एप्सम साल्ट फर्टिलाइजर का प्रयोग किन पौधों पर करना चाहिए – Which Plants Like Epsom Salt In Hindi

एप्सम साल्ट एक नेचुरल मिनरल है, जिसका नाम लंदन के मशहूर शहर “एप्सम” के नाम पर रखा गया है, जहाँ पर इसकी खोज की गयी थी। इसमें मुख्य रूप से मैग्नीशियम और सल्फर पोषक तत्व पाए जाते हैं। इन न्यूट्रिएंट्स के कारण ही पौधों में इसका इस्तेमाल एक फर्टिलाइजर के रूप में किया जाता है। आउटडोर और इनडोर प्लांट्स को हरा-भरा बनाने और उनमें फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए एप्सम साल्ट का प्रयोग किया जाता है। एप्सम साल्ट का सबसे ज्यादा प्रयोग गुलाब, टमाटर और मिर्च के पौधों पर किया जाता है, इसके अलावा जिन पौधों में एप्सम साल्ट का उपयोग किया जाता है, उनके बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे। (epsom salt in hindi) एप्सम साल्ट के फायदे क्या हैं, एप्सम साल्ट फर्टिलाइजर का उपयोग किन पौधों पर किया जाता है, इसे पौधों पर कब और कैसे प्रयोग करें? इन सभी जानकारियों के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

एप्सम साल्ट क्या होता है – What Is Epsom Salt In Hindi

एप्सम साल्ट क्या होता है – What Is Epsom Salt In Hindi

एप्सम साल्ट या मैग्नीशियम सल्फेट (Mgso4), नमक के जैसा दिखने वाला सफेद पदार्थ है, जिसमें मैग्नीशियम और सल्फर पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इन्हीं पोषक तत्वों के मौजूद होने के कारण एप्सम साल्ट का इस्तेमाल उन पौधों में किया जाता है, जिन्हें इन पोषक तत्वों की अधिक आवश्यकता होती है जैसे गुलाब, टमाटर आदि। एप्सम साल्ट को कई लोग सेंधा नमक समझते हैं लेकिन यह उससे अलग होता है। इसमें मुख्य रूप से मैग्नीशियम सल्फेट होता है, जबकि व्रत में खाए जाने वाले सेंधा नमक में सोडियम क्लोराइड पाया जाता है। सोडियम क्लोराइड पौधों के लिए हानिकारक होता है, जबकि मैग्नीशियम सल्फेट (एप्सम साल्ट) पौधों में एक फर्टिलाइजर की तरह उपयोग किया जाता है।

(यह भी जानें: महत्वपूर्ण जैविक उर्वरक और उनका एनपीके अनुपात…)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों के लिए एप्सम साल्ट के क्या फायदे हैं – Epsom Salt Benefits For Plants In Hindi

आसानी से घुलने वाला यह खनिज पानी में मिलते ही मैग्नीशियम और सल्फेट पोषक तत्व को रिलीज करता है, जो की पौधों के लिए बेहद उपयोगी होते हैं। एप्सम साल्ट को पौधों में डालने के कई फायदे हैं, जैसे:

  1. एप्सम साल्ट के उपयोग से पौधों में अधिक फल और फूल लगते हैं और फलों का स्वाद अधिक मीठा (sweeter) भी होता है।
  2. पौधे को मजबूत और घना (Bushier) बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  3. एप्सम साल्ट पौधों में क्लोरोफिल उत्पादन को बढाता है, जिससे पौधे हरे-भरे रहते हैं।
  4. घोंघे और स्लग जैसे कुछ कीटों को होम गार्डन से दूर करने के लिए भी एप्सम साल्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
  5. बीज बोते समय मिट्टी में एप्सम साल्ट मिलाने से बीजों का अंकुरण (सीड जर्मिनेशन) अच्छी तरह से होता है। इससे जर्मिनेशन की दर बढ़ती है।

(यह भी जानें: लीफ मोल्ड क्या है, गार्डन में इसका उपयोग और फायदे…..)

एप्सम साल्ट को किन पौधों में डाला जाता है – What Plants Like Epsom Salt In Hindi

एप्सम साल्ट को किन पौधों में डाला जाता है - What Plants Like Epsom Salt In Hindi

मैग्नीशियम-सल्फेट या एप्सम साल्ट का अधिकतर उपयोग निम्न पौधों पर किया जाता है:

  1. गुलाब (Rose Plant)
  2. टमाटर (Tomato Plant)
  3. मिर्च (Pepper Plant)
  4. खीरा (Cucumber)
  5. घास (Lawn/Ornamental Grass)
  6. लेटस (Lettuce)
  7. मक्का (Corn)
  8. पत्ता गोभी (Cabbage)
  9. फलीदार पौधे (Legumes)
  10. हाइड्रेंजिया (Hydrangeas)
  11. पैन्सी (Pansy)
  12. पिटूनिया (Petunia)
  13. इम्पेतिन्स (Impatiens)
  14. सकुलेंट (Succulent)

(यह भी जानें: पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए ऐसे इस्तेमाल करें एप्सम साल्ट…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

एप्सम सॉल्ट से किन पौधों को सबसे ज्यादा फायदा होता है – Which Plants Most Benefit From Epsom Salt In Hindi

निम्न पौधों को एप्सम साल्ट उर्वरक डालने से सबसे अधिक फायदा होता है:

  1. गुलाब (Rose Plant)
  2. टमाटर (Tomato Plant)
  3. मिर्च (Pepper Plant)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गुलाब के पौधे में एप्सम साल्ट का प्रयोग – Epsom Salt For Rose Plant In Hindi

एप्सम सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम पोषक तत्व से गुलाब के पौधों को बहुत फायदा होता है। अगर आपके होम गार्डन में लगे गुलाब या अन्य फूल के पौधे में भी फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप उसमें एप्सम साल्ट से बना घोल डाल सकते हैं और अधिक फूलों की पैदावार ले सकते हैं। अधिक फूल खिलने के लिए गुलाब के पौधे की मिट्टी में एप्सम साल्ट को डायरेक्टली भी डाल सकते हैं या पानी के साथ घोल बनाकर भी मिट्टी में मिला सकते हैं। गुलाब के पौधे में महीने में 1 से 2 बार एप्सम साल्ट को डाला जा सकता है।

(यह भी जानें: गर्मियों में गुलाब में अच्छे फूल लाने के लिए खाद…..)

एप्सम साल्ट का टमाटर के पौधे में प्रयोग – Epsom Salt Use On Tomato Plant In Hindi

टमाटर के पौधे को ग्रोथ करने के लिए ज्यादा मैग्नीशियम की जरूरत होती है, इसीलिए एप्सम साल्ट का उपयोग करने से इस पौधे में अच्छी फ्रूटिंग होती है। इसके अलावा एप्सम साल्ट के इस्तेमाल से टमाटर के पौधे में लगने वाले स्लग और घोंघे जैसे कीटों को भी दूर भगाया जा सकता है। एप्सम साल्ट के घोल को टमाटर के पौधे पर फोलिअर स्प्रे के रूप में उपयोग करें। पत्तियों के द्वारा पोषक तत्वों को जल्दी अवशोषित कर लिया जाता है। आप इसे महीने में एक बार टमाटर के पौधे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: टमाटर उगाने के लिए बेस्ट जैविक उर्वरक…..)

मिर्च के पौधों में एप्सम साल्ट का उपयोग – Using Epsom Salt On Pepper Plants In Hindi

मिर्च के पौधों को अधिक मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है, खासकर जब आप उन्हें गमलों में उगाते हैं। एप्सम साल्ट में मौजूद मैग्नीशियम और सल्फर पोषक तत्व मिर्च के पौधों को हर-भरा बनाते हैं और मिर्च की पैदावार को बढ़ाते हैं। एप्सम साल्ट को पानी में घोलकर और उसे एक स्प्रे बोतल में भरने के बाद मिर्च के पौधों पर महीने में एक बार फोलिअर स्प्रे करना चाहिए।

(यह भी जानें: मिर्च के पौधे को तेजी से उगाने की टॉप 10 टिप्स…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों में एप्सम साल्ट कब डालना चाहिए – When To Use Epsom Salt On Plants In Hindi

पौधे में जब नयी पत्तियां, कलियाँ, फूल और फल आने लगें, तब पौधे की मिट्टी में एप्सम साल्ट घोल को डालना चाहिए या फोलिअर स्प्रे करना चाहिए। पौधों में एप्सम साल्ट फर्टिलाइजर हमेशा सुबह (Early Morning) या शाम (Late Evening) के समय डालना चाहिए, न की दोपहर को। दोपहर के समय पौधों की मिट्टी में तरल उर्वरक डालने से गर्मी के कारण वह तेजी से भाप बनकर उड़ सकता है। इसके अलावा फोलिअर स्प्रे करने से तेज धूप में गीली पत्तियों पर जलने जैसे निशान बन सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…..)

पौधों में एप्सम साल्ट का प्रयोग कैसे करें – How To Use Epsom Salt For Plants In Hindi

पौधों में एप्सम साल्ट का प्रयोग कैसे करें – How To Use Epsom Salt On Plants In Hindi

एप्सम साल्ट का उपयोग पौधों पर 2 तरीके से किया जा सकता है:

  • टॉपड्रेसिंग के रूप में – दानेदार एप्सम साल्ट को सीधे पौधों की मिट्टी में मिलाया जा सकता है। इसे टॉप ड्रेसिंग मेथड कहते हैं। पौधों की मिट्टी में एक टेबलस्पून (15 ग्राम) एप्सम साल्ट को महीने में एक बार डाल सकते हैं।
  • तरल रूप में – 1 लीटर पानी लें और उसमें एप्सम साल्ट की 1/2 टेबलस्पून (8 ग्राम) मात्रा को अच्छे से मिलाएं। इस घोल को महीने में 1 से 2 बार पौधों की मिट्टी में डाल सकते हैं। इस घोल को पौधों की मिट्टी में तब तक डालें जब तक कि वह (घोल) ड्रेन होल से बाहर न निकलने लगे। एप्सम साल्ट से बने घोल का पौधों पर फोलिअर स्प्रे यानि पत्तियों पर छिडकाव भी कर सकते हैं।

(यह भी जानें: साइड ड्रेसिंग क्या होती है, जानें कब और कैसे करें…..)

आपने इस आर्टिकल में एप्सम साल्ट को किन पौधों में डाला जाता है और इसे पौधों पर कैसे प्रयोग करें, इस बारे में जाना। यदि आपको इस आर्टिकल (epsom salt in hindi) में दी गयी जानकारी पसंद आई हो या इससे संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो, तो उसे कमेन्ट में जरूर लिखें।

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment