अगर आपके गमलों या गार्डन में लगे पौधों की मिट्टी में फंगस लग गई है, जिसके कारण पौधे खराब हो रहें हैं और आप जानना चाहते हैं कि, मिट्टी से फंगल संक्रमण की समस्या को दूर कैसे करें, ताकि पौधे फिर से हरे-भरे हो सकें। तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। इस लेख में आप सोईल फंगस क्या है, मिट्टी या मृदा में फंगल संक्रमण होने के कारण और फंगस के रोकथाम के उपाय व तरीके क्या हैं, के बारे में जानेंगे। पौधे की मिट्टी को फंगस मुक्त बनाने के लिए किन-किन नेचुरल फंगीसाइड का इस्तेमाल करना चाहिए तथा जैविक फंगीसाइड या कवकनाशी के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
सॉइल फंगल संक्रमण क्या है – What Is Soil Fungus In Hindi
मिट्टी में फंगल संक्रमण एक ऐसा रोग है, जो मिट्टी (मृदा) में लगे पौधों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। फंगस डिजीज के कारण मृदा, भूरे रेशेदार परत से ढक जाती है, जो पौधे को पानी और पोषक तत्वों को खींचने से रोकती है। फंगल संक्रमण रोग होने से पौधे में कई प्रकार के रोग होने लगते हैं, जैसे- लीफ स्पॉट, जड़ सड़न आदि।
मिट्टी में फंगस लगने के कारण – Causes OF Soil Fungus In Hindi
पौधों की मिट्टी में कवक या फंगस (Fungus/Mold) आमतौर पर राइजोक्टोनिया (Rhizoctonia) के कारण फैलता है, जो सभी प्रकार के पौधों को नष्ट कर सकता है। मिट्टी में फंगस संक्रमण, अंधेरे (Dark) और आर्द्र वातावरण में अधिक फैलता है। इसके अलावा पॉटेड प्लांट्स की मिट्टी में फंगस लगने के कई कारण हो सकते हैं, जो निम्न प्रकार हैं।
- मिट्टी में आवश्यकता से अधिक पानी देना अर्थात् ओवर वाटरिंग होना।
- पौधे की मिट्टी अधिकतर समय गीली रहना।
- अधिक समय तक आद्र (Humid) मौसम होना।
- मृदा या मिट्टी में वायु प्रवाह (Aeration) ठीक से न होना।
- मिट्टी में ऑक्सीजन की कमी।
- गीली मिट्टी में खाद व उर्वरक डालना।
- पौधों की मिट्टी को उचित मात्रा में सूर्य प्रकाश प्राप्त न होना।
नोट – राइजोक्टोनिया (Rhizoctonia) एक कवक है, जो कि मिट्टी में रहता है तथा अनुकूल वातावरण जैसे- अधिक समय तक गीली मिट्टी रहने पर, मिट्टी में फंगस लगने का कारण बनता है।
मिट्टी में फंगस के रोकथाम के तरीके व उपाय – How To Prevent Fungus In Soil In Hindi
आप फंगस को मिट्टी में फैलने से आसानी से रोक सकते हैं। आइए जानते हैं, पौधे की मिट्टी में फंगस को लगने से रोकने के तरीकों के बारे में।
- सॉइल (मिट्टी) में ओवर वाटरिंग न होने दें।
- पौधों की मिट्टी में नमी चेक करते रहें।
- पौधे लगे गमले की मिट्टी को उचित लाइट में रखें।
- प्लांट लगाने के लिए ड्रेनेज से युक्त गमले या ग्रो बैग में मिट्टी भरें।
- चिपचिपी और गीली मिट्टी (Wet Soil) में फर्टिलाइजर डालने से बचें।
(यह भी जानें: पाउडरी मिल्ड्यू रोग के लक्षण तथा नियंत्रण के उपाय…)
मिट्टी को फंगस से बचाने के लिए नेचुरल फंगीसाइड – Natural Fungicide To Remove Fungus From Soil In Hindi
होम मेड ऑर्गेनिक कवकनाशी के इस्तेमाल से मिट्टी में लगने वाले कवक या फंगस संक्रमण से छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते हैं, मिट्टी को फंगस मुक्त बनाने के लिए उपयोग किये जाने वाले नेचुरल फंगीसाइड के बारे में।
- नीम तेल (Neem Oil)
- सिरका (Vinegar)
- बेकिंग सोडा (Baking Soda)
- दालचीनी पाउडर (Cinnamon Powder)
- हल्दी पाउडर (Turmeric Powder)
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड (Hydrogen Peroxide)
- लहसुन का पेस्ट (Garlic Paste)
नीम तेल – Neem Oil To Remove Fungus From Soil In Hindi
नीम तेल में एंटिफंगल (antifungal) और जीवाणुरोधी (antibacterial) गुण होते हैं, जो मिट्टी के फंगस से लड़ने में मदद करते हैं। पौधे की मिट्टी से कवक संक्रमण हटाने के लिए नीम तेल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर संक्रमित पौधों की मिट्टी के ऊपर स्प्रे करें। इसके अलावा आप मिट्टी में फंगस की ग्रोथ को रोकने के लिए नीम के सूखे पत्तों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसके लिए नीम के सूखे पत्तों को अच्छी तरह से पीस लें और मिट्टी में मिला दें।
(यह भी जानें: नीम केक क्या है, गार्डन में इसका उपयोग और लाभ…)
विनेगर – Vinegar To Get Rid Of Fungus In Soil Naturally In Hindi
घरों में आसानी से पाए जाने वाले सिरका (Vinegar) में एंटीफंगल गुण होते हैं, इसलिए इसका उपयोग पौधे की मिट्टी में लगी फंगस को खत्म करने के लिए किया जाता है। आप सफ़ेद सिरका (White Vinegar) और सेब के सिरके (Apple Cider Vinegar) दोनों का इस्तेमाल मिट्टी में लगी फफूंद या कवक को हटाने के लिए कर सकते हैं। सिरके (vineger) का इस्तेमाल करने के लिए, 1 चम्मच सिरका को 1 लीटर पानी में अच्छे से मिला लें और इस घोल को फंगस से प्रभावित मिट्टी में डालें।
नोट – सिरका या विनेगर के अधिक इस्तेमाल से मिट्टी में लगे पौधों को नुकसान पहुँच सकता है, इसलिए सिरके का उचित मात्रा में इस्तेमाल करें।
बेकिंग सोडा – Baking Soda To Kill Fungus In Plant Soil In Hindi
बेकिंग सोडा एक क्षारीय (Alkaline) पदार्थ है, जो मिट्टी के पीएच मान को बढ़ाता है। बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से फंगल बीजाणु (Fungal Spores) समाप्त हो जाते हैं, परिणाम स्वरूप मिट्टी में फंगस की ग्रोथ रुक जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए, फंगस से प्रभावित मिट्टी में ½-1 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छे से मिलाएं, साथ ही इसके उपयोग से स्लग, स्नेल और चींटी जैसे कीट भी पौधे से दूर रहते हैं।
(यह भी जानें: गार्डन में बेकिंग सोडा के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल…)
दालचीनी पाउडर – Cinnamon Powder Natural Fungicide For Soil In Hindi
सिनेमन या दालचीनी पाउडर एक बेहतरीन प्राकृतिक एंटी-फंगल एजेंट है, इसीलिए इसका उपयोग मिट्टी में कवकनाशी के रूप में किया जा सकता है। दालचीनी पाउडर की खास बात यह है कि, इसके इस्तेमाल से मिट्टी में लगे पौधे व मिट्टी को कोई नुकसान नहीं होता है। मिट्टी में फंगस को फैलने से रोकने के लिए 2 चम्मच पिसी हुई दालचीनी को मृदा (मिट्टी) के प्रभावित भाग पर छिड़कें तथा इसे मिट्टी में 3 इंच की गहराई तक अच्छे से मिलाएं। आप अपने गमले या गार्डन की मिट्टी को फंगस या कवक से बचाने के लिए, महीने में एक बार दालचीनी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर पर बागवानी करने के लिए जरूरी चीजें यहाँ से खरीदें:
पॉटिंग सॉइल |
|
गमले या ग्रो बैग |
|
वर्मीकम्पोस्ट |
|
गोबर खाद |
|
रॉक फास्फेट |
|
प्लांट ग्रोथ प्रमोटर |
|
नीम तेल |
|
प्रूनर |
|
स्प्रे पंप |
|
वॉटर केन |
हल्दी पाउडर – Turmeric Kill Fungus In Soil In Hindi
टरमेरिक (हल्दी) में बैक्टीरिया और कवक को नष्ट करने के गुण पाये जाते हैं, अतः आप मिट्टी में मौजूद बैक्टीरिया और कवक को दूर करने के लिए हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए मिट्टी के फंगस प्रभावित भाग पर ½-1 चम्मच हल्दी पाउडर छिड़कें। इसके अतिरिक्त आप हल्दी पाउडर को दालचीनी पाउडर के साथ मिक्स करके भी मिट्टी को फंगल इन्फेक्शन से बचा सकते हैं।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड – Hydrogen Peroxide For Soil Fungus Treatment In Hindi
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक तरल पदार्थ है, जिसका उपयोग मेडिकल से लेकर सफाई और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स तक में होता है। इसका इस्तेमाल मिट्टी से कवक, मोल्ड और कीटों को दूर करने में भी किया जा सकता है। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड पौधे की मिट्टी में ऑक्सीजन को बढ़ाता है, जिससे फंगस की ग्रोथ रुक जाती है। हाइड्रोजन पेरॉक्साइड की 20ml मात्रा को 1 लीटर पानी में मिलाएं और इस घोल को किसी स्प्रे बोतल में भरकर मिट्टी के ऊपर छिड़काव करें। इसे आप मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड के उपयोग और फायदे…)
लहसुन का पेस्ट – Garlic Paste Is Natural Fungicide For Soil In Hindi
आप लहसुन के पेस्ट का उपयोग कर पौधे की मिट्टी में लगी फंगस को हटा सकते हैं। इसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को मिक्सर में थोड़े पानी के साथ अच्छे से पीस लें, अब आप इस पेस्ट को डायरेक्टली फंगस से प्रभावित मिट्टी में मिला सकते हैं। इसका प्रयोग सप्ताह में दो बार कर सकते हैं। आप लहसुन की कलियों को सुखाकर उनका पाउडर बनाकर भी पौधे की मिट्टी में डाल सकते हैं।
(यह भी जानें: घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक 3G पेस्टिसाइड…)
FAQ
प्रश्न (1) मिट्टी में फंगल संक्रमण की पहचान क्या है – What Is Soil Fungus Identification In Hindi
उत्तर – गमले या गार्डन की मिट्टी की ऊपरी सतह पर सफेद रेशेदार परत का होना ही फंगस की पहचान है।
प्रश्न (2) क्या सिरका मिट्टी में लगी फंगस को मार सकता है – Will Vinegar Kill Fungus In Soil In Hindi
उत्तर – हाँ, यदि उचित मात्रा में सिरके का इस्तेमाल किया जाए, तो यह पौधे की मिट्टी में लगी फंगस को मार सकता है।
प्रश्न (3) आप मिट्टी में फंगस और बैक्टीरिया को कैसे मारते हैं – How Do You Kill Fungus And Bacteria In Soil In Hindi
उत्तर – लेख में ऊपर बताये गए तरीकों से मिट्टी से फंगस को हटाया जा सकता है।
प्रश्न (4) क्या बेकिंग सोडा मिट्टी की फंगस को मार सकता है – Will Baking Soda Kill Fungus In Soil In Hindi
उत्तर – हाँ, बेकिंग सोडा की थोड़ी सी मात्रा को पौधों की फंगस से प्रभावित मिट्टी पर डाल कर फंगल संक्रमण को दूर किया जा सकता है।
निष्कर्ष – Conclusion
आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, जिसमें आपने पौधों की मिट्टी में होने वाले फंगल संक्रमण के कारण, रोकथाम और फंगस को दूर करने के तरीकों के बारे में जाना। यदि इस लेख से सम्बन्धित आपका कोई सवाल या सुझाव हो, तो उसे कमेन्ट में जरूर बताएं।