गर्मियों में फूल वाले पौधे की केयर कैसे करें- How To Take Care Of Flowering Plants In Summer in Hindi

गर्मी के मौसम में धूप की वजह से तापमान बहुत अधिक हो जाता है, जिसका असर इंसानों और पशुओं के साथ ही पेड़- पौधों पर भी दिखाई देता है। इस मौसम में पौधों को अधिक देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। अचानक तापमान बढ़ने की वजह से पौधे मुरझाने लगते हैं। खासकर ऐसे पौधे जो फूल देते हैं, उन्हें तेज धूप से काफी नुकसान होता है। इस वजह से गर्मियों में फूल वाले पौधों की अधिक देखरेख करने की जरुरत पड़ती है।  इस खास आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गर्मी में फूल वाले पौधे की केयर कैसे करें। साथ ही यह भी बताएंगे कि गर्मियों में कौन से फूल वाले पौधों को अधिकतर लगाया जाता है, जिससे कि आपका होम गार्डन और भी ज्यादा सुंदर लगे। तो आइये जानते हैं गर्मियों में फूलों वाले पौधों की देखभाल करने के तरीकों के बारे में।

गर्मियों में फूलों वाले पौधों की देखभाल करने का तरीका- How To Take Care Of Flowering Plants In Summer in Hindi

How To Take Care Of Flowering Plants In Summer in Hindi

अगर आपने होम गार्डन में फूल वाले पौधों को लगाया है, और जानना चाहते हैं गर्मियों में फूल वाले पौधे की केयर कैसे करें? तो इस लेख को आगे अवश्य पढ़ें यहां हम गर्मियों में फूल वाले पौधों की केयर करने से संबंधित कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान में रखकर आप गर्मियों में अपने फूलों वाले पौधों को हरा-भरा बनाएं रख सकते हैं।

(यह भी जानें: यह फूलों के रोग खराब कर सकते हैं आपके सुंदर फूल के पौधे…..)

तेज धूप से करें बचाव- Protect From Strong Sunlight in Hindi

ग्रीन शेड नेट में उगाए जाने वाले पौधे - Plants That Grow In Green Shade Net In Hindi 

यदि फ्लावर प्लांट पर सीधी धूप पड़ती है, तो वह कुछ ही दिनों में सुख जाते हैं। ऐसे में आपको पौधों के स्थान में भी परिवर्तन करना होगा। बाजार में आजकल गर्मियों के लिए ग्रीन शेड नेट उपलब्ध रहती है, जिससे आप अपने होम गार्डन में लगाकर पौधों को धूप से बचा सकते हैं। ध्यान रहे की आपको मोटी वाली ग्रीन शेड नेट का इस्तेमाल नहीं करना है। पतली वाली शेड नेट ही (Green Shade Net 50%) उपयोग करें, जिससे कि पौधे को थोड़ी बहुत धूप भी मिलती रहे। आप फ्लावर प्लांट को धूप से बचाने के लिए ऑनलाइन भी ग्रीन शेड नेट खरीद सकते हैं।

पतली वाली शेड नेट खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सही तरह से पानी देकर करें गर्मियों में फूल वाले पौधे की केयर- Right Way Of Watering in Hindi

गर्मी के मौसम में यदि पौधों को सही तरीके से पानी नहीं मिलता तो अधिक तापमान की वजह से उनकी पत्तियां मुरझा जाती हैं। तेज तापमान से पौधे को बचाने के लिए आप वॉटर कैन की मदद से पानी का छिड़काव कर सकते हैं। इससे पौधों की विकास क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही उन्हें सही मात्रा में पानी भी मिल जाता है। ध्यान रहे की आपको सीधा ही पौधों में पानी नहीं देना है। इससे जड़ों को नुकसान पहुंचता है। कभी भी पौधों को तेज धूप में भी पानी ना दें, क्योंकि पत्तियों पर पानी की बूंदे मिनी मैग्नीफाइंग ग्लास में बदल जाती हैं। इस वजह से उन तक पहुंचने वाली धूप और भी तेज हो जाती है। इस कारण पत्तियां तेज धूप की वजह से झुलस जाती हैं, जिसके फलस्वरुप पौधा मुरझा जाता है।

(यह भी जानें: स्टिकी ट्रैप क्या है, जानें गार्डन में इसके उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

पर्याप्त मात्रा में दें पौधों को पानी- Give Adequate Amount Of Water To Plants in Hindi

Water Can or Spray Pump: Important Tools For Watering 

कई लोग गर्मी की वजह से पौधों को अत्याधिक पानी देते हैं। हम यह सोचते हैं कि तेज धूप से पौधों को बचाने के लिए अधिक पानी देना आवश्यक है। लेकिन यह आपके पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि हम अधिक मात्रा में फूलों के पौधों को पानी देते हैं, तो इसमें फंगस से संबंधित रोग लगा सकते हैं। बाहरी तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से ग्रो बैग में मिट्टी की ऊपरी सतह सूख जाती है, लेकिन निचले हिस्से में नमी बरकरार रहती है। ऐसे में जब हम पौधे को अधिक पानी देते हैं, तो जडें गलने लगती हैं। आपको ध्यान रखना है कि एक निर्धारित समय और उचित मात्रा में ही पौधों को पानी दें।

उचित खाद देकर करें गर्मियों में फूल वाले पौधों की देखभाल- Fertilizer Is Essential For Flowering Plants in Hindi

Woman,Hand,In,Protective,Gloves,Is,Fertilizing,Bushes,Of,Roses

गर्मियों में पौधों के सूखने का एक कारण उर्वरक व पोषक तत्वों की कमी भी होती है। ऐसे में आपको फूलों के पौधों में विकास हेतु अच्छे उर्वरक का इस्तेमाल करना चाहिए। गर्मियों में अधिक फूलों के उत्पादन के लिए गोबर का खाद, कोकोपीट या वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी में घुलनशील उर्वरक फूलों के लिए सबसे अच्छे उर्वरक माने गए हैं। इसके अलावा आपको ऐसे खाद का भी इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें फास्फोरस की भरपूर मात्रा हो। इससे भी पौधे व फूलों के वृद्धि तेजी से होती है।

(यह भी जानें: फूल के पौधों में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय…..)

गर्मियों में फूलों के पौधों की करें मल्चिंग- Mulching Flower Plants In Summer in Hindi

फ्लावर प्लांट्स की मल्चिंग करें - Mulching Flower Plants  For Protect Pest And Disease In Hindi

गर्मी के सीजन में फूलों वाले पौधों की मल्चिंग भी जरूरी होती है। इससे आपको बार-बार पानी नहीं देना होगा। मल्चिंग प्रक्रिया के अंतर्गत प्राकृतिक व सिंथेटिक सामग्री का उपयोग कर मिट्टी को ढक दिया जाता है। कई लोग लकड़ी के चिप्स, सूखे पत्ते, घास, कोकोपीट का इस्तेमाल मिट्टी को ढकने के लिए करते हैं। यह प्राकृतिक मल्च है। वहीं कुछ लोग पॉलिथीन और फैब्रिक का इस्तेमाल करते हैं, जो कि सिंथेटिक माल है। मल्चिंग का उपयोग पौधों पर इसलिए किया जाता है, क्योंकि यह मिट्टी में नमी को बरकरार रखना है। जिन स्थानों पर पानी की कमी होती है, वहां मिट्टी को नाम रखने के लिए मल्चिंग की जाती है। ऐसे में तेज गर्मी में आप फूलों के पौधों की मल्चिंग कर उनमें नमी बनाए रख सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैण्ड ग्लव्स और उनके उपयोग…..)

सूखे पत्तों को हाथों से ना तोड़े- Do Not Pluck Dry Leaves With Your Hands in Hindi

डेज़ी फ्लावर प्लांट की देखभाल – Daisy Flower Plant Care In Hindi

हाथों से भूरे रंग के या सूखे हुए पत्तों को तोड़ना भी पौधों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। जब हम हाथों की सहायता से इन्हें तोड़ते हैं तो जीवित ऊतक मर जाते हैं। ऐसे में आपके हाथ की मदद से कम से कम छंटाई करनी चाहिए। आपको कटाई-छटाई करने के लिए कैंची या फिर अन्य उपकरणों का ही उपयोग करना चाहिए, जिससे कि पौधों को नुकसान न पहुंचे।

खरपतवार को हटाएं- Remove Weeds in Hindi

गर्मियों में फूलों वाले पौधों की देखभाल करने में खरपतवार को हटाना भी शामिल है। फूलों के पौधों के आसपास कई बार अनचाहे खरपतवार उग जाते हैं। गर्मियों में पौधों को अधिक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। ऐसे में यह खरपतवार मिट्टी से जरूरी पोषक तत्वों का उपयोग करते रहते हैं। इस कारण फूल के पौधों को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते, इसकी कमी से धीरे-धीरे पौधा सूखने लग जाता है। आपको पौधों की अच्छी ग्रोथ हेतु उनके आसपास लगी खरपतवारों को हटा देना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई के काम को बनाएं आसान, करें इन प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल….)

गर्मियों में लगाए जाने वाले फूल- Flowers Bloom in the Summer Season in Hindi

एक ही मौसम में खिलने वाले फूल के पौधे लगाना - Planting Single Season Flowers In Perennial Garden In Hindi

यदि आप ग्रीष्म ऋतु में खिलने वाले फूलों के बीजों को लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आगे आपको उन सभी खास फूलों के बारे में बताया गया है। आप अपने होम गार्डन में आसानी से इन्हें लगा सकते हैं। गर्मी की शुरुआती दिनों में ही आप इन्हें रोपित करें, क्योंकि अधिक तापमान होने की वजह से यह बीज जर्मिनेट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही आप इन फूलों के बीजों को रोपित कर दें। इन सभी फूलों के बीजों को आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। इन फूलों को लगाने के बाद गर्मियों के सीजन में भी आपका होम गार्डन रंगीन व हरा भरा दिखाई देगा।

गर्मियों में उगाए जाने वाले फूलों की लिस्ट

  • अस्टर या एस्टर फ्लावर (Aster)
  • इम्पेतिन्स (Impatiens)
  • कार्नेशन (Carnation)
  • कॉसमॉस (Cosmos)
  • कोरॉप्सिस फूल (Coreopsis)
  • कोलियस (Coleus)
  • गेलार्डिया (Gailardia)
  • गोम्फ्रेना (Gomphrena)
  • ग्लोरियोसा लिली (Gloriosa lily)
  • जरबेरा (gerbera)
  • जीनिया (Zinnia)
  • जेरेनियम (Geranium)
  • डहेलिया (Dahlia)
  • डेज़ी (Daisy)
  • डेलिली (Daylily)
  • डैफोडिल (Daffodils)
  • नैस्टर्टियम (Nasturtium)
  • पाइनएप्पल लिली (pineapple lily)
  • पेओनी (Peony)
  • पेटूनिया (Petunia)
  • पेरिविंकल (Periwinkle or vinca)
  • पोर्टुलाका (Portulaca)
  • प्लूमेरिया (Plumeria)
  • बलसम (Balsam)
  • बोगनवेलिया (Bougainvillea)
  • मेरीगोल्ड (गेंदा) (Marigold)
  • लैवेंडर (Lavender)
  • वर्बेना (verbena)
  • साल्विया (Salvia)
  • सूरजमुखी (Sunflowers)
  • सेलोसिया (Celosia)
  • हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
  • हिबिस्कस (Hibiscus)

अगर आप हाई क्वालिटी गार्डनिंग प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो organicbazar.net को विजिट करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *