गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए हमें बहुत से काम करने की जरूरत होती है, जिनमें से एक प्रमुख काम है, गार्डन की मिट्टी तैयार करना। चाहे एक बड़ा वेजिटेबल गार्डन तैयार करना हो या फूलों की एक छोटी सी बगिया बनाना हो, मिट्टी की तैयारी करना आवश्यक है। कुछ गार्डनिंग टूल्स हमारे इस काम को जल्दी और आसानी से करने में हमारी मदद करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मिट्टी तैयार करने वाले कुछ ऐसे ही गार्डनिंग टूल्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से मिट्टी के काम कर पायेगें। गार्डन सॉइल प्रिपरेशन टूल्स कौन-कौन से हैं, मिट्टी तैयार करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले टूल्स के नाम तथा सॉइल प्रिपरेशन टूल्स या उपकरण के उपयोग एवं विशेषताएं जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें। mitti taiyar karne ke liye upyogi upkaran
गार्डन सॉइल प्रिपरेशन टूल्स – Garden Soil Preparation Tools In Hindi
पेड़-पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करना सुनने में आसान लगने वाला काम है, लेकिन कई बार गार्डन की संकुचित और ठोस मिट्टी की खुदाई कर उसे ढ़ीला बनाना इतना भी आसान नहीं होता, इसीलिए इस काम को तेजी से करने व आसान बनाने के लिए कुछ गार्डन उपकरणों का उपयोग किया जाता है, जिन्हें सॉइल प्रिपरेशन टूल्स कहते हैं। गार्डन में मिट्टी तैयार करने के लिए उपयोग किये जाने वाले कुछ प्रमुख गार्डन टूल्स के नाम निम्न हैं:
- हैण्ड ट्रॉवेल (Hand Trowel)
- हैण्ड कल्टीवेटर (Hand Cultivator)
- रबर ग्रिप खुरपा (Rubber Grip Khurpa)
- कुदाल (Hoe)
- शॉवेल (Shovel)
- गार्डन फोर्क (Garden Fork)
- रेक (Rake)
- यू-बार डिगर (U-Bar Digger Tools)
- पिचफोर्क टूल (Pitchfork Tool)
- हैण्ड ग्लव्स (Hand Gloves)
हैण्ड ट्रॉवेल – Hand Trowel In Hindi
हैण्ड ट्रॉवेल अधिकांश गार्डनर्स का सबसे पसंदीदा टूल है, जिसका उपयोग गार्डन में पेड़-पौधे लगाते समय मिट्टी तैयार करने में एवं अन्य कार्यों के लिए किया जाता है। इसका उपयोग गार्डन में या गमले की मिट्टी में पौधे लगाने के लिए छोटे छेद खोदने, मिट्टी को बारीक तोड़ने, पौधों के आस-पास खाद व उर्वरक डालने एवं सीडलिंग ट्रांसप्लांट करने इत्यादि के लिए किया जाता है। हैण्ड ट्रॉवेल लकड़ी या प्लास्टिक के हैंडल से जुड़ा हुआ एक उपकरण है, जो नुकीले धातु ब्लेड के साथ आता है।
(यह भी जानें: गार्डन में खुदाई के काम आने वाले बेस्ट हैंड गार्डनिंग टूल्स…)
अच्छी क्वालिटी के हैंड ट्रोवेल खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
हैण्ड कल्टीवेटर – Hand Cultivator In Hindi
हैण्ड कल्टीवेटर हाथ से पकड़े जाने वाले छोटे बागवानी उपकरण (Gardening Tool) होते हैं, जो मिट्टी को गहराई से खोदने और तोड़ने के लिए इस्तेमाल होते हैं। गार्डन में हैण्ड कल्टीवेटर का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि बीज बोने से पहले मिट्टी को ढीला कर उसे हवादार बनाना, खरपतवार निकालना इत्यादि। इसके अलावा आप हैण्ड कल्टीवेटर का उपयोग मिट्टी में फर्टिलाइजर मिलाने के बाद मिट्टी को पलटने के लिए कर सकते हैं। हैण्ड कल्टीवेटर 3 अंगुली वाले पंजे के समान दिखाई देता है, जिसके पीछे लकड़ी या प्लास्टिक का हैंडल लगा होता है। अच्छी क्वालिटी का कल्टीवेटर खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
गार्डन फोर्क – Garden Fork In Hindi
गार्डन फोर्क को स्पेडिंग फोर्क (spading fork) या खुदाई का कांटा भी कहा जाता है, यह मिट्टी तैयार करने के लिए एक आवश्यक उपकरण है, जिसका उपयोग गार्डन की मिट्टी को ढीला करने के लिए किया जाता है। गार्डन फोर्क टूल कुदाल की तरह ही काम करता है, लेकिन कुदाल की तुलना में इसे अधिक आसानी से मिट्टी में धकेला जा सकता है और पंजे के समान संरचना होने के कारण इससे पौधों की जड़ों को भी संभवतः कोई नुकसान नहीं होता। यह छोटे हैंडल वाला गार्डनिंग टूल है। गार्डन फोर्क खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
रबर ग्रिप खुरपा – Rubber Grip Khurpa In Hindi
रबर ग्रिप खुरपा, ट्रॉवेल (Trowel) के समान ही काम करने वाला एक छोटे हत्थे और ब्लेड वाला गार्डनिंग टूल है, जिसमें एक सपाट धातु की ब्लेड होती है। खुरपे में एक साइड रबर ग्रिप हैंडल होता है, जिससे इसे मजबूती से पकड़ने में आसानी होती है। रबर ग्रिप खुरपा का उपयोग गार्डन या गमले की मिट्टी को खोदने और निराई-गुड़ाई करने के लिए किया जाता है, इसके अलावा सीडलिंग ट्रांसप्लांटिंग या रि-पॉटिंग के समय गमले में मिट्टी भरने और खाद व उर्वरक मिलाने इत्यादि के लिए भी रबर ग्रिप खुरपा का उपयोग किया जाता है। रबर ग्रिप खुरपा खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:
सॉइल प्रिपरेशन टूल्स हैण्ड ग्लव्स – Hand Gloves In Hindi
गार्डनिंग के दौरान हैण्ड ग्लव्स का उपयोग करना सबसे महत्वपूर्ण होता है, यह एक प्राथमिक एवं आवश्यक गार्डनिंग टूल है, जिसका उपयोग मिट्टी में काम करते समय या टूल्स का उपयोग करते समय हाथों को साफ़ रखने के साथ-साथ चोट और किसी भी प्रकार के नुकसान से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।
गार्डन में मिट्टी की खुदाई व पौधे लगाने से सम्बंधित अन्य कार्य करने के लिए विशेष प्रकार से हैण्ड ग्लव्स (Garden Gloves with Claws for Digging & Planting) तैयार किये गये हैं, जिसमें राईट हैण्ड ग्लव्स में मजबूत नुकीले पंजे की व्यवस्था है, जो बिना किसी अतिरिक्त टूल्स की मदद से खुदाई जैसे कार्यों को आसानी से कर सकता है। यह होम गार्डन में काम करने वाले गार्डनर्स के लिए सबसे बेस्ट गार्डनिंग टूल्स है, जिसके मल्टीपर्पस यूजेज हैं। मजबूत प्लास्टिक पंजो के साथ ये ग्लव्स फ्लेक्सिबल एवं वाटरप्रूफ है, इसीलिए ये गार्डनिंग के लिए सबसे बेस्ट ग्लव्स है, जो अन्य गार्डनिंग टूल्स जैसे हैण्ड डिगिंग या हैण्ड ट्रॉवेल की जगह भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं। बेस्ट क्वालिटी के गार्डन ग्लव्स खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
कुदाल – Hoe In Hindi
मार्केट में गार्डन कुदाल (garden hoe) अनेक बनावट के साथ उपलब्ध है, जो गार्डन में मिट्टी की खुदाई करने, मिट्टी को बारीक करने, खरपतवार हटाने इत्यादि के लिए उपयोग की जाती है। कुदाल प्राचीन काल से पेड़-पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करने एवं मिट्टी को ढीला करने के लिए उपयोग किये जाने वाले बागवानी उपकरण (Gardening Tool) में से एक है।
(यह भी जानें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…)
शॉवेल – Shovel In Hindi
शॉवेल अर्थात् फावड़ा गार्डन में उपयोग किये जाने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है। फावड़ा एक मल्टीपर्पस यूज़ किया जाने वाला टूल है, जो गार्डन में विभिन्न कार्यों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फावड़ा गार्डन की मिट्टी की खुदाई करने, मिट्टी को पलटने, गार्डन में क्यारियाँ बनाने और गंदगी या मलबे को हटाने में मदद करता है।
रेक – Rake In Hindi
रेक, गार्डन की मिट्टी तैयार करते समय मिट्टी को समतल करने के लिए उपयोग किया जाने वाला गार्डनिंग टूल्स है, जो मिट्टी की खुदाई के बाद उपयोग किया जाता है। आप गार्डन में मिट्टी, मल्चिंग या गिरी हुयी पत्तियों को खुरचने, इकट्ठा करने या जगह को समतल करने के लिए गार्डन रेक का उपयोग कर सकते हैं। गार्डन रेक का उपयोग करना बहुत ही आसान है। यह एक लम्बे हैंडल वाला टूल है, जो बिना झुके गार्डन में काम करने में आपकी मदद करेगा।
(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)
यू-बार डिगर टूल्स – U-Bar Digger Tools In Hindi
गार्डन फोर्क और कुदाल के समान ही यू-बार डिगर भी गार्डन की मिट्टी को पेड़-पौधे लगाने के लिए तैयार करने में मदद करता है। हालाँकि यह मिट्टी को पलटने के बजाय मिट्टी के स्तर में परिवर्तन किए बिना, इसे ढीला कर देता है। यह एक लम्बी एवं U आकार की बनावट वाला गार्डनिंग टूल है, जिसमें नीचे की ओर लम्बे नुकीले दांत (Tine) होते हैं। गार्डन की मिट्टी तैयार करने के लिए यू-बार डिगर टूल का उपयोग करते समय हमें अपने पैरों का इस्तेमाल करना पड़ता है, अर्थात् इसे मिट्टी में गाड़कर पैरों से धकेला जाता है, ताकि यह टूल जमीन के अन्दर जाकर मिट्टी को ढ़ीला कर सके।
(यह भी जानें: बरसात के मौसम में गार्डनिंग के लिए आवश्यक गार्डन टूल्स…)
पिचफोर्क टूल – Pitchfork Tool In Hindi
पिचफोर्क, गार्डन फोर्क के समान ही दिखाई देने वाला गार्डनिंग टूल है, लेकिन इसमें एक लंबा हैंडल होता है। कुदाल के समान ही पिचफोर्क का इस्तेमाल गार्डन की मिट्टी को ढ़ीला करने एवं मिट्टी को पलटने आदि के लिए किया जाता है। पिचफोर्क के लम्बे और नुकीले दांत (Tine) इसे जमीन में आसानी से धसने देते हैं और मिट्टी की खुदाई कर उसे ढ़ीला करने में हमारी मदद करते हैं। इसके अलावा गार्डन में गिरी हुयी पत्तियाँ, उगे हुए खरपतवारों आदि की साफ़-सफाई करने वाले टूल्स के रूप में भी पिचफोर्क का उपयोग किया जाता है।
(यह भी जानें: सीडलिंग ट्रांसप्लांट करने के लिए उपयोगी टूल्स…)
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना की होम गार्डन में पेड़-पौधे लगाने के लिए गार्डन की मिट्टी तैयार करने, मिट्टी की खुदाई करने एवं उसे ढ़ीला कर हवादार बनाने के लिए कौन-कौन से गार्डनिंग टूल्स का उपयोग किया जा सकता है। सॉइल प्रिपरेशन टूल्स के नाम व मिट्टी तैयार करने वाले टूल के उपयोग के बारे में जानकर आपको कैसा लगा, हमे कमेंट करके जरूर बताएं।