सर्दियों में इनडोर गार्डन तैयार करने की बेस्ट टिप्स – Indoor Winter Gardening Tips For Beginners In Hindi

प्रत्येक सीजन में आउटडोर गार्डन में पौधे उगाना तो आम बात है, लेकिन जब बात सर्दियों के सीजन की आती है, तो इस समय मौसम ठंडा होने के कारण गार्डन के अधिकांश पौधे ग्रो नहीं कर पाते और वह मर जाते हैं। हालाँकि इस समय आप अपना इनडोर विंटर गार्डन तैयार कर सकते हैं, लेकिन गार्डन बनाने के पहले हमें यह पता होना चाहिए, कि सर्दियों के मौसम में या विंटर इनडोर गार्डन कैसे तैयार करें या गार्डनिंग के लिए जरूरी चीजें कौन सी हैं? क्योंकि बाकि मौसम की अपेक्षा सर्दियों में पौधों की विशेष देखभाल करनी होती है। यदि आप भी विंटर इंडोर गार्डनिंग से सम्बंधित सवालों के जवाब जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह हैं, आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे, इनडोर विंटर गार्डन तैयार करने की टिप्स, जिनके अनुसार आप अपने घर पर गार्डन तैयार कर सकते हैं।

इनडोर विंटर गार्डनिंग के लिए जरूरी चीजें – Need For Indoor Winter Gardening In Hindi

इनडोर विंटर गार्डनिंग के लिए जरूरी चीजें - Need For Indoor Winter Gardening In Hindi

यदि आप सर्दियों के समय इनडोर गार्डनिंग करने का सोच रहे हैं, तो गार्डन तैयार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण सूर्य का प्रकाश होता है। हालाँकि धूप के अलावा और भी बहुत सी चीजें हैं, जो इनडोर विंटर गार्डनिंग के लिए उपयोगी हैं, जिनके नाम निम्न हैं:-

  1. सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray)
  2. गमला या ग्रो बैग (Grow Bag)
  3. पॉटिंग सॉइल मिक्स (Potting Soil)
  4. वर्मीक्यूलाइट और पर्लाइट (Vermiculite And Perlite)
  5. वाटरिंग कैन (Watering Can)
  6. जैविक खाद (बायो NPK, वर्मीकम्पोस्ट)
  7. नीम ऑयल (Neem Oil)
  8. हीट मैट (Heat Matte)
  9. ग्रो लाइट (grow light)

आइए आगे जानते हैं- विंटर इनडोर गार्डन कैसे तैयार करें?

(और पढ़ें: जनवरी में इन जरूरी कामों से करें गार्डनिंग की बेहतर शुरूआत…)

 

इनडोर विंटर गार्डनिंग टिप्स – Indoor Winter Gardening Tips For Beginners In Hindi

विंटर या सर्दियों के मौसम में इनडोर गार्डन कैसे तैयार करें? जानने के लिए आपको नीचे दी गई विंटर इनडोर गार्डन तैयार करने की टिप्स, को फॉलो करना होगा:-

  1. सही प्लांट का सिलेक्शन करें।
  2. पौधों के लिए पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करें।
  3. पौधों को सही समय पर पानी दें।
  4. सही फर्टिलाइजर का उपयोग करें।
  5. पौधों के आस-पास नमी और आर्द्रता बनाये रखें।
  6. पौधे की अच्छी तरह जांच करें।

सही प्लांट का सिलेक्शन – Choose The Right Plant For Indoor Gardening In Hindi

सही प्लांट का सिलेक्शन - Choose The Right Plant For Indoor Gardening In Hindi

विंटर इनडोर गार्डनिंग की सबसे पहली टिप्स है, सही प्लांट का सिलेक्शन करना। यदि आप सर्दियों के मौसम में अपने घर के अंदर गार्डन तैयार कर रहे हैं, तो आपको उसमें ऐसे पौधों को लगाना होगा, जो कम धूप तथा कम समय में हार्वेस्टिंग ले लिए तैयार हो जाएँ, जिससे सर्दियों के दौरान, यदि आप बाहर गार्डन बनाना चाहते हैं, तो नए सिरे से शुरुआत कर सकें।

विंटर इंडोर गार्डन में आप निम्न पौधों को उगा सकते हैं:-

  1. स्प्राउट्स (Sprouts)
  2. माइक्रोग्रीन्स (Micro greens)
  3. मशरूम (Mushrooms)
  4. पत्तेदार सब्जियां (Leafy Greens)
  5. जड़ी बूटी (Herbs)
  6. जड़ वाली सब्जियां (Root Vegetables)
  7. हाउसप्लांट्स (Houseplants)
  8. फ्लावर प्लांट्स (Flower Plant)

(और पढ़ें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पौधों के लिए पर्याप्त लाइट – Light For Indoor Plants In Hindi

पौधों के लिए पर्याप्त लाइट - Light For Indoor Plants In Hindi

इनडोर पौधे लगाने के लिए सबसे जरूरी धूप होती है, क्योंकि समर सीजन में बाहर उगाई जाने वाली सब्जियों को रोजाना कम से कम 6 से 10 घंटे सीधी धूप मिलती है। जैसे ही सर्दी आती है, धूप भी कम समय के लिए आने लगती है और धीरे-धीरे गायब ही हो जाती है। इस स्थिति में घर के अंदर लगे पौधों को धूप मिल पाना मुश्किल हो सकता है। विंटर सीजन में पौधों को पूर्व, पश्चिम की ओर वाली खिड़की, पोर्च या बालकनी में रखकर धूप प्रदान कर सकते हैं। यदि आपके घर पर ऐसी खिड़की या बालकनी नहीं है, तो आप फ्लोरोसेंट बल्ब या आर्फिशियल ग्रो लाइट से पौधों को लाइट दे सकते हैं।

सही समय पर पानी देना – Watering At The Right Time Indoor Plant In Hindi

सही समय पर पानी देना - Watering At The Right Time Indoor Plant In Hindi

यह बात सत्य है कि ठंड में पौधों को पानी की आवश्यकता कम होती है, लेकिन इसे अनदेखा करना भी गलत है। यदि पौधे की मिट्टी अधिक समय तक सूखी रहती है, तो इससे उनकी जड़ें अच्छी तरह ग्रोथ नहीं कर पाती हैं, और उनकी वृद्धि रुक सकती है। विंटर सीजन में प्रत्येक पौधे को उसकी ग्रोइंग कंडीशन के अनुसार पानी दें तथा जब गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखे, तब दोबारा वाटर कैन की मदद से पानी देना चाहिए।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

नमी तथा आर्द्रता का स्तर बनाये रखना – Maintaining Moisture And Humidity Levels In Indoor Plants In Hindi

आमतौर पर इनडोर गार्डनिंग में नमी और आर्द्रता को अनदेखा कर दिया जाता है, लेकिन यह पौधे के लिए बहुत जरूरी होती है। घर के अंदर लगे पौधों में नमी बनाने का सबसे अच्छा उपाय है, एक ट्रे में पानी भरकर उसमें 3 से 4 इंच की बजरी की परत बिछाएं, अब उसके ऊपर अपने पॉटेड प्लांट को रखें, पानी वाष्पीकरण के माध्यम से पौधे के चारों ओर नमी तथा आर्द्रता का स्तर बढ़ाएगा।

सही फर्टिलाइजर का उपयोग – Use The Right Fertilizer For Winter Indoor Plants In Hindi

सही फर्टिलाइजर का उपयोग - Use The Right Fertilizer For Winter Indoor Plants In Hindi

आउटडोर गार्डनिंग में पौधे को उगने के लिए अनुकूल स्थितियां बाहरी वातावरण से प्राप्त होती हैं, लेकिन जब बात इनडोर गार्डनिंग की आती है, तो इन पौधों को अच्छी तरह बढ़ने के लिए खाद की आवश्यकता होती है।

इनडोर पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय सामान्य मिट्टी में वर्मीक्यूलाइट, कोकोपीट, गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट और नीम केक आदि चीजों को मिलाना अच्छा होता है। कुछ हैवी फीडर पौधों को आप जरूरत पड़ने पर जैविक तरल उर्वरक भी दे सकते हैं।

(और पढ़ें: पोटेड प्लांट्स के लिए टॉप 10 होममेड जैविक खाद…)

ऑर्गेनिक खाद तथा फर्टिलाइजर खरीदने के लिए नीचे दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करें:

पौधे की अच्छी तरह जांच करें – Inspect The Indoor Plant In Hindi

पौधे की अच्छी तरह जांच करें - Inspect The Indoor Plant In Hindi

सर्दियों में घर के अन्दर पौधे उगाने की सबसे जरूरी टिप्स है, पौधों की नियमित जांच करना, क्योंकि विंटर सीजन एक ऐसा समय होता है, जब पौधे कई कीट व रोगों से अधिक प्रभावित होते हैं, इसलिए घर के अंदर लगे हुए पौधों के आस-पास सफाई बनाये रखें, तथा पौधे की नियमित जाँच करें। यदि इंडोर प्लांट्स में किसी कीट व रोग के शुरूआती लक्षण दिखाई देते हैं, तो जैविक कीटनाशक नीम ऑयल का स्प्रे करें।

(और पढ़ें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…)

इस लेख में आपने जाना, कि सर्दियों के मौसम में इनडोर गार्डन कैसे तैयार करें। विंटर इंडोर गार्डनिंग करने की कुछ आसन टिप्स के बारे में जानकर आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिख रहे आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment