अपनी बालकनी को सुगंधित और सुंदर फूलों से सजाना सबको पसंद होता है, लेकिन इतने सारे फूलों में से सबसे बेहतरीन फूलों का चयन करने में आप कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम अपने बालकनी गार्डन में कौन से सुगंधित फूलों के पौधे लगाएं, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, इस लेख के माध्यम से हम आपको 10 ऐसे खुशबूदार फूलों के पौधे के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर बालकनी में लगा सकते हैं, खुशबू वाले फूल के नाम क्या हैं तथा सुगंधित फूल के पौधे कौन कौन से होते हैं, के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
बालकनी में लगाने के लिए सुगंधित फूलों के नाम – Fragrant Flowers Name For Balcony In Hindi
अक्सर बहुत से लोगों का सवाल होता है कि, सबसे अच्छे फूल कौन से होते हैं और हम अपनी बालकनी में कौन से फूलों के पौधे लगा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं बालकनी में लगाए जाने वाले सुंदर और सुगंधित फूलों के बारे में।
- प्लुमेरिया (Plumeria)
- चमेली (Jasmine)
- गार्डेनिया (Gardenia)
- गुलाब (Rose)
- कामिनी (Kamini)
- रजनीगंधा (Tuberose)
- लैवेंडर (Lavender)
- रात रानी (Raat Rani or night queen)
- रंगून लता (Rangoon Creeper)
- मैगनोलिया (Magnolia)
(यह भी जानें: पूरी गर्मियों में आपके गार्डन की शान बढ़ाएंगे यह फूल…)
प्लूमेरिया – Plumeria Flower In Hindi
प्लूमेरिया (प्लुमेरिया) भारत के सुगंधित फूलों में से एक है, जिसे आप घर की बालकनी में गमले या ग्रो बैग में आसानी से लगा सकते हैं। प्लुमेरिया गर्मी के मौसम में उगने वाला पौधा है, जो लगभग 5-6 फीट लंबे छोटे पेड़ की तरह बढ़ता है। आप इस पौधे को लगाने के लिए 12 इंच या इससे बड़े गमले का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा पौधे लगे गमले की मिट्टी को नम रखें और फूलों के अच्छे विकास के लिए मिट्टी में तरल उर्वरक (liquid fertilizer) डालें। बालकनी गार्डन में लगे प्लुमेरिया के पौधे को निश्चित आकार देने के लिए आवश्यकता अनुसार प्रूनिंग (purning) करें।
(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें…)
चमेली का फूल – Jasmine Flower For Balcony In Hindi
भारत में चमेली का पौधा प्रुमुख खुशबू वाले पौधों में से एक है, जिसे आप अपनी बालकनी में लगा सकते हैं। जैसे कि हम सब जानते हैं, चमेली के फूल का पौधा हिमालय क्षेत्र में अच्छी तरह से विकसित होता है लेकिन इसे भारत के अन्य क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है। चमेली की खुशबू का उपयोग इत्र, साबुन, तेल इत्यादी बनाने में किया जाता है। अगर आपको ज्यादा खुशबू वाले फूल पसंद है, तो आप चमेली के पौधे को बालकनी में लगा सकते हैं।
(यह भी जानें: सुगंधित फूलों और पौधों से महकाएं अपना गार्डन…)
गार्डेनिया फूल – Gardenia Flower In Hindi
गंधराज या गार्डेनिया का फूल खुशबू वाले फूलों में से एक है, जिसे सफेद गुलाब के नाम से भी जाना जाता है। ये दिखने में बहुत ही खूबसूरत होते हैं। गार्डेनिया के पौधे गर्म महीनों के दौरान खिलने लगते हैं, गंधराज के पौधे लगे गमले या पॉट को नार्मल जलवायु (climate) में रखें तथा इसे बहुत गर्म और बहुत ठंडी जलवायु (climate) से बचाएं। इस पौधे की महक इतनी तेजी से फेलती है कि, ये आपके पूरे बालकनी गार्डन को खुशबू से भर देगा।
गुलाब के फूल – Rose Plants For Balcony Garden In Hindi
गुलाब के फूल का पौधा भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले पौधों में से एक है, लोग इसे इसकी मीठी सुगंध और अलग-अलग किस्मों और रंगों की वजह से पसंद करते है। गुलाब बारहमासी फूल वाला पौधा है जो पूरे साल खिलता है, आप भी गुलाब की निम्न किस्मों को अपनी बालकनी में लगा सकते हैं जैसे रॉयल हाईनेस गुलाब, सुगंधित बेर गुलाब, शहद इत्र गुलाब, आदि।
कामिनी (मधु कामिनी) फूल का पौधा – Kamini Flower Plant In Hindi
कामिनी सुगंधित फूलों वाला छोटा और कठोर पौधा है, जिसके फूल गर्मी के समय अच्छी तरह से खिलते हैं। कम देखभाल और एक तीव्र अनूठी सुगंध के साथ इसे अपने घर की बालकनी में लगाना बहुत ही आसान है, एक बार आपने कामिनी के फूल का पौधा लगा दिया तो पौधे में 4-5 साल या इससे अधिक समय तक फूल खिलते रहेंगे।
रजनीगंधा फूल का पौधा – Tuberose Flower Plant For Balcony In Hindi
तेज सुगंधित गंध के कारण रजनीगंधा भारत के सुगंधित फूलों में शामिल है। रजनीगंधा के सुगंधित तेल का इस्तेमाल कई प्रकार के इत्र, साबुन, क्रीम आदि बनाने में किया जाता है। पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए सामान्य पानी देना, खाद देना, प्रतिदिन 6-8 घंटे धूप देना और मिट्टी में नमी बनाएं रखना तथा मिट्टी में मल्चिंग की जरुरत होती है। गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में रजनीगंधा के पौधे लगाने के लिए, रजनीगंधा के बल्बों (अंकुरित कंद या जड़) के समूह को मिट्टी में लगभग 5 सेमी गहराई में लगाएं तथा बल्बों के समूह को एक-दूसरे से लगभग 6-8 इंच की दूरी पर लगाएं।
लैवेंडर के फूल का पौधा – Lavender Flowers Good For Balcony In Hindi
लैवेंडर के फूल और पत्ते अपनी अच्छी सुगंध की वजह से मशहूर हैं, जो सर्दियों के मौसम में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं। इसे आप बीज या कटिंग दोनों से लगा सकते हैं। लैवेंडर के पौधे मच्छर भगाने और हवाओं को शुद्ध करने में मदद करते हैं तथा इसके पत्ते अपने अनोखे चांदी के रंग के कारण बहुत सुंदर और मनमोहक लगते हैं, इसे आप अपनी बालकनी में ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में लगा सकते हैं।
(यह भी जानें: लैवेंडर को घर पर कैसे उगाएं…)
रात रानी फूल का पौधा – Raat Rani Flower In Hindi
रातरानी या रात की रानी फूल का पौधा भारत के सुखद सुगंधित फूलों में से एक है, जिसके फूल रात के समय खिलते हैं। ये तेजी से बढ़ते हैं और कम समय में झाड़ीदार हो जाते हैं। रात रानी के सफेद और पीले रंग के फूल होते हैं, जो देखने में काफी सुंदर और मनमोहक लगते हैं। आप रात की रानी के फूल के पौधे अपनी बालकनी में आसानी से लगा सकते हैं और बालकनी को और भी खूबसूरत व सुंदर बना सकते हैं।
मधुमालती या रंगून लता – Rangoon Creeper Plant In Hindi
रंगून लता को भारत में मधुमालती के पौधे के नाम से भी जाना जाता है, इसके फूल गुच्छों और कई रंगों में खिलते हैं जो दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं, इसे गमले में न लगा कर जमीन में लगाना बेहतर है, क्योंकि यह पौधा बेल या लता के रूप में बढ़ता है। रंगून लता को आप अपनी बालकनी में लगा सकते हैं, इसकी अनोखी सुगंध आपके घर और बालकनी के वातावरण को मनमोहक बनाएगी।
(यह भी जानें: इन वार्षिक फूलों से पूरे साल महकाएं अपना गार्डन…)
मैग्नोलिया (मैगनोलिया) – Magnolia Flower In Hindi
मैगनोलिया के पौधों के फूल सफ़ेद रंग के होते हैं, मैग्नोलिया के पौधे की कई किस्मे हैं जैसे स्टार मैगनोलिया, एन मैगनोलिया, सॉकर मैगनोलिया आदि। मैगनोलिया एक छोटे पेड़ जैसा पौधा है जिसे गमले या ग्रो बैग में उगाया जा सकता है। इसके पौधे गर्म जलवायु (climate) में अच्छी तरह से खिलते और बढ़ते हैं। अच्छी महक और बालकनी को सुन्दर व आकर्षक बनाने के लिए आप मैगनोलिया के पौधे लगा सकते हैं।
इस लेख में आपने जाना कि, बालकनी में कौन से फूल वाले पौधे लगा सकते हैं तथा सुगंधित फूल कौन से हैं, इत्यादि। उम्मीद है कि, यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सुझाव या सवाल हैं, कमेंट में जरूर बताएं। गार्डनिंग से जुड़े और भी उपयोगी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.net पेज पर जाएं।