फल खाने के शौकीन लोगों को अपने घर से ही ताजे फल और अलग-अलग फल खाने को मिलें, इससे अच्छी कोई बात हो ही नहीं सकती। लेकिन कुछ लोग इस वजह फल नहीं उगा पाते, कि उनके पास कोई खुला गार्डन नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है, कुछ फल के पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें आप अपने छोटे से छत पर गमलों में भी उगा सकते हैं तथा उचित देखभाल करके आप ढेरों फल पा सकते हैं। यदि आप भी अपने घर पर ही ताजा रसीले फलों को अपने हाथों से तोड़कर खाना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, टेरेस अर्थात छत, बालकनी या आँगन के गमले में लगाए जाने वाले फल कौन कौन से हैं? इन फ्रूट प्लांट या फल के पौधे उगाने के लिए गमले तथा इन पेड़ों की देखभाल कैसे करें।
बालकनी, छत और आँगन में उगाए जाने वाले 20 फलों के नाम – Best Fruit Trees To Grow In Balcony Or Terrace Pots In Hindi
टेरेस, बालकनी या आँगन में लगाए जाने वाले फलों के नाम निम्न हैं:-
- सेब (Apple)
- ब्लूबेरी (Blueberry)
- स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
- एप्रीकॉट या खुबानी (Apricot)
- बेर (Plum)
- नींबू (Lemon)
- रास्पबेरी (Raspberry)
- अमरूद (Guava)
- पीच (Peach)
- केला (Banana)
- एवोकाडो (Avocado)
- करौंदा (Gooseberry)
- पपीता (Papaya)
- ऑलिव या जैतून फल (Olive)
- अंजीर (Fig)
- अनार (Pomegranate)
- चेरी (Cherry)
- कचरी (कचरिया) (Cucamelon)
- अनानास (Pineapple)
- क्रैनबेरी (Cranberry)
आइये जानते हैं, कि इन फल के पेड़ को उगाने के लिए कौन सा गमला या ग्रो बैग लें?
(और पढ़ें: कम समय में उगने और फल देने वाले 10 शानदार पेड़…)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
फल के पौधे उगाने के लिए गमले – Pot Size For Growing Fruit In Balcony In Hindi
आमतौर पर फ्रूट प्लांट उगाने के लिए एक मध्यम से बड़े आकार के पॉट या कंटेनर की आवश्यकता होती है। हालाँकि कुछ फल के पौधे (जैसे- स्ट्रॉबेरी) ऐसे भी होते है, जिन्हें आप एक छोटे गमले में भी उगा सकते हैं। यदि आप किसी ऐसे फल के पेड़ को उगाने जा रहे हैं, जिसका आकार बड़ा होता है, तो आप उसकी कुछ बौनी किस्मों को भी अपने आँगन, बालकनी या छत पर उगा सकते हैं या फिर उचित देखभाल तथा समय-समय पर प्रूनिंग कर एक उचित आकार दे सकते हैं।
अपने घर पर मध्यम आकार के फल के पौधे जैसे- करौंदा, चैरी, स्ट्रॉबेरी, क्रैनबेरी, कचरी (कचरिया) आदि उगाने के लिए गमले या ग्रो बैग:-
विस्तृत आकार के फल वाले पेड़ जैसे- सेब, बेर, अनानास, पपीता, केला, अंजीर, अमरूद आदि उगाने के लिए गमले या ग्रो बैग:-
जहाँ तक कंटेनर के मटेरियल की बात है, तो मिट्टी के गमले या क्ले पॉट का वजन भारी होता है, जिससे पौधे लगे हुए गमले को मूव करना मुश्किल हो सकता है। यदि आप प्लास्टिक, टेरा-कोट्टा, लकड़ी या सिरेमिक से बने गमले का उपयोग करते हैं, तो यह टिकाऊ और वजन में काफी हल्के होते हैं। इसके अतिरिक्त, आप फ्रूट प्लांट लगाने के लिए HDPE ग्रो बैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यह वजन में काफी हल्के तथा कम कॉस्टली होते हैं।
(और पढ़ें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी...)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
फल वाले पेड़ों की देखभाल – How To Take Care Of Young Fruit Trees In Hindi
आँगन, बालकनी, टेरेस या छत पर लगे फल के पेड़ों की देखभाल निम्न तरीके से करें:-
- फ्रूट प्लांट उगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता के साथ बेहतर ड्रेनेज वाली मिट्टी का उपयोग करें।
- अधिकांश फल के पेड़ पूर्ण सूर्य प्रकाश में अच्छी ग्रोथ करते हैं, इसलिए आप इन्हें ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ पर्याप्त धूप आती हो।
- आमतौर पर फल के युवा पेड़ों को पर्याप्त मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है, अतः अच्छी ग्रोथ के लिए, इन्हें नियमित रूप से पानी दें।
- पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए नाइट्रोजन रिच, अधिक फलों के लिए पोटेशियम और फास्फोरस रिच खाद देने की आवश्यकता होती है।
- खाद देने के लिए आप ग्रोइंग सीजन के समय पौधे की टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं।
- गमले की मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए, आप उसकी गीली घास, पुआल, लकड़ी का बुरादा आदि से मल्चिंग कर सकते हैं।
- जल्दी फल लगने तथा नई ग्रोथ के लिए समय-समय पर पेड़ों की प्रूनिंग करें।
- अपने टेरेस, बालकनी या आँगन में लगे फ्रूट प्लांट की नियमित जाँच करें, यदि किसी कीट व बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो नीम का तेल और जैविक फंगीसाइड का स्प्रे करें।
(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)
इस लेख में आपने जाना, कि टेरेस अर्थात छत पर या बालकनी, आँगन के गमले में लगाए जाने वाले फल के पेड़ कौन-कौन से हैं? इन फ्रूट प्लांट या फल के पौधे उगाने के लिए गमले तथा इन पेड़ों की देखभाल कैसे करें। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, यदि इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: