ग्रीन शेड नेट के नीचे किन पौधों को रखने से होती है अच्छी ग्रोथ – Which Plants Are Grown In Shade Net In Hindi 

यदि आपने अपने टेरेस पर गार्डन तैयार किया है, तो जाहिर सी बात है, आपने अपने पौधों को गर्मी, सर्दी, बरसात सभी मौसम में सुरक्षित रखने की उचित व्यवस्था की होगी। गार्डन के इन्हीं सुरक्षात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए आपने शायद कभी न कभी शेड नेट के बारे में सुना होगा या फिर इसका उपयोग भी किया होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं, कि शेड नेट के नीचे कौन-कौन से पौधे लगाए जाते हैं? यदि नहीं, तो आज हम आपको शेड नेट के नीचे उगाए जाने वाले पौधों की जानकारी देंगे, जिससे आप अपने टेरेस गार्डन में ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगा सकें। गार्डन के लिए शेड नेट क्यों जरूरी है और शेड नेट में उगाए/लगाए जाने वाले पौधे या प्लांट कौन से हैं, इसकी जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें।

गार्डन के लिए शेड नेट क्यों जरूरी है – Why Shade Net Is Necessary For Garden In Hindi 

गार्डन के लिए शेड नेट क्यों जरूरी है - Why Shade Net Is Necessary For Garden In Hindi

गार्डन में जब भी शेड नेट का उपयोग किया जाता है, तो सबसे पहले दिमाग में यह बात आती है, कि शेड नेट ही क्यों जरूरी है, हम पौधों को घर के अन्दर रखकर भी तो धूप से बचा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है, इस नेट के नीचे उन पौधों को रखा जाता हैं, जिन्हें धूप की जरूरत तो होती है, लेकिन अत्यधिक तेज़ धूप की नहीं। अधिक मात्रा में तेज धूप पड़ने पर अधिकांश पौधे वृद्धि नहीं कर पाते हैं, अतः ग्रीन शेड नेट इन पौधों तक धूप को फिल्टर्ड करके पहुंचाती हैं। इसके अतिरिक्त यह तापमान नियंत्रण, तेज हवा तथा बारिश से भी पौधों को बचाती है, जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है।

ग्रीन शेड नेट में उगाए जाने वाले पौधे – Plants That Grow In Green Shade Net In Hindi 

ग्रीन शेड नेट में उगाए जाने वाले पौधे - Plants That Grow In Green Shade Net In Hindi 

अधिकांशतः पौधों को अच्छी ग्रोथ करने के लिए धूप की जरूरत होती है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें यदि अत्याधिक धूप में लगा दिया जाए, तो यह अच्छी तरह बढ़ नहीं पाते हैं या फिर तेज धूप के प्रभाव से मुरझा जाते हैं। इन पौधों को शेड नेट के नीचे उगाया जाता है। आइये जानते हैं- शेड नेट की छाया में उगाए जाने वाले पौधों के बारे में।

(यह भी जानें: जानें गर्मी में पौधों को सुरक्षित रखने के तरीके….)

ग्रीन शेड नेट के नीचे लगाए जाने वाले सब्जियों के पौधे – Vegetables That Grow In Shade Net In Hindi

ग्रीन शेड नेट के नीचे लगाए जाने वाले सब्जियों के पौधे - Vegetables That Grow In Shade Net In Hindi

गार्डन में ग्रीन शेड नेट के नीचे आप निम्न सब्जियां उगा सकते हैं:-

जड़ वाली सब्जियां (Root Vegetables):-

क्रूसिफेरस सब्जियां (Cruciferous Vegetables):-

पत्तेदार सब्जियाँ (Leafy Vegetables):-

अन्य सब्जियां (Other Vegetables):-

(यह भी जानें: पौधों के लिए किस प्रकार का शेड नेट रहेगा सबसे अच्छा, जानें पूरी जानकारी….)

शेड नेट की छाया में लगाए जाने वाले हर्ब के पौधे – Herbs That Grow In Green Shade Net In Hindi 

शेड नेट में लगाए जाने वाले हर्ब के पौधे - Herbs That Grow In Green Shade Net In Hindi 

ग्रीन शेड नेट की छाया में उगाए जाने वाले हर्बल प्लांट के नाम निम्न हैं:-

(यह भी जानें: गर्मियों की तेज धूप में भी लगाए जा सकते हैं यह पौधे….)

ग्रीन शेड में उगने वाले फूल के पौधे – Flowers That Grow In Green Shade Net In Hindi 

शेड नेट के नीचे उगाए जाने वाले फूल वाले पौधे - Flowers That Grow In Green Shade Net In Hindi 

गार्डन में ग्रीन शेड नेट लगाकर आप निम्न फूल वाले पौधों को लगा सकते हैं:-

  • ऑर्किड (Orchid)
  • अपराजिता (Aparajita)
  • प्रिमरोज (Primrose)
  • वियोला (Viola)
  • रोडोडेंड्रोन (Rhododendrons)
  • हाइड्रेंजिया (Hydrangeas)
  • होस्टा फ्लावर (Hosta)
  • पैन्सी (Pansy)
  • वायलेट फ्लावर (Violets)
  • विंका (Vinca)
  • इम्पेतिन्स (Impatiens)
  • लिली (Lily)
  • एस्टिल्बे (Astilbe)
  • कोलियस (Coleus)
  • गुलाब (Rose)
  • बेगोनिया (Begonia)
  • लोबेलिआ (Lobelia)
  • ब्लीडिंग हार्ट (Bleeding Heart)
  • ब्लू लीडवुड (Blue Leadwood)
  • कॉपर प्लांट (Copper Plant)
  • लियोपार्ड प्लांट (Leopard Plant)

(यह भी जानें: गर्मियों में लगाने के लिए सबसे अच्छे बीज कहाँ से खरीदें….)

इस लेख में आपने जाना, कि गार्डन के लिए शेड नेट क्यों जरूरी है, ग्रीन शेड नेट के नीचे या फिल्टर्ड धूप में उगाए/लगाए जाने वाले पौधे कौन से हैं। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो, तो अपने दोस्तों को शेयर करें तथा लेख के सम्बन्ध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *