते हैं। इससे टमाटर के फूल झड़ते नहीं हैं और ज्यादा फल बनते हैं।
  3. टमाटर के पौधों के साथ उसके कंपेनियन प्लांट्स उगाने से टमाटर अधिक स्वादिष्ट होते हैं। जैसे ओरिगैनो हर्ब्स (Oregano Herb) को टमाटर के साथ लगाने से टमाटर के स्वाद में सुधार (Improve) होता है।
  4. लहसुन और प्याज, मिट्टी में कवक रोगों को होने से रोकते हैं। इससे टमाटर के पौधे कवक रोगों से सुरक्षित रहते हैं।
  5. कम्पेनियन प्लांटिंग से टमाटर की उपज और गुणवत्ता में सुधार होता है।
  6. इससे मिट्टी में नाइट्रोजन की मात्रा बढती है। जैसे फलीदार पौधों (Beans) की जड़ों में राइजोबियम नाम का जीवाणु (Rhizobium Bacteria) पाया जाता है, जो कि हवा में मौजूद नाइट्रोजन को पौधों की मिट्टी में मिलाता है।

(यह भी जानें: घर के गमले में ग्रेप टमाटर कैसे लगाएं…..)

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

टमाटर के साथ दूसरे कौन से पौधे लगाएं – Best Tomato Companion Plants Chart In Hindi

घर पर गमले, ग्रो बैग (Grow Bag) या गार्डन में टमाटर उगाते समय आप निम्न पौधों को टमाटर के पौधे के साथ में या बगल में लगा सकते हैं (what to plant with tomato in hindi):

टमाटर के साथ उगाए जाने वाले फूल के पौधे – Best Companion Flower For Tomatoes In Hindi

टमाटर के साथ उगाए जाने वाले फूल के पौधे - Best Companion Flower For Tomatoes In Hindi

आप निम्न फूल वाले पौधों को कम्पेनियन प्लांट्स के रूप में टमाटर के साथ या उसके नजदीक उगा सकते हैं:

  1. गेंदा (Marigold)
  2. नैस्टर्टियम (Nasturtium)
  3. स्वीट एलिसम (Sweet Alyssum)
  4. कैलेंडुला (Calendula)

(यह भी जानें: पत्तेदार सब्जी, हर्ब्स और फूलों के पौधे उगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग्स…..)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

टमाटर के साथ लगाने के लिए बेस्ट हर्बल प्लांट – Best Herbs To Plant With Tomato In Hindi

टमाटर के साथ लगाने के लिए बेस्ट हर्बल प्लांट - Best Herbs To Plant With Tomato In Hindi

निम्न हर्ब्स के पौधों को टमाटर के साथ या उसके बगल में उगाया जा सकता हैं:

  1. तुलसी (Basil)
  2. बोरेज (Borage)
  3. पुदीना (Mint)
  4. बी बाम (Bee Balm)
  5. लेमन बाम (Lemon Balm)
  6. सेज (Sage)
  7. ओरिगैनो (Oregano)
  8. थाइम (Thyme)

(यह भी जानें: कम जगह में हर्बल गार्डन कैसे तैयार करें…..)

टमाटर के साथ उगाने के लिए सबसे अच्छी सब्जियां – Best Vegetable To Grow With Tomatoes In Hindi

आप निम्न सब्जियों को टमाटर के पौधों के साथ या उसके करीब में उगा सकते हैं:

  1. लहसुन (Garlic)
  2. प्याज (Onion)
  3. गाजर (Carrot)
  4. फलीदार पौधे (Beans)
  5. मटर (Peas)
  6. धनिया (Coriander)
  7. पालक (Spinach)
  8. लेटस (Lettuce)
  9. मिर्च (Peppers)
  10. सेलेरी (Celery)
  11. अजमोद (Parsley)
  12. चाइव्स (Chives)

(यह भी जानें: गमले में ऑर्गेनिक सब्जियां कैसे उगाएं…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

टमाटर के साथ कौन से पौधे नहीं लगाना चाहिए – What Not To Plant With Tomato In Hindi

घर पर बागबानी करते समय हम कई पौधों को उगाते हैं और ऐसे में यह जानना जरूरी है, किन पौधों को टमाटर के नजदीक नहीं रखना चाहिए। क्योंकि सभी पौधे टमाटर के लिए अच्छे नहीं होते हैं। नीचे बताये गए पौधे हॉर्नवॉर्म (Hornworm) और अन्य हानिकारक कीड़ों को आकर्षित करते हैं, जिस वजह से टमाटर के पौधे को नुकसान पहुँचता है। आइये जानते हैं टमाटर के पास न रखे जाने वाले पौधे (what not to plant with tomato in Hindi):

  1. गोभी वर्गीय सब्जियां जैसे फूलगोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकली
  2. सौंफ (Fennel)
  3. मक्का (Corn)
  4. कोहलबी (Kohlrabi)
  5. बैंगन (Eggplant)
  6. खीरा (Cucumber)
  7. आलू (Potato)
  8. स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

(यह भी जानें: टमाटर की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें, जानें आसान टिप्स…..)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

टमाटर के साथ उगाने के लिए 5 सबसे अच्छे साथी पौधे – 5 Best Companion Plants For Tomatoes In Hindi

आप जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर टमाटर के साथ सबसे ज्यादा कौन से कम्पेनियन प्लांट्स लगाए जाते हैं या टमाटर को किन पौधों के नजदीक लगाने से सबसे ज्यादा फायदा होता है। आइये जानते हैं टमाटर के साथ उगाए जाने वाले सबसे अच्छे पौधे:

  1. तुलसी (basil) – तुलसी की तेज महक टमाटर को थ्रिप्स, एफिड्स और स्पाइडर माइट्स जैसे कीटों से बचाती है। तुलसी का पौधा, टमाटर को हॉर्नवॉर्म (hornworms) और आर्मीवॉर्म (armyworms) कीट से भी बचाता है और टमाटर के स्वाद में सुधार करता है।
  2. गेंदा (marigold) – टमाटर के साथ गेंदा का पौधा लगाने से आप नेमाटोड (nematode), स्लग (slug), और अन्य कीटों से टमाटर के पौधे को बचा सकते हैं। गेंदा के फूल मधुमक्खी या अन्य परागणकों (pollination) को आकर्षित करते हैं।
  3. बोरेज हर्ब (borage) – यह हर्ब टमाटर के पौधे को हॉर्नवॉर्म (hornworms) कीड़ें से बचाती है। इस हर्ब के फूल मधुमक्खी को भी आकर्षित करते हैं। यह हर्ब टमाटर के स्वाद को बढाती है।
  4. गाजर (carrot) – गाजर, मिट्टी को ढीला (loosen/aerate soil) करता है, जिससे टमाटर की जड़ें उस मिट्टी में से हवा (oxygen) अच्छे से ले पाती हैं। गाजर का पौधा, लेडीबग (ladybugs) जैसे लाभकारी कीड़े को भी आकर्षित करता है। लेडीबग कीड़ा, एफिड्स, माईट, मिलीबग, लीफ हॉपर (leafhopper), हॉर्नवॉर्म जैसे हानिकारक कीड़ों को खाता है। गाजर को टमाटर के पौधे से कम से कम 12 इंच दूरी पर लगाना चाहिए।
  5. लहसुन और प्याज (garlic and onion) – इन पौधों की तेज महक से (borers) बोरर, कटवर्म (cutworms), हॉर्नवॉर्म, स्पाइडर माइट्स (spider mites) जैसे कीट दूर रहते हैं, जो टमाटर के पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। लहसुन, मिट्टी में कवक रोगों को होने से रोकने में भी मदद करता है।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

टमाटर के साथ साथी पौधे कैसे उगाएं – How To Grow Companion Plants With Tomatoes In Hindi

टमाटर के साथ साथी पौधे कैसे उगाएं - How To Grow Companion Plants With Tomatoes In Hindi

आइये जानते हैं टमाटर के साथ कम्पेनियन पौधों को लगाने की विधि:

  1. सबसे पहले यह पता करें कि जिस भी कम्पेनियन पौधे को आप टमाटर के साथ उगाने की सोच रहे हैं, वो उगने में कितना समय लेता है।
  2. यदि कम्पेनियन प्लांट, उगने में टमाटर से ज्यादा समय लेता है, तो पहले कम्पेनियन प्लांट को ही उगाएं और जब वो अंकुरित हो जाये तब टमाटर के बीज लगाएं।
  3. जो साथी पौधे उगने में, टमाटर जितना ही समय लेते हैं, उन्हें एक साथ बीज से शुरू कर सकते हैं।
  4. गार्डन या गमलों में टमाटर और कम्पेनियन पौधों के बीजों को एक साथ लगाएं। एक बात का ध्यान रखें कि बीजों को उचित दूरी पर लगाएं।
  5. आप सीडलिंग ट्रे में भी पौध (Seedling) तैयार कर सकते हैं और फिर उन्हें बड़े गमलों या गार्डन में टमाटर के पौधों के साथ लगा (Transplant) सकते हैं।
  6. बीज से पौध (Seedling) तैयार हो जाने के बाद, 1 या 2 पौध को ही एक गमले में टमाटर के साथ लगायें। ज्यादा पौधे लगाने से, टमाटर के लिए पोषक तत्वों की कमी हो सकती है।
  7. अगर कम्पेनियन पौधों की सीडलिंग ज्यादा हैं, तो उन्हें अलग गमले में लगा दें और फिर उन गमलों को टमाटर के पौधे के नजदीक रख दें।

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…..)

इस आर्टिकल में आपने जाना कि टमाटर के साथ कौन से पौधे लगाने चाहिए, साथी पौधों के नाम, और टमाटर के साथ कम्पेनियन प्लांट्स कैसे उगाएं। टमाटर के साथ साथी पौधे उगाने को लेकर आपके मन में अगर कोई भी सवाल हो तो आप उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर आपको यह लेख यूजफुल लगा हो, तो इसे अपने गार्डनिंग करने वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment