सर्दियों में पेड़-पौधों को कैसे रखें हरा-भरा? जानें जरूरी विंटर केयर टिप्स – Plant Care Tips For Winter In Hindi

Winter Plant Care Tips In Hindi: सर्दियों का मौसम पौधों के लिए थोड़ा चुनौती भरा होता है। इस समय ठंड और पाले के कारण पौधों की बढ़त धीमी हो जाती है और वे कमजोर दिखने लगते हैं या खराब भी हो सकते हैं। अगर ठंड के मौसम में गमले या गार्डन में लगे पौधों की सही देखभाल न की जाए तो पौधे मुरझाने लगते हैं और आपकी मेहनत बर्बाद हो सकती है। इसलिए सर्दियों में पौधों की देखभाल के टिप्स (Plant Care Tips For Winter) जानना बहुत जरूरी व फायदेमंद है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि, ठंड/सर्दियों के सीजन में पौधों की देखभाल कैसे करें, ताकि आपके पेड़-पौधे पूरे मौसम हरे-भरे और स्वस्थ बने रहें।

सर्दियों में पौधों की देखभाल कैसे करें – Winter Care For Plants In Hindi

सर्दी के मौसम में पौधों की बढ़त पर ठंड और पाले का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस समय पौधों को सही धूप, पानी और सुरक्षा की ज़रूरत होती है। थोड़ी सी लापरवाही से पौधे मुरझा सकते हैं या खराब भी हो सकते हैं। अगर सही तरीकों से देखभाल की जाए, तो सर्दियों में भी पौधे हरे-भरे बने रहते हैं। आइए जानते हैं, पौधों की सर्दियों में देखभाल के आसान और असरदार टिप्स, जिससे की आपके पौधे स्वस्थ व हरे भरे बने रहें।

1. सही से धूप दिखाएं

सही से धूप दिखाएं

सर्दियों में धूप कम और हल्की होती है, इसलिए पौधों को पर्याप्त धूप देना बहुत जरूरी है। ज़्यादातर पौधों को रोज कम से कम 4–5 घंटे की धूप चाहिए। गमले वाले पौधों को ऐसी जगह रखें जहाँ सीधी धूप आती हो। धूप मिलने से पौधों की ग्रोथ अच्छी रहती है और फ्लावरिंग व फ्रूटिंग भी अच्छी होती है।

(यह भी जानें: दिसंबर-जनवरी में कौन सी सब्जी लगाएं…)

2. मल्चिंग करना  भूलें

पौधे की मिट्टी में मल्चिंग करने से मिट्टी की नमी बनी रहती है और जड़ें ठंड से सुरक्षित रहती हैं। इसके लिए सूखे पत्ते, भूसा या नारियल की भूसी का उपयोग किया जा सकता है। मल्चिंग करने से मिट्टी जल्दी ठंडी नहीं होती। यह सर्दियों में पौधों को स्वस्थ रखने में सहायक होती है। मल्चिंग करने से ठंडी रातों में ओस से सुरक्षा भी हो जाती है।

मिट्टी व जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

3. पौधों को कवर करें

तेज ठंड और पाले से पौधों को नुकसान हो सकता है। रात के समय पौधों को पुराने कपड़े, जूट बैग या ग्रीन नेट से ढक देना चाहिए। इससे ठंडी हवा सीधे पौधों पर नहीं लगती। दिन में धूप निकलने पर कवर हटा देना चाहिए, जिससे की सूर्य प्रकाश मिल सके। अगर हवा अधिक तेज चलती है, तो पौधों के पास अस्थायी सहारा लगाएं।

4. जैविक खाद का उपयोग

जैविक खाद का उपयोग

सर्दियों में पौधों को हल्की मात्रा में ही खाद देनी चाहिए और जैविक खाद का ही इस्तेमाल करना चाहिए। जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट सबसे सुरक्षित होती है। बहुत ज्यादा खाद देने से पौधों की जड़ें खराब हो सकती हैं, इसलिए उचित मात्र में खाद दें। महीने में एक बार खाद देना पर्याप्त है।

(यह भी जानें: ग्रो बैग में सब्जियां कैसे उगाएं…)

5. सही से पानी दें

सर्दियों में पौधों को कम पानी की जरूरत होती है। जब मिट्टी ऊपर से 1 से 2 इंच सूखी लगे तभी पानी दें। बहुत ज़्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं। सुबह के समय पानी देना सबसे अच्छा होता है। इसके अलावा हर पौधे की पानी की जरूरत अलग होती है, इसलिए पानी देने से पहले यह फिक्स कर लें कि, किस पौधे को कम और किसे अधिक पानी चाहिए। हालांकि ठंड में पौधों को कम ही पानी की जरूरत होती है।

बागवानी प्रोडक्ट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

6. पौधों के आसपास सफाई रखें

पौधों के आस-पास गिरी हुई पत्तियाँ और कचरा साफ करते रहें। गंदगी रहने से कीड़े और रोग फैल सकते हैं। साफ वातावरण में पौधे अच्छे से बढ़ते हैं। नियमित सफाई पौधों को स्वस्थ रखती है और साथ ही गार्डन भी सुंदर व आकर्षक लगता है।

7. सूखे फूल  पत्तियां हटाएं

सूखे फूल व पत्तियां हटाएं

सूखे फूल और पत्तियाँ पौधों की ऊर्जा बेकार में ले लेती हैं। इन्हें समय-समय पर हटा देना चाहिए, ताकि पौधे की ऊर्जा व्यर्थ होने से बच जाए। इससे पौधे नई पत्तियाँ और फूल बनाने में ऊर्जा लगाते हैं। इसके अलावा आप पौधे से रोग ग्रस्त और खराब हो चुके भागों को भी हटा सकते हैं। छटाई के लिए हमेशा साफ व तेज टूल का इस्तेमाल करें।

(यह भी जानें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

8. कीट और रोग से बचाव करें

सर्दियों में पौधों पर कीट और फंगल रोग लग सकते हैं, इसलिए नियमित जांच जरूरी है। अगर पत्तियों पर दाग, जाल या कीड़े दिखें तो तुरंत उपचार करें। नीम तेल या हल्के जैविक स्प्रे का उपयोग करने से कीटों से बचाव होता है। बीमार पत्तियों को तुरंत हटा देना चाहिए, ताकि रोग दूसरे पौधों तक न फैले। पौधों में फंगस रोग दिखाई देने पर, नीम तेल या जैविक फंगीसाइड का इस्तेमाल करें।

गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

इंडोर प्लांट्स के लिए टिप्स:

  • इनडोर पौधों को हीटर, ब्लोअर या बहुत ठंडी हवा से दूर रखें।
  • हफ्ते में एक बार पत्तियों को हल्के गीले कपड़े या डस्टर से साफ करें।
  • कमरे में नमी बनाए रखने के लिए पास में पानी से भरा बर्तन रखें या ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें।
  • बार-बार गमले की जगह न बदलें, इससे पौधों को झटका लग सकता है।
  • अंदर लगे पौधों के लिए आप ग्रो लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

सर्दियों में पेड़-पौधों को हरा-भरा रखने के लिए सही देखभाल बहुत ज़रूरी होती है। थोड़ी सी सावधानी, सही धूप, पानी और सुरक्षा से पौधे पूरे मौसम स्वस्थ रह सकते हैं। नियमित देखभाल करने से पौधे ठंड के असर से बचे रहते हैं। इन आसान विंटर केयर टिप्स को अपनाकर आप अपने बगीचे की खूबसूरती बनाए रख सकते हैं। यह लेख आपको कैसा लगा, कमेंट में जरूर बताएं। ऐसे ही गार्डनिंग से जुड़े लेख पढ़ने के लिए फॉलो करें—organicbazar.net

मिट्टी व जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment