जानिए गार्डन में लगाई जाने वाली सबसे पावरफुल हर्ब कौन सी हैं – Powerful Ayurvedic Medicine Herbs For Garden In Hindi

आयुर्वेद, भारत में उत्पन्न हुई चिकित्सा की एक प्राचीन प्रणाली है, जो प्राकृतिक उपचार पर जोर देती है। इस प्रणाली में ढेर सारी जड़ी-बूटियों और पौधों का उपयोग करके मेडिसन तैयार की जाती हैं। कुछ हर्बल प्लांट्स का प्रयोग औषधि के रूप में तथा कुछ का भोजन में व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। इन हर्बल प्लांट्स को घर पर गमले या ग्रो बैग में भी आसानी से उगाया जा सकता है। आज इस लेख में, हम कुछ पावरफुल आयुर्वेदिक मेडिसिनल हर्ब के पौधे (Ayurvedic Medicine Herbs In Hindi) के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप घर पर उगाकर उनके मेडिसनल गुणों का उपयोग कर सकते हैं और अपने स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं। आयुर्वेद में उपयोग किए जाने औषधीय पौधे कौन से हैं, इन पौधों के नाम तथा इनके बीज खरीदने की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आयुर्वेदिक पौधों के नाम – Best Ayurvedic Medicinal Plants List In Hindi

आयुर्वेदिक पौधों के नाम - Best Ayurvedic Medicinal Plants List In Hindi

अगर आप जानना चाहते हैं, कि गार्डन में लगाए जाने वाले पावरफुल आयुर्वेदिक मेडिसिनल पौधे कौन से हैं? तो नीचे लिस्ट में हमने आपको औषधीय पौधों के नाम, लगाने का समय और इनके बीज खरीदने की जानकारी दी है, जिसके अनुसार आप इन पौधों को गमले में लगा सकते हैं:-

S. No.
आयुर्वेदिक पौधों के नाम
लगाने का समय
बीज खरीदें
1
तुलसी (Basil)
सालभर
2
रोजमेरी (Rosemary)
अक्टूबर-फरवरी
3
बोरेज (Borage)
सालभर
4
पुदीना (Peppermint)
सालभर
5
चाइव्स (Chives)
फरवरी-मार्च
6
सेज (Sage)
नवम्बर-फरवरी
7
ओरिगैनो (Oregano)
अक्टूबर – फरवरी
8
डिल (Dill)
फरवरी-अप्रैल, अक्टूबर-जनवरी
9
थाइम (Thyme)
सितम्बर – नवम्बर
10
लैवेंडर (Lavender)
फरवरी – अप्रैल
11
सौंफ (Fennel)
अक्टूबर-मार्च
12
लेमन बाम (Lemon Balm)
फरवरी – अप्रैल
13
अजवायन (Carom)
नवम्बर – अप्रैल
उपलब्ध नहीं
14
कैमोमाइल (Chamomile)
अक्टूबर – मार्च
15
पार्सले या अजमोद (Parsley)
अक्टूबर-फरवरी
16
लेमनग्रास (Lemongrass)
अक्टूबर-फरवरी
17
मेथी (Fenugreek)
सितंबर-जनवरी
18
सॉरेल (Sorrel)
फरवरी-अप्रैल, सितंबर-नवंबर
19
शतावरी (Asparagus)
फरवरी-मार्च, जून-जुलाई
20
अमरंथस (Amaranthus)
सालभर
21
एनीथ (Anith)
फरवरी-मार्च, सितंबर-नवंबर
22
तारगोन (Tarragon)
जनवरी-फरवरी, सितंबर-नवंबर
23
एनीस (Anise)
सालभर
24
वॉटरक्रेस (Watercress)
सालभर
25
स्टेविया (Stevia)
फरवरी – मार्च
26
अश्वगंधा (Ashwagandha)
मार्च-जुलाई

औषधीय पौधे उगाने के लिए गमले – Pot Size For Growing Herbal Plants In Hindi 

औषधीय पौधे उगाने के लिए गमले - Pot Size For Growing Herbal Plants In Hindi 

आमतौर पर आयुर्वेदिक पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग एक अच्छे गमले होते हैं। इनमें आप आपने टेरेस पर या घर की बालकनी में भी पौधे लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, कि प्रत्येक हर्बल प्लांट की ग्रोइंग कंडीशन के अनुसार सही साइज के ग्रो बैग का उपयोग करें और सुनिश्चित करें, कि गमले या ग्रो बैग में पर्याप्त ड्रेनेज होल्स होने चाहिए।

कुछ औषधीय पौधे (Herbal Plant) जैसे- थाइम, पुदीना, सिलेंट्रो इनकी जड़ें न ही ज्यादा फैलती हैं और न ही ज्यादा गहरी जाती हैं, अतः इन्हें आप एक छोटे साइज के ग्रो बैग में लगा सकते हैं, लेकिन कुछ जैसे अश्वगंधा, सौंफ, बोरेज आदि के लिए आपको बड़े ग्रो बैग की आवश्यकता होगी।

आमतौर पर मेडिसनल हर्ब प्लांट को लगाने के लिए परफेक्ट ग्रो बैग का साइज 9 x 9 इंच (W x H) होता है, इसके अलावा आप निम्न साइज़ के ग्रो बैग भी खरीद सकते हैं:-

(यह भी जानें: हर्बल गार्डन तैयार करने के लिए बेस्ट हैं यह गमले…)

गमले में औषधीय पौधे लगाने के टिप्स – Tips For Growing Ayurvedic Medicine Herbs In Garden In Hindi

गमले में औषधीय पौधे लगाने के टिप्स - Tips For Growing Ayurvedic Medicine Herbs In Garden In Hindi

गार्डन में आयुर्वेदिक मेडिसिनल पौधे लगाने की कुछ टिप्स निम्न हैं:-

  • सबसे पहले हर्बल प्लांट लगाने के लिए उचित साइज़ का ग्रो बैग खरीदें।
  • औषधीय पौधे के बीज लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें या फिर आप रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • कुछ हर्ब जैसे तुलसी, चाइव्स, पुदीना और पार्सले आदि को ग्रोथ करने के लिए धूप की आवश्यकता होती है, अतः इन्हें ऐसे स्थान पर लगाएं, जहाँ 6 से 8 घंटे की धूप आती हो। गर्मियों में आप इन्हें आंशिक छाया प्रदान कर सकते हैं।
  • वैसे तो हर्बल प्लांट्स को अधिक खाद देने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन पत्तियों की अच्छी वृद्धि के लिए आप नाइट्रोजन युक्त लिक्विड फर्टिलाइजर दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, कि अधिक खाद के प्रयोग से इनकी पत्तियों का स्वाद ख़राब हो सकता है, इसलिए उचित मात्रा में खाद दें।
  • औषधीय पौधों की कोमल पत्तियों की हार्वेस्टिंग करें, क्योंकि पूरी तरह से परिपक्व पत्तियों का टेस्ट (कड़वा) बदल सकता है।
  • हर्बल प्लांट पर मौसम का प्रभाव जल्दी पड़ता है, अतः इन्हें प्रत्येक मौसम में ग्रोइंग कंडीशन के अनुकूल स्थितियां प्रदान करें।

(यह भी जानें: कम जगह में हर्बल गार्डन कैसे तैयार करें…)

अगर आप इन औषधीय पौधों को लगाना चाहते हैं, तो हमारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Organicbazar.net से इनके बीज खरीदें तथा अपने गार्डन में लगाएं, बीज खरीदने के लिए ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें।

इस लेख में आपने जाना गार्डन में लगाए जाने वाले पावरफुल आयुर्वेदिक मेडिसिनल औषधीय पौधे कौन-कौन से हैं, आयुर्वेद में उपयोग होने वाले इन पौधों के नाम तथा इन्हें उगाने की जानकारी के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको अच्छा लगा होगा, लेख से सम्बंधित आपके सुझाव हमें कमेंट में जरूर बताएं, तथा लेख पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *