गर्मियों में लगाने के लिए सबसे अच्छे बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy Summer Growing Plant Seeds In Hindi

यदि आप अपना गर्मियों का गार्डन (Summer Garden) तैयार करने जा रहे हैं, तो जाहिर सी बात है, कि आपको उस गार्डन में लगाए जाने वाले फूलों और सब्जियों के बीज खरीदने होंगे। अक्सर हम बीज किसी नर्सरी या सीड स्टोर से खरीदते हैं, हालाँकि स्टोर से हमें बीज तो प्राप्त हो जाते हैं, लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पाती है, कि कौन से बीज सबसे अच्छे हैं या समर गार्डन में कौन से पौधे लगाना चाहिए, जिससे कभी-कभी गलत पौधों के बीज लगा लेते हैं और वह उगते नहीं हैं। आज इस लेख में हम आपको, समर वेजिटेबल और फ्लावर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप इन गर्मियों में अपने गार्डन में लगा सकते हैं।

गर्मी में बोने के लिए सबसे अच्छा बीज कौन सा है, गर्मियों में लगाए जाने वाले फूल और सब्जी के बीज कहाँ से खरीदें, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें। इसके अलावा आप यह भी जानेंगे, कि ऑनलाइन समर बीज खरीदने के क्या फायदे हैं।

समर सीजन में लगाने के लिए सबसे अच्छे बीज कौन से हैं – Which Are The Best Summer Seeds In Hindi

समर सीजन में लगाने के लिए सबसे अच्छे बीज कौन से हैं - Which Are The Best Summer Seeds In Hindi

अधिकांश पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें आप गर्मियों में लगा सकते हैं, लेकिन कुछ सब्जियों और फूलों के पौधे जैसे- लौकी, गिलकी, टमाटर, सूरजमुखी, जीनिया आदि, समर सीजन में तेजी से ग्रोथ करते हैं, अतः समर सीजन में इन पौधों के बीज लगाना सबसे अच्छा होता है। हालाँकि इनके अलावा भी गर्मियों के मौसम में लगाए जाने वाले ओर भी कई सारे पौधे हैं, जिनके बीज आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर एक ही किट में उपलब्ध हो जाते हैं। नीचे टेबल में गर्मियों में उगने वाले टॉप 20 सब्जी और फूलों के बीज के नाम और उन्हें खरीदने की जानकारी के बारे में बताया गया है।

(और पढ़ें: बीज अंकुरित होगा या नहीं इसकी जांच कैसे करें, जाने आसान विधियाँ…)

सीड किट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

गर्मियों में लगाए जाने वाले टॉप 20 प्रकार के बीज – Top 20 Types Of Seeds To Be Planted In Summer In Hindi

ग्रीष्म ऋतु अर्थात गर्मियों में लगाई जाने वाली सब्जियों और फूलों के नाम निम्न हैं:-

No.
सब्जियों और फूलों के नाम
बीज यहाँ से खरीदें
1.
बैंगन ग्रीन (Eggplant Green)
2.
करेला (Bitter Gourd)
3.
लौकी (Bottle Gourd)
4.
शिमला मिर्च ग्रीन (Capsicum Green)
5.
मिर्च (Chilly)
6.
लोबिया बीन्स (Cowpea Beans)
7.
धनिया (Coriander)
8.
खीरा (Cucumber)
9.
खरबूजा (Muskmelon)
10.
भिंडी (Okra)
11.
जुकिनी (Zucchini)
12.
गिलकी (Sponge Gourd)
13.
पालक (Spinach)
14.
टमाटर (Tomato)
15.
तरबूज (Watermelon)
16.
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos Flower)
17.
डेहलिया फ्लावर (Dahlia)
18.
सूरजमुखी (Sunflower)
19.
विंनका फ्लावर (periwinkle)
20.
जीनिया फ्लावर (Zinnia)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गर्मियों में लगाए जाने वाले सभी पौधों के बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy Summer Plant Seeds In Hindi

आमतौर पर बीज आप किसी नर्सरी स्टोर या बीज की दुकान से खरीद सकते हैं, लेकिन वहां आपको एक-एक पौधे के अलग-अलग बीज खरीदने होंगे, जिससे आपको सब्जियों और फूलों सभी के बीज खरीदना कॉस्टली हो सकता है और सभी प्रकार की सब्जी तथा फूलों के बीज मिल पाना मुश्किल होता है। हालाँकि गर्मी की सब्जियों और फूलों के बीज आप हमारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Organicbazar.Net से भी खरीद सकते हैं, यहाँ आपको एक ही किट में समर वेजिटेबल और फ्लावर दोनों के सीड्स मिलते हैं, जिससे आप इन बीजों को अलग-अलग पैकेट में न खरीदकर, एक साथ गर्मियों में लगाए जाने वाले सभी पौधे अर्थात सब्जियों और फूलों के बीज खरीदने का फायदा मिल जाता है, Organicbazar.Net ऑनलाइन साइट पर निम्न समर सीड किट उपलब्ध हैं:-

आइए अब जानते हैं- इन किट को खरीदने के फायदों के बारे में:-

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

समर वेजिटेबल और फ्लावर किट ऑनलाइन खरीदने के फायदे – Benefits Of Buying Summer Vegetable And Flower Kits Online In Hindi

गर्मियों में लगाए जाने वाले फूलों और सब्जियों की किट खरीदने के फायदे निम्न हैं:-

  • समर वेजिटेबल और फ्लावर किट खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है, कि आपको इस सीजन में लगाए जाने वाले फूल व सब्जियों के पौधों के बीज किफायती दामों में मिल जाएंगे।
  • आपको सभी पौधों के बीज को अलग-अलग नहीं खरीदना पड़ता है।
  • यह बीज जर्मिनेशन टेस्टेड होते हैं, अर्थात जर्मिनेशन टेस्ट के बाद आपको प्रोवाइड कराए जाते हैं।
  • यह बीज उच्च अंकुरण दर (High Germination Rate) वाले होते हैं।
  • समर वेजिटेबल और फ्लावर किट आप घर बैठे खरीद सकते हैं, इसके लिए आपको बाजार जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • इस किट से आपको गर्मियों में लगाए जाने वाले फूल व सब्जियों के पौधों जानकारी भी मिल जायेगी।
  • इन बीजों को आप फरवरी से मई माह के बीज किसी भी समय अपने गार्डन में लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं, जानें इस चार्ट में…)

इस लेख में आपने, समर सीजन वेजिटेबल और फ्लावर किट अर्थात गर्मियों में लगाए जाने वाले फूलों और सब्जियों के बारे में जाना। यदि आप इन बीजों को खरीदना चाहते हैं, तो ऊपर दी गई खरीदें की लिंक पर क्लिक करें, और घर बैठे इन बीजों को मंगवाएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment