तुलसी एक पवित्र पौधा है, जो सभी घरों में पाया जाता है। शुभ प्लांट होने के साथ यह एक फायदेमंद हर्ब प्लांट भी है, जिसे इसकी सुगंधित, स्वादिष्ट पत्तियों के लिए उगाया जाता है। अक्सर हम देखते हैं, कि यह एवरग्रीन बारहमासी पौधा झाड़ीदार न होकर, सीधे लंबाई में बढ़ता होता है और सिर्फ कुछ ही पत्तियां देने के बाद यह फूल और बीज पैदा कर सूख जाता है। हालांकि इसका मुख्य कारण पौधे की प्रूनिंग न करना है, प्रूनिंग के अलावा भी यदि हम पौधे की सही से देखभाल नहीं करते हैं, तो पौधा झाड़ीदार नहीं हो पाता। यदि आप जानना चाहते हैं कि तुलसी के पौधे को हरा भरा, घना तथा झाड़ीदार कैसे बनाएं, तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे कि बेसिल अर्थात तुलसी के पौधे को घना बनाने की टिप्स तथा इस हर्बल प्लांट की देखभाल करने के तरीके के बारे में?
तुलसी का पौधा घना क्यों नहीं होता – Why Is Basil Plant Not Bushy In Hindi
अत्यधिक मात्रा में उर्वरक का उपयोग करने, पौधे को पर्याप्त धूप न मिलने और नियमित रूप से छंटाई (प्रूनिंग) न करने के कारण तुलसी के पौधे सीधे सीधे बढ़ते हैं और जल्दी बीज निर्मित करने लगते हैं। इन्हीं कारणों की बजह से आपका तुलसी का पौधा घना और अधिक समय तक हरा भरा नहीं रह पाता है। प्रचुर मात्रा में पत्तियों का उत्पादन करने के लिए तथा झाड़ीदार बनाए रखने के लिए तुलसी के पौधे को पूर्ण सूर्य प्रकाश, उपजाऊ मिट्टी और हर दो सप्ताह में एक बार छंटाई की आवश्यकता होती है।
(और पढ़ें: जानें तुलसी के प्रकार और उनके गुण….)
बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
तुलसी के पौधे को घना कैसे बनाएं – How To Make Basil Plant Bushy In Hindi
यदि आप अपने घर पर तुलसी के पौधे को उगा रहे हैं और उसे घना बनाना चाहते हैं, तो शुरूआत में जब केवल एक केंद्रीय तना उगाता है, तब 6-8 इंच लंबे हो जाने के बाद तने के 1/4 हिस्से को पिंच कर तोड़ लें। आपके द्वारा किया गया यह कार्य तुलसी के पौधों को नई शाखाएं लगने और अधिक पत्ते उगने के लिए प्रेरित करेगा। जैसे ही पौधे की नई शाखाएं 6-8 इंच लंबे हों, आप उनके सिरों को काट दें।इसके अलावा आप अपने घर पर लगे तुलसी के पौधे को घना और हरा भरा बनाना चाहते हैं तो निम्न टिप्स को फॉलो करें।
(और पढ़ें: तुलसी सूखने के कारण….)
ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
तुलसी के पौधे को घना बनाने की 5 टिप्स – 5 Tips To Make Tulsi Plant Bushy In Hindi
घर पर लगे तुलसी के पौधे को घना तथा हरा भरा बनाने की टिप्स निम्न हैं:-
- बेहतर ड्रेनेज सिस्टम की जांच करें।
- प्रॉपर फर्टिलाइजर का उपयोग करें।
- समय पर प्रूनिंग करें।
- पौधे को रिपॉट करें।
- तुलसी के पौधे की उचित देखभाल करें।
बेहतर ड्रेनेज सिस्टम – Better Drainage System For Better Growth Of Basil In Hindi
घर पर लगे तुलसी के पौधे को घना और हरा भरा रखने के लिए आपको सबसे पहले पौधे लगे गमले के ड्रेनेज सिस्टम की जांच करनी होगी। यह पौधा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में उगना पसंद करता है, यदि आपने सामान्य मिट्टी में इसे लगाया है, तो कुछ समय बाद मिट्टी कॉम्पेक्ट हो जाती है, जिससे उसमें जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती और पौधे की ग्रोथ रुकने लगती है, इसलिए ध्यान रखें, कि जब भी आप पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करें, तो उसमें 70% सामान्य मिट्टी तथा 30% रेत, कोकोपीट या अन्य कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल करें।
इसी प्रकार आप तुलसी प्लांट लगाने के लिए जो भी गमला या ग्रो बैग लेते हैं, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए।
(और पढ़ें: गार्डनिंग में ड्रेनेज मैट का उपयोग और उसके फायदे….)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
प्रॉपर फर्टिलाइजर का उपयोग – Use To Proper Fertilizer For Basil Plant In Hindi
नियमित रूप से पानी तथा उचित देखभाल करने के बाद तुलसी के पौधे को बढ़ने के लिए खाद या उर्वरक की अधिक आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अच्छी ग्रोथ तथा पौधे को झाड़ीदार बनाने के लिए आप हर 2-3 सप्ताह में एक बार नाइट्रोजन युक्त जैविक उर्वरक दे सकते हैं।
तुलसी के पौधे की बेहतर ग्रोथ तथा घना (Bushy) बनाने के लिए आप निम्न जैविक उर्वरक का प्रयोग कर सकते हैं:-
- सरसों की खली (Mustard Cake)
- गोबर की खाद (Cow Dung Manure)
- नीम खली (Neem Cake)
- कम्पोस्ट खाद (Compost Manure)
- एप्सम साल्ट (Epsom Salt)
(और पढ़ें: घर पर जैविक खाद तैयार कैसे करें…)
जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
समय-समय पर प्रूनिंग करना – How To Prune Basil To Make It Bushy In Hindi
तुलसी या बेसिल प्लांट को घना तथा झाड़ीदार बनाने की बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स है, पौधे की समय पर प्रूनिंग करना। तुलसी के पौधे की प्रूनिंग का सबसे अच्छा समय ग्रोइंग सीजन अर्थात वसंत ऋतु का मौसम होता है, जब तुलसी के पौधे में फूल खिलना शुरू होते हैं। फूल परिपक्व होने के दौरान पौधा अपनी पूरी ऊर्जा बीजों को परिपक्व करने में लगाता है, जिससे पत्तियों का विकास रुक जाता है, इसलिए पौधे की लगातार वृद्धि और हरा भरा रखने के लिए हमें फूलों को परिपक्व होने से पहले ही तोड़ लेना चाहिए।
आप साप्ताहिक रूप से भी इस पौधे की प्रूनिंग कर सकते हैं, पौधों के तने और शाखाओं की नोक पर एक हार्मोन मौजूद होता है, जो पौधों की लम्बाई में मदद करता है। यदि हम अधिक लंबी शाखाओं के सिरे काट दें, तो यह हार्मोन तने और शाखाओं के अन्य स्थानों पर बढ़ने लगेगा, जिससे नई कोशिकाओं और नई शाखाओं के विकास में वृद्धि होगी और हमारा पौधा घना होगा।
(और पढ़ें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए प्रूनिंग टूल्स….)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
पौधे को रिपॉट करना – Repot Your Basil Plant For Make Bushy In Hindi
आमतौर पर तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए, कम से कम 10 इंच की समान लम्बाई व चौड़ाई वाले गमले की आवश्यकता होती है। यदि आपने इसे एक छोटे गमले में ग्रो किया है, तो इसकी जड़ों को पर्याप्त सहारा देने के लिए एक बड़े साइज के गमले में पौधा लगाना होगा। यदि आपके पौधे की जड़ें गमले से बाहर निकलने लगें, तो आप इसे दूसरे पॉट अर्थात अभी जिस पॉट में पौधा लगा हुआ है, उससे 2 से 3 इंच लंबाई तथा चौड़ाई वाले पॉट में रिपॉट कर सकते हैं।
तुलसी का पौधा लगाने के लिए आप फैब्रिक ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह कपड़े और प्लास्टिक के मिक्स मटेरियल का बना होता है। इसमें कपड़ा प्रयोग होने के कारण बेहतर ड्रेनेज सिस्टम तथा एयर प्रूनिंग के कारण जड़ों की हेल्दी ग्रोथ होती है और पौधा अच्छी तरह विकसित होता है।
(और पढ़ें: बड़े पौधों को रिपॉट कैसे करें, जानें आसान टिप्स….)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
तुलसी के पौधे की उचित देखभाल – Proper Care Of Basil Plant For Make Bushy In Hindi
बेसिल प्लांट या तुलसी के पौधे को हरा भरा तथा झाड़ीदार बनाने की टिप्स के बाद आइये जानते हैं, अच्छी ग्रोथ के लिए तुलसी के पौधे की देखभाल के तरीके के बारे में, जो कि निम्न हैं:-
- तुलसी के पौधे ठंडे तापमान के प्रति संवेदनशील होते हैं, इसलिए अधिक ठंड के समय आप इसे इंडोर जैसे पोर्च या बालकनी में रख सकते हैं।
- यह पौधा नमीयुक्त तथा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी को पसंद करता है। अधिक समय तक जल भराव की स्थिति से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए सप्ताह में एक बार अपने पौधों को गहराई से पानी दें तथा दोबारा तभी पानी दें, जब गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखे।
- तुलसी के पौधे को पानी देते समय पत्तियों को गीला न करें, इससे पौधे में फंगल रोग हो सकते हैं।
- यह पौधा पूर्ण सूर्य प्रकाश में अच्छी तरह विकसित होता है, इसलिए गमले को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ प्रतिदिन 6 से 8 घंटे धूप आती हो।
- एक हर्बल प्लांट होने के कारण तुलसी के पौधे में कीटों का खतरा कम होता है, लेकिन यदि पौधे में कीट लगने की संभावना है, तो आप नीम तेल के स्प्रे का उपयोग कीटनाशक के रूप में कर सकते हैं।
(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स….)
इस लेख में आपने जाना कि, तुलसी के पौधे को हरा भरा, झाड़ीदार तथा घना कैसे बनाएं, घना बनाने की टिप्स तथा इस हर्बल प्लांट की देखभाल कैसे करें? उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।
बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: